चेहरे को Clean करने के लिए मार्केट में बहुत सारे गुलाब जल Available हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा गुलाब जल कौन सा है? अगर नहीं तो हमारे इस आर्टिकल 8 Best Rose Water for Face को पूरा पढ़ें
यह एक Pure Rose Water है, जिसमें कोई केमिकल नहीं है। इसे क्लींज़र, टोनर और मॉइस्चराइज़र की तरह भी Use किया जा सकता है। इसके Use से स्किन हाइड्रेट होती है, साथ ही थकी और सुस्त स्किन Young बनती है।
(1) डाबर गुलाबरी प्रीमियम गुलाब जल
कामा आयुर्वेद रोज़ वॉटर एकदम Natural गुलाब जल है, जो Skin Problems को दूर करता है। जैसे - पोर्स को टाइट करना, PH Level Control करना, Skin Renew करना आदि प्रॉब्लम्स को दूर कर स्किन सुंदर बनाता है।
(2) कामा आयुर्वेद शुद्ध गुलाब जल
यह भी पढ़ें -
Bella भी एक Best Rose Water for Face है, जो 100% Natural है। इसके Use से PH Level कंट्रोल होता है और स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही पोर्स टाइट होते हैं और Skin Protection मिलता है।
(3) बेला वीटा अल्कोहल फ्री गुलाब जल
यह भी बेस्ट गुलाब जल की लिस्ट में शामिल है, जिसके Use से स्किन टाइट होती है। साथ ही यह PH Level को कंट्रोल कर स्किन को नमी देकर खूबसूरत बनाने का काम भी करता है।
(4) लव कंपनी गुलाब जल स्प्रे फॉर फेस
इस Rose Water के Use से Skin को Protection मिलता है। यह Face और Neck की स्किन को हाइड्रेट कर उसकी थकावट दूर कर उसे Young बनाता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
(5) ज़ोफला प्राकृतिक और शुद्ध गुलाब जल
यह भी पढ़ें -
यह एक 100% Natural Rose Water है। इसे कैलेंडुला, हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और गुलाब के अर्क से तैयार किया गया है। साथ ही इसमें हयालूरोनिक एसिड भी मिला हुआ है, जो स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है।
(6) प्लम बल्गेरियाई वैली रोज़ वॉटर टोनर
मामाअर्थ भी अब तक का बेस्ट Alcohol Free Rose Water है। इसके Use से Skin Healthy, डिटॉक्सीफाई, स्किन टोन बेहतर, पोर्स टाइट, स्किन Hydrate होती है। साथ ही स्किन को Natural Shine और निखार मिलता है।
(7) मामाअर्थ रोज़ वॉटर फेस टोनर
यह भी पढ़ें -
यह एक बेस्ट नेचुरल गुलाब जल है, जो स्किन हाइड्रेट करता है। साथ ही त्वचा की थकावट दूर करके Skin Young बनाने में भी Help करता है। यह PH लेवल को कंट्रोल कर Skin Oil-Free बनाता है।