अब खरीदें Best Smartphone Under 20000 in India –
स्मार्टफोन इंसान एक ही बार खरीदता है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा सोच समझकर ही फोन का चुनाव करना चाहिए। हो सकता है कि मार्केट में आपको कई ऐसे फोन दिखाई दें, जो आपका ध्यान भटका सकते हैं। लेकिन आपको हमेशा ऐसे स्मार्टफोन को सेलेक्ट करना चाहिए, जिसके Features अच्छे होने के साथ ही लंबे समय तक चलें। यदि आप Mobile खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट केवल 20,000 है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपके लिए Best Smartphone Under 20000 की लिस्ट लेकर आयी हूं। इस लिस्ट में से आप अपने लिए कोई भी एक बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। ये सभी फोन Latest हैं और Best Performance देते हैं। इनका Camera हाई क्वालिटी का है और इनके फीचर्स भी Top के हैं।
तो आइए जानते हैं आज के Best Smartphone Under 20000 की लिस्ट के बारे में –
5 Best Smartphone Under 20000 | Price |
(1) Redmi Note 11T 5G | Check |
(2) SAMSUNG GALAXY M32 | Check |
(3) Realme Narzo 30 Pro | Check |
(4) Poco X3 Pro | Check |
(5) Vivo iQOO Z3 5G | Check |
5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन – Best Smartphone Under 20,000 in India :
(1) रेडमी नोट 11टी 5जी – Redmi Note 11T 5G :
स्क्रीन साइज – 6.6 Screen (1080 X 2400) Screen Size
कैमरा – 50MP + 8MP Camera | 16MP Camera
रैम – 8 GB RAM
बैटरी – 5000 mAh Battery
Best Smartphone Under 20000 5G – रेडमी नोट 11टी एक 5G फोन है, जिसमें 2 SIM लगती हैं। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ Display दिया गया है और इस डिस्प्ले को गोरिला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह Mobile मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। वहीं इसमें IP53 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और स्प्लेश प्रुफ बनाती है।
यह भी पढ़ें – अब पाएं 10,000 से 15,000 में सबसे अच्छे स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन (Specification) :-
- प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 810 5G Octa core (2×2.4 GHz, 6×2.0 GHz)
- मेमोरी : 8 GB RAM, 128 GB Storage
- डिस्प्ले : 6.6 Screen″ (1080 x 2400) Screen, 399 PPI, 90Hz Refresh Rate
- कैमरा : 50MP + 8MP Camera MPDual Camera Rear Camera, 16MP Camera MP Front Camera with Video Recording
- बैटरी : Battery 5000 mAh with Fast Charging & USB Type-C Port
- सिम : Dual SIM with 5G Support
- फीचर्स : LED Flash
(2) सैमसंग गैलेक्सी M32 – SAMSUNG GALAXY M32 :
स्क्रीन साइज – 6.4″ (1080 X 2400)
कैमरा – 64 + 8 + 2 + 2 | 20 MP Camera
रैम – 4 GB RAM
बैटरी – 6000 MAH Battery
सैमसंग गैलेक्सी M32 Samsung का एक बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन है। इसमें 6.4 इंच की FHD+ इन्फ़िनिटी-U AMOLED Display लगी हुई है, जिसका रीफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसका Resolution 2400 x 1080 पिक्सेल है। Samsung Galaxy M32 को मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के द्वारा संचालित किया गया है। वहीं बात करें इसकी RAM की तो इस Phone में 6GB की रैम तथा 128GB स्टोरेज मिलती है।
स्पेसिफिकेशन (Specification) :-
- प्रोसेसर : Mediatek Helio G80 Octa Core (2×2.0 GHz, 6×1.8 GHz)
- मेमोरी : 4 GB RAM, 64 GB Storage
- डिस्प्ले : 6.4″ (1080 x 2400) Screen, 411 PPI
- कैमरा : 64 + 8 + 2 + 2 MPQuad Rear Camera, 20 MP Front Camera with Video Recording
- बैटरी : Battery 6000 mAh with Fast Charging & USB Type-C Port
- सिम : Dual SIM
- फीचर्स : LED Flash
(3) रियलमी नारजो 30 – Realme Narzo 30 Pro :
स्क्रीन साइज – 6.5″ (1080 X 2400)
कैमरा – 48 + 8 + 2 + 2 | 16 MP
रैम – 8 GB RAM
बैटरी – 5000 MAH Battery
Best Smartphone Under 20000 5G – Realme Narzo 30 Pro एक 5G Smartphone है। यह फोन बहुत ही किफायती है, जो आपको काफी कम दाम में मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में 6/8GB LPDDR4X RAM और 64/128GB UFS 2.1 स्टोरेज क्षमता है। वहीं इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित किया गया है, जो 7nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यदि बात की जाए इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ Display दिया गया है, और इसका Screen टू बॉडी रेश्यो 90.5% का है।
यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें
स्पेसिफिकेशन (Specification) :-
- प्रोसेसर : MediaTek MT6853 Dimensity 800U 5G Octa-core Core (2×2.4 GHz, 6×2.0 GHz)
- मेमोरी : 8 GB RAM, 128 GB Storage
- डिस्प्ले : 6.5″ (1080 x 2400) Screen, 405 PPI
- कैमरा : 48 + 8 + 2 + 2 MPQuad Rear Camera, 16 MP Front Camera with Video Recording
- बैटरी : Battery 5000 mAh with Fast Charging & USB Type-C Port
- सिम : Dual SIM with 5G Support
- फीचर्स : LED Flash
(4) पोको एक्स3 प्रो – Poco X3 Pro :
स्क्रीन साइज – 6.67″ (1080 X 2400)
कैमरा – 48 + 8 | 20 MP Camera
रैम – 8 GB RAM
बैटरी – 5160 MAH Battery
Poco X3 Pro फोन में 6.67-इंच का FHD+ DotDisplay दिया गया है। वहीं इस मोबाइल में गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस POCO X3 Pro स्मार्टफोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC दिया जा रहा है। इसके अलावा इस Mobile में आपको एड्रेनो 640 GPU भी मिल रहा है। अगर बात करें इसकी रैम की तो इस फोन में आपको 8GB तक की RAM दी जा रही है।
यदि बात करें इस फोन के कैमरा की तो इस Smartphone में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में एक 20MP का Selfie Camera भी दिया गया है। इस मोबाइल में एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी लगा है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया जा रहा है और साथ ही इसमें एक 2MP का मैक्रो लेंस भी लगा है। इसमें एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन (Specification) :-
- प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 860 Octa-core Core (1×2.96 GHz, 3×2.42 GHz, 4×1.78 GHz)
- मेमोरी : 8 GB RAM, 128 GB Storage
- डिस्प्ले : 6.67″ (1080 x 2400) Screen, 395 PPI
- कैमरा : 48 + 8 MPDual Rear Camera, 20 MP Front Camera with Video Recording
- बैटरी : 5160 mAh Battery with Fast Charging and USB Type-C Port
- सिम : Dual SIM
- फीचर्स : LED Flash, Dust Proof and Water Resistant
(5) विवो iQOO ज़ेड3 5जी – Vivo iQOO Z3 5G :
स्क्रीन साइज – 6.58″ (1080 X 2408) Screen Size
कैमरा – 64 + 8 + 2 | 16 MP Camera
रैम – 8 GB RAM
बैटरी – 4400 MAH Battery
यह भी पढ़ें – यूट्यूब वीडियोज के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोफोन
Best Smartphone Under 20,000 5G – iQOO Z3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम 768G Processor, 7nm Manufacturing Process और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। इसके प्राइम कोर की Main Frequency को 765G के Comparison में 2.4Ghz से 2.8Ghz में Upgrade किया गया है। वहीं CPU और GPU की परफॉर्मेंस में 765G के Comparison में 450000+ के एंटुटु स्कोर के साथ 15% की Growth हुई है।
स्पेसिफिकेशन (Specification) :-
- प्रोसेसर : Qualcomm SDM768 Snapdragon 768G Octa-core core (1×2.8 GHz, 1×2.4 GHz, 6×1.8 GHz)
- मेमोरी : 8 GB RAM, 128 GB Storage
- डिस्प्ले : 6.58″ (1080 x 2408) Screen, 401 PPI
- कैमरा : 64 + 8 + 2 MPTriple Rear Camera, 16 MP Front Camera with Video Recording
- बैटरी : 4400 mAh Battery with Fast Charging and USB Type-C Port
- सिम : Dual SIM with 5G support
- फीचर्स : LED Flash
स्मार्टफोन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQ :
प्रश्न – स्मार्टफोन से क्या क्या कर सकते हैं (What Can You Do With a Smartphone)?
उत्तर – स्मार्टफोन से कॉलिंग के अलावा, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, शॉपिंग, कैलकुलेशन, टॉर्च का इस्तेमाल, और कई सारे एप्प का इस्तेमाल करके बहुत कुछ किया जा सकता है।
प्रश्न – स्मार्टफोन को क्या कहा जाता है (What is Smartphone Called)?
उत्तर – स्मार्टफोन को मोबाइल, सेलफ़ोन और फ़ोन के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न – स्मार्ट फोन को हिंदी में क्या कहते हैं (What is Smartphone Called in Hindi)?
उत्तर – स्मार्ट फोन को हिंदी में स्मार्टफोन ही कहा जाता है।
यह भी पढ़ें – घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की यह Best Smartphone Under 20000 in India की पोस्ट पसंद आयी होगी। और आप आराम से अपने लिए 12000, 15000 और 20000 रुपये की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
यदि यह बेस्ट मोबाइल का आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। इस प्रकार के और भी Product Reviews पढ़ने और अपने लिए Best Product Buy करने के लिए हमारे इस Blog से जुड़े रहें, Thanks!