8 Best Shampoo for Hair जो बाल बनाए हेल्थी
दोस्तों आजकल सभी चाहते हैं कि उनके बाल Healthy और खूबसूरत होने के साथ-साथ Shiny, मजबूत और लचीले बनें। इसलिए लोग बहुत सारे अलग अलग Cosmetics का Use करते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि बालों के लिए सबसे अच्छा कॉस्मेटिक Shampoo है। इसलिए आज मैं आपके लिए 8 Best Shampoo for Hair की लिस्ट लेकर आयी हूं, जिसमें मैं आपको बेस्ट शैम्पू फॉर हेयर की जानकारी देने जा रही हूं। अगर आप भी अपने लिए Best Shampoo for Hair खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमारी इस पोस्ट को Last तक पढ़ना होगा।
क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि शैम्पू क्या होता है, बेस्ट शैम्पू कैसे खरीदते हैं, सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है, बेस्ट शैंपू के फायदे क्या हैं, शैम्पू इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है, शैम्पू का उपयोग करने के क्या फायदे हैं इत्यादि।
8 Best Shampoo for Hair | Price |
(1) Dove Intense Repair Hair Shampoo | Check |
(2) L’Oreal Paris Anti-Hairfall Shampoo | Check |
(3) Tresemme Keratin Smooth Shampoo | Check |
(4) Head & Shoulders for Women & Men | Check |
(5) Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo | Check |
(6) Park Avenue Anti-Dandruff Beer Shampoo | Check |
(7) Pantene, 2in1 Anti-Hairfall Shampoo & Conditioner for Women | Check |
(8) Himalaya Herbal Anti-Hair Fall Shampoo | Check |
शैम्पू क्या होता है – What is Shampoo in Hindi?
शैम्पू एक ऐसा कॉस्मेटिक होता है, जो खासतौर से सिर और सिर के बालों की सफाई करता है। यह स्कैल्प और बालों पर जमी गंदगी को साफ करता है, उन्हें मजबूत बनाता है। साथ ही बालों को सिल्की, शाइनी, Thick, Smooth और लचीला बनाता है।
शैम्पू खरीदने का सही तरीका – How to Buy Good Shampoo?
अगर आप अपने लिए एक अच्छा शैम्पू खरीदना चाहते हैं तो शैम्पू लेते वक्त निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –
Shampoo Buying Guide in Hindi –
- हमेशा अपने बालों के हिसाब से शैम्पू लेना चाहिए।
- शैम्पू लेते समय यह जरूर चेक करें कि Shampoo का ढक्कन खुला हुआ ना हो।
- शैम्पू की Expiry Date चेक करना ना भूलें, क्योंकि Expiry Date वाला शैम्पू आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
- Shampoo लेते Time यह जरूर देखें कि उसमें USDA द्वारा प्रमाणित लेबल लगा है या नहीं।
- Oily Scalp वालों को हमेशा ऑयल क्लियर शैम्पू का ही Use करना चाहिए न कि Anti-Dandruff Shampoo का।
- शैम्पू में कौन कौन से Ingredients मौजूद हैं, यह देखना ना भूलें।
- शैम्पू की बोतल पर यह जरूर चेक कर लें कि शैम्पू Authorized कंपनी का है या नहीं।
- अगर आप Online Shampoo लेना चाहते हैं तो Users के Reviews को जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – 8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम, जो बालों को दे सलोन जैसा लुक
8 बेस्ट शैम्पू फॉर हेयर – Best Shampoo in India :
आइए अब हम आपको उन शैम्पू की लिस्ट दिखाते हैं और उनके Reviews देते हैं, जो कि बेस्ट शैम्पू इन इंडिया हैं –
Top Shampoo Brands in India –
(1) डव इंटेंस रिपेयर डेली शाइन शैम्पू – Dove Intense Repair Hair Shampoo, 1L :
Dove शैम्पू के Use से बालों में जमी, धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि की सफाई होती है। साथ ही यह शैम्पू बालों को Healthy और मॉइस्चराइज़ करता है, क्योंकि इसमें हेयर सीरम मिला हुआ है। यह Best Shampoo for Hair Fall है, क्योंकि इसके यूज से बालों का झड़ना और टूटना कम किया जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- यह Hair को अच्छे से अंदर तक पोषण देने का काम करता है।
- इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना और टूटना काफी हद तक कम हो जाता है।
- डव शैम्पू के Use से बाल चमकदार, मजबूत और स्वस्थ हो जाते हैं।
(2) लॉरियल पेरिस शैम्पू – L’Oreal Paris Anti-Hairfall Shampoo, 396ml :
लॉरियल Company जानी-मानी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं। L’Oreal Shampoo में सेरमाइड और Pro-Keratin मौजूद है, जो बालों का झड़ना, दो मुंहे बाल, रूखे-सूखे बाल, बेजान बाल जैसी समस्याओं को ठीक करके, उन्हें मुलायम और मज़बूत बनाने का काम करता है।
फायदे (Advantages) –
- यह Scalp की रूखी-सूखी Skin के लिए बेस्ट माना गया है। इसलिए इस शैम्पू को Best Shampoo for Dry Hair कहा जाता है।
(3) ट्रेसमे केराटिन स्मूथ शैम्पू – Tresemme Keratin Smooth Shampoo, 1 Ltr :
ट्रेसमे शैम्पू सबसे अच्छे शैम्पूओं में से है, जो बालों को चमकदार, मुलायम और Smooth बनाने में Help करता है। क्योंकि इस Shampoo में सल्फेट की मात्रा कम है, इसलिए इसके Use से बाल खूबसूरत और मुलायम हो जाते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह बालों को पोषण देकर बाल खूबसूरत और Smooth बनाता है।
- इस शैम्पू में सल्फेट कम मात्रा में मिलाया गया है।
(4) हेड एंड शोल्डर एंटी हेयर फॉल एंड डैंड्रफ शैम्पू – Head & Shoulders for Women & Men, 650ml :
Head & Shoulders Shampoo दुनियाभर में सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाला और भरोसेमंद शैम्पू है। इसमें हाईड्राजिंक और Conditioner के गुण मौजूद हैं, जो Hair Dandruff को हटाकर सिर की त्वचा की खुजली जैसी Problems को दूर करते हैं। और बालों का झड़ना रोकते हैं। साथ ही यह शैंपू बालों को मज़बूती देकर बाल लम्बे, घने और खूबसूरत बनाता है।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
फायदे (Advantages) –
- इस शैम्पू से बालों को मजबूती मिलती है और बाल Smooth हो जाते हैं।
- यह डैंड्रफ Problems को दूर करके Dry Skin को मॉइस्चराइज़ करता है। इसलिए इस शैम्पू को Best Shampoo for Dandruff कहा जाता है।
(5) सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू – Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo 1 L :
Sunsilk ब्रांड, Top Brands में से एक है। इसलिए यह शैम्पू अब तक का बेस्ट और सबसे ज़्यादा यूज किए जाने वाला शैम्पू है। सनसिल्क शैम्पू के इस्तेमाल से बाल कोमल, चमकदार, सीधे और खूबसूरत होने के साथ-साथ मॉइस्चराइज़ भी होते हैं। यह हेयर को कंडीशनिंग करता है, और इसकी Smell भी काफी अच्छी है।
फायदे (Advantages) –
- इस शैम्पू में सिल्क प्रोटीन है, जो बालों को कोमल और मुलायम बनाता है।
- यह घुंघराले बालों को सीधा करके उन्हें खूबसूरती प्रदान करता है, जिसकी वजह से इसे Best Shampoo for Frizzy Hair माना जाता है।
(6) पार्क एवेन्यू बीयर शैम्पू – Park Avenue Anti-Dandruff Beer Shampoo, 350ml :
यह शैम्पू असली Beer से बनाया गया है, इसलिए यह क्लींज़र और कंडीशनर का काम करता है। यह Hair Clean करके, उन्हें मुलायम, चमकदार और मज़बूत बनाने में Help करता है।
फायदे (Advantages) –
- इस Shampoo में पोषक तत्व मौजूद हैं।
- इसके उपयोग से बालों को मॉइस्चराइज़िंग और मज़बूती मिलती है।
(7) पैंटीन एडवांस्ड हेयर फॉल सोल्युशन – Pantene, 2in1 Anti-Hairfall Shampoo & Conditioner for Women, 1L :
पैंटीन Company दावा करती है कि इसमें मौजूद फर्मेंटेड चावल का पानी और प्रो वी फार्मूला बालों को मज़बूत, लम्बा, घना, चमकदार, मुलायम बनाता है। साथ ही हेयर का उलझना कम करता है। इसका असर 14 दिनों में ही नजर आने लगता है।
फायदे (Advantages) –
- यह बालों का झड़ना, टूटना कम करके, उसे Repair करता है।
- इसके Use से बाल लम्बे, घने, मुलायम, कोमल और चमकदार बनते हैं।
- इस शैम्पू को Daily Use करके ड्राइनेस को कम किया जा सकता है।
- इस शैम्पू की Smell भी काफी अच्छी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसमें केमिकल मिला हुआ है।
(8) हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल शैम्पू – Himalaya Herbal Anti-Hair Fall Shampoo :
हिमालया हर्बल Best Shampoo for Hair Growth Faster है। इसमें भृंगराज और बूटिया फ्रॉन्डोसा जैसी जड़ी-बूटी मिक्स है। इसे Two-in-One फार्मूला भी कहते हैं। यह हेयर को स्वस्थ बनाकर उनका टूटना, झड़ना कम करता है। साथ ही उन्हें तेज़ी से लम्बा, घना, चमकदार और मुलायम बनाने में भी काफी Helpful है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बालों को करे आसानी से सीधा
फायदे (Advantages) –
- इस शैम्पू के Use से Hair मज़बूत, घने और Healthy बनते हैं।
- यह दो मुंहे बालों को ठीक करके स्कैल्प को अंदर तक पोषण पहुंचाता है, साथ ही Conditioner करता है।
- इस शैम्पू की Smell काफी अच्छी है और यह Normal Range में आता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसमें ज़्यादा झाग नहीं बनता।
- इसके Use से Hair Dry भी हो सकते हैं।
बालों में शैम्पू करने का तरीका – How to Use Hair Shampoo?
सिर्फ शैंपू लगाकर बाल धो लेना ही शैम्पू का सही यूज नहीं है। शैम्पू करने का सही तरीका मैं आपको नीचे बताने जा रही हूं, जिससे कि आपको अपने बालों पर बेहतर रिजल्ट मिल सके –
How to Apply Shampoo on Hair –
Step-1: शैम्पू करने से पहले Oil लगा लें। ऐसा करने से बाल मज़बूत और मुलायम होते हैं।
Step-2: अब आप अपने बालों को कंघी की Help से सुलझा लें।
Step-3: उसके बाद पानी से अपने बाल गीले कर लें।
Step-4: अब अपने Hair के हिसाब से शैम्पू लें।
Step-5: Shampoo में थोड़ा पानी मिलाकर लगाएँ।
Step-6: अब हल्के हाथ से मालिश करें।
Step-7: शैम्पू को एक या 2 मिनट लगा रहने दें।
Step-8: अब साफ पानी से हेयर को धो लें।
Step-9: शैम्पू करने के बाद अगर आप कंडीशनर लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं।
Step-10: अब हेयर को धीरे-धीरे तौलिए से पोंछें और गीले हेयर को कंघी ना करें।
शैंपू करने के फायदे – Benefits of Shampooing Hair :
शैम्पू का इस्तेमाल करने के एक नहीं, बल्कि बहुत सारे लाभ हैं, और वो लाभ निम्नलिखित हैं –
Advantages of Shampooing Hair –
- हेयर शैंपू Dryness और Oiliness से लड़ता है। साथ ही बालों को टूटने से बचाता है।
- आपको खुजली और जलन से राहत दिलाने में कारगर साबित होता है।
- स्कैल्प पर होने वाली लाली को दूर कर सकता है।
- शैम्पू बालों को सिल्की, शाइनी, मुलायम और मजबूत बनाता है।
- आपके बालों को Beautiful और खिला हुआ सा रखता है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions in Hindi :
प्रश्न – सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा होता है (Which is the Best Shampoo for Hair)?
उत्तर – Dove, L’Oreal Paris, Tresemme, Head & Shoulders, Sunsilk, Park Avenue, Pantene, Himalaya आदि सबसे अच्छे शैंपू की लिस्ट में आते हैं।
प्रश्न – ट्रेसेम्मे शैम्पू से क्या होता है (What are the Benefits of Tresemme Shampoo)?
उत्तर – ट्रेसेम्मे शैम्पू से बाल चमकदार, मुलायम और Smooth बनते हैं।
प्रश्न – सबसे ज्यादा बिकने वाला शैम्पू कौन सा है (What is the Best Selling Shampoo)?
उत्तर – सबसे ज्यादा बिकने वाले शैम्पू Dove, L’Oreal Paris, Tresemme, Head & Shoulders, Sunsilk आदि हैं।
प्रश्न – केमिकल फ्री शैम्पू कौन से हैं (What are Chemical free Shampoo)?
उत्तर – Mamaearth एक केमिकल फ्री शैम्पू है।
प्रश्न – झड़ते बालों के लिए कौन सा शैंपू यूज करें (Which is the Best Shampoo for Hair Fall)?
उत्तर – झड़ते बालों के लिए Pantene और Himalalya का यूज करें। ये झड़ते बालों के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – भारत का नंबर वन शैंपू कौन सा है (Which is the No 1 Shampoo in India)?
उत्तर – वैसे तो ऊपर बताए गए सभी शैंपू बेस्ट शैम्पू हैं। लेकिन अगर बात करें उनमें से भारत में इस्तेमाल होने वाले नंबर वन शैम्पू की तो वह Tresemme Keratin है।
प्रश्न – दुनिया का सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है (Which is the Best Shampoo in the World)?
उत्तर – कोई भी शैंपू दुनिया का सबसे अच्छा शैंपू नहीं होता। यह आपकी Skin Type और Hair Problems पर निर्भर करता है कि कौन सा शैंपू आपके लिए बेस्ट होगा।
प्रश्न – रोजाना शैंपू लगाने से क्या होता है (What Happens If We Use Shampoo Daily)?
उत्तर – रोजाना शैम्पू लगाने से आपकी स्कैल्प और अधिक ड्राई हो जाती है। साथ ही डैंड्रफ की प्रॉब्लम भी बढ़ सकती है।
प्रश्न – बालों में क्या लगाने से बाल सिल्की होते हैं (What to Use to Make Hair Silky)?
उत्तर – बालों में तेल लगाकर कुछ देर के बाद शैम्पू करने से बाल सिल्की हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स, जो बालों को दें मजबूती
मैं आपकी दोस्त आशा करती हूँ कि आपको मेरी इस Post के द्वारा समझ आ गया होगा कि आपके लिए Best Shampoo for Hair कौन सा है। इस आर्टिकल की मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छा शैम्पू ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो ऊपर दिए गए बटन से भी Shampoo Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह Best Shampoo for Hair in India का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहें, Thanks!