(1) आप जब भी स्ट्रेटनर खरीदने जाएं तो स्ट्रेटनर का शेप ज़रूर चेक कर लें। आप स्ट्रेटनर के किनारों पर ज़रूर ध्यान दें। स्ट्रेटनर के किनारे यदि थोड़ा मुड़े हुए होते हैं तो बालों को टगिंग और स्नैगिंग से सुरक्षित रखते हैं और साथ ही इसका यूज़ कर्लर के रूप में भी किया जा सकता है।
(2) हीट सेटिंग फीचर का जरूर ध्यान रखें। ज्यादा हीट वाली मशीन से आपको जल्दी रिजल्ट मिल सकता है, लेकिन उससे आपके बाल खराब भी हो सकते हैं।
(3) हेयर स्ट्रेटनर खरीदते समय उसकी प्लेट पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। स्ट्रेटनर मशीन कई तरह की प्लेटों से बनती है। इसलिए आप स्ट्रेटनर खरीदते वक्त अपने बालों की जरूरत के बारे में ज़रूर सोचिएगा।
(4) स्ट्रेटनर लेने से पहले आप यह भी तय करें कि आप पतले प्लेट वाला स्ट्रेटनर लेना चाहते हैं या फिर चौड़ी प्लेट वाला। क्योंकि चौड़ी प्लेट वाले स्ट्रेटनर मोटे बालों पर और पतली व चिकनी प्लेट वाले पतले बालों पर बेहतर ढंग से काम करते हैं।