8 Best Stabilizer Reviews जो घर का सामान करे प्रोटेक्ट –
दोस्तों वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण Devices में आग लगने का खतरा होता है। इस खतरे को खत्म करने के लिए और वोल्टेज को एक समान रखने के लिए लोग स्टेबलाइजर का यूज करते हैं। ज्यादा नॉलेज न होने की वजह से लोग कोई भी स्टेबलाइजर खरीद लेते हैं। पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा स्टेबलाइजर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 8 Best Stabilizer for Home के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Voltage Stabilizer के बारे में विस्तार से।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि वोल्टेज स्टेबलाइजर का क्या काम होता है, वोल्टेज स्टेबलाइजर Buying Guide क्या है, Best Voltage Stabilizer कौन सा है, वोल्टेज स्टेबलाइज़र के फायदे क्या हैं इत्यादि।
8 Best Voltage Stabilizers | Price |
(1) V-Guard Mini Crystal Supreme TV Stabilizer | Check |
(2) NEXTRON Voltage Stabilizer for Smart LED TV | Check |
(3) V-Guard Effino 1.3 TV Stabilizer | Check |
(4) Voltas Voltage Stabilizer for 1.5 Ton AC | Check |
(5) V-Guard Trior i500 AC Stabilizer | Check |
(6) V-Guard VG400 Voltage Stabilizer for Air-Conditioner | Check |
(7) V-Guard VG 100 Supreme Stabilizer for Refrigerators or Deep Freezer | Check |
(8) Candes Deep Refrigerator/Fridge 600 Ltrs Voltage Stabilizer | Check |
वोल्टेज स्टेबलाइजर का काम – Function of Voltage Stabilizer :
वोल्टेज स्टेबलाइजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो वोल्टेज स्टेबल करने का काम करती है। इसके Use से वोल्टेज को एक समान रखा जा सकता है। स्टेबलाइजर से वोल्टेज Up-Down होने का सवाल ही पैदा नही होता। वहीं यह घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान को खराब होने से भी बचाता है।
वोल्टेज स्टेबलाइज़र खरीदने का तरीका – How to Buy Stabilizer :
वोल्टेज स्टेबलाइजर खरीदते टाइम आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, जिनके बारे में मैं आपको आगे बता रही हूं –
Voltage Stabilizer Buying Guide –
- सबसे पहले अपने बजट का ध्यान रखें कि आप कितने बजट तक का स्टेबलाइजर खरीद सकते हैं।
- स्टेबलाइज़र लेते टाइम उसकी वारंटी ज़रूर देखें, क्योंकि ज़्यादा वारंटी वाला स्टेबलाइज़र ज़्यादा बेहतर होता है।
- हमेशा अच्छी कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र ही खरीदें।
- प्रोडक्ट पर ICI मार्क है या नहीं यह भी चेक करें।
- स्टेबलाइज़र में LED सेंसर मौजूद होना ज़रूरी है।
- स्टेबलाइजर लेते वक्त अपने घर के सामान की लाइट रेटिंग को ध्यान में रखें।
- स्टेबलाइज़र में Overload Protection Feature भी होना चाहिए, यह शॉर्ट सर्किट होने से पहले ही स्टेबलाइज़र बंद कर देता है।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट एयर कंडीशनर, जो दिलाए जन्नत जैसा अहसास
8 बेस्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर के नाम – Best Voltage Stabilizer for Home :
स्टेबलाइजर आजकल हर घर की जरूरत बन गया है। ऐसे में हर कोई अपने लिए सबसे अच्छा स्टेबलाइजर खरीदना चाहता है। आपको अपने लिए बेस्ट स्टेबलाइजर Buy करने में कोई भी दिक्कत न हो, इसलिए मैं आपके लिए Best Stabilizers की पूरी लिस्ट लेकर आई हूं, जो कि इस प्रकार है –
(1) वी-गार्ड मिनी क्रिस्टल सुप्रीम टीवी स्टेबलाइज़र – V-Guard Mini Crystal Supreme TV Stabilizer :
यह एक बिल्ट इन थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन वाला टीवी स्टेबलाइजर है। यह Best Voltage Stabilizers में से एक है, जो आग लगने से रोकता है। इसे दीवार पर लगाया जा सकता है। इसकी डिज़ाइन काफी अच्छी है।
फायदे (Advantages) –
- इसकी वारंटी 3 साल तक की है।
- इसका साइज़ 13×13×6.9 सेमी तक है। इसको Use करना काफी आसान है।
- यह मेटल ऑक्साइड वैरिस्टर स्पाइक Protection से भरपूर है।
(2) नेक्स्ट्रॉन वोल्टेज स्टेबलाइज़र फॉर स्मार्ट एलईडी टीवी – NEXTRON Voltage Stabilizer for Smart LED TV :
यह 1.5 Amps रेटिंग का 100% कॉपर वाइंडिंग ट्रांसफॉर्मर वाला Best Stabilizer for TV है। यह कम हीट प्रोडक्शन, कम बिजली खपत और पावर फैक्टर के साथ आता है। थर्मल सेंसर सुविधा का यह स्टेबलाइज़र डिवाइस को ज़्यादा गर्म होने से रोककर पावर लोड डिस्कनेक्ट कर देता है।
फायदे (Advantages) –
- यह कम बिजली की खपत करने वाला और Use करने में आसान स्टेबलाइज़र है।
- इसे आईटीडीएस तकनीक द्वारा बनाया गया है।
- यह 20×10×20 सेमी साइज़ का होता है।
(3) वी-गार्ड एफ्फिनो 1.3 टीवी स्टेबलाइज़र – V-Guard Effino 1.3 TV Stabilizer :
यह बिल्ट इन प्रोटेक्शन वाला अब तक का बेस्ट स्टेबलाइजर फॉर होम है, जो एलईडी सेंसर के साथ आता है। साथ ही यह सेट टॉप बॉक्स को भी सपोर्ट करता है। यह 32 से 82 सेमी के स्मार्ट टीवी को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से बचाने का काम करता है। यह वोल्टेज को एक समान रखने में मदद करता है, जिस कारण आग लगने का खतरा नहीं होता।
फायदे (Advantages) –
- यह 19.4×12×9.1 सेमी Size का Time Delay System वाला स्टेबलाइजर है।
- इसमें थर्मल सेंसर फंक्शन भी है, जो ज़्यादा खपत का पता लगाकर बिजली के लोड को डिस्कनेक्ट करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें – 7 बेस्ट फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट
(4) वोल्टास वोल्टेज स्टेबलाइज़र – Voltas Voltage Stabilizer for 1.5 Ton AC :
वोल्टास Company का यह काफी टिकाऊ, कुशल ऊर्जा का डिजिटल डिस्पले वाला एग्रोनॉमिक वोल्टेज स्टेबलाइज़र है। यह Best Stabilizer for AC 1.5 Ton है। यह अच्छा Auto Start देता है। इसका सेव पावर वोल्टेज को उपर-नीचे करने का काम करता है। इसका साइज 27×10×18 सेमी तक का है, इसलिए इसे भी बेस्ट वोल्टेज स्टेबलाइज़र कहा जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें ऑटो शट ऑफ फैसिलिटी दी गई है।
- यह कम बिजली की खपत करने वाला डिजिटल डिस्पले वोल्टेज स्टेबलाइज़र है।
(5) वी-गार्ड ट्रायर i500 एसी स्टेबलाइज़र – V-Guard Trior i500 AC Stabilizer :
इस स्टेबलाइज़र को भी सबसे अच्छे वोल्टेज स्टेबलाइज़र की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका वोल्टेज रेंज 170 से 270 तक है, जो 2 टन एसी को आराम से वोल्टेज के Up-Down से बचाता है। इसमें LED सेंसर और LED Display भी है। इसे आराम से दीवार पर फिट किया जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- यह मज़बूत, टिकाऊ और 20×13.2×15.6 सेमी का स्टेबलाइज़र है।
- इसमें अंदर थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें आरओ+युवी+यूएस+टीडीएस भी है।
(6) वी-गार्ड वीजी 400 वोल्टेज स्टेबलाइज़र – V-Guard VG400 Voltage Stabilizer for Air-Conditioner :
यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाला और साइज में छोटा वोल्टेज स्टेबलाइज़र है। इसे एसी के लिए Use किया जाता है, इसलिए इसे Best Stabilizer for AC भी कहते हैं। यह बिजली जाने पर भी कंप्रेसर चलाता रहता है। इसका साइज 12×12×12 सेमी तक का है। यह High Voltage Cut-Off Safety और IEC तकनीक के साथ आता है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें आपको इन बिल्ट थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन भी मिलता है।
(7) वी-गार्ड वीजी सुप्रीम स्टेबलाइज़र – V-Guard VG 100 Supreme Stabilizer for Refrigerators or Deep Freezer :
यह एक Best Stabilizer for Refrigerator है, जिसे 300 से 600 लीटर कैपेसिटी के रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर की सेफ्टी के लिए तैयार किया गया है। इसमें LED स्टेटस इंडिकेशन फंक्शन भी होता है। इसका थर्मल सेंसर फंक्शन ज़्यादा खपत का पता लगाकर गैजेट को अधिक गर्म होने नहीं देता। साथ ही यह लाइट का लोड डिस्कनेक्ट कर देता है।
फायदे (Advantages) –
- यह स्टेबलाइजर 29×27.5×18.7 सेमी का है।
- किफायती है, साथ ही निरंतर समय Delay System के द्वारा Supported है।
- इसकी आईसी सर्किटरी इनपुट वोल्टेज काफी तेज़ और Exact Level पर सुधारने का काम करती है।
यह भी पढ़ें – 8 बेस्ट वॉशिंग मशीन, जो कपड़े धोकर सुखाए
(8) कैंडिस डीप रेफ्रिजरेटर/फ्रिज स्टेबलाइज़र – Candes Deep Refrigerator/Fridge 600 Ltrs Voltage Stabilizer :
यह एक ऐसा स्टेबलाइज़र है, जो डीप फ्रीज़र, वॉशर, एयर कूलर, माइक्रोवेव, एयर कंडीशनर और ट्रेडमिल जैसी Devices को ज़्यादा वोल्टेज के ऊपर नीचे होने पर भी अच्छे से चालू रखने का काम करता है। साथ ही इसकी डिज़ाइन काफी अच्छी है। इसका साइज़ 28×20×10 सेमी तक है।
फायदे (Advantages) –
- यह Built-in Surge Protection और थर्मल ऑटोमैटिक ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- यह Timing Suspension System Technology द्वारा सपोर्टेड है।
स्टेबलाइजर के फायदे – Advantages of Stabilizer :
घर में वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –
Benefits of Voltage Stabilizer –
- स्टेबलाइजर के Use से डिवाइस को बर्न आउट से बचाया जा सकता है।
- यह कनेक्टेड डिवाइस के हिसाब से ही करंट पहुंचाने का काम करता है।
- इसके इस्तेमाल से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को एक समान रखा जा सकता है।
- इसके उपयोग से डिवाइसेज खराब होने और जलने से बचती हैं।
- यह लाइट आने पर लाइट के ज़्यादा लोड से होने वाले नुकसान को रोकने का काम करता है।
- वोल्टेज स्टेबलाइज़र Continuous आउटपुट वोल्टेज बनाए रखने में Helpful साबित होता है।
- इसके यूज से बिजली की खपत कम होती है।
- इससे कनेक्टेड डिवाइस को एनर्जी एफिशिएंट बनाया जा सकता है।
- Stabilizers काफी टिकाऊ होते हैं।
- यह थर्मल ओवरलोड और ओवरहीटिंग से बचाने में Help करता है।
- यह डिवाइस को सेफ रखने का काम करता है।
यह भी पढ़ें – खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :
प्रश्न – वोल्टेज स्टेबलाइजर का क्या काम होता है (What is the Function of Voltage Stabilizer)?
उत्तर – वोल्टेज स्टेबलाइजर को Inappropriate Power Failure को रोकने के लिए (जैसे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, टेलीविजन) एक Constant Voltage Level को ऑटोमैटिक रूप से बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
प्रश्न – सबसे अच्छा स्टेबलाइजर कौन सा होता है (Best Voltage Stabilizer for Home)?
उत्तर – इस पोस्ट में मैंने आपको जितने भी स्टेबलाइजर के नाम बताए हैं, वो सबसे अच्छे स्टेबलाइजर ही कहलाते हैं।
प्रश्न – एसी के लिए कौन सा स्टेबलाइजर बेहतर है (Best Voltage Stabilizer for AC)?
उत्तर – एसी के लिए Voltas 1.5 Ton AC स्टेबलाइजर, V-Guard Trior i500 AC वोल्टेज स्टेबलाइजर, V-Guard VG 400 एसी स्टेबलाइजर आदि बेहतर हैं।
प्रश्न – वोल्टेज बढ़ाने के लिए क्या करें (What to Do to Increase the Voltage)?
उत्तर – वोल्टेज बढ़ाने के लिए स्टेबलाइजर का यूज कर सकते हैं।
प्रश्न – सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर क्या है (What is Servo Voltage Stabilizer)?
उत्तर – सर्वो स्टेबलाइजर वोल्टेज से ज्यादा लोड, शॉर्ट सर्किट, वोल्टेज के अगेंस्ट प्रोटेक्शन आदि प्रोवाइड करता है।
प्रश्न – स्टेबलाइजर कितने का होता है (Price of Stabilizer for Home)?
उत्तर – स्टेबलाइजर का Price आप ऊपर दिए गए बेस्ट स्टेबलाइजर के Buttons पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
प्रश्न – 5 किलोवाट स्टेबलाइजर की कीमत क्या है (Best Stabilizer 5 KVA for Price)?
उत्तर – किसी भी स्टेबलाइजर की कीमत उसकी क्वालिटी और कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
प्रश्न – एसी बंद होने पर क्या स्टेबलाइजर बिजली की खपत करेगा (Will AC Stabilizer Consume Power when AC is Off)?
उत्तर – एसी बंद होने पर स्टेबलाइजर बहुत ही कम मात्रा में बिजली की खपत करता है।
प्रश्न – मैं अपने घर के लिए स्टेबलाइजर कैसे चुनूं (How to Choose Stabilizers for Home)?
उत्तर – जब आप अपने घर के लिए स्टेबलाइजर चुनें तो सबसे उसकी पॉवर रेटिंग ज़रूर देखें। आपका स्टेबलाइजर उस डिवाइस से ज्यादा पॉवर रेटिंग का होना चाहिए, जिसको आप चलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे पावर बैंक
आशा करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा Best Voltage Stabilizers के बारे में पता चल गया होगा। इस पोस्ट की हेल्प से अब आप अपने लिए सबसे अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइजर Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 8 Best Voltage Stabilizer Reviews का आर्टिकल सच में काम का लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूर शेयर करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए हमारे इस ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहें, Thanks!
Thnx for share.. Very best post. Ty.
Welcome! Keep visiting.