(1) नेल पॉलिश खरीदते समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में जरूर रखें। अपनी स्किन कलर के हिसाब से ही नेल पेंट का सिलेक्शन करें।
(2) यदि आपका रंग गोरा है तो आप सॉफ्ट बेरी तथा ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर खरीदें। ऐसे कलर आपको काफी सूट करेंगे।
(3) अगर आपकी त्वचा गेहुंए रंग की है तो आप पर गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या फिर डीप ब्राउन रेड कलर सुंदर लगेंगे। इसके अलावाआप पर स्काई ब्लू, कॉफी या चॉकलेट कलर काफी बढ़िया लगेगा।
(4) यदि आपकी त्वचा डार्क कलर की है तो ब्राउन का कोई भी शेड आपके ऊपर बहुत अच्छा लगेगा। शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सारे कलर आप पर काफी जचेंगे।
(5) यदि आप किसी खास इवेंट के लिए नेल पेंट खरीद रही हैं तो कलर चुनते समय आप अपनी ड्रेस के कलर के साथ ही मेकअप में इस्तेमाल होने वाली टोन को भी ध्यान में रखें।
(6) नेल पॉलिश सेलेक्ट करते समय आप अकेजन का भी जरूर ध्यान रखें। जैसे कि दुख के समय में आपके हाथों पर ब्राइट कलर का नेल पेंट बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।
(7) नेल पेंट खरीदते वक्त सीजन का भी ध्यान रखा जाता है। यदि विंटर सीजन चल रहा है तो विंटर में आप डार्क कलर, स्प्रिंग में पैस्टेल कलर तथा समर में ब्राइट कलर का नेल पेंट चुनें।