4 बेस्ट नेकलेस, आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएं (Top Necklace Reviews in Hindi) –
Top Necklace Reviews :
Best Necklace Design – पार्टी और वेडिंग सीजन शुरु होते ही सभी फीमेल्स को इस बात की चिंता होने लगती है कि आखिर कौन सा नेकलेस उनकी साड़ी, लहंगा और सूट पर अच्छा लगेगा। यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको अलग-अलग प्रकार के हार (Necklace) को Indian Outfits के साथ कैसे स्टाइल करना है इसके बारे में बताने जा रही हूं।
इस पोस्ट में आप How to Style Necklace, Best Necklace for Women, Best Necklace for Girl, Best Necklace Design for Girl, Best Necklace Designs Gold, Best Necklace Gold Design, Best Gold Necklace Set, Best Necklace Design 2020, Best Necklace Design Images, Best Necklace Design for Marriage in India, Best Necklace Designs for Marriage, Best Necklace for Wedding, Best Necklace Design for Wedding, Latest Necklace Design for Wedding, Best Necklace Set Online, Top Necklace Design, Top Necklace Reviews, Top Necklace Reviews in the World इत्यादि के बारे में जानेंगी।
इसके अलावा मैं आपको इस पोस्ट में How to Style Pearl Necklace, How to Style Choker Necklace, How to Style Layered Necklace, How to Style Short Necklace के बारे में भी जानकारी दूंगी, जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से यह तय (Decide) कर पाएंगी कि आपको कौन सा नेकलेस अपनी ड्रेस के लिए खरीदना चाहिए। तो चलिए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और Best Necklace Set के बारे में जानते हैं।
Top Necklace Reviews | Price |
(1) Pendant Necklace | Check |
(2) Choker Necklace | Check |
(3) Layered Necklace | Check |
(4) Short Necklace | Check |
यह भी पढ़ें – 6 बेस्ट स्टेटमेंट इयररिंग्स
How to Style Necklace – हार यानी Necklace पहनने से न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि भीड़ में यह आपको एक अलग लुक देने में अहम भूमिका निभाता है। शादी और पार्टी के लिए कौन सा नेकलेस आपकी Indian Dress के साथ जचेंगा, आइए जानते हैं –
Top Necklace Reviews in India –
(1) पेंडेंट नेकलेस (Pendant Necklace) –
How to Style Pearl Necklace –
Best Necklace for Women – पेंडेंट सेट सबसे पहला और सबसे कॉमन Best Necklace Set है, जो कि आपकी सारी इंडियन साड़ीज और लहंगे के साथ चलता है। यह गोल्डन और मोती कलर का पेंडेंट कांजीवरम सिल्क साड़ीज और सूट के साथ बहुत अच्छा लगता है। आप इस टाइप के Pearl Necklace को नॉर्मल गोल नेक कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं जो कि काफी अच्छे लगते हैं। आप इस पेंडेंट को गोल्ड पर्ल में ले सकती हैं या फिर आजकल जो अफगानी टाइप के पेंडेंट सेट्स चल रहे हैं वह ले सकती हैं। लेकिन शादियों में Generally गोल्डन टाइप के सेट्स ज्यादा अच्छे (Best Necklace Designs for Marriage) लगते हैं। इस टाइप के पेंडेंट को आप आसानी से किसी भी लोकल ज्वेलरी स्टोर से खरीद सकती हैं। यह आपको हर जगह बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन (Best Necklace Set Online) भी घर बैठे खरीद सकती हैं।
(2) चोकर (Choker) –
How to Style Choker Necklace –
Best Necklace Designs – जो गले पर चिपकने वाले नेकलेस होते हैं, उन्हें चोकर बोलते हैं। चोकर नेकलेस आजकल बहुत ही ज्यादा फैशन में हैं। इसे आप डीप नेक के ब्लाउज, ऑफ शोल्डर ब्लाउज, डीप गोल आकार का ब्लाउज या फिर Square Neck का आपका कोई कुर्ता है या लहंगे का ब्लाउज है, साड़ी का ब्लाउज है, उस तरह के नॉर्मल कपड़ों के साथ यह Chokers बहुत अच्छे (Top Necklace Design) लगते हैं। इसके अलावा आप इस तरह के चोकर को नार्मल कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं, जिनका गोल शेप का नेक हो। मैं आपको यह Suggest करुंगी कि आप गोल्डन (Best Necklace Gold Design) और पर्ल कलर के चोकर को ही खरीदें। क्योंकि इस तरह के चोकर आपके सभी इंडियन ड्रेस के साथ चल जाते हैं, क्योंकि हमारी ड्रेसेस में Generally गोल्डन या फिर मोती (Pearl) का वर्क होता है। ऐसा नेकलेस लेने से क्या फायदा जो सिर्फ एक या दो के साथ चले, ऐसे नेकलेस पड़े रह जाते हैं। इस गोल्डन और पर्ल नेकलेस को आप शादियों में साड़ी और कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं। इस बेस्ट चोकर को आप हाई नेक शोल्डर के साथ भी पहन सकती हैं। इसके अलावा कुछ सिल्वर कलर के Long Type के चोकर भी मार्केट में उपलब्ध (Available) हैं, जिनको आप गोल नेक या हाई नेक के साथ पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर
(3) लेयर्ड नेकलेस (Layered Necklace) –
How to Style Layered Necklace –
Best Necklace Design for Girl – लेयर्ड नेकलेस वह बेस्ट नेकलेस होता है, जिसमें एक के बाद एक मालाएं होती हैं। आजकल कुंदन लेयर्स के नेकलेस सेट्स बहुत चल रहे हैं, उसमें इयररिंग्स भी आती हैं। जैसे कि आपने अनुष्का शर्मा को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में इस टाइप के Necklace पहने देखा होगा और तब से यह शादियों (Best Necklace Design for Wedding) में काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। आप जिस भी शादी (Wedding) में जाएंगी आप देखेंगी कि दुल्हन ने या फिर घरवालों ने इस टाइप का नेकलेस पहना हुआ है। इस प्रकार का नेकलेस आप सॉलिड कुर्ती यानी जो एक कलर की कुर्ती होती है उसके साथ आप इस तरह का नेकलेस पहनिए, बहुत ही अच्छा लगता है। इसके अलावा आप इसे शर्ट और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। आजकल ब्रोकेड स्कर्ट विद व्हाइट शर्ट बहुत ही ज्यादा फैशन में है जबसे अनुष्का शर्मा ने इसे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में पहना है तो उस तरह की शर्ट के साथ भी लेयर्ड नेकलेस बहुत अच्छे लगते हैं।
(4) शॉर्ट नेकलेस (Short Necklace) –
How to Style Short Necklace –
शॉर्ट नेकलेस बहुत ही Common नेकलेस होते हैं, जो कि हम सबके पास होते हैं। यह नेकलेस (Best Necklace Set) आपके वी-नेक कपड़ों के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं, जैसे कि वी-नेक आपका ब्लाउज है, टॉप है या कुर्ती है, उसके साथ बहुत ही सुन्दर लगते हैं। यह आपकी साड़ी के ब्लाउज के गोल गले के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा शॉर्ट नेकलेस हाई नेक के ब्लाउज के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं, जोकि आजकल बहुत ट्रेंड में है।
यहां पर आपने जाना कि किस नेकलेस को किस इंडियन ड्रेस के साथ स्टाइल (How to Style Necklace) करना है। उम्मीद करती हूं कि अब आप आसानी से अपने कपड़ों (Dress) के हिसाब से अपने लिए नेकलेस खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें
ऑनलाइन नेकलेस खरीदने के फायदे (Benefits of Buying Necklace Online) –
ऑनलाइन मार्केट से नेकलेस खरीदने पर आपको घर बैठे आपका नेकलेस मिल जाएगा और पसंद ना आने पर आप इसे वापस (Return) भी कर सकती हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिसके द्वारा आप आसानी से पेमेंट कर सकती हैं।
नेकलेस से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
प्रश्न – नेकलेस को हिंदी में क्या बोलते हैं (What is Necklace Called in Hindi)?
उत्तर – नेकलेस को हिंदी में हार कहा जाता है।
प्रश्न – क्या दो हार पहनना फैशनेबल है (Is It Ok to Wear Two Necklaces)?
उत्तर – अगर आप सही तरीके से हार पहनेंगे तो आपके ऊपर दो हार भी अच्छा लगेगा।
प्रश्न – मुझे कितनी लंबाई का हार पहनना चाहिए (What is a Good Necklace Length)?
उत्तर – हार की लम्बाई 16 से 20 इंच तक की अच्छी होती है।
प्रश्न – कितने हार पहनने चाहिए (How Many Necklaces Should You Wear)?
उत्तर – अगर आप लेयर में हार पहनना चाहते हैं, तो आप 3 से 5 लेयर तक का हार पहन सकते हैं।
प्रश्न – गले की चेन कितनी लंबी होनी चाहिए (How Long Should a Neck Chain Be)?
उत्तर – गले की चेन की सही लम्बाई 16 से 20 इंच तक होती है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की इस पोस्ट Top Necklace Reviews के बारे में पढ़कर आपको यह समझ आ गया होगा कि कौन सा Necklace आपके लिए बेस्ट होगा। अगर आपको मेरी यह Post पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment के जरिए पूछ सकती हैं। इस प्रकार की और भी पोस्ट का Notification पाने के लिए आप मेरे इस Blog को Subscribe करें या फिर Bell Icon को Press करें, Thanks!
Thanks, Please keep visiting.