चाहे फर्श हो या कारपेट, पर्दा हो या सोफा, वैक्यूम क्लीनर हर जगह की धूल-मिट्टी को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कौन सा वैक्यूम क्लीनर आपके घर के लिए बेहतर होगा।
(1) Eureka Forbes Trendy Zip Vacuum Cleaner
Eureka Forbes का यह वैक्यूम क्लीनर देखने में बहुत ही स्टाइलिश है। 1000-Watt का यह Vacuum Cleaner बहुत ही पावरफुल है। यह वजन में भी भारी नहीं है, इसलिए आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।
(2) Inalsa Spruce Vacuum Cleaner-1200W
Inalsa Spruce वैक्यूम क्लीनर एक 1200W का Vacuum Cleaner है। इस क्लीनर में ब्लोअर फंक्शन भी लगा हुआ है। इसमें 4.5 m लंबा कॉर्ड लगा है जिसके द्वारा आप कोनों की सफाई भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन
(3) Prestige Watt Wet and Dry Vacuum Cleaner
Prestige का यह वैक्यूम क्लीनर वेट और ड्राई दोनों तरह की सफाई के लिए यूज़फुल है। यह Vacuum Cleaner 1200 Watt का है।
(4) Kent Bed and Upholstery Vacuum Cleaner
यह एक पावरफुल वैक्यूम क्लीनर है जिसमें 450W मोटर का उपयोग किया गया है। इससे आप Bed Sheets, Pillows, Sofas, Mattresses, Blankets आदि बड़ी आसानी से साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री
(5) Panasonic MC-CG 304 Vacuum Cleaner
पैनासोनिक वैक्यूम क्लीनर में 1400W की मोटर होती है, जो 400W की प्रभावशाली संक्शन पॉवर देती है। यह जिद्दी से जिद्दी धूल-कणों को भी अपने अंदर खींच लेता है। यह इतना पोर्टेबल है कि आप इसको बाहर भी अपने साथ ले जा सकते हैं
(6) American Micronic Wet & Dry Vacuum Cleaner
इस वैक्यूम क्लीनर में 1600 Watt की पॉवरफुल मोटर का यूज किया गया है। यह वेट और ड्राई दोनों सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका बिल्ट-इन ब्लोअर फंक्शन मैल और धूल को उन जगहों से भी निकाल लेता है जहां तक पहुंचना मुश्किल होता है।