(3) मिक्सर में कुछ भी पीसते समय आप मिक्सर को लगातार केवल 10 से 15 मिनट ही चलाएं। नहीं तो ओवरलोड होने के कारण आपका मिक्सर खराब हो सकता है। वहीं अगर आपको ज़्यादा चीज़ें पीसनी हैं तो आप थोड़ी थोड़ी देर का ब्रेक लेकर पीसें।
(4) हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि मिक्सर के जार को पूरा न भरें। ऐसा करने से मसाला ठीक प्रकार नहीं पिस पाता और मिक्सर की मशीन पर भी अधिक दबाव पड़ता है। जिससे मशीन के खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए जार को हमेशा आधा भरें।
(6) मसाला या अन्य चीज़ें पीसने के बाद आप मिक्सर को अच्छी प्रकार साफ (Clean) कर लें। इसे साफ करने के लिए आप मसाले को जार से बाहर निकालें। अब इसमें पानी डालकर मिक्सर को चलाएं और फिर पानी फेंक दें। ऐसा करने से जार के ब्लेड में लगा मसाला साफ हो जाता है। इसके बाद आप सूखे कपड़े से जार और मिक्सर को पोंछ लें।
(7) अगर आप चाहते हैं कि आपका मिक्सर लंबे समय तक चले तो आप इसे धीमी या मीडियम स्पीड में ही इस्तेमाल करें। इससे मशीन पर ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता और मशीन के खराब होने का खतरा कम हो जाता है।