यदि आप एक स्मोकी आंखों वाले लुक को पसंद करती हैं तो कलरबार का यह आईलाइनर आपके लिए ही है। यह स्मज ब्रश के साथ आता है, जिसका यूज स्मोकी आई पाने के लिए किया जा सकता है। इसे आप आईलाइनर, काजल और आईशैडो तीनों रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
(5) कलरबार जस्ट स्मोकी, जस्ट ब्लैक, आईलाइनर