7 सबसे अच्छी वेट मशीन – Best Weight Machine in India 2024

7 Best Weight Machine for Home and Shop 2024

हर किसी को अपने बढ़ते हुए वेट की चिंता रहती है। ज़रा सी भी बदपरहेजी व्यक्ति को Healthy से मोटापे की तरफ मोड़ सकती है। ऐसे में लोग समय समय पर वेट मशीन के द्वारा अपने Weight की जांच करके उसको मेंटेन करते हैं। लेकिन बार बार बाहर जाकर वज़न नापना इतना आसान नहीं होता। इसलिए आज हम आपके लिए Best Weight Machine की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे कि आप घर पर ही आसानी से अपने वजन की जांच कर सकते हैं। यदि आप भी अपने लिए Best Weight Machine for Body Weight की तलाश में हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

7 Best Weight Machine

7 Best Weight MachinesPrice
(1) Hoffen Digital Electronic Weighing ScaleCheck
(2) Healthgenie Digital Weight MachineCheck
(3) Dr Trust Electronic Digital Weighing ScaleCheck
(4) HealthSense Dura-Glass Digital Weighing Scale Check
(5) ActiveX Digital Weight Scale Check
(6) Eagle Smart Connected Digital Weight MachineCheck
(7) Mievida Fit F9 Personal Digital Weighing MachineCheck

वजन नापने वाली मशीन क्या है – What is Weight Machine in Hindi ?

वजन नापने वाली मशीन, जिसे वेट मशीन भी कहा जाता है। यह आपके शरीर के वजन की जांच करके आपको बताती है कि आप कितने किलोग्राम (KG) के हैं। यह मशीन आपको ज़्यादातर डॉक्टर के क्लिनिक और हॉस्पिटल में दिखाई देती है। लेकिन लोग अपने वजन को नियमित रूप से चेक करने के लिए अब इसे अपने घर में भी रखते हैं।

आजकल मार्केट में जो वेट मशीनें उपलब्ध हैं, वो न केवल आपके शरीर के वजन को मापती हैं, बल्कि शरीर के अन्य प्रमुख बॉडी मेट्रिक्स को Calculate करने में भी हेल्प करती हैं। जैसे – बॉडी हाइड्रेशन, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), बॉडी वेट, बॉडी फैट, बोन मास, बॉडी मसल, कैलोरी और बेसल मेटाबोलिक रेट (BMR) आदि।

वेट मशीन खरीदते समय ध्यान – Weight Machine Buying Tips in Hindi :

  1. ऐसी वेट मशीन खरीदें, जिसका साइज़ बड़ा हो और उसपर पैर रखने में कोई परेशानी न हो।
  2. वजन नापने वाली मशीन में ‘जी सेंसर’ लगा होना चाहिए, जो आपको एकदम सटीक वजन बताने में Help करते हैं।
  3. ऐसी वेट मशीन चुनें, जिसका प्लेटफॉर्म मजबूत व Anti-Skid हो।
  4. मशीन का Display बड़ा और Clear माप दिखाने वाला होना चाहिए।
  5. वह वेट मशीन अच्छी मानी जाती है, जो अधिकतम Weight 180 किलो तक उठाने में सक्षम हो।
  6. ऐसी वेट मशीन खरीदें जो स्मार्ट हो, जिसमें स्टेप-ऑन तथा स्टेप-ऑफ टेक्नोलॉजी रहे। इस टेक्नोलॉजी की हेल्प से मशीन ऑटोमैटिकली किसी के चढ़ने पर ऑन और उतरने पर ऑफ हो जाती है।
  7. बॉडी वेट मशीन लेते वक़्त लो बैटरी और ओवर वेट का इंडिकेटर भी ज़रूर चेक कर लें।
  8. मशीन ज़्यादा भारी ना हो, जिससे कि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो।
  9. वज़न मशीन लेते समय उसकी गारंटी या वारंटी ज़रूर देखें, ताकि मशीन में कोई भी तकनीकी खराबी आने पर उसकी रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट कराया जा सके।
  10. हमेशा ऑथराइज्ड डीलर से ही Weight Machine खरीदें।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन

7 सर्वश्रेष्ठ वेट मशीन – Best Weight Machine for Body Weight :

आपके लिए बेस्ट और अफोर्डेबल वेट मशीन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। आप आराम से अपने बजट के अंतर्गत इन मशीनों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं –

(1) हॉफेन डिजिटल वेट मशीन – Hoffen Digital Electronic LCD Personal Health Body Fitness Weighing Scale :

हॉफेन डिजिटल वेट मशीन

हॉफेन HO-18 वेट स्केल में उच्च-सटीक सेंसर लगे होते हैं, जो आपके वजन की सटीक रीडिंग करते हैं। इसकी वजन स्केल मजबूत बियरिंग्स और टिकाऊ टेम्पर्ड ग्लास से बनाई गई है। यह Durable और लंबे समय तक चलने वाली मशीन है। इसका डिजिटल डिस्प्ले पैनल एक बड़ी और क्लियर स्क्रीन पर टेंपरेचर और वजन दोनों को दिखाता है। आप बिना किसी परेशानी या अपनी पीठ को नीचे झुकाए बगैर इसको आसानी से पढ़ सकते हैं।

बैटरी Low होने पर यह पैनल पर एक Warning दिखाएगा। यदि इसमें लगी Weighing प्लेट Overloaded हो जाती है, तो यह एक Overload इंडिकेटर भी डिस्प्ले करता है। इस्तेमाल न होने पर यह डिवाइस अपने आप ही बंद हो जाती है। अगर आपकी मशीन यूज नहीं हो रही है तो तो आपको इसकी बैटरी खत्म होने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह Weighing Scale 2.3 से 180 किलो के बीच Weight की बिल्कुल सही जानकारी देने में सक्षम है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस मशीन में High Precision Strain Gauge सेंसर सिस्टम लगा है।
  • इस डिजिटल वेट मशीन की क्षमता 2.3 -180 किग्रा की है।
  • इसमें LCD डिस्प्ले पैनल लगा हुआ है।
  • इसका टेम्पर्ड ग्लास 280 x 280 मिमी का है।
  • इसमें ऑटो पॉवर ऑफ सिस्टम दिया गया है।
  • Low Battery और Overload Indicator भी लगा हुआ है।
  • इस वेट मशीन में 3 माप यूनिट : kg, Ib और st भी दिया गया है।
  • इसका बियरिंग प्लेटफॉर्म काफी मजबूत है।
  • इस मशीन का डिस्प्ले साइज़ 30 x 75 mm है।
  • इसमें बैटरी : 2AAA बैटरी (Included) है।
  • इस Weight Machine की खरीद पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

(2) हेल्थगेनी डिजिटल वेट मशीन फॉर बॉडी वेट – Healthgenie Digital Weight Machine :

Top Weight Machine in India

बेस्ट वेट मशीन की लिस्ट में दूसरा नाम Healthgenie डिजिटल वेट मशीन का है। इस इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल स्केल में सटीक रिजल्ट के लिए High Precision Gauge Sensors और सेंस ग्रेविटी ज़ीरो Technique है। जब आप उस पर अपना पैर रखते हैं तो स्केल अपने आप चालू हो जाती है। उपयोग न होने पर मशीन अपने आप बंद भी हो जाती है। यदि मशीन का यूज नहीं होता तो आपको बैटरी के खत्म होने की भी फ़िक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। यह डिवाइस 180 किलोग्राम तक वजन की सटीक डिटेल प्रदान कर सकती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव, जो खाना बनाएं चुटकियों में

इस डिवाइस की Weighing Scale हाई क्वालिटी वाले टेम्पर्ड ग्लास से बनाई गई है। यह ग्लास काफी टिकाऊ होता है। इसके वजन की फ़िक्र किए बगैर इसे स्टोर और इसका Use किया जा सकता है। चोट और ऐक्सिडेंट से बचाव के लिए इस Weighing Scale में चिकने कोने और गोल किनारे बनाए गए हैं। साथ ही आसपास की दीवारों और सामानों को भी संभावित नुकसान से बचाया जाता है। इसका एंटी-स्किड पैडिंग फीचर माप के दौरान डिजिटल वेटिंग स्केल को स्थिर बनाए रखता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस मशीन के प्लेटफार्म का आकार 260 x 260 मिमी है।
  • इसमें High Precision गेज सेंसर लगे हैं।
  • यह डिवाइस दो 1.5V AAA बैटरी द्वारा संचालित की जाती है।
  • इस Best Electronic Weight Machine में हाई क्वालिटी के टेम्पर्ड ग्लास का यूज हुआ है।
  • इस डिवाइस में ऑटो ऑन/ऑफ सिस्टम भी दिया गया है।
  • इसके किनारे गोल और कोने स्मूथ बनाए गए हैं।
  • इसकी लोड क्षमता 50 ग्राम से 180 किग्रा तक है।
  • इस डिवाइस में Low बैटरी और ओवरलोड इंडिकेटर भी दिया गया है।
  • इसका प्लेटफॉर्म एंटी-स्किड है।
  • इसमें बड़ा एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है।
  • इसे टेंपरेचर सेंसर से बनाया गया है।

(3) डॉक्टर ट्रस्ट इलेक्ट्रॉनिक प्लेटिनम डिजिटल पर्सनल वेइंग स्केल – Dr Trust Electronic Rechargeable Digital Weighing Scale :

Top Weight Machine

डॉ ट्रस्ट प्लेटिनम रिचार्ज पर्सनल स्केल अच्छी Health की तरफ आपका पहला कदम है। इससे आप अपना वजन ट्रैक कर सकते हैं और अपने Daily वर्कआउट Continue रखने के लिए मोटिवेट हो सकते हैं। यह मशीन आपको मिनटों में सटीक वजन माप देती है। यह 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी द्वारा संचालित है, जो अन्य बैटरियों की तुलना में लंबे समय तक चलती है। इसकी चार्जिंग छोटे, हल्के और टिकाऊ USB केबल के द्वारा आसानी से हो जाती है।

इस मशीन का उपयोग आपके कमरे में टेंपरेचर को निर्धारित करने के लिए किया जा सकता है। इस Device में एक टेंपरेचर सेंसर बनाया गया है, जो कमरे के टेंपरेचर को रिकॉर्ड करता है और इसे रीडिंग में आसान एलसीडी स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है। इसमें पेटेंट की गई एक्यू गेज सेंसर Technique 180 किग्रा तक सटीक वजन माप की परमिशन देती है। इस डिवाइस का डिज़ाइन काफी पतला और स्मूथ है। इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

विशेषताएं (Features) –

  • इसकी रीडिंग भरोसेमंद है।
  • इस मशीन का प्लेटफॉर्म ऑटो-कैलिब्रेटेड है।
  • यह डिवाइस USB कंपैटिबल है।
  • इसमें नीली बैकलाइट के द्वारा समर्थित आसानी से पढ़ी जाने वाली एलसीडी स्क्रीन है।
  • इसमें रूम टेंपरेचर डिस्प्ले भी लगा है।
  • इस मशीन में ऑटो-ऑफ फंक्शन भी दिया गया है।
  • इसमें पेटेंट एक्यू गेज टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है।
  • इस मशीन में Low Battery और Overload इंडिकेशन भी है।
  • इसमें रिचार्जेबल 500 mAh बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।
  • यह अल्ट्रा स्लिम और पोर्टेबल है।
  • इसमें बेजोड़ सटीकता है।
  • इस मशीन में कोई तेज धार नहीं है।
  • यह एलसीडी डिस्प्ले के साथ मजबूत और टिकाऊ है।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट क्रॉस ट्रेनर मशीन

(4) हेल्थसेंस ड्यूरा-ग्लास पीएस 115 डिजिटल पर्सनल बॉडी वेइंग स्केल – HealthSense Dura-Glass Digital Body Weighing Scale :

हेल्थसेंस ड्यूरा-ग्लास पीएस 115 डिजिटल पर्सनल बॉडी वेइंग स्केल

HealthSense Dura Glass Personal Scale PS 115 को एक बेहतरीन फिटनेस साथी के रूप में Design किया गया है। यह सटीक रीडिंग प्रदान करने में Efficient है और आपको एक हेल्थी लाइफ स्टाइल बनाए रखने में मदद करता है। इस टिकाऊ और मजबूत स्केल में एक सख्त कांच की सतह और Elegent Horizontal Stripes हैं। इस बॉडी वेट मशीन में एक ब्राइट बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले भी है। यह Scale सभी नई तकनीक और सुविधाओं के साथ आता है।

यह हेल्थ सेंस ड्यूरा-ग्लास ब्लैक पर्सनल स्केल उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जो एक भरोसेमंद और Accurate पैमाने की तलाश में हैं। अपने स्किड प्रूफ फीट और रोलओवर प्रोटेक्शन के साथ, यह अतिरिक्त स्थिरता और Protection प्रदान करता है। साथ ही इसके सटीक जी-सेंसर यह सुनिश्चित करते हैं कि जब भी आप अपना वेट चेक करें तो आपको सबसे सटीक रिज़ल्ट मिले। यह हाई क्वालिटी वाले मटेरियल से बना है और इसकी डिजाइन ऐसी की गई है कि यह लंबे समय तक चल सके।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा

विशेषताएं (Features) –

  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें स्किड प्रूफ फीट लगा है।
  • इसके किनारे घुमावदार बने हैं।
  • इसमें ब्लू बैक-लिट एलसीडी लगी है।
  • इस मशीन में रूम टेंपरेचर डिस्प्ले लगा है।
  • इसमें Measures in kg, lb है।
  • इसकी अधिकतम वजन क्षमता 180 किलो है।
  • इस डिवाइस में प्रेसिजन जी-सेंसर लगा है।
  • इस मशीन में ग्लास मैटेरियल का यूज हुआ है।
  • इसमें Tare Function का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसकी डिजाइन पारदर्शी (Translucent) है।
  • इस Device में स्टेप-ऑन टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है।
  • इसमें Error और Low बैटरी इंडिकेटर लगा है।
  • इस मशीन में 2 AAA बैटरी लगी है।

(5) एक्टिवएक्स डिजिटल बॉडी वेट बाथरूम स्केल – ActiveX Digital Weight Scale with Step-On Technology :

एक्टिवएक्स डिजिटल बॉडी वेट बाथरूम स्केल

ActiveX डिजिटल स्केल सबसे एडवांस और सटीक वज़न सेंसर से बना है। ये सेंसर 50gm तक माप सकते हैं। यह 6 मिमी टेम्पर्ड ग्लास से बना है और इसकी डिजाइनिंग काफी खूबसूरत है। इस डिवाइस का LED डिस्प्ले ब्राइट है और अन्य एलसीडी की तुलना में अधिक वक़्त तक चलता है। इससे आप कम रोशनी में भी अपना Weight चेक कर सकते हैं। इस मशीन में आपको बार-बार बैटरी बदलने की ज़रूरत नहीं है, जिससे यह अधिक Environment के अनुकूल हो जाती है।

यह एक हाई क्वालिटी वाला, सटीक वजन का पैमाना है, जो घर या ऑफिस के उपयोग के लिए एकदम परफेक्ट है। अपने ऑटो ऑन/ऑफ और ऑटो-ज़ीरो फीचर्स के साथ, इसका उपयोग करना आसान है और यह अत्यधिक Acurate है। Low Battery और Overload इंडिकेशन यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हमेशा अपने पैमाने के स्टेटस से Aware रहें। इसमें कंपनी 1 साल की वारंटी देती है कि आपको हाई क्वालिटी का प्रोडक्ट मिल रहा है। इस Weighing Scale में आपके वजन के एक्सपीरिएंस को आसान बनाने के लिए कई विशेषताएं हैं।

विशेषताएं (Features) – 

  • इसकी डिज़ाइन काफी आकर्षक है।
  • इसकी परिशुद्धता बेजोड़ है।
  • इस डिवाइस में 6 मिमी टेम्पर्ड ग्लास लगा है।
  • इसमें ऑटो ऑन/ऑफ सिस्टम है।
  • इसमें ऑटो-ज़ीरो सिस्टम भी दिया गया है।
  • इस मशीन में ब्राइट LED Display है।
  • इसमें Low बैटरी और Overload इंडिकेटर लगा है।
  • इसमें हाई Precision सेंसर लगे हैं।
  • यह एफडीए / सीई / एफसीसी / आरओएचएस से प्रमाणित है।
  • इसमें 2 x AAA बैटरी लगी है।
  • 1 साल की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

(6) ईगल EEP1001A स्मार्ट कनेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल वेइंग स्केल – Eagle Smart Connected Electronic Digital Weight Machine :

Best Electronic Digital Weight Machine

ईगल डिजिटल वेइंग स्केल आपकी फिटनेस Journey पर नज़र रखने का एक परफेक्ट तरीका है। यह एक हाई परफॉर्मेंस वाले 4 BIS सेंसर से बनी है। इस Scale का प्लेटफॉर्म साइज़ 260 मिमी x 260 मिमी है। इसका टेम्पर्ड ग्लास प्लेटफॉर्म स्क्रैच और शैटरप्रूफ दोनों है। वहीं इसकी बड़ी एलसीडी स्क्रीन की माप (Measurement) को पढ़ना आसान होता है। इसको साफ करना और Maintain करना भी काफी Easy है।

इसके स्मार्ट APP के साथ, आप बॉडी के वजन, शरीर में वसा की दर, बॉडी एज और कंकाल की मांसपेशी द्रव्यमान सहित कई प्रकार के बॉडी मेट्रिक्स को माप सकते हैं। साथ ही, स्केल के BMI और BMR कैलकुलेटर आपको अपनी पूरी Health के टॉप पर बने रहने में मदद करते हैं। अब आपके हाथ में सारी जानकारी होने के कारण आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, और अपनी डायट और फिटनेस के बारे में सूचित विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।

विशेषताएं (Features) – 

  • इसमें हाई परफॉर्मेंस 4 बीआईएस सेंसर लगे हैं।
  • इसका प्लेटफॉर्म 5 मिमी टेम्पर्ड ग्लास मैटेरियल से बना है।
  • इसके प्लेटफॉर्म का साइज़ 260 मिमी x 260 मिमी है।
  • इसकी बड़ी एलसीडी स्क्रीन 74 x 28 मिमी की है।
  • इसमें लगी बैटरी 2 x AAA है।
  • इस मशीन की क्षमता 180 किलो है।
  • इसकी शुद्धता (Accuracy) 100 ग्राम है।
  • इसकी सतह कांच की है।
  • इसका Display बड़ा और पढ़ने में आसान है।
  • इसमें Low बैटरी इंडिकेशन भी लगा है।
  • इसमें ऑटो शट-ऑफ सिस्टम है।
  • साफ करना और Maintain रखना आसान है।
  • इसका एक iOS और Android ऐप है।
  • यह मशीन मजबूत और Rugged है।
  • इसकी डिजाइन देखने में खूबसूरत और Pleasing है।
  • इसपर आपको 24 महीने की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन

(7) मिएविदा फ़िट F9 पर्सनल डिजिटल वेइंग मशीन – Mievida Fit F9 Personal Digital Weighing Machine :

Best Weight Machine

एक Healthy लाइफ स्टाइल की की शुरुआत करने के लिए Mievida Fit 9 एक परफेक्ट डिवाइस है। इस मशीन को घर पर या जिम में इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके छोटे से छोटे Weight Change का भी पता लगाने के लिए Weighing Scale में चार Precise Measuring Points भी दिए गए हैं। फ़िट F9 स्मूथ और टिकाऊ है। यह वजन में हल्का है और इसके लिए कम Store Location की आवश्यकता होती है। यह उपयोग में आसान है, डिज़ाइन में स्मूथ है और दिखने में स्टाइलिश है। इससे आपके वजन को ट्रैक करना आसान हो जाता है।

फ़िट F9 आपके जीवन को आसान बनाने के लिए ढेर सारी सुविधाओं के साथ एक परफेक्ट फ़िटनेस टूल है। इसमें एक बड़ी LCD स्क्रीन और बैकलाइट लगी है, जो इसकी रीडिंग को आसान बनाती है। यह प्रोडक्ट सेल्फ-यूज के लिए परफेक्ट है, क्योंकि यह 180kgs/396lbs होल्ड कर सकता है, इसलिए आपको इसे ओवरलोड हो जाने की फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं होगी। अपने फिटनेस पार्टनर के रूप में Fit F9 के साथ, आप अपनी Progress के टॉप पर बने रह सकते हैं और कुछ ही समय में अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं।

विशेषताएं (Features) – 

  • इसमें Low Battery इंडिकेटर लगा है।
  • इस डिवाइस में लार्ज बैकलाइट एलसीडी डिस्प्ले लगा है।
  • इसमें स्ट्रेन गेज सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।
  • इस मशीन में 6 मिमी टेम्पर्ड ग्लास भी लगा है।
  • इसमें रूम टेंपरेचर इंडिकेटर भी लगा है।
  • इसमें 180 किलो तक का भार सहने की क्षमता है।
  • इसके किनारे गोल हैं।
  • इस Device में ऑटो ऑन/ऑफ सिस्टम है।
  • यह बिल्कुल सही माप (Accurate Measurement) देता है।
  • इसमें 2x AAA बैटरी का यूज हुआ है।
  • यह डिवाइस 2 डेसिमल प्लेसेस तक Measure कर लेती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे बॉडी मसाजर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ :

प्रश्न – वजन नापने वाली मशीन को क्या कहते हैं (What is Weighing Machine Called)?

उत्तर – वजन नापने वाली मशीन को बॉडी वेट मशीन कहते हैं।

प्रश्न – वजन नापने वाली मशीन का नाम क्या है (What is the Name for Weighing Machine)?

उत्तर – वजन नापने वाली मशीन का अंग्रेज़ी नाम वेट मशीन है।

प्रश्न – सबसे अच्छी वेट मशीन कौन सी है (Which is the Best Weight Machine)?

उत्तर – इस आर्टिकल में जितनी भी वेट मशीन के बारे में बताया गया है, वो सभी सबसे अच्छी वेट मशीन हैं।

प्रश्न – वजन नापने की मशीन की कीमत क्या है (What is the Price of Weight Machine)?

उत्तर – इस आर्टिकल में मैंने जितनी भी बेस्ट वजन नापने की मशीन के बारे में बताया है, उन वेट मशीन की कीमत (Weight Machine Price) आप ऊपर बटन पर क्लिक करके Check कर सकते हैं।

प्रश्न – वेट मशीन को हिंदी में क्या कहते हैं (What is Weight Machine Called in Hindi)?

उत्तर – वेट मशीन को हिंदी में वज़न मशीन कहते हैं।

प्रश्न – वेट मशीन कौन सी कंपनी की अच्छी होती है (Best Weight Machine Company Name)?

उत्तर – ऊपर बताई गई सभी कंपनियां वेट मशीन की बेस्ट ब्रांड्स हैं।

प्रश्न – डिजिटल वेटिंग मशीन अलग-अलग वजन क्यों दिखाती है (Why Digital Weighing Scale Shows Different Weights)?

उत्तर – कभी कभी मशीन के ग़लत इस्तेमाल या फिर-टूट फुट के कारण यह आपको अलग अलग वजन Show करती है।

यह भी पढ़ें4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी आज की Best Weight Machine in Hindi की यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको कौन सी Body Weight Machine खरीदनी चाहिए। अगर आप चाहें तो ऊपर बटन पर क्लिक करके भी अपने लिए वेट मशीन खरीद सकते हैं। यदि यह आर्टिकल आपको यूजफुल लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर करना न भूलें। इस तरह के और भी प्रोडक्ट्स के रिव्यूज पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

Leave a Comment