5 Best Hair Straightening Cream की जानकारी हिंदी में
आजकल Fashion के इस दौर में सीधे बालों यानी Straight Hair को ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं। ऐसे में हेयर स्ट्रेट करवाने के लिए लोग सैलून जाते हैं, जिसमें टाइम और पैसे दोनों खर्च होते हैं। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको 5 Best Hair Straightening Cream के बारे में बताने जा रही हूं, और उसे यूज करने का आसान तरीका भी बताऊंगी, जिसकी Help से आप घर बैठे आराम से अपने बालों को सीधा कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी होगी। तो आइए आपको बताते हैं Best Hair Straightening Cream के बारे में, Hair Straightening Cream Use करने का तरीका और हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम कैसे खरीदें।
5 Best Hair Straightening Cream | Price |
(1) L’oreal Hair Straightening Cream | Check |
(2) Oxyglow Hair Straightener with Neutralizing Cream | Check |
(3) Bed Head Straightening Cream TIGI | Check |
(4) Healing Smooth Smoother Straightening Balm Unisex by L’Anza | Check |
(5) Streax Pro Hair Straightening Cream Intense | Check |
हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम खरीदते समय ध्यान – Hair Straightening Cream Buying Tips :
दोस्तों हमारे बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं, तो हमें अपने बालों को ध्यान में रखकर बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लेनी चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं Best Straightening Cream लेते Time कौन-कौन सी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
बेस्ट हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लेते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें –
- हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लेते समय ब्यूटीशियन की सलाह लें।
- यह Check करना बहुत ज़रूरी है कि क्रीम में केमिकल का इस्तेमाल ना हो।
- यह भी देखें कि उस हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम का असर कितने समय तक रहेगा।
- क्रीम पर लिखी Expiry Date ज़रूर चेक कर लें।
- Cream के लेबल पर लिखे इंग्रेडिएंट्स की जानकारी ज़रूर लें।
- Straightening Cream की पैकेट पर लिखे बाल के प्रकार को ज़रूर चेक करें, ताकि यह पता चले कि वह Cream आपके बालों के लिए सही है या नहीं।
- अगर आप Hair Straightening Cream Online खरीदना चाहते हैं तो Users के Reviews को पढ़ लें।
यह तो बात हुई सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम को कैसे खरीदा जाता है। अब आगे हम आपको Top Hair Straightening Cream Review के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर
5 सर्वश्रेष्ठ हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम – Best Hair Straightening Cream in India :
आजकल दुनिया इतनी Fashionable होती जा रही है कि हर कोई चाहता है कि वह सबसे खूबसूरत (Beautiful) दिखे, और सबकी नज़रें उसी पर रहें। ऐसा करने के लिए लोग अपने चेहरे के साथ ही Hair को भी अलग-अलग लुक देना पसंद करते हैं। लेकिन पार्लर या सैलून में ज़्यादा पैसे खर्च होने के कारण लोग अपने बालों को स्ट्रेट नहीं करवा पाते। ऐसे लोगों के लिए आज मैं Best Hair Straightening Cream की लिस्ट लेकर आयी हूं, जिनके द्वारा आप घर बैठे आराम से कम पैसों में अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन बेस्ट हेयर स्ट्रेटिंग क्रीम के बारे में –
Best Hair Straightening Cream Review in Hindi –
(1) लॉरियल एक्स टेनसो स्ट्रेटनिंग क्रीम – L’oreal Hair Straightening Cream :
लॉरियल Company दुनियाभर की जानी-मानी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज़्यादातर सभी लोग पसंद करते हैं। हम बात करें L’oreal X Tenso Straightening Cream की तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह Best Hair Straightening Cream है। इसके यूज से हमारे बाल एकदम Straight हो जाते हैं, साथ ही बालों का उलझना कम हो जाता है। इसके साथ Smoothing Cream और न्यूट्रलाइज़र मिलता है, जो बालों को Straight करने के साथ-साथ उसे मुलायम और चमकदार भी बनाता है। यह क्रीम अधिक घुंघराले बालों (Best Hair Straightening for Curly Hair) पर भी प्रभावी ढंग से काम करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से बाल काफी समय तक स्ट्रेट रहते हैं।
- यह क्रीम बालों को स्ट्रेट करके हमें एक प्रोफेशनल लुक देती है।
- यह बालों को कोमल और मुलायम बनाती है।
- ज़्यादा घुंघराले बालों को भी अच्छे से Straight कर देती है।
नुकसान (Disadvantages) –
(2) ऑक्सीग्लो हेयर स्ट्रेटनर – Oxyglow Hair Straightener with Neutralizing Cream :
इस हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम का उपयोग करके हम अपने बालों को स्मूथ, सिल्की तथा शाइनी बना सकते हैं। साथ ही साथ बालों को Straight कर बालों का उलझना कम कर सकते हैं। यह Cream ज़्यादा कर्ली बालों को भी Straight करने में मदद करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से रूखे सूखे, घूंगराले, बेजान बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- यह Damage बालों को Repare कर उन्हें नमी प्रदान करती है।
- यह Cream हर तरह के बालों के लिए Useful है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस Cream के लगातार इस्तेमाल से बाल कमज़ोर हो सकते हैं।
- यह काफी महंगी स्ट्रेटनिंग क्रीम है।
- इसकी पैकिंग ज़्यादा अच्छी नहीं है।
(3) बेड हेड स्ट्रेटनिंग क्रीम – Bed Head Straightening Cream TIGI :
ज़्यादातर लोग अपने बालों को कुछ ही समय के लिए सीधा रखना चाहते हैं। तो ऐसे लोगों को Bed Head Straightening Cream TIGI का यूज करना चाहिए, क्योंकि इस क्रीम का असर बस 48 घंटो तक रहता है। यह बालों को सिल्की और स्ट्रेट करती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने, Smooth बनाने, हाइड्रेट करने, Manageable बनाने में मदद करती है।
- इसे हर तरह के बालों पर यूज किया जा सकता है।
- इस क्रीम को कम से कम मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे
नुकसान (Disadvantages) –
- यह बालों को केवल 48 घंटों के लिए ही स्ट्रेट करती है।
- साथ ही कुछ टाइम में ही बाल घुंघराले हो सकते हैं।
(4) हीलिंग स्मूथिंग स्मूदर स्ट्रेटनिंग बाम – Healing Smooth Smoother Straightening Balm Unisex by L’Anza :
लंजा कंपनी द्वारा बनाई गई यह स्ट्रेटनिंग क्रीम बालों को स्वस्थ (Healthy) बनाती है। साथ ही नमी को Lock कर घुंघराले बालों को Straight करती है। इस स्ट्रेटनिंग क्रीम का यूज कम मात्रा में करना चाहिए।
फायदे (Advantages) –
- इसका Use करना काफी आसान है।
- इस क्रीम की महक भी हल्की है।
- इस Cream के Use से बाल स्ट्रेट, Smooth और शाइनी हो जाते हैं।
- इसका असर काफी Time तक रहता है।
- इसमें Chemical का यूज नहीं हुआ है।
नुकसान (Disadvantages) –
(5) स्ट्रीक्स प्रो स्ट्रेटनर क्रीम इंटेंस – Streax Pro Hair Straightening Cream Intense :
80 ग्राम की यह Streax Hair Straightening Cream भी बेस्ट स्ट्रेटनिंग क्रीम में गिनी जाती है। इसमें सिलिकॉन सॉल्वैंट्स मिलाया गया है, जो बालों को स्ट्रेट, सिल्की, Smooth, और सुलझा हुआ बनाए रखता है। इस क्रीम का असर काफी Time के लिए रहता है।
फायदे (Advantages) –
- यह Straightening Cream बालों की नमी को Lock कर उन्हें Smooth, सिल्की व शाइनी बनाती है।
- बालों को लंबे समय तक Straight रखती है।
- इसका यूज 5 बार आराम से किया जा सकता है।
- इस क्रीम की महक काफी अच्छी है।
- पैकिंग कैरी करने के लिए एकदम सही है।
- इस Straightening Cream को Men और Women दोनों Use कर सकते हैं।
नुकसान (Disadvantages) –
हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम का उपयोग कैसे करें – How to Use Hair Straightening Cream at Home :
दोस्तों अगर आप घर पर ही बाल स्ट्रेट करना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ आसान से Steps बताने जा रही हूँ, जिसे फॉलो करके आप आराम से घर पर Hair Straight कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हेयर स्ट्राइटेनिंग क्रीम कैसे यूज़ करे –
Hair Straightening Cream Use –
- सबसे पहले आप Straightening Shampoo से बालों को अच्छी तरह धो लें।
- अब बालों का पानी अच्छी तरह पोंछ लें, उसके बाद बालों को सुलझा लें।
- अपने बालों को कई हिस्सों में Divide करें। फिर अलग-अलग पार्ट्स में Hairpin लगा लें, ताकि बाल अलग-अलग Parts में ही रहें।
- कांच या प्लास्टिक की एक कटोरी में अपने बालों के हिसाब से Cream निकालें, और Scalps से थोड़ी दूर से ही बालों पर ब्रश की हेल्प से Straightening Cream लगाएँ।
- अब बालों पर 25 से 30 मिनट के लिए स्ट्रेटनिंग क्रीम को लगाकर छोड़ दें। अगर आपके बाल Sensitive या Colored हैं तो Cream 20 मिनट लगाएं। वहीं अगर बाल घने और कर्ली हैं तो क्रीम 30 मिनट लगाएँ।
- गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह धोएँ। बालों से Cream निकालने के बाद तौलिए की मदद से हल्के हाथों से बालों का पानी पोंछ लें।
- Last Step में बालों को ब्लो ड्रायर की हेल्प से सुखाएँ।
- सैलून जैसा Result पाने के लिए Straightening Machine का यूज कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए Steps को फॉलो करके आप सैलून जैसा Hair Straight घर पर ही आराम से कर सकते हैं।
हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के फायदे – Hair Straightening Cream Benefits :
बालों में हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाने के बहुत से फायदे हैं, जो कि इस प्रकार हैं –
- बाल सीधा करने वाली क्रीम से बाल लम्बे समय तक स्ट्रेट रहते हैं।
- यह बालों को शाइनी और स्मूद बनाती है।
- हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम से बाल सिल्की हो जाते हैं, इसलिए उलझते नहीं।
- हेयर स्ट्रेटनिंग करने के बाद बालों का टूटना भी काफी हद तक कम हो जाता है।
- ऐसा लगता है कि आपके बाल कुदरती सीधे हैं।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ :
प्रश्न – सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम कौन सी है (Which is the Best Hair Straightening Cream)?
उत्तर – ऊपर बताई गईं सभी क्रीम बेस्ट हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम हैं।
प्रश्न – हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम प्राइस क्या है (Hair Straightening Cream Price)?
उत्तर – हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम का प्राइस अलग-अलग होता है। इसकी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
प्रश्न – हेयर स्ट्राइटेनिंग क्रीम कैसे यूज़ करे (How to Use Hair Straightening Cream)?
उत्तर – हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम को यूज करना बहुत ही आसान है। बस पैकेट पर दिए गए Instructions को Follow करें। या इस Post में लिखे कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।
प्रश्न – सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम ब्रांड कौन सी है (Which Brand Cream is Best for Hair Straightening)?
उत्तर – ऊपर बताई गईं सभी कंपनियां बेस्ट हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम ब्रांड हैं।
प्रश्न – क्या बाल सीधा करने वाली क्रीम बालों के लिए अच्छी होती है (Is Hair Straightening Cream Good for Hair)?
उत्तर – हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम बालों के लिए ही होती है और अलग अलग बालों के लिए अलग अलग क्रीम आती है। यदि आप अपने बालों के अनुसार क्रीम का चुनाव करेंगे तो यह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
प्रश्न – बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम लगाएं (Which Cream to Use for Straightening Hair)?
उत्तर – बहुत से लोग यह सोचते हैं कि बाल स्ट्रेट करने के लिए क्या लगाना चाहिए। उनको मैं बता दूं कि बाल सीधा करने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाना चाहिए।
प्रश्न – सबसे अच्छा हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट कौन सा है (Which is the Most Effective Hair Straightening Treatment)?
उत्तर – बेस्ट हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम अप्लाई करने के बाद बालों को स्ट्रेटनर द्वारा स्ट्रेट करने से बाल प्रभावी ढंग से सीधे हो जाते हैं और आपको सैलून जैसा लुक देते हैं। इसलिए घर बैठे किए जाने वाला यह एक बेस्ट और बहुत ही प्रभावी हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की यह Best Hair Straightening Cream की पोस्ट पसंद आई होगी। यदि मेरा यह स्ट्रेटनिंग क्रीम का आर्टिकल आपको यूजफुल लगा हो तो प्लीज़ इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। इस तरह के Fashion, Hair and Beauty के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!
Content for your website is amazing
Thank you! Keep visiting