सूरज से प्रोटेक्शन के लिए 10 Best Tan Removal Cream
गर्मियों में सन टैन होना आम सी बात है। Sun Tan धूप से होने वाले कालेपन को कहते हैं। इस समस्या में स्किन धूप से झुलस जाती है और उस पर लाल लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। इस प्रॉब्लम से परेशान लोगों को टैन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह क्रीम टैन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। एक Best Tan Removal Cream for Face चुनने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Tan Removal Cream के बारे में।
इस आर्टिकल में आप सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम के साथ ही टैन रिमूवल क्रीम क्या होती है, कैसे काम करती है, एक सही टैन रिमूवल क्रीम कैसे चुनें, टैन रिमूवल क्रीम का उपयोग कैसे करें आदि के बारे में भी जानेंगे। तो आइए इसी के साथ आगे बढ़ते हैं।
Tan Removal Cream Details in Hindi –
प्रोडक्ट का नाम | टैन रिमूवल क्रीम |
बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम | O3+D-Tan, Raaga, DR.RASHEL De-Tan, Ustraa, Jeva, Sanfe, Biotique, Mamaearth, Minimalist |
क्या काम करती है | सन टैन से छुटकारा दिलाती है |
फायदा क्या है | सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की देखभाल करती है |
कौन लगा सकता है | पुरुष और महिला दोनों |
कहाँ मिलती है | ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में |
टैन रिमूवल क्रीम क्या है – What is Tan Removal Cream?
टैन रिमूवल या डी-टैन क्रीम एक ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो धूप से जली स्किन को फेयर करती है। इसे खासतौर से सूरज की किरणों से होने वाली प्रॉब्लम्स को ठीक करने के लिए बनाया गया है।
टैन रिमूवल क्रीम कैसे काम करती है – How Does Tan Removal Cream Work?
टैन रिमूवल क्रीम में सन टैन को हटाने के लिए SPF के गुण मौजूद होते हैं। यह स्किन के अंदर जमी गंदगी को खींचकर साफ करने का काम करती है। यह सूरज से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करने के लिए स्किन पर एक लेयर बनाती है। टैन रिमूवल क्रीम को डीप क्लींजिंग फेस पैक की तरह भी यूज किया जाता है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट सनस्क्रीन
सही टैन रिमूवल क्रीम कैसे चुनें – How to Buy Right Detan Cream?
टैन रिमूवल क्रीम खरीदते वक्त क्रीम से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातों को जान लें, ताकि आप अपनी स्किन के लिए एक बेहतर डी-टैन क्रीम का चुनाव कर सकें –
- स्किन टोन (Skin Tone) – स्किन से रिलेटेड कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले अपनी स्किन टोन को पहचानें कि आपकी स्किन टोन कैसी है।
- एसपीएफ की मात्रा (Amount of SPF) – एसपीएफ स्किन को सन प्रोटेक्शन देने का काम करता है। क्रीम का एसपीएफ जितना ज़्यादा होगा, क्रीम उतनी ही अच्छी होगी। तो SPF की मात्रा देखकर ही टैन रिमूवल क्रीम खरीदें।
- एक्सपर्ट से लें सलह (Take Advice from Experts) – टैन रिमूवल क्रीम लेने से पहले आप चाहें तो किसी एक्सपर्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट से भी सलाह ले सकते हैं।
- क्रीम के इनग्रेडिएंट्स (Cream Ingredients) – टैन क्रीम में कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं, इसकी भी जांच कर लें। ऐसा करने से आप एक सही क्रीम का चुनाव कर सकते हैं।
- एक्सपायरी डेट देखें (Check Expiry Date) – क्रीम खरीदते समय एक्सपायरी डेट ज़रूर चेक करें। कभी-कभी लोग अंजाने में एक्सपायरी डेट वाली क्रीम खरीदकर इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे उनकी स्किन को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
10 बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम – Best Tan Removal Cream :
हमने टैन रिमूवल क्रीम के बारे में बहुत सी रिसर्च की। उसके बाद क्रीम के इंग्रीडिएंट्स और गुणों के आधार पर बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम की लिस्ट बनाई है। आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक इसमें से किसी भी क्रीम को खरीद सकते हैं –
Best Detan Cream Reviews –
(1) O3+ डी-टैन पैक फॉर टैन रिमूवल – O3+D-Tan Pack for Instant Tan Removal :
टॉप टैन रिमूवल क्रीम की लिस्ट में पहला नाम O3+ डी-टैन पैक (Best Tan Removal Pack) का आता है। यह क्रीम स्किन से टैन को हटाकर उसकी खोई हुई रंगत वापस लाने का काम करती है। इसे हर तरह की त्वचा पर लगा सकते हैं। यह क्रीम स्किन को खूबसूरत और शाइनी बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- यह हर तरह की त्वचा के लिए यूजफुल है।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
(2) रागा प्रोफेशनल डी-टैन क्रीम – Raaga Professional De-Tan Cream :
रागा की यह टैन रिमूवल क्रीम भी सबसे अच्छी क्रीम (Best Detan Cream in India) मानी जाती है। यह सभी तरह की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें मौजूद शहद, दूध, कोजिक एसिड, फल आदि के गुण स्किन को सन प्रोटेक्शन देते हैं।
फायदे (Advantages) –
- स्किन की असली रंगत को वापस लाया जा सकता है।
- यह धूप से होने वाले नुकसान से बचाती है।
(3) डॉक्टर रशेल डी-टैन फेस क्रीम – DR.RASHEL De-Tan Face Cream :
DR.RASHEL की यह भी Best Tan Removal Cream for Face है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करती है। इसके अलावा स्किन के अल्ट्रावायलेट इफेक्ट को भी कम करती है। इस क्रीम को हर तरह की स्किन पर लगा सकते हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा यंग और खूबसूरत दिखाई देती है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम को वूमेन और मेन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है।
(4) रागा प्रोफेशनल डी-टैन टैन रिमूवल – Raaga Professional Tan Removal Cream :
इस क्रीम को स्पेशली स्किन को सन प्रोटेक्शन देने के लिए तैयार किया गया है। इसको Daily Use करके टैनिंग से निजात पाई जा सकती है। इस क्रीम को सभी तरह की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम (Best Tan Removal Cream By Dermatologist) मानी जाती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम Dermatologist द्वारा टेस्टेड है।
- टैन हटाकर Natural Glow पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – पुरुषों की त्वचा के लिए 13 बेस्ट फेयरनेस क्रीम
(5) उस्तरा नाइट क्रीम – Ustraa Night Cream :
Best Tan Cream for Men – यह एक केमिकल फ्री No.1 Night Cream है। यह पुरुषों की स्किन के लिए अच्छी मानी जाती है। इस क्रीम में सल्फेट, मिनरल ऑयल और पैराबेन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह नाइट क्रीम स्किन से ऑयल को कंट्रोल करके स्किन साफ और चमकदार बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से स्किन हाइड्रेट होती है।
- इसका असर जल्द ही दिखाई देता है।
(6) जेवा एंटी टैन डी-टैन व्हाइटनिंग क्रीम – Jeva Anti Tan De Tan Whitening Cream :
जेवा की यह भी एक बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम है। यह स्किन को अंदर से पोषित करके स्किन की गहराई से सफाई करती है। इसके इस्तेमाल से स्किन में जलन और ड्राइनेस जैसी प्रॉब्लम नहीं होती। यह क्रीम त्वचा को गोरा करती है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम में मुलेठी, एलोवेरा और व्हाइटजर्म ऑयल जैसे गुण मौजूद हैं।
- इससे स्क्रीन की पिगमेंटेशन और सूजन को कम किया जा सकता है।
- इसे इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी, नमीदार और रिपेयर होती है।
(7) संफे डी-टैन क्रीम – Sanfe De-Tan Cream :
यह एक नंबर वन टैन रिमूवल क्रीम है, जो सिर्फ 10 मिनट में ही टैन हटाने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से स्किन निखरी और चमकदार दिखाई देती है। इसको रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपको एक बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा।
फायदे (Advantages) –
- 10 मिनट में ही चमकदार रंगत देती है।
(8) बायोटिक फ्रूट ब्राइटनिंग टैन रिमूवल फेस पैक – Biotique Fruit Brightening Tan Removal Face Pack :
बायोटिक बायो का यह फेस पैक टैन रिमूव करने में कारगर साबित होता है। इसके इस्तेमाल से टैन और पिगमेंटेशन को हटाया जा सकता है, क्योंकि इसमें टमाटर, नींबू और पपीते के गुण जैसी अच्छाइयां मौजूद हैं। इसके Daily Use से स्किन अंदर से साफ होती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें किसी भी तरह का रसायन, बाइंडर या पैराबेन नहीं है।
- यह फेस पैक स्किन को बेदाग और चमकदार बनाता है।
- स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
(9) ममार्थ एंटी-पॉल्यूशन डेली फेस क्रीम – Mamaearth Anti-Pollution Daily Face Cream :
ममार्थ की इस क्रीम को Daily Use के लिए बनाया गया है। यह त्वचा की ड्राइनेस को दूर करती है। साथ ही त्वचा को ऑयल फ्री भी बनाती है। इस क्रीम से रेडिएंट और ब्राइटनिंग ग्लो पाया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं, जो स्किन से पिंपल्स और मुंहासे जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम टैन को रिमूव करने में कारगर साबित होती है।
- एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद हैं।
(10) मिनिमलिस्ट एंटी-एजिंग सन टैन क्रीम – Minimalist Anti-Aging Sun Tan Cream :
यह भी टैन हटाने वाली बेस्ट क्रीम है। इसे रोज़ाना रात में लगाकर सोने से टैनिंग तो ठीक होती ही है, साथ ही फाइन लाइंस भी कम होती है। इसमें एंटी-एजिंग और रेडीनोइड के गुण मौजूद हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम स्किन को पोषित करके उसे ग्लोइंग बनाती है।
टैन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें – How to Apply Tan Removal Cream?
एक अच्छे रिजल्ट के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों से टैन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें –
- टैन रिमूवल क्रीम लगाने जा रहे हैं, तो फेस को फेसवॉश या क्लींजर की मदद से साफ कर लें।
- क्रीम कौन-कौन से हिस्से पर लगानी है उसी हिसाब से उतनी ही क्रीम लें।
- अब टैन रिमूवल क्रीम को डॉट-डॉट करके लगाना शुरू करें।
- क्रीम को स्किन में ब्लेंड करने के लिए धीरे-धीरे थोड़ी देर तक मसाज करें।
- अब क्रीम को टिशू या हल्के गीले कपड़े से साफ करें। अगर आप पानी से फेस धोना चाहते हैं, तो ठंडे पानी से ही धोएं।
- आखरी में चेहरे को तौलिए से पोंछकर मॉइस्चराइज़र लगाएं। मॉइस्चराइज़र स्किन में नमी को लॉक करके रखता है।
यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम
FAQs –
प्रश्न – धूप से काली हुई त्वचा को कैसे ठीक करें (How to Cure Sunburned Skin)?
उत्तर – धूप से काली हुई त्वचा को टैन रिमूवल क्रीम लगाकर ठीक कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या मैं डी-टैन क्रीम रोज इस्तेमाल कर सकती हूं (Can I Use De-Tan Cream Daily)?
उत्तर – जी हां, धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप डी-टैन क्रीम का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं।
प्रश्न – टैन रिमूवल क्रीम के बाद क्या लगाएं (What to Apply After De-Tan Pack)?
उत्तर – टैन रिमूवल क्रीम के बाद आप चाहें तो मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।
प्रश्न – मैं धूप से झुलसी त्वचा पर क्या लगा सकती हूं (What to Put on Sunburnt Skin)?
उत्तर – धूप से झुलसी हुई त्वचा पर आप टैन रिमूवल क्रीम लगा सकती हैं।
प्रश्न – डी-टैन क्रीम के फायदे क्या हैं (Benefits of De-Tan Cream)?
उत्तर – डी-टैन क्रीम आपके चेहरे पर हुए टैन को साफ करती है, स्किन को सूरज से प्रोटेक्ट करती है, चेहरा फेयर और ग्लोइंग बनाती है।
प्रश्न – टैन रिमूवल क्रीम कैसे काम करती है (How Does Tan Removal Cream Work)?
उत्तर – टैन रिमूवल क्रीम लगाने से धूप से काली पड़ी त्वचा की परत धीरे-धीरे हटती जाती है और उसकी जगह पर नयी और फेयर स्किन आ जाती है।
प्रश्न – क्या डी टैन क्रीम चेहरे के लिए अच्छी है (Is De Tan Cream Good for Skin)?
उत्तर – जी हाँ, डी टैन क्रीम धूप से झुलसे चेहरे के लिए काफी कारगर होती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम, जो हाथों को करे फेयर
आज की हमारी इस पोस्ट से आपको टैन रिमूवल क्रीम से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई। इसमें आपने जाना कि टैन रिमूवल क्रीम क्या है, टैन क्रीम कैसे काम करती है, एक अच्छी टैन रिमूवल क्रीम कैसे खरीदें, सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम कौन सी है, टैन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि। इस आर्टिकल के द्वारा अब आप एक सही डी-टैन क्रीम का चुनाव कर सकेंगे।
इसी तरह हमसे जुड़े रहें और ऐसी जानकारी पाते रहें। अगर आपको हमारी यह 10 Best Tan Removal Cream in India वाली पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे FB, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर अपने दोस्तों संग शेयर करना ना भूलें, Thank You!