सख्त त्वचा के लिए Top 13 Fairness Cream for Men
आजकल फैशन के दौर में पुरुष भी महिलाओं से पीछे नहीं हैं। लड़के भी अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं और खूबसूरत दिखने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे रहते हैं। पुरुषों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम लेकर आए हैं कई सारी Fairness Cream for Men। ये पुरुषों की स्किन को निखारने, उन्हें चमकती हुई बनाने और खूबसूरती देने का काम करती है। तो आइए इन Best Fairness Cream for Men के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आगे बढ़ते हैं।
इस आर्टिकल में आप Best Fairness Cream for Men के बारे में जानेंगे। उसके साथ ही आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि मेंस फेयरनेस क्रीम क्या काम करती है, कैसे काम करती है, पुरुषों के लिए बेस्ट फेयरनेस क्रीम कैसे खरीदें, Oil Control Men’s Fairness Cream का नाम, और Fairness Cream Use करने का सही तरीका क्या है।
Men’s Fairness Cream क्या काम करती है?
मेंस फेयरनेस क्रीम पुरुषों की सख्त त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह पुरुषों की स्किन के अंदर तक जाकर उसे निखरी और बेदाग बनाने का काम करती है। मेंस फेयरनेस क्रीम से चेहरे के दाग-धब्बे, काले घेरे, टैन जैसी कई Problems से निपटा जा सकता है।
मेंस फेयरनेस क्रीम कैसे काम करती है?
सभी जानते हैं कि Skin का कलर मेलेनिन पर बेस्ड होता है। फेयरनेस क्रीम लगाने से मेलेनिन पर प्रभाव पड़ता है। मेलानिन अगर ज्यादा होता है तो चेहरे का रंग काला पड़ने लगता है। वहीं मेलेनिन कम होने पर चेहरे का रंग गोरा हो जाता है। Fairness Cream स्किन के मेलेनिन को कम करके स्किन फेयर करने में हेल्प करती है।
कैसे खरीदें एक अच्छी Fairness Cream?
मार्केट में कई सारी कंपनी की मेंस फेयरनेस क्रीम मिलती है। इन सारी क्रीम्स में से बेस्ट फेयरनेस क्रीम खरीदने के लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। बस ध्यान में रखें फेयरनेस क्रीम से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें, जो मैं आपको नीचे बताने जा रही हूं, तो आइए आगे बढ़ते हैं –
- कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लेते टाइम स्किन टोन को ध्यान में रखा जाता है। इसी तरह मेंस फेयरनेस क्रीम भी अपनी स्किन टोन को देखते हुए ही लें।
- आपकी स्किन में कौन-कौन सी प्रॉब्लम है, उसी हिसाब से अपने लिए एक बेहतर मेंस फेयरनेस क्रीम खरीदें।
- सस्ते के चक्कर में बिल्कुल ना पड़ें। कुछ क्रीम सस्ती ज़रूर होती है, पर रिज़ल्ट अच्छा नहीं देती। तो याद रखें कभी भी क्रीम लें तो अच्छी क्वालिटी की ही लें।
- मेंस फेयरनेस क्रीम के इंग्रेडिएंट्स और एक्सपायरी डेट चेक कर लें, ताकि आपको Skin से Related दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
- कभी भी जल्दबाज़ी में मेंस फेयरनेस क्रीम की खरीदारी ना करें। अच्छे से जानकारी हासिल करने के बाद ही क्रीम लें।
- फेयरनेस क्रीम अगर सन प्रोटेक्शन वाली हो तो ज़्यादा अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट बीबी क्रीम
13 बेस्ट मेंस फेयरनेस क्रीम – Best Fairness Creams for Men
इन फेयरनेस क्रीम्स को खासतौर से पुरुषों के लिए तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इन टॉप मेंस फेयरनेस क्रीम्स की खासियत के बारे में –
Best Fairness Cream for Men Reviews –
(1) Fair & Lovely Men’s Fairness Rapid Action Cream :
अच्छा निखार पाने के लिए फेयर एंड लवली बरसों से एक जाना-माना नाम है। वहीं फेयर एंड लवली मेंस क्रीम को विटामिन के गुणों से बनाया गया है। यह स्किन से दाग-धब्बे हटाकर उसे पोषित करती है। इस क्रीम को रोज़ इस्तेमाल करने से सुस्ती और धूप से बचा जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से Skin में नमी पैदा होती है और स्किन को पोषण मिलता है।
- फेयर एंड लवली मेंस क्रीम चिपचिपी नहीं होती।
- इसमें मौजूद विटामिन्स स्किन को फायदा पहुंचाते हैं।
(2) Emami Fair And Handsome Long Lasting Cream :
फेयर एंड हैंडसम क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए काफी असरदार साबित होती है। इमामी फेयर एंड हैंडसम क्रीम स्किन को गोरा करके उसे चमकदार और फ्रेश बनाती है। इस क्रीम को रोजाना लगाने पर आपको सन प्रोटेक्शन भी मिलता है।
फायदे (Advantages) –
- इस फेयरनेस क्रीम को लगाकर त्वचा चमकदार, निखरी, फ्रेश और जवां बनाई जा सकती है।
- यह फेयरनेस क्रीम पुरुषों की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करती है।
- धूप की किरणों से होने वाले Damage से बचाती है।
(3) BAKSONS Sunny Herbals Fairness Cream for Men :
लड़कों को ज़्यादा आइडिया नहीं होता कि उनके लिए कौन सा प्रोडक्ट सही रहेगा। आप भी अगर इन्हीं उलझनों में हैं तो आप सबसे अच्छी सनी हर्बल मेंस क्रीम को भी चुन सकते हैं। यह क्रीम सनस्क्रीन और मॉइस्चराइज़र का Role भी बखूबी निभाती है। इस क्रीम को एलोवेरा और विच हेजल से बनाया गया है। यह क्रीम स्किन को गोरा, हेल्दी, और मुंहासे फ्री बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इस Cream में विटामिन B3, C, E, लिकोरिस, एलोवेरा, विच हेज़ल और कैमोमाइल मौजूद है।
- यह फेयरनेस क्रीम स्किन को चमकदार और नमीदार बनाती है।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी सीसी क्रीम
(4) QRAA Daily Defence Instant Men’s Fairness Cream :
यह एंटीऑक्सीडेंट के गुणों वाली सबसे अच्छी मेंस फेयरनेस क्रीम है। यह स्किन से दाग-धब्बे, फाइन लाइन और झुर्रियां हटाने का काम करती है। इस क्रीम का इस्तेमाल करके लड़के अपनी स्किन को गोरा और ग्लोइंग बना सकते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह SPF प्रोटेक्शन वाली क्रीम है, जो स्किन को निखारती है।
- इस क्रीम में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को Young बनाए रखते हैं।
(5) The Man Company Face Brightening Cream :
अगर आप अपनी त्वचा को गोरा बनाना चाहते हैं तो इस क्रीम से बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता। इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड, विटामिन-C, A और कोको बटर मिले हुए हैं, जो स्किन को पोषण, चमक, और निखार देते हैं। साथ ही स्किन से दाग धब्बों को हटाते हैं। इस प्रोडक्ट में मुल्तानी मिट्टी मौजूद है, जिससे त्वचा के ब्लैकहेड्स और मुँहासे ठीक होते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम में पैराबेन और सल्फेट केमिकल नहीं है।
- यह क्रीम स्किन को फेयर करती है।
- यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ और ग्लोइंग भी बनाती है।
(6) Spruce Shave Club Skin Brightening Cream for Men and Women :
स्प्रूस फेयरनेस क्रीम को मरूला तेल, गोटू कोला अर्क, अश्वगंधा अर्क, शिया बटर, हल्दी, नियासिनिमाइड, हयालूरोनिक एसिड, लिकोरिस अर्क, मोरिंगा और विटामिन-C को मिलाकर बनाया गया है। यह क्रीम स्किन को पोषित, नमीदार, चमकदार, और निखरी हुई बनाती है। यह त्वचा को Sun Protection देकर उसे हाइड्रेट और बाउंसी बनाने का काम भी करती है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से काले धब्बे और फाइन लाइंस को कम करने में हेल्प मिलती है।
- यह फेयरनेस क्रीम स्किन में अच्छे से समा जाती है।
(7) Owlpure 100% Natural Men’s Fairness Whitening Cream :
इस बेस्ट क्रीम को भी आप बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं, क्योंकि यह 15 दिनों में ही अपना असर दिखाती है। इस क्रीम को बनाने में बकरी का दूध, एंटीऑक्सीडेंट के गुण, जोजोबा तेल, बादाम तेल, खुबानी तेल, गुलाब, पर्ल पाउडर, शिया बटर और अंगूर बीज के ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम स्किन को पोषित, चमकदार, गोरी, हेल्थी और बाउंसी बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- यह केमिकल फ्री फेयरनेस क्रीम है।
- यह स्किन को नमीदार और स्वस्थ बनाती है।
- इसके इस्तेमाल से फाइन लाइंस, मुंहासे, और नुकसानदायक कर्णों से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
(8) Blue Nectar Ayurvedic Sandalwood Radiance Skin Brightening Cream :
मुलेठी चंदन और मजिष्ठा जैसे प्राकृतिक तत्वों वाली यह भी टॉप फेयरनेस क्रीम है। यह त्वचा को लाइट, चमकदार, नमीदार, निखरी और हेल्थी बनाने में मदद करती है। इस फेयरनेस क्रीम को रोज़ाना लगाने से मुंहासे और काले घेरों से छुटकारा मिलता है। साथ ही स्किन रिपेयर होती है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से स्किन टोन लाइट, चमकदार, नमीदार और हाइड्रेट रहती है।
(9) Kama Ayurveda Men’s Skin Brightening Night Cream :
कामा की यह नंबर 1 मेंस फेयरनेस क्रीमों में से एक है। यह त्वचा के काले घेरे, दाग-धब्बों को दूर करके स्किन निखरी, चमकदार और यंग बनाती है। इस फेयरनेस क्रीम में एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं। इस क्रीम में केसर, मुलेठी, वेटिवर और कमल के गुण हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम केमिकल फ्री है।
- यह स्किन टोन लाइट करने में असरदार है।
- इस क्रीम से फाइन लाइंस कम होती है और स्किन यंग दिखाई देती है।
(10) O3+ Exquisite Sea Powerful Refreshing Whitening Ocean Scrub for Men :
इस लड़कों वाली फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने पर त्वचा चमकदार, निखरी और यंग दिखाई देती है। इस क्रीम में शैवाल, अनार अर्क और एलोवेरा के गुण मौजूद हैं, जो स्किन से डेड सेल्स और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से स्किन प्रॉब्लम्स ठीक होती है।
- इससे त्वचा को नेचुरल चमक मिलती है।
- यह स्किन पर एक लेयर बनाकर उसे प्रोटेक्ट करती है।
(11) Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Brightening Day Cream :
गार्नियर एक भरोसेमंद ब्रांड है और इसकी यह क्रीम Best Fairness Cream For Men कही जाती है। इसे अंगूर के पानी, सैलिसिलिक एसिड और नींबू के रस से तैयार किया गया है। इस क्रीम को खासतौर से पुरुषों की स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह आपकी स्किन से मुंहासे, काले धब्बे व टैन को साफ करके उसे शाइनी, और निखरी हुई बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं।
- यह क्रीम पहले दिन से ही अपना असर दिखाने लगती है।
(12) NIVEA Dark Spot Reduction Cream for Men :
टॉप फेयरनेस क्रीम में अगला नाम निविया की इस बेस्ट मेंस फेयरनेस क्रीम का आता है। यह क्रीम अच्छी तरह स्किन में ब्लेंड हो जाती है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके उसे चमकदार, निखरी हुई और सुरक्षित बनाती है। इस क्रीम में थोड़ा सा भी चिपचिपापन नहीं है।
फायदे (Advantages) –
- यूवी फिल्टर और लिकोरिस अर्क धूप से बचाव करके स्किन को Beautiful बनाते हैं।
- यह क्रीम पुरुषों की स्किन को बेदाग और साफ करती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम
(13) INDUS VALLEY Natural Fairness Cream for Men :
यह पुरुषों की हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट फेयरनेस क्रीम है। यह केमिकल फ्री और इस्तेमाल करने में आसान होती है। इस क्रीम से स्किन की प्रॉब्लम्स, जैसे मुंहासों को ठीक किया जा सकता है। इसे रोजाना लगाने से स्किन को चमक, पोषण और निखार प्राप्त होता है। क्योंकि इसे हरी चाय के अर्क और मृत समुद्री जल द्वारा बनाया गया है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम से पुरुषों की स्किन को सन प्रोटेक्शन मिलता है।
Oil Control मेंस फेयरनेस क्रीमों के नाम –
- पॉन्ड्स ऑयल कंट्रोल फेयरनेस क्रीम।
- काया मेन एनेर्जजिंग SPF-15 क्रीम।
- VLCC मेन लाइट फेयरनेस मॉइस्चराइज़र।
- मैन आर्डेन अल्ट्रा एनर्जेटिक डे फेस क्रीम।
- न्यूट्रोजेना ऑयल फ्री मॉइस्चराइज़र कॉम्बिनेशन फेस क्रीम।
- निविया फ़ॉर मेन ऑयल कंट्रोल मॉइस्चराइज़र।
- लोटस हर्बल स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम।
- गार्नियर मेन ऑयल क्लियर ऑयल कंट्रोल फेयरनेस क्रीम।
- एवन फ़ॉर मेन SPF-15 ब्राइटनिंग क्रीम।
बेहतर फेयरनेस के लिए क्रीम कैसे लगाएं?
(1) सफाई का ध्यान रखें (Taking Care of Cleaning) :-
कोई भी प्रोडक्ट लगाने के लिए स्किन को पानी से अच्छी तरह धोकर साफ करना ज़रूरी होता है। स्किन वॉश करने के बाद ही प्रोडक्ट अप्लाई करना चाहिए।
(2) क्रीम की मात्रा (Amount of Cream) :-
ज़्यादा गोरा दिखने के लिए लोग ज़्यादा क्रीम लगाने लगते हैं। लेकिन सही तरीका यह है कि क्रीम उतनी ही लें जितनी ज़रूरत हो।
(3) क्रीम लगाने की टाइमिंग (Timing of Cream Application) :-
फेयरनेस क्रीम को लगाकर 10 मिनट तक फेस पर मसाज करें, ताकि स्किन में क्रीम अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए।
(4) क्रीम कितनी बार लगाएं (How Often to Apply Cream) :-
एक सही रिज़ल्ट पाने के लिए क्रीम कम से कम दिन में दो बार लगाए, एक बार सुबह, एक बार शाम को। इस तरह से लगाने पर स्किन जल्दी फेयर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम
FAQs –
प्रश्न – लड़के गोरे होने के लिए क्या करें?
उत्तर – लड़के गोरा होने के लिए मेंस फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या भाप लेने से चेहरा गोरा होता है?
उत्तर – नहीं, भाप लेने से चेहरा गोरा नहीं होता। लेकिन इससे आपके पोर्स में जमी गंदगी साफ हो जाती और चेहरा साफ व ग्लोइंग दिखने लगता है।
प्रश्न – चेहरा काला होने का क्या कारण है?
उत्तर – स्किन में जब मेलेनिन की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो चेहरा काला पड़ जाता है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट फुट क्रीम
मेरे प्यारे दोस्तों आपको मेरी यह Top Fairness Cream for Men की पोस्ट कैसी लगी? मै आशा करती हूं कि हर बार की तरह इस आर्टिकल के ज़रिए आपको फेयरनेस क्रीम से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, जो आपको एक सही मेंस फेयरनेस क्रीम लेने में मदद करेगी।
तो सोचना कैसा? बिना देरी करे दिए गए बटन पर क्लिक करें और ऑर्डर करें अपनी पसंदीदा मेंस फेयरनेस क्रीम। साथ ही मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter, LinkedIn, Instagram आदि पर शेयर करें, ताकि उन्हें भी फेयरनेस क्रीम के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन मिल सके, Thank You!
I am very glad and satisfied to read this article, thank u so much
Its’s my pleasure, keep visiting and supporting
Any person can download instagram videos after natively reading this article