8 Best Hair Spa Cream जो बालों को दे सलोन जैसा लुक
Best Hair Spa Cream in Hindi – आपके बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। वहीं रूखे, बेजान और फ्रिजी बाल आपके लुक को खराब करते हैं। ऐसे में अपने बालों को सुंदर, चमकदार बनाने और रूखेपन व फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने बालों की देखभाल करनी होगी, और उन्हें हेयर स्पा ट्रीटमेंट देना होगा। हालांकि सलोन जाकर हेयर स्पा कराना काफी महंगा होता है। इसलिए मैं आपके लिए बेस्ट हेयर स्पा क्रीम की लिस्ट लेकर आयी हूं, जिनका यूज करके आप घर पर ही Hair Spa Treatment कर सकते हैं, और उन Best Hair Spa Cream से अपने बालों को सलोन जैसा लुक दे सकते हैं।
हेयर स्पा बालों को बाउंसी, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। साथ ही उन्हें दो मुहें होने, डैंड्रफ और टूटने जैसे नुकसान से भी बचा सकते हैं। यह बेजान और घुंघराले बालों को सुंदर और स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस पोस्ट में हम Best Hair Spa Kit के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले हम हेयर स्पा की अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जान लेते हैं।
हेयर स्पा क्या होता है – What is Hair Spa in Hindi?
हेयर स्पा एक ऐसा हेयर ट्रीटमेंट होता है, जिसमें बेजान और रूखे बालों की थेरेपी की जाती है। इससे बाल स्वस्थ हो जाते हैं और बालों का टूटना बंद होता है। साथ ही बाल मुलायम, चमकदार, बाउंसी और मजबूत भी बनते हैं। यह एक ऐसा हेयर ट्रीटमेंट होता है, जिसके द्वारा बालों की खोई हुई नमी वापस लौटती है। इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत बालों में ऑइलिंग मसाज, स्टीम, शैम्पू, कंडीशनिंग और हेयर मास्क आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
हेयर स्पा क्रीम खरीदते समय ध्यान – How Do I Choose a Hair Spa Cream?
हेयर स्पा क्रीम बालों की विभिन्न समस्याओं से निपटने के लिए यूज होती हैं। इसलिए अपने बालों की ज़रूरतों के अनुसार एक यूजफुल हेयर स्पा प्रोडक्ट को चुनें। हेयर स्पा क्रीम लेते वक्त निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें –
(1) डैंड्रफ के लिए (For Dandruff) –
डैंड्रफ के लिए एक ऐसी क्रीम लेनी चाहिए, जो स्कैल्प से डैंड्रफ को खत्म करने में हेल्प करती है। एवोकाडो तेल के साथ शिया बटर युक्त हेयर स्पा प्रोडक्ट पोर्स को बंद किए बिना रूसी (Dandruff) को कम कर सकते हैं।
(2) बालों के झड़ने में (In Hair Fall) –
ऐसे हेयर स्पा प्रोडक्ट को चुनें, जो बालों में दोबारा जान डालता हो। बालों का झड़ना रोकने के लिए ओमेगा फैटी एसिड वाले हेयर स्पा सबसे यूजफुल होते हैं।
(3) ऑयली बालों के लिए (For Oily Hair) –
ऑयली हेयर और स्कैल्प आपके बालों के लुक को ऑयली और डल बना सकते हैं। इसलिए ऐसी हेयर स्पा क्रीम खरीदें, जो नेचुरल बालों के ऑयल को नुकसान पहुंचाए बिना ऑयल को बैलेंस करने में मदद करती है।ऑयली बालों के लिए सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट Recommend किए जाते हैं, क्योंकि यह तत्व स्कैल्प को गहराई से साफ करता है और अशुद्धियों व गंदगी को हटाता है।
(4) ड्रायनेस के लिए (For Dryness) –
ड्रायनेस के कारण रूसी, खुजली और बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। इसलिए हाइड्रेटिंग गुणों वाली हेयर स्पा क्रीम को चुनें, जो ड्राय स्कैल्प के Treatment में मदद कर सकती है। ऐसे मामलों में हयालूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स सबसे अच्छा काम करते हैं। Hyaluronic एसिड स्कैल्प को सुरक्षित रखता है और ड्रायनेस को कम करता है।
(5) कलर बालों के लिए (For Color Hair) –
कलर बालों के लिए डीप मॉइस्चराइजिंग हेयर स्पा क्रीम बेहतर रहती है। इन मॉइस्चराइज़र में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो बालों की रक्षा करते हैं और उन्हें पोषण देते हैं। साथ ही बालों के कलर को अधिक नुकसान से भी बचाते हैं।
(6) खुजली के लिए (For Itching) –
खुजली और ड्राय स्कैल्प के लिए आरामदायक और पौष्टिक हेयर स्पा क्रीम Recommend की जाती है। ऐसी क्रीम स्कैल्प में नमी बनाए रखने और जलन व खुजली को कम करने में मदद करती है। एलो जेल और टी ट्री ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्व खुजली को दूर रखने में प्रभावी ढंग से काम करते हैं।
(7) स्मूदनिंग के लिए (For Smoothening) –
उलझे और घुंघराले बालों के लिए, कई विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से युक्त हेयर स्पा क्रीम को खरीदें। ये आवश्यक पोषक तत्व बालों को सीधा और स्मूथ बनाने में सहायता करते हैं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बालों को करे आसानी से सीधा
बालों को मुलायम बनाये ये 8 हेयर स्पा क्रीम – Best Hair Spa Cream in India :
नीचे मैं आपको जिन हेयर स्पा क्रीम के बारे में बताने जा रही हूं, वो सभी बेस्ट हेयर स्पा क्रीम ब्रांड में आती हैं। आप इनमें से कोई भी क्रीम अपने बालों के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं –
(1) इंडस वैली डीप नरिशिंग हेयर स्पा – INDUS VALLEY Hair Spa with Keratin :
इंडस वैली हेयर अल्टिमा स्पा से अपने डैमेज बालों से छुटकारा पाएं और उनमें फिर से जान लाएं। इसमें 12 जैविक जड़ी-बूटियों और पौष्टिक तेलों की शक्ति है, जो रूसी, ड्रायनेस, केमिकल ट्रीटमेंट के कारण बालों का झड़ना, पपड़ीदार स्कैल्प और दो मुंहे बालों से लड़ सकती है। यह अल्टिमा स्पा आपके कमजोर बालों के रोम को प्रभावी ढंग से मजबूत करता है और बालों को Healthy Shine देता है। इसके अलावा, क्रीम Blood Circulation को बढ़ाकर बालों के विकास में मदद करती है। साथ ही आपके बालों को सूरज के नुकसान से भी बचाती है।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम लाइटवेट है।
- इसका टेक्सचर स्मूथ है।
- यह क्रीम चिपचिपाहट वाली नहीं है।
- किसी कठोर केमिकल का यूज नहीं हुआ है।
- यह स्पा क्रीम बालों में चमक बढ़ाती है।
- महिला-पुरुष दोनों के लिए है।
अवगुण (Demerits) –
(2) वेला प्रोफेशनल्स इन्विगो मास्क – Wella Professionals Invigo Nutri Enrich Deep Nourishing Mask :
वेला का यह प्रोडक्ट डैमेज बालों के लिए एक प्रोफेशनल हेयर ट्रीटमेंट के रूप में काम करता है। इसे ट्रिपल-ब्लेंड टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जो आपके बालों के विकास और बालों के आज़ाद बहाव को फिर से उत्पन्न करता है। यह Wella Hair Spa Cream घने और महीन बालों को बढ़िया कंडीशनिंग भी प्रदान करती है।
असल में, यह मास्क सभी प्रकार के बालों पर बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। यह बालों को ज़्यादा बाउंसी, रेशमी और हाइड्रेट करता है। यह ड्राय हेयर को बहुत तेज़ी से कंडीशन करता है और घने बालों को उलझने से रोकता है।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम आपके बालों को चिकना नहीं बनाती है।
- इससे आपके बाल तुरंत मुलायम लगने लगते हैं।
- यह घने और घुंघराले बालों को मैनेज करता है।
- यह क्रीम आपके बालों को रेशमी महसूस कराती है।
- यह प्रोडक्ट आपके बालों को जड़ों से चिकना करता है।
अवगुण (Demerits) –
- Availability Issue रहता है।
(3) श्वार्जकोफ प्रोफेशनल स्पा एसेंस हाइड्रेटिंग मास्क – Schwarzkopf Professional Spa For Dry or Dehydrated Hair :
Schwarzkopf का यह स्पा मास्क प्रदूषण के प्रभावों से लड़ने में मदद करता है और आपके बालों में चमक लाता है। यह आपको सुकून और आराम देता है। साथ ही अपने शानदार इंग्रीडिएंट्स की मदद से घर में ही आपको स्पा एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। इसमें एक हाइड्रो-केराटिन कॉम्प्लेक्स होता है जो आपके बालों को हाइड्रेट, मजबूत और मुलायम बनाने का काम करता है। यह आपके बालों को स्मूथ और चमकदार भी बनाता है। इस हेयर स्पा को करने के बाद आप अलग अलग प्रकार का विदेशी हेयर स्टाइल आज़मा सकते हैं।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम घर पर ही पार्लर जैसी फिनिशिंग देती है।
- इससे आपको कुछ ही समय में मुलायम और चमकदार बाल मिलते हैं।
- यह हेयर स्पा क्रीम बालों का झड़ना कम करती है।
- यह मास्क ड्राय बालों पर जादू की तरह कार्य करता है।
- इस स्पा क्रीम में सुहावनी खुशबू है।
अवगुण (Demerits) –
(4) ऑर्गेनिक हार्वेस्ट हेयर स्पा – Organic Harvest Hair Spa for Dry & Damaged Hair :
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट हेयर स्पा क्रीम में एक यूनिक फॉर्मूला होता है, जो नमी और फ्रिज़ के प्रभाव को कम करने में हेल्प करता है। यह आपके बालों की नेचुरल शाइन को वापस लाने और बालों की नमी बढ़ाने में अच्छी तरह काम करता है।
इसके अलावा अगर आपके बाल बिखरे हुए और उलझे हैं, तो यह प्रोडक्ट उन बालों पर अच्छे से काम करता है। इसमें सेबेसियस ग्लैंड को कंट्रोल करने वाले गुण भी मौजूद हैं। यह आपके बालों को गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाता है। यदि आपकी स्कैल्प ड्राय हैं तो यह फॉर्मूला उसे मॉइस्चराइज करने और चमकदार बनाने में मददगार साबित होगा।
गुण (Merits) –
- इससे आपके बालों का वजन (Weight) कम नहीं होता।
- कोई कलर ऐड नहीं है।
- Parabens और Animal Ingredients से फ्री है।
- इसे धोना आसान है और पीछे कोई अवशेष (Residue) नहीं छोड़ता।
- इसकी खुशबू अच्छी है।
अवगुण (Demerits) –
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी शावर कैप
(5) बेला विटा ऑर्गेनिक वॉल्यूम प्रोटीन हेयर स्पा मास्क – Bella Vita Organic Volume Protein Hair Spa Mask :
बेला वीटा के इस हेयर मास्क से आप अपने बालों को सैलॉन जैसा स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। यह आपके बालों का झड़ना रोकने के लिए परफेक्ट है। साथ ही यह बालों की डैमेज और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को भी कंट्रोल करता है। यह हेयर मास्क प्लांट केराटिन, प्याज, ऑर्गन, कॉफी, कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल और नेचुरल मक्खन के मिक्सचर से बना है। ये Ingredients खोए हुए पोषक तत्वों को वापस लाने, आपके बालों को हाइड्रेट करने, बालों के रोम को मजबूत करने और आपके बालों की कम्पलीट हेल्थ में सुधार करता है।
इसके अलावा, केराटिन बालों के तेजी से विकास में हेल्प करता है। जल्दी होने वाले गंजेपन और भूरे बालों को रोकता है, और आपके बालों को फ्रिज़-फ्री रखता है।
गुण (Merits) –
- इस क्रीम में ऑर्गेनिक इंग्रेडिएंट्स का यूज हुआ है।
- इसका क्रीमी टेक्सचर समान रूप से फैलता है।
- हर तरह के बालों के लिए यूजफुल है।
- कलर सुरक्षित है।
- यह क्रीम पैराबेन और सल्फेट फ्री है।
- कड़ापन नहीं है।
- महिला और पुरुष दोनों के लिए है।
अवगुण (Demerits) –
(6) न्यूट्री ग्लो हेयर स्पा फॉर ड्राय एंड डैमेज्ड हेयर – NutriGlow Hair SPA :
न्यूट्रीग्लो स्पा हेयर एसेंशियल से सुंदर, सलोन जैसे स्मूथ बाल पा सकते हैं। इस क्रीम में टी ट्री ऑयल, एलोवेरा और मीठे बादाम का तेल है, जो बालों के रोम में फिर से जान डालने, स्कैल्प की कोशिकाओं को रिन्यू करने, इंटरनल हेयर स्ट्रक्चर को रिपेयर करने, बालों को स्मूद करने और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यह स्पा क्रीम स्कैल्प की डैमेज सेल्स को प्रभावी ढंग से हटाती है और स्कैल्प को हाइड्रेट करती है।
इसके अलावा, यह बालों की हेल्थ के लिए Blood Circulation को बढ़ाती है और आपके कमजोर, डैमेज व Dull बालों को नेचुरल शाइन और लाइफ प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे
गुण (Merits) –
- यह क्रीम मिनरल ऑयल फ्री है।
- इसमें Paraben का यूज नहीं हुआ।
- यह स्पा क्रीम अल्कोहल फ्री है।
- यह सल्फेट फ्री क्रीम है।
- कलर बालों के लिए सुरक्षित है।
- सॉफ्ट और जेंटल है।
- सभी प्रकार के बालों के लिए यूजफुल है।
- महिला और पुरुष दोनों के लिए है।
अवगुण (Demerits) –
(7) लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर – L’Oreal Paris Total Repair 5 Masque :
L’Oreal बहुत ही भरोसेमंद और सर्वश्रेष्ठ कंपनियों (Best Hair Spa Cream Brand) में से एक मानी जाती है। लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 मास्क हेयर फॉल के पांच लक्षणों का इलाज (Treatment) करने का दावा करता है – बालों का झड़ना, ड्रायनेस, रफनेस, डलनेस और स्प्लिट एंड्स। यह सेरामाइड-सीमेंट तकनीक की मदद से एडजस्टमेंट और मजबूती बनाता है, जो आपके बालों को हेल्दी और लचकदार रखता है।
यह L’oreal Hair Spa Cream आपके बालों को गहराई से कंडीशन भी करती है और साथ ही बालों को चमकदार भी बनाती है। यह मास्क ड्राय और घुंघराले बालों पर खासतौर से अच्छा काम करता है।
गुण (Merits) –
- यह हेयर मास्क अपने दावे पर खरा उतरता है।
- अपने रिजल्ट के लिए इसका Price बेस्ट है।
- ट्रैवेल फ्रेंडली है।
- अप्लाई करने में आसान है।
अवगुण (Demerits) –
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स, जो बालों को दें मजबूती
(8) बायोटिक बायो मस्क रूट फ्रेश ग्रोथ नरिशिंग ट्रीटमेंट – Biotique Bio Musk Root Fresh Growth Nourishing Treatment :
बायोटिक बायो का यह एक आयुर्वेदिक हर्बल हेयर स्पा प्रोडक्ट है, जो शुद्ध कस्तूरी जड़, बेल और जायफल से बना है। यह आपके स्कैल्प में फिर से जान लाने, जड़ों को मजबूत करने और घने व लंबे बालों का विकास करने का दावा करता है। कस्तूरी जड़ (जिसे ‘दिव्य जड़ी बूटी’ भी कहते हैं) एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है। इसमें मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स सूजन को कम करने, नेचुरल बालों के रंग को रीस्टोर करने और समय से पहले सफेद बाल होने से रोकने में मदद करती है। यह हर्बल फॉर्मूलेशन सभी तरह के बालों के लिए एकदम सुरक्षित है।
गुण (Merits) –
- बालों की बनावट को इंप्रूव करता है।
- Healthy बाल पैदा करता है।
- बालों का झड़ना बंद करता है।
- समय से पहले बालों का सफेद होना रोकता है।
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से भरपूर है।
- इसमें नेचुरल खुशबू है।
अवगुण (Demerits) –
हेयर स्पा करने का सही तरीका – Hair Spa Steps in Hindi :
हेयर स्पा करने के लिए सिर्फ Best Hair Spa Cream खरीद लेना ही काफी नहीं है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि हेयर स्पा कैसे करते हैं। नीचे मैं आपको हेयर स्पा करने का सही तरीका बता रही हूं, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकते हैं –
स्टेप – 1: सबसे पहले अपने बालों के मुताबिक शैंपू सेलेक्ट करें और उससे बालों की सफाई करें, यानी बालों को अच्छी तरह वाॅश कर लें।
स्टेप – 2: वाॅश करने के बाद अपने बालों को हल्का सूखा लें और स्पा क्रीम लगाएं।
स्टेप – 3: स्पा क्रीम लगाने के बाद करीब 40 मिनट तक अपने स्कैल्प और बालों की अच्छी तरह से मसाज करें।
स्टेप – 4: मसाज करने के बाद अपने बालों के पोर्स को खोलने के लिए इन्हें कुछ देर तक भाप दें।
स्टेप – 5: बालों को भाप देने के बाद उन पर लीव इन कंडीशनर लगाएं।
स्टेप – 6: कुछ लोग अपने बालों में नॉर्मल कंडीशनर लगाकर भी उन्हें धो लेते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो नॉर्मल कंडीशनर का यूज करके भी अपने बालों को धो सकते हैं।
इस तरह हेयर स्पा क्रीम का यूज करके आप घर पर ही Hair Spa कर सकते हैं।
हेयर स्पा करने के फायदे – Benefits of Hair Spa in Hindi :
जिस तरह तेल, शैम्पू और कंडीशनर बालों के लिए फायदेमंद होते हैं, उसी तरह हेयर स्पा करने के भी कई फायदे हैं। इन फायदों के लिए आपको हेयर स्पा ज़रूर करना चाहिए –
- हेयर स्पा बालों की प्राकृतिक चमक (Natural Glow) लौटाने में मदद करता है।
- स्पा आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर उनका झड़ना (Hair Fall) रोकता है।
- अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो हेयर स्पा करने से आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।
- अगर आपके बालों की सॉफ्टनेस कहीं खो गई है तो स्पा करने से आपके बालों की सॉफ्टनेस वापस आ जाती है। यह आपके बालों को रिहाइड्रेट करने का काम करता है।
- इससे बालों की लंबाई बढ़ती है। साथ ही बाल मोटे व घने भी होते हैं।
- हेयर स्पा करने से आपका तनाव भी दूर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके सर में Blood Circulation को बढ़ाता है और इससे आपको रिलैक्स महसूस होता है।
- हेयर स्पा आपके बालों में जान डालने के साथ ही नये व स्वस्थ बालों के विकास में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट हेयर सीरम
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ :
प्रश्न – सबसे अच्छा हेयर स्पा कौन सा होता है?
उत्तर – सबसे अच्छा हेयर स्पा वही होता है, जो आपके बजट के अंदर ही आपको अच्छा रिज़ल्ट देता है।
प्रश्न – सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम कौन सी होती है?
उत्तर – ऊपर बताई गई सभी क्रीम बेस्ट हेयर स्पा क्रीम हैं।
प्रश्न – हेयर स्पा कितने दिन तक रहता है?
उत्तर – हेयर स्पा 15 दिन से लेकर कुछ प्रोडक्ट का रिजल्ट आपके बालों पर कई महीनों तक भी देखने को मिलता है।
प्रश्न – बालों में हेयर स्पा करने से क्या होता है?
उत्तर – बालों में हेयर स्पा करने से बाल मजबूत, चमकदार, लचीले व मुलायम बनते हैं। साथ ही बालों का टूटना बंद हो जाता है और नये बालों का विकास भी होता है।
प्रश्न – हेयर स्पा कितने का होता है?
उत्तर – पार्लर या सैलॉन में हेयर स्पा कराने के लिए आपको 500 से 1500 रुपये तक देने पड़ जाते हैं। वहीं कुछ पार्लर में इसका रेट कम या ज्यादा भी हो सकता है।
प्रश्न – हेयर स्पा कितने दिन में करना चाहिए?
उत्तर – हेयर स्पा 15 दिन या एक महीने में एक बार करना चाहिए।
प्रश्न – घर में हेयर स्पा कैसे करें?
उत्तर – ऊपर बताई गई बेस्ट हेयर स्पा क्रीम और स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप घर पर ही यह हेयर ट्रीटमेंट कर सकते हैं।
प्रश्न – हेयर स्पा कब कब करना चाहिए?
उत्तर – अगर आपको ज्यादा ट्रैवेल करना पड़ता है तो आपको महीने में 2 से 3 बार हेयर स्पा ज़रूर करना चाहिए।
प्रश्न – क्या हेयर स्पा क्रीम बालों के लिए अच्छी है?
उत्तर – हाँ, हेयर स्पा क्रीम बालों के लिए बहुत अच्छी होती है। यह बालों में दोबारा जान डालकर उन्हें पोषण देती है। साथ ही बालों को सिल्की और चमकदार भी बनाती है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर