(1) अपने बजट को देखें (Look at Your Budget) - एक अच्छा कूलर खरीदने के लिए आपको अपना बजट ज़रूर चेक करना होगा। क्योंकि एक ब्रांडेड कूलर की शुरुआती कीमत 7000 होती है। इसलिए आप तभी कूलर खरीदें जब आपके पास सही बजट हो। क्योंकि लोकल कूलर की अपेक्षा ब्रांडेड कूलर की क्वालिटी ज़्यादा अच्छी होती है।
(2) जगह का रखें ध्यान (Take Care of the Place) -एक एयर कूलर खरीदने से पहले आप उस जगह को ध्यान में रखें। जिस जगह के लिए आप कूलर खरीद रहे हैं। यदि आप बड़े कमरे या हॉल के लिए कूलर खरीदना चाहते हैं तो आपको बड़े आकार का कूलर लेना चाहिए। वहीं छोटे रूम के लिए आप छोटे कूलर को खरीद सकते हैं।
(3) इन्वर्टर से चलने योग्य हो (Be Movable by Inverter) - कूलर खरीदते समय यह भी देख लें कि जो एयर कूलर आप खरीद रहे हैं। वो बिजली से चलने के साथ ही इन्वर्टर से भी चल सके।
(4) वॉटर लेवल मीटर लगा हो (Have a Water Level Meter) -कूलर लेते समय यह भी चेक करें कि कूलर में पानी का स्तर बताने वाला मीटर लगा है या नहीं।
(5) एयर कूलर की अन्य बातें (Other Things in the Air Cooler) - कूलर में कमरा ठंडा करने की क्षमता बेहतर होनी चाहिए। साथ ही कूलर की गति (Speed) को कंट्रोल करने का बटन भी लगा होना चाहिए। इसके अलावा कूलर की हवा फेंकने की क्षमता भी अच्छी हो। कूलर में पहिया लगा हो जिससे कि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके।