आपके इन्वर्टर के लिए 6 सबसे अच्छी बैटरी – Best Inverter Battery 

6 Best Inverter Battery Reviews –

दोस्तों गर्मियों के मौसम में बिजली ज़्यादा कटने लगती है। ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी ज़्यादा देर तक चल नहीं पाती और थोड़ी ही देर में जवाब दे देती है। इस Problem से छुटकारा पाने के लिए एक अच्छी इन्वर्टर बैटरी का चुनाव करें। सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी कौन सी है, यह जानने के लिए हमारे इस 6 Best Inverter Battery के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Top Inverter Battery के बारे में डिटेल में।

6 Best Inverter Battery

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि इन्वर्टर बैटरी क्या होती है, इन्वर्टर बैटरी Buying Guide क्या है, बेस्ट इन्वर्टर बैटरी कौन सी है, इन्वर्टर बैटरी के फायदे (Advantages) क्या हैं इत्यादि।

6 Best Inverter Battery Price
(1) Genus Battery for Home, Office, Shops Check
(2) LUMINOUS RC 18000 150Ah Battery Check
(3) Exide Tubular Battery 150Ah/12 Volt Check
(4) Luminous Battery for Home, Office, ShopsCheck
(5) Livguard 160Ah Recyclable Tall Tubular Battery Check
(6) Amaron 150AH Tall Tubular Battery Check

इन्वर्टर बैटरी क्या है – What is Inverter Battery?

इन्वर्टर बैटरी द्वारा ही इन्वर्टर काम करता है। बिजली जाते ही इन्वर्टर अपनी बैटरी से पावर खींचकर लाइट, टीवी और पंखे को Power Supply करने का काम करता है। इन्वर्टर की बैटरी लगभग 24 घंटे तक अच्छा बैकअप दे सकती है। इन्वर्टर की बैटरी बिजली से चार्ज होती है।

इन्वर्टर बैटरी खरीदने का तरीका – How to Buy Inverter Battery ?

इन्वर्टर की बैटरी खरीदते वक्त आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें। इससे आप अपने लिए बेस्ट इन्वर्टर बैटरी का सेलेक्शन कर पाएंगे –

Inverter Battery Buying Guide –

  • इन्वर्टर बैटरी लेने के लिए अपना बजट सेट कर लें कि आप कितने रुपए तक की बैटरी अफोर्ड कर सकते हैं।
  • हमेशा अच्छी कंपनी की इन्वर्टर बैटरी ही खरीदें।
  • आपके घर पर कितनी देर तक लाइट जाती है यह ध्यान में रखकर ही बैटरी लें।
  • अगर 3 घंटे के लिए बिजली जाती है तो 75-80Ah पावर की बैटरी लें।
  • यदि आपके घर कम या ज़्यादा देर तक बिजली जाती है तो एंपीयर/आर वाली बैटरी खरीदें।
  • मेंटेनेंस फ्री बैटरी सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी होती है। इसे मेंटेनेंस की कोई ज़रूरत नहीं पड़ती।
  • अगर कम बजट की बैटरी चाहिए तो ट्यूबलर बैटरी भी ले सकते हैं। इसे थोड़ी बहुत मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है।
  • इन्वर्टर बैटरी पर कितनी गारंटी/वारंटी मिल रही है यह भी चेक करें।
  • अगर आप बैटरी Online Buy करना चाहते हैं तो यूजर्स के द्वारा लिखे गए Reviews ज़रूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें – 4 सबसे अच्छे इनवर्टर, जो बिजली जाने पर दे साथ

6 सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी – Best Inverter Battery : 

आपको अपने लिए इन्वर्टर बैटरी Buy करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसलिए हम आपके लिए बेस्ट इन्वर्टर बैटरी (Best Battery for Inverter) की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप अपने इन्वर्टर के लिए कोई भी बैटरी आराम से खरीद सकते हैं – 

Best Inverter Battery Review –

(1) जेनस इन्वर्टर बैटरी – Genus Inverter Battery for Home, Office, Shops :

Genus Inverter Battery for Home, Office, Shops

यह सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी (Best Inverter Battery 220Ah) है, जो C20 रेटिंग के साथ आती है। इस बैटरी की कैपेसिटी 220Ah है। यह एक ऑल पर्पस फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी है। इसका बैकअप काफी अच्छा है। इसके Use से लाइट और फैन आराम से चलाये जा सकते हैं। इसमें 48 महीने की वारंटी भी मिलती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह ऑल पर्पस फास्ट चार्जिंग बैटरी है।
  • इसकी कैपेसिटी 220 Ah तक की है।

(2) ल्यूमिनस आरसी 18000 इन्वर्टर बैटरी – LUMINOUS RC 18000 150Ah Battery :

LUMINOUS RC 18000 150Ah Inverter Battery

ल्यूमिनस बेस्ट इन्वर्टर बैटरी Company है। ल्यूमिनस की यह बैटरी भी बेस्ट इन्वर्टर बैटरी है, जो लंबी ट्यूबलर बैटरी की तरह है। यह बैटरी 150Ah/12v तक की कैपेसिटी के साथ आती है। ज़्यादा समय तक बिजली कट जाने पर यह काफी टाइम तक पावर सप्लाई करती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह ज़्यादा लोड उठाने के लिए बेस्ट प्रोडक्ट है।

(3) एक्साइड ट्यूबुलर बैटरी 150Ah/12वोल्ट – Exide Tubular Battery 150Ah/12 Volt :

Exide Tubular Battery 150Ah/12 Volt

एक्साइड को भी बेस्ट बैटरी ब्रांड (Best Inverter Battery Brand) कहा जाता है। एक्साइड की यह बैटरी भी बेस्ट इन्वर्टर बैटरी (Exide Best Inverter Battery) की लिस्ट में शामिल है। इसका Use दुकान और ऑफिस में आराम से कर सकते हैं। यह एक ट्यूबलर बैटरी है, जो 12v वोल्टेज के साथ आती है। यह बैटरी आपको अच्छा Power Backup देने का काम करती है।

फायदे (Advantages) –

  • जहाँ ज़्यादा बिजली जाती है, वहां के लिए यह बैटरी परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे एयर कंडीशनर

(4) ल्यूमिनस ट्यूबुलर प्लेट इन्वर्टर बैटरी – Luminous Battery for Home, Office, Shops :

ल्यूमिनस ट्यूबुलर प्लेट इन्वर्टर बैटरी

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया ल्यूमिनस बेस्ट ब्रांड्स (Best Inverter Battery Brands) में से एक है। इसे Specially हाई पॉवर वाले इन्वर्टर के लिए बनाया गया है। इस बैटरी को रिसाइकल कर सकते हैं। इस इन्वर्टर बैटरी को प्लास्टिक से बनाया गया है। इसकी कैपेसिटी 150Ah तक है। इसलिए इसे सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी (Best Inverter Battery for Home) कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस बैटरी की कैपेसिटी 150Ah तक है।
  • इसे रिसाइकल भी किया जा सकता है।

(5) लिवगार्ड 160Ah रिसाइक्लेबल टॉल ट्यूबलर बैटरी – Livguard 160Ah Recyclable Tall Tubular Battery :

लिवगार्ड 160Ah रिसाइक्लेबल टॉल ट्यूबलर बैटरी

यह भी अब तक की Best Inverter Battery for Home है। यह बैटरी काफी अच्छा पावर बैकअप देती है। इस बैटरी को कम यूज के लिए बनाया गया है, जैसे छोटी दुकान या छोटा घर। 

फायदे (Advantages) –

  • इसमें 160Ah तक की कैपेसिटी होती है।

(6) अमारोन इन्वर्टर 150Ah टॉल ट्यूबलर बैटरी – Amaron 150AH Tall Tubular Battery :

Amaron 150AH Tall Tubular Battery

यह 150Ah कैपेसिटी वाली बेस्ट इन्वर्टर बैटरी (Top Inverter Battery) है। यह काफी तेज़ चार्ज होती है। 3-4 घंटे में यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है। इस बैटरी को ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत नहीं होती। यह गर्मी में पानी सूखने नहीं देती। यह बैटरी ज़्यादा से ज़्यादा गर्मी झेल सकती है। इसका वज़न 55 KG का होता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बैटरी 36+12 महीने की वारंटी के साथ आती है।
  • इसे किसी भी इन्वर्टर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

सबसे ज़्यादा बिकने वाले कॉम्बो पैक – Best Selling Combo Pack :

(1) ल्यूमिनस ज़ेलियो 150Ah ट्यूबलर बैटरी + ट्रॉली – 

आप इन्वर्टर, UPS, बैटरी और ट्रॉली का कॉम्बो पैक लेने की सोच रहे हैं तो आप इस Combo Pack पर भी एक नज़र डाल सकते हैं। यह सबसे ज़्यादा बिकने वाला कॉम्बो पैक है, जिसमें शानदार पोर्टेबल गैजेट्स मिलते हैं।

(2) ल्यूमिनस ज़ेलियो 120Ah ट्यूबलर बैटरी ट्रॉली –

यह भी एक सबसे ज़्यादा पसंद और Use किये जाने वाला कॉम्बो पैक है। इसे ज़्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि यह अपने शानदार पोर्टेबल गैजेट्स के साथ आता है।

इन्वर्टर बैटरी के फायदे – Benefits of Inverter Battery in Hindi :

यह तो सभी जानते हैं कि बिना बैटरी के इन्वर्टर की कोई वैल्यू नहीं होती। बैटरी के द्वारा ही इन्वर्टर बिजली की सप्लाई करता है। इसलिए इन्वर्टर बैटरी के एक नहीं, बल्कि बहुत सारे फायदे होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. इन्वर्टर बैटरी से लाइट जाने पर भी पूरे घर में पॉवर सप्लाई होता रहता है।
  2. इन्वर्टर की बैटरी रिचार्जेबल होती है।
  3. बैटरी तेज़ी से चार्ज होकर ज़्यादा करंट देने का काम करती है।
  4. इन्वर्टर की बैटरी नुकसानदायक उत्सर्जन पैदा नहीं होने देती।
  5. यह बैटरी बजट में आराम से फिट हो जाती है।
  6. कुछ बैटरियों को ज़्यादा मेंटेन नहीं करना पड़ता।
  7. कुछ बैटरीयां अपने अंदर मौजूद पानी को सूखने नहीं देती हैं। इसलिए बार-बार पानी भरना नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे गीजर, जो सर्दी में दिलाए गर्मी का अहसास

इन्वर्टर बैटरी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय क्या देखना चाहिए (What Should We Check Before Buying Battery)?

इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय आपको शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, ओवरलोड प्रोटेक्शन, हाई टेंपरेचर सेफ्टी, लो बैटरी वोल्टेज शटडाउन जैसे प्रोटेक्शन का ख्याल रखना चाहिए।

इन्वर्टर के लिए सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है (Which is the Best Battery for Home Inverter)?

इस पोस्ट में बताई गई सभी बैटरियां इन्वर्टर के लिए बेस्ट हैं।

इन्वर्टर की बैटरी में पानी कब डालना चाहिए (When Should I Fill My Battery with Water)?


इन्वर्टर की बैटरी में जब इंडिकेटररेड दिखने लगे तो आपको अपने इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने की ज़रूरत है। पानी डालने से पहले आप इन्वर्टर को पूरी तरह से ऑफ कर लें।

इन्वर्टर बैटरी की लाइफ कितनी होती है (What is the Life of Inverter Battery)?


इनवर्टर बैटरी की लाइफ लगभग 7 से 10 साल तक होती है।

सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी कौन सी है (What is the Longest Lasting Battery)?


3 प्रकार की बैटरी सबसे ज्यादा चलती है – (1) फ़्लैट बैटरी, (2) नॉर्मल बैटरी और (3) ट्यूबलर बैटरी। आप अपनी फैसिलिटी के मुताबिक कोई भी बैटरी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे स्टेबलाइजर, जो घर का सामान करे प्रोटेक्ट

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा बेस्ट इन्वर्टर बैटरी के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी इन्वर्टर बैटरी घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही Buy कर सकते हैं। 

अगर आपको हमारा यह 6 Best Inverter Battery in India का आर्टिकल सच में Useful लगा हो और आप इसके द्वारा दूसरों की भी मदद करना चाहते हैं तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share करें। ऐसे Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products Buy करने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें। अगर आपको इन्वर्टर बैटरी से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर सकते हैं, Thanks!

2 thoughts on “आपके इन्वर्टर के लिए 6 सबसे अच्छी बैटरी – Best Inverter Battery ”

  1. Hi there, You have done a fantastic job. I’ll definitely digg it and for my part suggest to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this website.

    Reply

Leave a Comment