Best Electric Kettle Brand in India –
Best Electric Kettle Brand in India – आजकल किचन के काम को आसान बनाने और जल्दी निपटाने के लिए नयी नयी मशीनों का अविष्कार हो रहा है। उन्हीं मशीनों में से एक इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) भी है। इलेक्ट्रिक केटल को हॉट वॉटर केटल (Hot Water Kettle) भी कहते हैं। यह केतली पानी गर्म करने, चाय बनाने, कॉफी बनाने, दूध उबालने, सूप बनाने आदि में काम आती है। इलेक्ट्रिक केटल काफी कम समय और कम बिजली में अपना काम पूरा करती है। अगर आप भी अपने किचन के लिए सबसे अच्छी ब्रांड की इलेक्ट्रिक केटल लेना चाहते हैं, तो हमारी इस Best Electric Kettle Brand की पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
यहां आपको इलेक्ट्रिक केटल से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी, जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि इलेक्ट्रिक केटल क्या होती है, केटल के प्रकार कितने हैं, इलेक्ट्रिक केतली चुनते समय ध्यान देने वाली बातें, सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक केतली कौन सी है, इलेक्ट्रिक केटल की देख-रेख कैसे करें, इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल (Uses of Electric Kettle) कैसे करें इत्यादि।
प्रोडक्ट का नाम | इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) |
किस काम आती है | पानी या लिक्विड को गर्म करने और उबालने के काम आती है |
सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक केतली | Havells, Kent, Butterfly, Pigeon, Milton Go, Cello, Prestige, Agaro, INALSA, Bajaj Kettle |
विशेषताएं | ऑटो शट ऑफ फीचर, वॉशेबल फीचर, मल्टिपल हीटिंग मोड आदि हैं |
मटेरियल | स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बनी है |
इलेक्ट्रिक केतली क्या है – What is Electric Kettle in Hindi ?
इलेक्ट्रिक केटल या Electric Jug एक ऐसी डिवाइस है, जो बिजली से चलती है। इसमें आप पानी उबाल सकते हैं। साथ ही दूध, चाय, कॉफी, चावल, नूडल्स, सूप और ओट्स वाली चीज़े आराम से बना या गर्म कर सकते हैं। यह डिवाइस कम समय और कम बिजली की खपत करती है। इसमें 4 से 5 लीटर पानी तकरीबन 4 से 5 मिनट में ही गर्म हो जाता है। यह काफी पोर्टेबल होती है, इसलिए आप इसे किचन, हॉस्टल, ट्रैवल या कहीं भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी कॉफी मशीन
केतली कितने प्रकार की होती है – How Many Types of Kettles ?
केटल के प्रकार को जानना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि इनका प्रकार ही तय करता है कि यह किस काम के लिए बनाई गई हैं। तो आईए हम आपको केतली के प्रकार (Types of Kettle) के बारे में बताते हैं –
- इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) – इलेक्ट्रिक केटल में पानी से लेकर हर लिक्विड वाली चीज़ों को गर्म कर सकते हैं और बना भी सकते हैं। मार्केट में मिलने वाली कुछ केटल्स में फिल्टर और ऑटोमेटिक शट ऑफ सिस्टम होता है, जो आपके काम को स्मार्ट बनाता है।
- स्टोव टॉप केटल (Stove Top Kettle) – स्टोव टॉप केटल अलग-अलग मटेरियल से बनी अलग-अलग तरह की होती है, जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
- स्टेनलेस स्टील केतली (Stenless Stainless Kettle) – स्टेनलेस स्टील से बनी केटल मज़बूत और टीकाऊ होती है। इसे आप घर में Use करने के लिए ले सकते हैं। इसको साफ करना भी काफी आसान होता है।
- कांच की केतली (Glass Kettle) – कांच की केतली में चाय रखा जाता है। इसमें चाय देर तक गर्म रहती है। इसकी डिज़ाइन काफी अच्छी होती है। इसे धोना भी आसान होता है।
- एल्यूमीनियम की केतली (Aluminium Kettle) – एल्युमिनियम से बनी केतली में दाग और खरोचे नहीं लगती हैं। इसके साथ काम करना काफी आसान होता है। यह हल्की होने की वजह से सब जगह ले जाई जा सकती है।
इलेक्ट्रिक केतली चुनते समय ध्यान – How to Select Electric Kettle :
इलेक्ट्रिक केटल लेने से पहले जान लें केटल से जुड़ी ज़रूरी बातें। यह आपको एक Best Electric Kettle लेने में मदद करेंगी –
Electric Kettle Buying Guide –
- इलेक्ट्रिक केतली अलग-अलग आकार (Size) की होती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इसका आकार सेलेक्ट कर सकते हैं।
- केटल में कितनी जल्दी पानी गर्म होता है, इस पर ध्यान दें।
- स्टेनलेस स्टील और ग्लास से बनी इलेक्ट्रिक केटल ही खरीदें।
- इलेक्ट्रिक केतली की हीटिंग पॉवर कितनी है, इस पर भी ध्यान दें।
- फिल्टर वाली इलेक्ट्रिक केटल खरीदें।
- इलेक्ट्रिक केटल धोने में आसान होनी चाहिए।
- केटल के मॉडल पर भी ध्यान दें।
- ऐसी केटल लें, जो ट्रैवल फ्रेंडली हो।
- केटल कितनी मज़बूत है यह भी देखें।
- एर्गेनिमिक ग्रिप्स वाली केटल खरीदें।
- केतली की हैंडल पकड़ने में आरामदायक होनी चाहिए।
- केटल में कौन-कौन सी चीज़ बना सकते हैं यह भी चेक करें।
- इलेक्ट्रिक केटल कितनी बिजली लेती है, इसकी जानकारी भी जरूर प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी आइसक्रीम मेकर मशीन
10 बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल – Best Electric Kettle Brand in India :
एक बेस्ट इलेक्ट्रिक केतली में जो जो फीचर्स और फंक्शंस होने चाहिए, उनके आधार पर हमने Best Electric Kettle की लिस्ट तैयार की है। आप इनमें से कोई भी इलेक्ट्रिक केटल अपने लिए चुन सकते हैं –
Best Electric Kettle Brands –
(1) हैवेल्स इलेक्ट्रिक केटल एक्वा प्लस – Havells Electric Kettle Aqua Plus :
Best Electric Kettle for Home Use – स्टेनलेस स्टील से बनी यह इलेक्ट्रिक केटल 1.2 लीटर की है। यह डबल लेयर कूल टच आउटर बटन के साथ आती है। 1250 वॉट की यह केटल जंक फ्री है। इसमें आपको ऑटो शट-ऑफ सिस्टम भी मिलता है। इसमें समान डालने में कोई परेशानी नहीं होती। इसे Easily Wash भी कर सकते हैं। हैवेल्स की यह केटल वारंटी के साथ आती है।
विशेषताएं (Features) –
- प्लास्टिक और Stainless Steel से बनी है।
- 1.2 लीटर की कैपेसिटी के साथ आती है।
- 1250 वॉट की है।
- Washable डिवाइस है।
- 1100 ग्राम का वज़न है।
(2) केंट एलिजेंट इलेक्ट्रिक ग्लास केटल – KENT Elegant Electric Glass Kettle :
Best Electric Kettle to Buy – यह 2000 वॉट की इलेक्ट्रिक केटल है, जिसमें आपको 1.8 लीटर तक कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें स्टीम सेंसर और ऑटो शट ऑफ फीचर्स भी मिलते हैं, जो आपके रोज़ाना के कामों को आसान बनाते हैं। Kent Electric Kettle की बॉडी काफी टीकाऊ है। इस पर वारंटी भी दी गई है।
विशेषताएं (Features) –
- ड्यूरेबल और लॉन्गलास्टिंग बॉडी है।
- 2000 वॉट की पॉवर है।
- 1.8 लीटर कैपेसिटी है।
- ऑटो शट ऑफ फीचर है।
- स्टीम सेंसर लगा है।
- इसकी हीटिंग प्लेट स्टेनलेस स्टील से बनी है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर
(3) बटरफ्लाई ईकेएन इलेक्ट्रिक केटल – Butterfly EKN Electric Kettle :
Best Electric Kettle 1.5 Litre – बटरफ्लाई की यह केतली स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसमें 1.5 लीटर तक की कैपेसिटी है। यह इलेक्ट्रिक केटल काफी हल्की है, इसलिए इसे इधर-उधर करना आसान होता है। इसमें ड्राई बॉयल प्रोटेक्शन, ऑटो शट ऑफ, पुश बटन आदि फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस केतली में ढक्कन, हाईडिंग हीटिंग, 360 डिग्री से घूमने वाला बेस आदि मिलता है। यह 1500 वॉट की डिवाइस है। इसका कलर सिल्वर और ब्लैक है। इस पर आपको वारंटी भी मिल रही है।
विशेषताएं (Features) –
- 1500 वॉट की पावर है।
- 1.5L कैपेसिटी है।
- Dry Boil Protection है।
- सिल्वर और ब्लैक कलर है।
- पुश बटन दिया गया है।
- ऑटो शट ऑफ फीचर है।
(4) पिजन बाय स्टोवक्राफ्ट इलेक्ट्रिक केटल – Pigeon by Stovekraft Electric Kettle :
Best Electric Kettle Brand – यह 1.5 लीटर की कैपेसिटी वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक केतली है। इसकी स्टेनलेस स्टील से बनी ड्यूरेबल बॉडी है। इस केतली की हैंडल बनाने में हाई क्वालिटी की प्लास्टिक का Use हुआ है, इसलिए इसकी हैंडल गर्म नहीं होती। इसमें आप पानी गर्म करने के साथ-साथ कम समय में चाय, कॉफी, सूप और नूडल्स आसानी से बना सकते हैं। इसमें कंपनी की तरफ से वारंटी दी जा रही है।
विशेषताएं (Features) –
- 1500 वॉट पावर है।
- साफ करना आसान है।
- स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक मटेरियल से बनी है।
- पोर्टेबल और टिकाऊ है।
- सिल्वर और ब्लैक कलर में आती है।
(5) मिल्टन यूरोलाइन गो इलेक्ट्रिक केटल – Milton Euroline Go Electric Kettle :
Best Electric Kettle 2 Litre – यह मिनटों में आपका काम करने वाली केटल है। यह काफी मज़बूत और टिकाऊ है। इसका Use कॉफी, दूध, चाय, पानी आदि गर्म करने और बनाने के लिए किया जाता है। यह केतली 15000 Watt की पॉवर से चलने वाली है। यह केटल स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसके अलावा इसमें 2 लीटर की कैपेसिटी भी मिलती है।
विशेषताएं (Features) –
- पावर इंडिकेटर लगा है।
- ऑटो कट ऑफ फीचर है।
- 360 डिग्री कनेक्टर है।
- 2 लीटर की कैपेसिटी है।
- 1500 Watt की Power है।
- इसका कलर ब्लैक और सिल्वर है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी किचन चिमनी
(6) सेलो इलेक्ट्रिक केटल – Cello Electric Kettle :
यह एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक केटल है, जो मल्टीटास्किंग के लिए बनाई गई है। यह इलेक्ट्रिक केटल एफिशिएंट और ऑप्टिमल स्पीड से काम करती है। इसमें आप चाय, सूप, दूध और पानी को कम टाइम में गर्म कर सकते हैं। 1200W की इस केटल में ऑटोमेटिक स्विच ऑफ होता है, जो काम होने पर केटल को बंद कर देता है।
विशेषताएं (Features) –
- 1200 वॉट पावर है।
- 1 लीटर कैपेसिटी है।
- स्टेनलेस स्टील से बनी है।
- Automatic Switch Off फीचर है।
- ड्राई बॉयल प्रोटेक्शन लगा है।
(7) प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक केटल – Prestige Electric Kettle :
Best Electric Kettle 1 Litre – प्रेस्टीज की इस इलेक्ट्रिक केतली में अच्छी फिनिशिंग दी गई है। यह ऑटोमेटिक कट ऑफ फीचर के साथ आती है। इसमें आप कॉफी, चाय, सूप, पानी और हॉट चॉकलेट तक गर्म कर सकते हैं। इस केटल में आपको सिंगल टच हार्ट लॉकिंग मिलती है। इसमें एर्गेनिमिक हैंडल लगी है। इस केतली में 1 लीटर तक की कैपेसिटी दी गई है।
विशेषताएं (Features) –
- 1350 Watt Power है।
- 1 लीटर कैपेसिटी है।
- ऑटोमेटिक कट ऑफ फीचर है।
- स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है।
- अच्छी फिनिशिंग दी गई है।
- एर्गेनिमिक हैंडल लगा है।
(8) अगारो एस्टीम मल्टी केटल – AGARO Esteem Multi Kettle :
Best Water Kettle in India – इस अगारो इलेक्ट्रिक केतली में 3 मोड मिलते हैं, जो हीटिंग सेटिंग के लिए होते हैं। इसमें आप गर्म करने, गर्म रखने और बॉयल के काम आराम से कर सकते हैं। यह स्टेनलेस स्टील द्वारा बनाई गई टीकाऊ और मज़बूत इलेक्ट्रिक केटल है। इसमें एक बॉयलर रैक, प्लास्टिक बाउल और स्टेनलेस स्टील ग्रिल मिलती है। इस केतली का हैंडल इस तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे वह गर्म ना हो।
विशेषताएं (Features) –
- वारंटी दी गई है।
- रैपिड बॉयल टेक्नोलॉजी है।
- 3 हीटिंग मोड हैं।
- 1.2 लीटर कैपेसिटी है।
- 600 वॉट की पॉवर है।
- स्टेनलेस स्टील मैटेरियल है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे रोटी मेकर
(9) इनाल्सा इलेक्ट्रिक केटल – INALSA Electric Kettle :
Best Electric Kettle Company – प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल से बनी यह भी एक बेस्ट इलेक्ट्रिक केतली इन इंडिया है। यह 1.5 लीटर की कैपेसिटी के साथ आती है। इसमें बॉयल प्रोटेक्शन और ऑटो शट ऑफ जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं, जो आपका टाइम बचाते हैं। यह स्टेनलेस स्टील से बनी एक टिकाऊ केटल है। इसमें चाय, पानी, कॉफी, सूप, कोको आदि आराम से 2-3 मिनट में बनाई जा सकती है। इसके अलावा इस केतली में इनबिल्ट SS फिल्टर भी दिया गया है।
विशेषताएं (Features) –
- वारंटी मिलती है।
- ड्राई बॉयलिंग कर सकते हैं।
- ऑटो शट ऑफ फीचर दिया गया है।
- ओवर हीट सेफ्टी लगी है।
- 1500 वॉट की पावर है।
- स्टेनलेस स्टील की बॉडी है।
- Silver और Black कलर में आती है।
(10) बजाज इलेक्ट्रिक केटल – Bajaj Electric Kettle :
Best Electric Kettle Brand in India – यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाली केतली भी टॉप इलेक्ट्रिक केटल है। यह केटल अपने स्पेशल फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें आपको ऑटो शट-ऑफ फीचर भी मिलता है। इसकी स्पीड ईजी एंड फास्ट है। साथ ही यह काफी पोर्टेबल डिवाइस है। यह केतली अलग-अलग कैपेसिटी के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक केटल प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल से बनी है।
विशेषताएं (Features) –
- 1350 वॉट पॉवर है।
- स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बनी है।
- 1.8 लीटर कैपेसिटी है।
- Auto Shut-Off Feature है।
- इस केतली में कॉइन स्विच लगा है।
- वारंटी के साथ आती है।
- सिल्वर और ब्लैक कलर की है।
इलेक्ट्रिक केतली की देखभाल – How to Maintain Electric Kettle :
इलेक्ट्रिक केतली की लाइफ को बढ़ाने के लिए केटल की मेंटेनेंस पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिकल केटल की मेंटेनेंस किस तरह की जाती है –
- इलेक्ट्रिकल केटल को जब भी Use करें तो उसको साफ करके ही वापस रखें।
- इसे धोने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- चलाने से पहले फिल्टर चेक करें और उसे बदलें।
- इलेक्ट्रिक केटल को प्लगइन करने से पहले पॉवर कार्ड और प्लग चेक करना ना भूलें।
- इस्तेमाल करते हुए टाइम-टाइम पर केटल की टोंटी, ढक्कन और कचरे को चेक करते रहें।
- इसकी मेंटेनेंस के लिए इलेक्ट्रिक केटल के साथ दिए गए मैन्युअल को फॉलो करें।
- केटल को वॉश करने के बाद उसका ढक्कन खोलकर रखें। ऐसा करने से उसमें किसी तरह की स्मेल नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे डिशवॉशर
इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग कैसे करें – How to Use Electric Kettle in Hindi :
दोस्तों इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। बस आपको कुछ बातों को फॉलो करना होगा। तो बिना देरी करे आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इलेक्ट्रिक केटल यूज करने के बारे में –
- सबसे पहले केतली को दिए गए मैनुअल के हिसाब से सेट करें।
- अब केटल को धो लें।
- धोने के बाद उसमें पानी डालें।
- पानी डालने के बाद अच्छी तरह ढक्कन लगाएं।
- अब केटल में दिए गए फंक्शन की सेटिंग करें।
- सेटिंग करके केटल प्लगइन करें।
- अब केटल का काम पूरा होने का इंतजार करें।
- काम पूरा होने पर केटल बंद कर दें। ज्यादातर केटल Automatic बंद हो जाती है, क्योंकि वह ऑटो शट ऑफ फीचर्स के साथ आती हैं।
- अब इलेक्ट्रिक केटल को खाली कर लें।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर पंप
केतली के बारे में जरूरी सवाल – FAQs :
प्रश्न – केतली में क्या क्या बना सकते हैं (What Can You Make in a Kettle)?
उत्तर – केतली में आप पानी, दूध आदि गर्म करने के साथ ही सूप और नूडल्स जैसी लिक्विड चीज़ें भी बना सकते हैं।
प्रश्न – केतली में कितना पानी डालना चाहिए (How Much Water Should You Put in a Kettle)?
उत्तर – केतली में आप उतना ही पानी डालें जितने की आपको जरूरत हो। ज्यादा पानी डालने से वह उबलने में समय लेगा, जिससे समय और बिजली दोनों की बरबादी होगी।
प्रश्न – सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक केतली कौन सी है (Which Electric Kettle is Safest)?
उत्तर – स्टेनलेस स्टील से बनी केतली सबसे मजबूत और सुरक्षित मानी जाती है।
प्रश्न – क्या हम इलेक्ट्रिक केतली में तेल गर्म कर सकते हैं (Can We Heat Oil in Electric Kettle)?
उत्तर – जी हां, अगर जरूरत हो तो आप इलेक्ट्रिक केतली में केयरफुली तेल भी गर्म कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या इलेक्ट्रिक केतली पानी को शुद्ध कर सकती है (Can Electric Kettle Purify Water)?
उत्तर – जी हां, इलेक्ट्रिक केटल में पानी पूरी तरह से उबल जाता है। पानी उबलने से उसकी अशुद्धियां खत्म हो जाती हैं और पानी शुद्ध हो जाता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी चाय की पत्ती
हमारी कोशिश रही है कि आप तक इलेक्ट्रिक केटल से जुड़ी सारी जानकारी पहुंच सके, जैसे – इलेक्ट्रिक केटल क्या है, केतली के प्रकार कितने हैं, इलेक्ट्रिक केटल कैसे खरीदें, सबसे अच्छी ब्रांड की इलेक्ट्रिक केटल (Best Electric Kettle Brand) कौन सी है, इलेक्ट्रिक केटल मेंटेनेंस टिप्स और इस्तेमाल करने का सही तरीका आदि। इतनी जानकारी पाने के बाद उम्मीद है कि आप अपने लिए एक Sabse Acchi Electric Kettle खरीद पाएंगे।
हमारी Top 10 Best Electric Kettle Brand की यह पोस्ट पसंद आई हो, तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, Thanks!