(1) हेयर ड्रायर का यूज़ करते समय आप हमेशा उसे अपने बालों से कम से कम 6-9 इंच दूरी पर रखें। इससे कम दूरी पर रखकर इस्तेमाल करने से आपके बालों में रूखापन (Dryness) बढ़ सकता है और हो सकता है कि आपके बाल जल्दी टूटने भी लगें।
(2) बालों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले बालों में कंडीशनर करना अच्छा होता है। ऐसा करने से बालों के उलझने की संभावना नहीं रहती और बाल नहीं टूटते।
(3) इसके अलावा बालों पर हेयर ड्रायर मशीन का यूज करने से पहले आप बालों में सीरम लगाना न भूलें। इससे आपके बाल तो मुलायम होंगे ही, साथ ही इसका यूज करने से सीरम हेयर ड्रायर से निकलने वाली हीट (Heat) से आपके बालों में होने वाले नुकसान से भी आपको बचाता है।
(4) हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त आप उसे अच्छी तरह से पकड़ें। हेयर ड्रायर मशीन को पकड़ने का सही तरीका है उसे बॉडी की बजाए हैंडल से पकड़ें। यह तरीका अपनाने से आपके बालों को कम नुकसान पहुंचेगा।
(5) जब भी आप अपने बालों पर हेयर ड्रायर मशीन का यूज करें तो इस बात का भी ख्याल रखें कि ड्रायर के साथ आप जिस ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सही है या नहीं। हेयर ड्रायर का उपयोग करते समय धातु के ब्रश का यूज नहीं करना चाहिए, बल्कि कुदरती ब्रसेल वाले ब्रश ही इस्तेमाल करने चाहिए। इससे आपके बालों को कम नुकसान पहुंचता है।
(6) अगर आप लगातार अपने बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने बालों में हर रोज तेल (Oil) लगाना चाहिए, क्योंकि लगातार बालों में हेयर ड्रायर का यूज करने से बालों से पोषण जाता रहता है और बाल बेरुखे और बेजान हो सकते हैं। तेल लगाने से आपके बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा।