सिर्फ बेस्ट क्लींजर खरीद लेना ही आपके लिए काफी नहीं है। आपको उसका ठीक से यूज करना भी आना चाहिए। आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से अपने फेस पर क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं -
(1) सबसे पहले अपने बालों को बांध लें और हाथों को अच्छे से धो लें।
(2) क्लींज़िंग मिल्क निकाल कर उसे स्किन के तापमान इतना गर्म करें। अब क्लींज़िंग मिल्क को फेस पर लगाएं।
(3)10 सेकंड तक अपने हाथों को गालों पर रखें। अब Face को 5 बार आराम से थपकी दें या फिर टैप करें।
(4) हाथों की मदद से क्लींज़िंग मिल्क से Face पर मसाज करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी की Help से धोएं।
(5) अगर फेस के कई Parts में मिल्क रह गया हो तो एक गर्म कपड़ा लें और उससे साफ कर लें।
(6) धोने के बाद मॉइस्चराइज़र और टोनर लगाना न भूलें।
(7) क्लींज़िंग मिल्क का इस्तेमाल सुबह और शाम करें।
(8) मेकअप को साफ करने के लिए भी क्लींज़िंग मिल्क एक अच्छा Option है।