लॉरियल पेरिस का यह सबसे अच्छा स्क्रब है, जिसे कीवी के बीज और तीन तरह की चीनी से मिलाकर तैयार किया गया है। यह स्किन को Smooth स्क्रब देता है। इस स्क्रब क्रीम का Use करके डेड सेल्स, ऑयल और गंदगी को अच्छे से साफ किया जाता है।
यह ट्रिपल एक्शन फार्मूला वाला स्क्रब है, जो डेड सेल्स निकालकर Skin Healthy और चमकदार बनाता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स से बचाव करके स्किन यंग बनाई जा सकती है।
बायोटिक बायो का यह स्क्रब भी Best Scrub for Skin है, जिसे फेस और बॉडी दोनों पर लगाया जा सकता है। इसमें मौजूद पपीते का अर्क स्किन के पोर्स खोलता है, डेड सेल्स हटाता है, स्किन स्मूथ बनाता है, स्किन टोन निखारता है, टैन से त्वचा को साफ करता है और Skin Young बनाता हैं।
इसका इस्तेमाल करके स्किन टोन बेहतर बनाई जा सकती है। साथ ही फेस को चमकदार भी बनाया जा सकता है। इसको बनाने में केसर अर्क का इस्तेमाल हुआ है, जो फाइन लाइंस, पिगमेंटेशन, प्रदूषण आदि से होने वाले नुकसान से बचाव करता है।
यह कैफीन वाला Best Scrub for Face है। इसमें अरेबीका कॉफी के दाने तथा एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है, जो Skin के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस स्क्रब के यूज से स्किन यंग, चमकदार, और हाइड्रेट रहती है।
इसमें एक्टीवेटेड चारकोल होता है, जो गंदगी को खींचकर निकालता है और स्किन की अच्छी तरह सफाई करता है। इसके इस्तेमाल से डेड सेल्स, झाइयां, दाग-धब्बे आदि हटाए जा सकते हैं, और स्किन निखरी हुई बनाई जा सकती है।
क्लीनिक 7-डे स्क्रब को भी बेस्ट स्क्रब की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार और कोमल बनाई जा सकती है। इससे Skin की बनावट, फाइन लाइंस, बढ़ती उम्र के दाग-धब्बे जैसी Problems को ठीक किया जा सकता है।
वासो भी अब तक का बेस्ट स्क्रब है, जो स्किन को Smoothly एक्सफोलिएट कर स्किन चमकदार बनाता है। इसमें सोया का अर्क है, जो स्किन को Deep Clean करके स्किन स्वस्थ बनाता है। इसके यूज से पोर्स को खोलने में हेल्प मिलती है।