10 बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे, जो मेकअप रखे फ्रेश – Best Makeup Fixer Spray

10 Best Makeup Fixer Spray, जो मेकअप रखे फ्रेश –

कौन नहीं चाहता कि उसका मेकअप बहे न, हल्का न हो, धूल-मिट्टी व Pollution से खराब न हो, तरोताजा रहे। लेकिन अक्सर आस-पास के खराब Environment, पसीने, मौसम आदि की वजह से मेकअप बिगड़ जाता है। इसलिए आज मैं आपके लिए Best Makeup Fixer Spray in India की लिस्ट लेकर आयी हूं। इन Best Makeup Setting Spray के इस्तेमाल से न केवल आपका Makeup पूरा टाइम टिका रहेगा, बल्कि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और Glowing भी बनाएगा। इसलिए अगर आप भी अपने लिए Best Makeup Fixer Spray खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

10 Best Makeup Fixer Spray

इसमें मैं आपको बताऊंगी कि Makeup Fixing Spray या Makeup Setting Spray क्या है, मेकअप फिक्सर कैसे खरीदें, Best Makeup Fixer Spray कौन कौन से हैं, मेकअप फिक्सर कैसे यूज करते हैं, मेकअप फिक्सर स्प्रे Use करने के क्या क्या फायदे हैं इत्यादि।

10 Best Makeup Fixer SprayPrice
(1) e.l.f. Cosmetics Makeup Mist and SetCheck
(2) Swiss Beauty Long Lasting Makeup Fixer SprayCheck
(3) Blue Heaven Long Lasting Makeup FixerCheck
(4) Faces Ultime Pro Makeup Fixer, 100mlCheck
(5) Mars Long Lasting Make-Up Fixer, 160 mlCheck
(6) Wet n Wild Seal The Deal Photo Focus Setting SprayCheck
(7) L’Oreal Paris Cosmetics Infallible Setting SprayCheck
(8) Wet n Wild Photo Focus Matte Setting Spray Check
(9) Colorbar Stay The Day Finishing Mist, 100mlCheck
(10) Miss Claire Dewy Finish Long Lasting Settings SprayCheck

मेकअप फिक्सर क्या होता है – What is Makeup Fixer in Hindi?

मेकअप फिक्सर एक ऐसा Product होता है, जो आपके मेकअप को बहने नहीं देता, हल्का नहीं होने देता, धूल-मिट्टी से बचाए रखता है। चाहे आपने Dark मेकअप किया हो या फिर Light, यह आपके हर तरह के Makeup को वैसे का वैसा ही रखता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी, बारिश हो या फिर कोई भी मौसम, मेकअप सेटिंग स्प्रे हर मौसम में आपके मेकअप को Fix रखता है।

मेकअप फिक्सर लंबे समय तक आपके मेकअप को Face पर बनाए रखता है। यही कारण है कि यह छोटे पार्लर या सलोन के साथ बड़े Parlor या Salon में भी इस्तेमाल होता है। इसके अलावा यह Common लोगों के साथ ही बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के द्वारा भी यूज किया जाता है।

यह भी पढ़ें – सबसे अच्छे आईशैडो, लगाने पर आंखें भी बोल पड़ें

मेकअप फिक्सर खरीदने का सही तरीका – How to Buy Best Makeup Fixer Spray?

मेकअप फिक्सिंग स्प्रे खरीदते वक्त कुछ Important बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए नीचे जानें बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे खरीदते समय किन किन बातों का रखें ध्यान –

(1) त्वचा के प्रकार (Skin Type) –

आप हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही मेकअप सेटिंग स्प्रे का चुनाव करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। अगर आपकी त्वचा Dry है तो आप हाइड्रेटिंग फॉर्मूले वाला मेकअप फिक्सर खरीदें। वहीं Oily और Combination Skin के लिए आप मैटिफाइंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

(2) मौसम (Season) –

एक बेस्ट मेकअप फिक्सर स्प्रे खरीदते वक्त आप मौसम को भी जरूर ध्यान में रखें। गर्मियों के दौरान, मौसम गर्म और नम होता है। इसलिए आपका मेकअप पिघल जाता है और धब्बा पड़ जाता है। इसलिए, गर्मियों के मौसम में हमेशा ऐसा मेकअप स्प्रे लें, जो पसीने से छुटकारा दिलाए और आरामदेह हो। सर्दियों के दौरान, आपकी Skin Dry हो जाती है और मेकअप Cakey लग सकता है। इसलिए, नमी को लॉक करने और अपनी त्वचा को Dry हवा से बचाने के लिए Hydrating Makeup Fixer Spray का इस्तेमाल करें।

(3) टिका रहना (Stay) –

स्प्रे जितना अच्छा होगा, वह उतना ही बेहतर तरीके से मेकअप को स्मूदिंग, मेल्टिंग और क्रीज़िंग से से बचा सकता है। इसलिए आप हमेशा लंबे समय तक टिके रहने वाले मेकअप फिक्सर को खरीदें। मेकअप सेटिंग स्प्रे की लंबी अवधि के बारे में जानने के लिए आप कई वेबसाइटों पर User Reviews को चेक कर सकते हैं।

10 सबसे अच्छे मेकअप सेटिंग स्प्रे – Best Makeup Setting Spray in India :

मैं नीचे आपको कुछ बेस्ट मेकअप फिक्सिंग स्प्रे के नाम बता रही हूं, जिनमें से आप अपने लिए कोई भी एक सेलेक्ट करके खरीद सकते हैं –

Best Makeup Setting Spray Reviews in Hindi –

(1) e.l.f. कॉस्मेटिक्स मेकअप मिस्ट एण्ड सेट, क्लियर – e.l.f. Cosmetics Makeup Mist and Set :

Best Makeup Fixer Spray in India

बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे में सबसे पहला नाम e.l.f. कॉस्मेटिक्स मेकअप मिस्ट एंड सेट का आता है। यह चमक को बढ़ाते हुए आपके मेकअप को बरकरार रखने में Help करता है। इस मेकअप फिक्सिंग मिस्ट में Cucumber, Aloe, ग्रीन टी, और विटामिन-A, C, और E जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं, जिनके कारण Skin मॉइस्चराइज और Relax होती है।

इसका लाइटवेट Formula आपके मेकअप को गायब होने से बचाता है। साथ ही मेकअप को बनाए रखने में भी काफी Helpful है। यह Best Makeup Fixer Under 1000 के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें – आपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप फिक्सर लाइटवेट है।
  • पसीना नहीं आने देता।
  • यह Non-Sticky है।
  • यह स्प्रे Alcohol-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • हो सकता है आपको इसकी महक पसंद न आए।

(2) स्विस ब्यूटी लॉन्ग लास्टिंग मेकअप फिक्सर स्प्रे – Swiss Beauty Long Lasting Makeup Fixer Spray :

Swiss Beauty Long Lasting Makeup Fixer Spray

Swiss Beauty का यह Makeup Fixer Natural आपके मेकअप को कई घंटों तक फ्रेश रखता है। इसका नॉन-ऑयली और लाइटवेट फॉर्मूला मेकअप को फीका पड़ने और पिघलने से रोकता है। साथ ही आपके मेकअप टच-अप की जरूरत को खत्म करता है। इस नॉन-स्टिकी मेकअप फिक्सर में स्किन को रीफ्रेश और हाइड्रेट रखने के लिए नेचुरल एलोवेरा और Vitamins होते हैं। 

यह मेकअप को लॉक करके अपना काम करता है। साथ ही मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने और फाइन लाइन्स को ठीक करने में मदद करता है। यह मेकअप सेटिंग स्प्रे सभी तरह की स्किन (Best Makeup Setting Spray for All Skin Types) के लिए परफेक्ट है।

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप सेटिंग स्प्रे पूरी तरह से Travel-Friendly है।
  • यह स्प्रे लाइटवेट है।
  • यह Long-Lasting है, जो लंबे समय तक मेकअप को बनाए रखता है।
  • Non-Cakey है, इसलिए मेकअप को जमने से रोकता है।
  • यह मेकअप फिक्सर Non-Oily है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • स्ट्रॉन्ग Unpleasant महक है।

(3) ब्लू हेवेन लॉन्ग लास्टिंग मेकअप फिक्सर, व्हाइट – Blue Heaven Long Lasting Makeup Fixer :

Best Makeup Fixer Spray Review

ब्लू हेवन का यह मेकअप फिक्सर आपके मेकअप को एक प्यारा और सिल्की फिनिश देता है। इस स्प्रे का काम है आपके मेकअप वाले चेहरे को Relax और मैटीफाइंग करना। साथ ही मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखना। इसका रिफ्रेशिंग फॉर्मूला एलोवेरा और Vitamin B-5 तथा E के फायदों से भरपूर है।

फायदे (Advantages) –

  • यह Makeup Fixing Spray लंबे Time तक आपके मेकअप को सुरक्षित रखता है।
  • यह Sweat-Proof है, जो पसीने से बचाता है।
  • यह स्प्रे Cruelty-Free है।
  • यह मेकअप फिक्सर Paraben-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह चिपचिपा (Sticky) है।
  • इसकी महक Unpleasant है।

(4) फेसेस अल्टाइम प्रो मेकअप फिक्सर – Faces Ultime Pro Makeup Fixer, 100ml :

Best Makeup Fixer Spray Review in Hindi

Faces Ultime Pro Spray में आपके मेकअप को स्मूद फिनिश देने के लिए एक रिफ्रेशिंग और नॉन-स्टिकी फॉर्मूला है। इसमें मोरिंगा, कैफीन और कैमोमिला मैट्रिकारिया फूल के अर्क जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं। यह Ingredients स्किन को Free Radicals और Environmental Pollutants से बचाते हैं। 

इस Makeup Setting Spray में हाइलूरोनिक एसिड भी होता है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। यह स्प्रे आपके मेकअप को पिघलने से रोकता है और पूरे दिन फ्रेश रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें – 7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप फिक्सर स्प्रे लाइटवेट है।
  • यह चिपचिपा नहीं है।
  • लंबे समय तक काम करता है।
  • यह मेकअप सेटिंग स्प्रे Cruelty-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • कोई भी नुकसान नहीं है।

(5) मार्स लॉन्ग लास्टिंग मेकअप फिक्सर – Mars Long Lasting Make-Up Fixer, 160 ml :

 Mars Long Lasting Make-Up Fixer, 160 ml

यह एलोवेरा एक्सट्रैक्ट्स मेकअप फिक्सर Mars स्टोर से आपके मेकअप को प्रोटेक्ट करता है। साथ ही आपकी त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेट रखता है। यह गर्मी और नमी से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच बनाता है, और मेकअप को पिघलने से रोकता है। इसका Non-Dry Formula आपकी त्वचा में अच्छी तरह मिक्स होता है और 6 घंटे तक रहता है। यह एक Best Makeup Fixer Under 250 है।

फायदे (Advantages) –

  • यह सेंसिटिव आंखों के लिए Suitable है।
  • इस मेकअप स्प्रे में चिकनाहट नहीं है।
  • यह लंबे समय तक चलता है।
  • यह स्प्रे Non-Sticky है।
  • यह मेकअप सेटिंग स्प्रे Alcohol-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसका कोई भी नुकसान नहीं है।

(6) वेट एन वाइल्ड सील द डील फोटो फोकस सेटिंग स्प्रे – Wet n Wild Seal The Deal Photo Focus Setting Spray :

Best Makeup Fixer Spray Review

वेट एन वाइल्ड के फोटो फोकस नेचुरल फिनिश सेटिंग स्प्रे में लाइटवेट और हाइड्रेटिंग फॉर्मूला होता है, जो Extended मेकअप स्टे प्रदान करता है। साथ ही सिलवटों, दरारों, धब्बों, और फीकेपन को रोकता है। इसमें एलोवेरा को भी शामिल किया गया है, जो त्वचा को कंडीशन और Relax करता है। 

यह स्प्रे सभी प्रकार की त्वचा (Best Makeup Setting Spray for All Skin Types) के लिए यूजफुल है, और किसी भी प्रकार के मेकअप के साथ अच्छे से काम करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप सेटिंग स्प्रे Long-Lasting है।
  • यह Spray सभी प्रकार की Skin के लिए Useful है।
  • इसका इस्तेमाल करने से भारीपन महसूस नहीं होता।
  • यह स्प्रे Cruelty-Free है

नुकसान (Disadvantages) –

  • आपको चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम

(7) लॉरियल पेरिस कॉस्मेटिक्स इन्फॉलीबल सेटिंग स्प्रे – L’Oreal Paris Cosmetics Infallible Setting Spray :

 L'Oreal Paris Cosmetics Infallible Setting Spray

लॉरियल पेरिस के इस स्प्रे में आपके मेकअप को फ्रेश और बरकरार रखने के लिए अल्ट्रालाइट और त्वचा विशेषज्ञ द्वारा Test किया गया फॉर्मूला है। यह ऑयल-फ्री है और मेकअप को चिकनाहट, सिलवटों और पिघलने से रोकता है। इसलिए आपको टच-अप करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह नॉन-कॉमेडोजेनिक स्प्रे आपके मेकअप को सिलवटों और फाइन लाइन्स में जमने से भी रोकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप फिक्सर Long-Lasting है।
  • यह त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) द्वारा Tested है।
  • मुंहासे न पैदा करने वाला मेकअप फिक्सर है।
  • यह एक Travel-Friendly Spray है।
  • यह स्प्रे लाइटवेट है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसकी मात्रा बहुत कम है।

(8) वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस मैट सेटिंग स्प्रे – Wet n Wild Photo Focus Matte Setting Spray :

Wet n Wild Photo Focus Matte Setting Spray

वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस मैट फिनिश सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप की फ्रेशनेस और Staying Power को बढ़ाता है। इसका खास फॉर्मूला Skin को रिलैक्स और कंडीशन करने के लिए हाइड्रेटिंग एलोवेरा से समृद्ध है। 

यह मेकअप सेटिंग स्प्रे पूरे दिन मेकअप को धुंधला होने, कम होने, फीका पड़ने और सिलवटों से बचाता है। यह Best Makeup Fixer Under 500 में आता है।

यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप फिक्सर सभी प्रकार की त्वचा (All Skin Types) के लिए उपयुक्त है।
  • यह Wet n Wild स्प्रे लाइटवेट है।
  • यह लंबे समय तक चलता है।
  • यह मेकअप स्प्रे Cruelty-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इससे स्किन में जलन महसूस हो सकती है।

(9) कलरबार स्टे द डे फिनिशिंग मिस्ट – Colorbar Stay The Day Finishing Mist, 100ml :

 Colorbar Stay The Day Finishing Mist, 100ml

कलरबार स्टे द डे फिनिशिंग मिस्ट में एक Dermatologically टेस्टेड फॉर्मूला है, जो आपके Makeup को सील करके रखता है। यह सुखदायक मेकअप मिस्ट Toning Effect के साथ Dull Skin को फौरन हाइड्रेट करता है। 

इसमें विच हेज़ल, कैफीन और कैमोमाइल मौजूद हैं, जो त्वचा की Flakiness और क्रीजिंग को रोककर अच्छे से देखभाल करते हैं। यह स्प्रे कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए बेस्ट (Best Makeup Fixer for Combination Skin) है।

फायदे (Advantages) –

  • यह स्प्रे Dermatologically Tested है।
  • इसका नेत्र परीक्षण किया गया है।
  • यह Mineral Oil-Free है।
  • यह पूरी तरह से शाकाहारी है।
  • इसमें आर्टिफिशियल महक नहीं है।
  • यह मेकअप फिक्सर Sulfate-Free है।
  • यह Paraben-Free है।
  • इसमें आर्टिफिशियल रंग का इस्तेमाल नहीं हुआ।
  • यह सेटिंग स्प्रे Cruelty-Free है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह चिपचिपा महसूस होता है।

(10) मिस क्लेयर डेवी फिनिश लॉन्ग लास्टिंग सेटिंग स्प्रे – Miss Claire Dewy Finish Long Lasting Settings Spray :

Miss Claire Dewy Finish Long Lasting Settings Spray

मिस क्लेयर का यह Makeup Setting Spray आपके मेकअप को फिक्स करता है। साथ ही एक अट्रैक्टिव और डेवी फिनिश (Best Makeup Setting Spray for Dewy Finish) देता है। यह Normal Skin से Dry Skin वालों के लिए परफेक्ट है।

यह स्प्रे मेकअप को पिघलने और उसे धुंधला होने से रोकता है। इसका लाइटवेट फॉर्मूला लंबे समय तक आपके मेकअप को टिके रहने में मदद करता है, और उसे पूरे दिन फ्रेश रखता है। यह एक Best Makeup Fixer Under 500 है।

फायदे (Advantages) –

  • यह मेकअप फिक्सर लाइटवेट है।
  • मेकअप को पिघलने और धुंधला होने से रोकता है।
  • लंबे समय तक मेकअप को बनाए रखता है।
  • यह सेटिंग स्प्रे पैसा वसूल है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह स्प्रे जलन पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

मेकअप फिक्सर लगाने का तरीका – How to Apply Makeup Fixer Spray ?

यदि आप भी मेकअप फ़िक्सर लगाना चाहते हैं, लेकिन आपको मेकअप फिक्सर लगाने का सही तरीका नहीं पता तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Makeup Setting Spray का Use कर सकते हैं –

Step-1: मेकअप Complete होने के बाद सबसे पहले आप मेकअप फिक्सर स्प्रे बॉटल को अच्छी तरह से शेक करें।

Step-2: अब मेकअप पूरा होने के बाद अपनी आंखों को बंद कर लें या फिर हाथ से ढक लें, और स्प्रे का यूज करें।

Step-3: मेकअप फिक्सर को आप 8 इंच की दूरी से अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

Step-4: अपने चेहरे पर माथे से लेकर ठुड्डी की ओर फटाफट 3 से 4 बार मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल करें।

Step-5: मेकअप फिक्सर का यूज करने के बाद अपने Face को अच्छी तरह सूखने दें। आप चाहें तो फैन या A.C. का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

मेकअप फिक्सर स्प्रे के फायदे – Benefits of Makeup Setting Spray :

यदि आप मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल अपने मेकअप को फिक्स करने के लिए करते हैं तो उससे आपको निम्नलिखित फायदे होंगे –

  1. आपका मेकअप बहेगा नहीं।
  2. आपका मेकअप धब्बेदार नहीं होगा।
  3. मेकअप गायब नहीं होगा।
  4. लंबे समय तक चलेगा।
  5. आपका मेकअप फ्रेश रहेगा।

यह भी पढ़ें – 4 बेस्ट नेकलेस, जो आपकी खूबसूरती बढ़ाएं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions in Hindi :

प्रश्न – मेकअप फ़िक्सर से क्या होता है (What Does Makeup Fixer Do)?

उत्तर – मेकअप फ़िक्सर से मेकअप खराब नहीं होता और लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है।

प्रश्न – सबसे अच्छा मेकअप फिक्सर कौन सा है (Which is the Best Makeup Fixer Spray)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी मेकअप फिक्सर बेस्ट हैं।

प्रश्न – मेकअप फिक्सर कौन सी कंपनी का अच्छा होता है (Best Makeup Setting Spray Brands)?

उत्तर – Swiss, e.l.f. कॉस्मेटिक्स, L’Oreal, Blue Heaven, Colorbar, Wet n Wild, Miss Claire, Mars, Faces Canada आदि टॉप मेकअप फिक्सर कंपनियां हैं।

प्रश्न – मेकअप स्प्रे कैसे लगाते हैं (How to Use Makeup Fixer Spray)?

उत्तर – मेकअप Fixing स्प्रे 8 इंच की दूरी से चेहरे पर लगाते हैं।

प्रश्न – मेकअप सेटिंग स्प्रे प्राइस क्या है (Best Makeup Fixer Spray in India with Price)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे के प्राइस आप बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

प्रश्न – मेकअप फिक्सर कब लगाया जाता है (When is Makeup Fixer Applied)?

उत्तर – मेकअप फिक्सर का यूज मेकअप करने के बाद किया जाता है।

प्रश्न – मेकअप सेटिंग स्प्रे का नाम क्या है (Name of Setting Spray for Makeup)?

उत्तर – मेकअप सेटिंग स्प्रे को मेकअप फ़िक्सर के नाम से भी जाना जाता है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की यह Best Makeup Fixer Spray की पोस्ट पसंद आयी होगी। और आप समझ गए होंगे कि मेकअप फिक्सर क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। साथ ही आपको सबसे अच्छे मेकअप फिक्सर के बारे में भी पता चल गया होगा। आप चाहें तो उनमें से किसी पर भी क्लिक करके, उन्हें खरीद सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

Leave a Comment