Top 10 Fairness Cream for Oily Skin in Hindi –
Cream for Oily Skin – प्रदूषण और धूल मिट्टी से ऑयली स्किन को ज़्यादा नुकसान होता है। इससे त्वचा काली पड़ने लगती है। साथ ही स्किन में कील-मुंहासे, काले-घेरे आदि की समस्या भी हो जाती है। ऑयली स्किन को गोरा और ऑयल फ्री बनाने के लिए एक सही फेयरनेस क्रीम का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है। तैलीय त्वचा के लिए एक अच्छी ब्रांड की फेस व्हाइटनिंग क्रीम खरीदना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। इसमें आपको Best Fairness Cream for Oily Skin से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि ऑयली त्वचा के कारण क्या हैं, ऑयली स्किन के लिए क्रीम कैसे चुनें, तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है, ऑयली स्किन की केयर कैसे करें इत्यादि।
Cream for Oily Skin in Hindi –
प्रोडक्ट का नाम | फेयरनेस क्रीम फॉर ऑयली स्किन |
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम | Olay, Lotus, Lakme, Biotique, Clean & Clear, L’Oreal, Neutrogena, POND’S, Himalaya, Glow and Lovely |
फायदा क्या है | ऑयली स्किन से निजात मिलती है, स्किन साफ और ग्लोइंग बनती है। |
कौन इस्तेमाल कर सकता है | महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं |
ऑयली स्किन के नुकसान | ऑयली स्किन के कारण एक्ने, पिंपल्स आदि की समस्या हो जाती है |
ऑयली स्किन कैसे होती है – How Does Skin Get Oily?
स्किन ऑयली तभी होती है जब होते हैं कुछ ऐसे बदलाव – मौसम का बदलना, तनाव, ज्यादा तेल मसाले वाला खाना, जेनेटिक्स, गलत स्किन प्रोडक्ट, हार्मोन्स में उतार चढ़ाव इत्यादि। जब स्किन से ज़्यादा ऑयल यानी पसीना निकलने लगे, तो समझ जाएं कि आपकी स्किन ऑयली हो गई है।
जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें ज्यादातर पिंपल्स, मुंहासे, टैन, त्वचा का काला पड़ना आदि समस्या हो जाती है।
ऑयली स्किन वाले ऐसे चुनें क्रीम – How to Choose Cream for Oily Skin?
Cream for Oily Skin – मार्केट में मिलने वाले हज़ारों स्किन केयर प्रोडक्ट्स में से बेस्ट प्रोडक्ट चुनना आसान नहीं होता। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए नीचे हम आपको तैलीय त्वचा के लिए क्रीम खरीदने की कुछ टिप्स देने जा रहे हैं –
- ऑयली स्किन के लिए नॉन एक्नेजनिक और नॉन कॉमेडोजेनिक क्रीम खरीदें। ऐसी क्रीम पोर्स को बंद होने नहीं देती। साथ ही ब्लैकहेड्स, व्हाइट हेड्स और पिंपल जैसी प्रॉब्लम से बचाती है।
- तैलीय त्वचा के लिए क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड, हयालूरॉनिक एसिड, डायमेथीकोम, नियासिनमाइड, रेटिनॉल, सैलिसिलिक एसिड, ग्रेपसीड ऑयल, हेज़लनट ऑयल, जोजोबा ऑयल आदि मौजूद होने चाहिए।
- हमेशा लाइटवेट वॉटर बेस्ड लोशन या क्रीम खरीदें। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट होती है।
- वही क्रीम लें, जिसमें पैराबेंस, अल्कोहल और सल्फेट्स जैसे हानिकारक केमिकल न हों।
- आपको डे क्रीम लेनी है या नाइट क्रीम, यह पहले से तय करें। अगर दोनों क्रीम का Use करना चाहते हैं, तो यह और भी ज़्यादा बेहतर होगा।
- ऑयली स्किन के लिए ऑयल कंट्रोल फेयरनेस क्रीम खरीदें।
- हमेशा ऐसी क्रीम चुनें, जो सन प्रोटेक्शन देती हो।
यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम
तैलीय त्वचा के लिए 10 बेस्ट फेयरनेस क्रीम – Best Cream for Oily Skin in India :
अब हम आपको 10 बेस्ट फेयरनेस क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इन क्रीम्स के द्वारा ऑयली स्किन को फेयर करने और स्किन से ऑयल रिमूव करने में हेल्प मिलती है। साथ ही यह ऑयली स्किन में होने वाली कई प्रॉब्लम्स को ठीक करने में भी कारगर साबित होती है। तो आइए जानते हैं तैलीय त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ फेयरनेस क्रीम के नाम –
Oily Skin Ke Liye Cream Reviews –
(1) ओले नेचुरल औरा डे क्रीम – Olay Natural Aura Day Cream :
Best Fairness Cream for Oily Skin – ओले की यह क्रीम खासतौर पर तैलीय त्वचा के लिए बनाई गई है। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको इंस्टेंट ब्राइट और व्हाइट स्किन मिलती है। इस ओले फेयरनेस क्रीम में विटामिन A, B3, और B5 की अच्छाइयां मौजूद हैं। यह क्रीम स्किन टोन को लाइट करके स्किन ब्राइट बनाती है। यह एक बेस्ट फेयरनेस क्रीम फॉर ऑयली स्किन है।
गुण (Merits) –
- यह फेयरनेस क्रीम स्किन को मॉइस्चराइज़ करती है
- त्वचा को स्मूद बनाती है।
- यह क्रीम त्वचा को सन प्रोटेक्शन भी देती है।
- इसके इस्तेमाल से काले धब्बों को हल्का किया जा सकता है।
- पुरुष और महिला दोनो इस्तेमाल कर सकते हैं।
अवगुण (Demerits) –
- यह क्रीम ड्राई स्किन के लिए Useful नहीं है।
- इस क्रीम में SPF की मात्रा नहीं लिखी है।
(2) लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो फेस क्रीम – Lotus Herbals WhiteGlow Face Cream :
Best Cream for Oily Skin to Glow – लोटस की यह क्रीम 7 दिनों में ही अपना असर दिखाने लगती है। इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन व्हाइट और ब्राइट नज़र आती है। यह स्किन को चमक और रेडिएंट ग्लो देने का काम करती है। इस क्रीम में सैक्सीफ्रेज, अंगूर अर्क और शहतूत की अच्छाइयां मौजूद हैं, जो त्वचा को यंग बनाए रखती है।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम स्किन से टैन को कम करती है।
- इसे SPF 25 PA +++ फार्मूले से बनाया गया है।
- सूरज की UVB और UVA जैसी नुकसानदायक किरणों से बचा जा सकता है।
- त्वचा को व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग लुक मिलता है।
अवगुण (Demerits) –
- इस क्रीम में पैराबेंस केमिकल का इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
(3) लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस ब्राइटनिंग डे क्रीम – Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Cream :
Best Whitening Cream for Skin – लैक्मे की यह डे क्रीम ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम मानी जाती है। यह अपने गुणों से स्किन को व्हाइट ग्लो देती है। साथ ही स्किन सॉफ्ट बनाती है। इसमें मौजूद विटामिन्स स्किन को निखारने में मदद करते हैं। इस क्रीम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम स्किन को नमीदार, चमकदार और पोषित बनाती है।
- लैक्मे की यह क्रीम स्किन में अच्छे से समा जाती है।
- यह स्किन टोन को लाइट करती है।
- स्किन को सन प्रोटेक्शन देती है।
- सभी तरह की स्किन के लिए बनाई गई है।
अवगुण (Demerits) –
- इसमें पैराबेंस केमिकल मिला हुआ है।
(4) बायोटिक कोकोनट ब्राइटनिंग इंस्टेंट ग्लो क्रीम – Biotique Coconut Brightening Instant Glow Cream :
Best Cream for Oily Skin and Dark Spots – बायोटिक बायो की इस क्रीम को ऑयली स्किन के लिए बनाया गया है। स्किन को निखारने और काले धब्बों को साफ करने के लिए यह क्रीम कारगर है। इसमें बादाम ऑयल, नारियल ऑयल, मंजिष्ठा अर्क और सिंहपर्णी अर्क मौजूद है। इस क्रीम को Daily Use के लिए तैयार किया गया है। बायोटिक की इस क्रीम में आर्टिफिशियल एडिक्ट्स और केमिकल की मिलावट नहीं हुई है।
गुण (Merits) –
- इस क्रीम को सभी तरह की स्किन पर लगाया जा सकता है।
- यह मेलेनिन लेवल मेंटेन रखती है।
- इसके इस्तेमाल से स्किन हेल्दी और ब्राइट बनती है।
- यह क्रीम त्वचा को स्मूद और नमीदार बनाती है।
- यह स्किन के लाल धब्बों को कम करने में हेल्प करती है।
- यह त्वचा में अच्छे से ब्लेंड हो जाती है।
अवगुण (Demerits) –
- इस क्रीम का Use आंखों से दूर ही करें, वरना जलन हो सकती है।
- थोड़ी चिपचिपी महसूस हो सकती है।
(5) क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस क्रीम – Clean & Clear Fairness Cream :
Best Brightening Cream for Oily Skin – बेस्ट फेयरनेस क्रीम की लिस्ट में इस क्लीन एंड क्लियर क्रीम को भी शामिल किया गया है। इस क्रीम को मल्टीविटामिन्स और चेरी अर्क से बनाया गया है। यह फेस को गुलाबी निखार और ग्लो देती है। यह ऑयली स्किन टोन को साफ करने का काम भी करती है। क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस क्रीम स्किन को मॉइस्चराइज़ और चमकदार भी बनाती है।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम नॉन ग्रीसी है।
- इस क्रीम को लगाने से स्किन ब्राइट होती है।
- यह क्रीम स्किन को सूरज से प्रोटेक्ट करती है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
(6) लॉरियल पेरिस एंटी इम्पर्फेक्शन स्किन परफेक्ट – L’Oreal Paris Anti-Imperfections Cream :
Best Cream for Oily Skin Pimples – लॉरिअल के प्रोडक्ट्स अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। लॉरियल पेरिस की यह क्रीम ऑयली स्किन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस क्रीम को 20 से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए तैयार किया गया है। यह क्रीम त्वचा को निखारती है। साथ ही मुंहासों को ठीक करती है। यह स्किन की अन्य कई प्रॉब्लम्स को भी ठीक करने में हेल्प करती है।
गुण (Merits) –
- यह ऑयल कंट्रोल करती है।
- इसमें सैलिसिलिक एसिड, विटामिन C और E मौजूद है।
- यह क्रीम स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाती है।
- इसे लगाने से स्किन टोन बेहतर होती है।
अवगुण (Demerits) –
- यह क्रीम थोड़ी भारी होती है।
(7) न्यूट्रोजीना फाइन फेयरनेस क्रीम – Neutrogena Fine Fairness Cream :
Oily Skin Ke Liye Best Cream – न्यूट्रीजीना फाइन फेयरनेस क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मानी जाती है। यह क्रीम स्किन टोन निखारकर उसे मॉइस्चराइज़ करती है। यह मेलेनिन लेवल को भी मेंटेन रखती है।
गुण (Merits) –
- यह क्रीम SPF-20 के साथ आती है।
- यह स्किन को रेडिएंट ग्लो देती है।
- स्किन को हेल्दी और मॉइस्चराइज़ करती है।
- यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है।
- इसको महिला और पुरुष दोनों लगा सकते हैं।
अवगुण (Demerits) –
- इसमें पैराबेंस केमिकल मिला है।
- यह स्किन में ब्लेंड होने में वक्त लगा सकती है।
(8) पॉन्ड्स लाइट नॉन-ऑयली क्रीम – POND’S Light Non-Oily Cream :
Oily Skin Ke Liye Cream in Hindi – यह एक लाइट वेट और नॉन ऑयली फार्मूले वाली क्रीम है। पॉन्ड्स की यह क्रीम स्किन को मुलायम, चमकदार और ब्राइट बनाती है। इस क्रीम में मौजूद SPF-15 स्किन को सन प्रोटेक्शन देता है। यह क्रीम स्किन को नॉन ऑयली ग्लो देती है।
गुण (Merits) –
- यह त्वचा को पोषण पहुंचाती है।
- इसमें विटामिन A और ग्लिसरीन के गुण हैं।
अवगुण (Demerits) –
- क्रीम का इस्तेमाल करने पर जलन भी हो सकती है।
- इसमें कई हानिकारक केमिकल्स मिले हैं।
यह भी पढ़ें – पुरुषों के लिए 13 बेस्ट फेयरनेस क्रीम
(9) हिमालया ऑयल फ्री रेडियंस जेल क्रीम – Himalaya Oil Free Radiance Gel Cream :
Best Cream for Oily Skin in India – हिमालया की यह एक ऑयल फ्री क्रीम है। इस क्रीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण स्किन को हेल्दी बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन साफ, मुलायम और गोरी हो जाती है। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे फेस से लेकर गर्दन पर भी लगा सकते हैं।
गुण (Merits) –
- इससे ऑयल फ्री और व्हाइटनिंग ग्लो मिलता है।
- यह क्रीम पेठा और बरबरी अंजीर के गुणों से भरपूर है।
- हिमालय की यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है।
- इस क्रीम से बेहतर मेकअप बेस बन सकता है।
- यह स्किन हाइड्रेट करती है।
अवगुण (Demerits) –
- कुछ लोगों की स्किन पर सूट न करने से मुंहासें निकल सकते हैं।
(10) ग्लो एंड लवली नेचुरल आयुर्वेदिक क्रीम – Glow & Lovely Natural Ayurvedic Cream :
यह ऑयली स्किन के लिए आयुर्वेदिक क्रीम है। इस क्रीम को 16 प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स द्वारा तैयार किया गया है। यह स्किन केयर के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस क्रीम से ऑयल कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही यह स्किन को नेचुरल ग्लो देने में भी कारगर है।
गुण (Merits) –
- स्किन ऑयल फ्री बनाए।
- स्किन टोन बेहतर करे।
- त्वचा को अंदर तक साफ करे।
- नेचुरल ग्लो देने में हेल्पफुल है।
अवगुण (Demerits) –
- इस क्रीम से स्किन कभी-कभी ड्राई हो सकती है।
ऊपर आपने पढ़ा कि ऑयली स्किन कैसे होती है, Oily Skin Ke Liye Cream कैसे चुनें, तैलीय चेहरे के लिए कौन सी फेस क्रीम अच्छी है। अब आगे हम जानेंगे कि ऑयली स्किन की केयर कैसे करे।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम
तैलीय त्वचा की देखभाल कैसे करें – How to Take Care of Oily Skin?
अगर आपकी त्वचा ऑयली हो गई है, तो त्वचा से ऑयल रिमूव करने और उसे एक्ने, पिंपल जैसी प्रॉब्लम्स से बचाने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा –
- रोज़ाना ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीएं।
- फेस कवर करके बाहर निकलें।
- ज़्यादा ऑयली फूड न खाएं।
- Daily कम से कम दो बार ऑयल फ्री फेसवॉश का Use करें।
- दिन में कई बार फेस धोएं।
- ऑयल फ्री स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
- बाहर जाते वक्त सनस्क्रीन लगाकर जाएं।
- ऑयली स्किन पर टोनर का इस्तेमाल दिन में कई बार करें।
- ऑयली स्किन वालों को पूरी नींद लेनी चाहिए।
- एक सही लाइट मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना बहुत ज़रूरी होता है।
- ऑयल फ्री फेस के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं।
- ऑयल कंट्रोल करने के लिए नींबू, शहद और हल्दी का पेस्ट इस्तेमाल करें।
- एलोवेरा लगाने से भी फेस से ऑयल को कम किया जा सकता है।
- बादाम को पीसकर लगाने से त्वचा ऑयल फ्री बनती है।
- खीरे के इस्तेमाल से भी तैलीय त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है।
- सोते टाइम मेकअप उतारकर सोएं।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी सनस्क्रीन
क्रीम के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQ :
प्रश्न – तैलीय चेहरे के लिए कौन सा फल सबसे अच्छा है (Which Fruit is Best for Oily Face)?
उत्तर – तैलीय चेहरे के लिए अंगूर, संतरे, कीनू, नींबू आदि फल सबसे अच्छे होते हैं।
प्रश्न – ऑयली स्किन वालों को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए (What Do With Oily Skin)?
उत्तर – ऑयली स्किन वालों को चेहरे पर जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
प्रश्न – चेहरे का ऑयल कैसे खत्म करें (How to Reduce Face Oil)?
उत्तर – चेहरे का ऑयल खत्म करने के लिए एलोवेरा, मुलतानी मिट्टी, गुलाबजल, बेसन, दही आदि का नियमित उपयोग करना चाहिए।
प्रश्न – रात में तैलीय त्वचा पर क्या लगाएं (What to Apply on Face at Night for Oily Skin)?
उत्तर – रात में तैलीय त्वचा पर आपको क्ले फेस मास्क या मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए।
प्रश्न – ऑयली स्किन वालों को कौन सा साबुन यूज करना चाहिए (Which Soap Use for Oily Skin)?
उत्तर – ऑयली स्किन वालों को नॉरमल साबुन, लेमन साबुन या ग्लिसरीन साबुन लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी सीसी क्रीम
इस पोस्ट में आपने जाना कि ऑयली स्किन के कारण क्या हैं, Oily Skin Ke Liye Cream कैसे चुनें, ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है, ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें इत्यादि।
उम्मीद करते हैं कि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, तो कृपया इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें, Thanks!