डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम लगाना बहुत आसान है। आप आगे बताए गए तरीके को Follow करके Dark Circle Cream का उपयोग कर सकते हैं -
(1) सबसे पहले चेहरे को Face Wash या क्लिंज़र की Help से साफ करें।
(2) गीले फेस को तौलिए से हल्के हाथों की मदद से सुखा लें।
(3) अब क्रीम निकाले और उंगलियों पर रखें।
(4) अब हल्के हाथों से डार्क सर्कल पर मसाज करें।
(5) बड़ी ही सावधानी के साथ क्रीम लगाएं।
(6) आंखों के अंदर क्रीम नहीं जानी चाहिए।
(7) क्रीम को लगाने के बाद थोड़ी देर छोड़ दें।
(8) कभी भी क्रीम लगाने के बाद धूप में ना जाएं, या तो चश्मा लगा कर बाहर निकलें।
(9) रात को लगाने से बेहतर रिज़ल्ट मिलता है, इसलिए सोने से 30 मिनट पहले डार्क सर्कल क्रीम लगाएं।
(10) क्रीम के Use से आपकी स्क्रीन पर चकत्ते, सूजन या लालिमा पड़े तो क्रीम का Use ना करें और डॉक्टर से सलाह मशवरा करें।