Top 7 Kitchen Sink जो आपको दे आराम –
किचन में साफ सफाई के कामों को निपटाने के लिए किचन सिंक का होना बेहद ज़रूरी है। लोग अपना काम जल्दी करने और अपने किचन को स्मार्ट बनाने के लिए अपने किचन में सिंक लगा लेते हैं। लेकिन जानकारी न होने की वजह से वो कोई भी किचन सिंक घर ले आते हैं। अगर आप एक अच्छी सिंक लगाने की सोच रहे हैं तो आपको हमारे इस Top Kitchen Sink के आर्टिकल के ज़रिए सबसे अच्छी किचन सिंक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 7 Best Kitchen Sink के बारे में।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं कि किचन सिंक क्या होती है, किचन सिंक कैसे Select करें, सबसे अच्छी किचन सिंक कौन सी है, किचन सिंक मेन्टेन कैसे करें इत्यादि।
Top 7 Kitchen Sinks | Price |
(1) Ruhe Stainless Steel Sink | Check |
(2) Happy Homes Kitchen Sink | Check |
(3) Crocodile Kitchen Sink | Check |
(4) ARQUIN Stainless Steel Sink | Check |
(5) Alton Stainless Steel Sink | Check |
(6) ASTTONUS Stainless Steel Sink | Check |
(7) Royal Sapphire Stainless Steel Sink | Check |
किचन सिंक क्या है – What is Kitchen Sink?
किचन सिंक कटोरी की तरह एक बेसिन होती है, जिसको बर्तन, हाथ, सब्जियां आदि धोने के कामों के लिए बनाया गया है। सिंक में धोने वाला काम आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि किचन सिंक में अच्छी खासी गहराई होती है।
किचन सिंक कैसे चुनें – How to Choose Kitchen Sink?
हर कोई अपने किचन के लिए बेस्ट सिंक खरीदना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी टॉप किचन सिंक की तलाश में हैं तो आपको सिंक खरीदते वक्त इन बातों को ध्यान में रखना होगा –
- Size – किचन सिंक अपने किचन के साइज़ के हिसाब से ही लें।
- Company – किचन सिंक हमेशा एक अच्छी कंपनी की ही खरीदे।
- Parts – किचन सिंक के साथ मिलने वाले पार्ट्स कितने हैं यह चेक करना ना भूलें।
- Type – मार्केट में अलग-अलग तरह की किचन सिंक मिलती है, आपको कौन सी सिंक लेनी है यह पहले से Decide करें।
- Budget – किचन सिंक लेने से पहले आपका बजट कितना है यह भी जरूर देखें।
- User Reviews – अगर आप किचन सिंक Online Shopping Sites से लेते हैं तो पहले Users के Reviews पढ़ लें।
- Long Lasting – किचन सिंक कितनी टिकाऊ और मज़बूत हैं यह भी चेक करें।
- Warranty – किचन सिंक लेते टाइम उसकी वारंटी कितनी है यह देखना ना भूलें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव
7 सबसे अच्छी किचन सिंक – Best Kitchen Sink :
बेस्ट किचन सिंक का सेलेक्शन करना कभी कभी मुश्किल काम हो जाता है। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हमने बेस्ट किचन सिंक की लिस्ट तैयार की है, जिनमें से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे कोई भी सिंक Buy कर सकते हैं –
Best Kitchen Sink Review –
(1) रूहे स्टेनलेस स्टील किचन सिंक – Ruhe Stainless Steel Sink :
यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाली एक सबसे अच्छी किचन सिंक है। इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, इसलिए यह काफी मज़बूत होती है। अगर आप मल्टीपर्पज सिंक लेना चाहते हैं, तो यह एक Best Option है। इस किचन सिंक का साइज़ 24x18x10 इंच है। यह सिंक बर्तन या हाथ धोने के काम को आसान बनाती है।
गुण (Merits) –
- यह एक मल्टीपर्पज सिंक है।
- इसे साफ करना काफी आसान है।
(2) हैप्पी होम्स किचन सिंक – Happy Homes Kitchen Sink :
यह भी मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली Top Kitchen Sink है, जो आपके किचन की शान दो गुना बढ़ा देगी। यह किचन सिंक मैट फिनिश के साथ आती है। इसमें आपको डेंट-रेसिस्टेंट हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनी 1.2 मिनी की मोटी लेयर मिलेगी।
गुण (Merits) –
- यह मैट फिनिश के साथ आती है।
- यह सिंक मॉडर्न डिज़ाइन की है।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी कॉफी मशीन
(3) क्रोकोडाइल किचन सिंक – Crocodile Kitchen Sink :
यह स्टेनलेस स्टील से बनी नंबर 1 किचन सिंक है। यह सिंक काफी मज़बूत होती है। इसका साइज़ 21×18 x10 तक का है। इसमें आपको PVC वेस्ट पाइप, फलों की टोकरी और कपलिंग आदि चीजें मिलेंगी, जिससे आपका काम और भी आसान बन जाएगा।
गुण (Merits) –
- यह Stainless Steel से बनी है।
- इसका साइज़ काफी बड़ा है।
(4) आर्किन स्टेनलेस स्टील किचन सिंक – ARQUIN Stainless Steel Sink :
यह स्टाइलिश और अच्छी क्वालिटी वाली अब तक की बेस्ट किचन सिंक है। इस डायमंड कट स्क्वायर सिंगल बाउल डिज़ाइन वाली सिंक को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस सिंक को भी स्टेनलेस स्टील (Best Kitchen Sink Material) से बनाया गया हैं, इसलिए यह काफी मज़बूत होती है।
गुण (Merits) –
- यह दिखने में काफी स्टाइलिश है।
- यह सिंक स्टेनलेस स्टील से बनी है।
(5) अल्टन स्टेनलेस स्टील किचन सिंक – Alton Stainless Steel Sink :
यह स्टील कलर में आने वाली सबसे अच्छी किचन सिंक है। यह मैट फिनिश वाली सिंक अपने लुक से सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस किचन सिंक को साफ करना बेहद आसान होता है।
गुण (Merits) –
- यह एक ड्यूरेबल किचन सिंक है।
- 10 इंच की अल्ट्रा डीप बाउल वाली सिंक है।
(6) एस्टोनस स्टेनलेस स्टील किचन सिंक – ASTTONUS Stainless Steel Sink :
इस स्टेनलेस स्टील से बनी किचन सिंक को भी बेस्ट किचन सिंक की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह किचन सिंक जंक फ्री है। यह आसानी से साफ हो जाती है। इस सिंक के साथ कपलिंग सेट, ड्रेनेज पाइप और फ्रूट बास्केट आदि मिलते हैं। इसमें कंपनी की तरफ से आपको वारंटी भी दी जाती है।
गुण (Merits) –
- इसे साटन इंटरनेशनल ब्रश फिनिश देकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर
(7) रॉयल सफायर स्टेनलेस स्टील सिंक – Royal Sapphire Stainless Steel Sink :
यह स्टेनलेस स्टील से बनी काफी मज़बूत और टिकाऊ सिंक (Best Kitchen Sink Stainless Steel) है। इसे भी टॉप किचन सिंक की कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन की 24x18x10 साइज़ वाली सिंक है। यह सिंगल बाउल सिंक ओरिजिनल एंटी-नॉइज़ तकनीक द्वारा बनाई गई है। इसमें मोटी हेवी ड्यूटी कोटिंग और एक्स्ट्रा-मोटी रबड़ पैडिंग भी मिलती है।
गुण (Merits) –
- यह काफी मज़बूत और टिकाऊ है।
किचन सिंक मेंटेन रखने की टिप्स – How to Maintain Kitchen Sink?
अगर आप चाहते हैं कि आपकी सिंक लॉन्ग टाइम तक चले तो आप निम्नलिखित बातों का ख्याल रखें –
- किचन सिंक को ज़्यादा टाइम तक चलाने के लिए बर्तन धोने के बाद Sink को हमेशा धोएं।
- सिंक साफ करने के लिए ब्लीच, एसिड, स्टील पैड, आक्रामक केमिकल और सॉल्वैंट्स आदि क्लीनर का Use ना करें।
- स्टील सिंक को साबुन और स्क्रबिंग से साफ करें।
- सिंक के पानी निकलने वाले छेद पर महीन छेद वाली छलनी ही रखें, क्योंकि इससे भोजन के कारण से ड्रेनेज सिस्टम बंद होने से बचाया जा सकता है।
- सिंक को खरोच से बचाने के लिए एक वायर ग्रिड Attached करें।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन
किचन सिंक के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :
प्रश्न – किचन में सिंक का क्या उपयोग होता है (What is the Use of Sink in Kitchen)?
उत्तर – किचन में सिंक लगाने से आप उसमें बर्तन, सब्जी और अपने हाथ धो सकते हैं।
प्रश्न – किचन में कौन सा सिंक लगाएं (Which Sink is Better for Kitchen)?
उत्तर – किचन के लिए जो सबसे बेहतर सिंक माना जाता है वह स्टेनलेस स्टील किचन सिंक है।
प्रश्न – किचन के लिए कौन सा सिंक अच्छा है (Which Sink is Good for Kitchen)?
उत्तर – इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी किचन सिंक के नाम बताए हैं वो सभी किचन के लिए अच्छे सिंक हैं।
प्रश्न – किचन सिंक कहां लगाएं (Where to Put the Kitchen Sink)?
उत्तर – कोशिश करें कि किचन सिंक हमेशा डिशवॉशर के बगल में लगाएं, जिससे आपको बर्तन की सफाई करने में आसानी होगी।
प्रश्न – किचन का सिंक कैसे साफ रखें (How to Keep Kitchen Sink Clean)?
उत्तर – रात में जब आप सारे बर्तन धो लें तो उसके बाद बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर किचन सिंक की सफाई करें।
प्रश्न – क्या किचन सिंक में ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं (Can You Use Bleach in the Kitchen Sink)?
उत्तर – नहीं, आपको अपने किचन सिंक में ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह आपके सिंक को खराब कर सकता है।
प्रश्न – किचन का सिंक कितना गहरा होना चाहिए (How Deep Should a Kitchen Sink Be)?
उत्तर – किचन का सिंक लगभग 8-10 इंच गहरा होना चाहिए।
प्रश्न – सिंक कितने प्रकार का होता है (How Many Types of Sinks are there)?
उत्तर – किचन में जिन सिंक का इस्तेमाल होता है वो मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं – (1) अंडरमाउंट सिंक (2) ड्रॉप-इन सिंक और (3) फार्महाउस सिंक।
प्रश्न – किचन सिंक को नया जैसा कैसे बनाएं (How to Make a Sink Look Like New)?
उत्तर – किचन सिंक को नया जैसा बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका से उसकी सफाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर
आशा करती हूं कि आज की मेरी यह पोस्ट आपको काम की लगी होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए एक Top Kitchen Sink आराम से घर बैठे Buy कर सकते हैं। किचन सिंक से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप बेझिजक हमसे पूछें, हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको मेरा यह 7 Best Kitchen Sink in India का आर्टिकल सच में Useful लगा हो तो Please इसे सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। बेस्ट प्रोडक्ट रिव्यूज के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करें या Bell Icon को Press करें, Thanks!
Quite impressive post, thanks admin
Its my pleasure! Keep visiting