डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 Best Dark Circle Removal Cream
आजकल भागदौड़ और Stress वाली Life में डार्क सर्कल की Problem हो जाती है। बहुत सारे लोग Dark Circles हटाने के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और क्रीम का Use करते हैं। पर क्या आपको पता है कि डार्क सर्कल के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 7 Best Dark Circle Removal Cream के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Dark Circle Removal Cream के बारे में।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम क्या होती है, Dark Circle Removal Cream Buy करने का तरीका क्या है, Best Dark Circle Removal Cream कौन सी है, उसके फायदे और नुकसान क्या हैं, डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम का Use कैसे करें इत्यादि।
7 Best Dark Circle Removal Cream | Price |
(1) Himalaya Herbals Under Eye Cream | Check |
(2) Biotique Bio Seaweed Revitalizing Anti Fatigue Eye Gel | Check |
(3) Mamaearth Bye Bye Dark Circles, Under Eye Cream for All skin Type | Check |
(4) Plum Bright Years Under-Eye Recovery Gel | Check |
(5) O3+ Eye Circle Cream – Brightening & Whitening | Check |
(6) The Moms Co. Natural Vita Rich Under Eye Cream | Check |
(7) mCaffeine Coffee Under Eye Cream for Dark Circles | Check |
डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम क्या है – What is Dark Circle Removal Cream?
चेहरे से Dark Circle को हटाने और Skin Beautiful बनाने के लिए डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम को बनाया गया है। यह आपके फेस से ज़िद्दी डार्क सर्कल को हटाने का काम करती है। साथ ही आपको खूबसूरत और मुलायम स्किन भी देने में Help करती है।
डार्क सर्कल हटाने वाली क्रीम खरीदने का तरीका – How to Buy Dark Circle Removal Cream?
अगर आप बेस्ट डार्क सर्कल क्रीम Buy करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा –
- हमेशा ब्रांडेड डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम ही खरीदें।
- क्रीम खरीदते Time Expiry Date चेक करना ना भूलें।
- हमेशा Chemical-Free Cream ही लें।
- डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम एक्सपर्ट की सलाह से ही खरीदें।
- कोई भी Dark Circle Removal Cream लेते टाइम उसका पैच टेस्ट जरूर करें।
- क्रीम लेते वक्त अपनी Skin Tone को ध्यान में रखकर ही क्रीम खरीदें।
- डार्क सर्कल हटाने वाली क्रीम लेते टाइम लेबल पर लिखे Ingredients को ज़रूर पढ़ें।
- कोई भी डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
- अगर आप Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews भी ज़रूर पढ़ें।
- क्रीम खरीदते टाइम USDA या FDA प्रमाणित है या नही यह भी ज़रूर चेक करें।
- हमेशा Natural Cream ही लें।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे फेस मास्क, जो त्वचा को दे एक अलग निखार
7 सबसे अच्छी डार्क सर्कल हटाने वाली क्रीम – Best Dark Circle Removal Cream in India :
डार्क सर्कल क्रीम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने के बाद अब हम बात करेंगे Top Dark Circle Removal Cream के बारे में, जो कि निम्नलिखित हैं –
Best Dark Circle Removal Cream Reviews –
(1) हिमालया हर्बल अंडर आई क्रीम – Himalaya Herbals Under Eye Cream :
Best Under Eye Cream for Dark Circles – हिमालया की यह एक बेस्ट अंडर आई क्रीम है, जिसको बस 4 हफ्ते Use करने पर ही 80% ज़िद्दी Dark Circle यानी काले घेरों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह डार्क सर्कल हटाने के साथ-साथ स्किन को चमकदार और मुलायम (Soft) बनाने का काम भी करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से 1 महीने में ही डार्क सर्कल और झुर्रियों को कम किया जा सकता है। साथ ही स्किन को Moisturize बनाया जा सकता है।
- इसको बनाने में Chemical का Use नहीं किया गया है।
(2) बायोटिक बायो सीवीड रिवाइटलाइजिंग एंटी फटीग आई जेल – Biotique Bio Seaweed Revitalizing Anti Fatigue Eye Gel :
Best Natural Under Eeye Cream for Dark Circles – यह भी अब तक की सबसे अच्छी अंडर आई क्रीम है, जिसे खीरे के रस, समुद्री घास, पुनर्नवा, जायफल तेल और शहद को मिलाकर बनाया गया है। इसके Use से डार्क सर्कल और सूजन को हटाने में काफी Help मिलती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम एकदम Natural Cream है।
- इसमें Chemical का Use नहीं किया गया है।
- यह थकी हुई आंखों को आराम पहुंचाकर उन्हें ठंडक देने का काम करती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसको लगाते टाइम ध्यान रखें, क्योंकि आंखों में जाने से जलन और रेडनेस हो सकती है।
यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन के लिए 10 सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम
(3) मामाअर्थ बाय बाय डार्क सर्कल, अंडर आई क्रीम – Mamaearth Bye Bye Dark Circles, Under Eye Cream for All skin Type :
Best Dark Circle Cream for Men and Women – यह डार्क सर्कल हटाने वाली Best Cream में से एक है। इसको डेज़ी फ्लावर एक्सट्रैक्ट्स, पेप्टाइड्स, हॉकवीड एक्सट्रैक्ट्स, खीरे के अर्क के साथ तैयार किया गया है, जो आंखों के काले घेरों के साथ-साथ फेस के मस्सों को भी हटाने का काम करते हैं। इसका Use करके स्किन Young और झुर्रियों से Free बनाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से डार्क सर्कल, झुरियां, मस्सा को हटाकर आंखों की स्किन को गोरी और चमकदार बनाया जा सकता है।
- इस क्रीम का इस्तेमाल Men और Women दोनों कर सकते हैं।
नुकसान (Disadvantages) –
- आंखों में जाने से जलन और Uncomfortable Feel हो सकता है।
(4) प्लम ब्राइट यर्स अंडर आई रिकवरी जेल – Plum Bright Years Under-Eye Recovery Gel :
Chemical Free Cream for Dark Circles – इस क्रीम को ऑलिव ऑयल, प्लांट बेस्ड आर्गन ऑयल और प्लांट बेटन की अच्छाइयों के साथ तैयार किया गया है। इसके यूज से आंखों के नीचे की स्किन को ठीक कर Soft बनाकर डार्क सर्कल को हटाया जा सकता है। साथ ही Skin चमकदार और खूबसूरत बनाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल Use नहीं किया गया है।
- यह आंखों के आसपास की Skin को बेहतर बनाने में Help करती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे टोनर, जो चेहरा बनाएं ग्लोइंग
(5) ओ 3+ आई सर्कल क्रीम – O3+ Eye Circle Cream – Brightening & Whitening :
Top Dark Circles Removal Cream – इसमें आर्गन ऑयल है, जो काले घेरों को हटाकर Skin को नरिश कर आंखों की सूजन कम करता है। साथ ही Skin हाइड्रेट कर Fine Lines को कम करने में हेल्प करता है और स्किन Shiny बनाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें आर्गन ऑयल की अच्छाई है, जो Sensitive Skin की Care करने में मदद करता है।
- यह काले घेरे हटाने के साथ-साथ आंखों के आस-पास की Skin Problems को भी ठीक करने का काम करती है।
(6) द मॉम्स को नेचुरल वीटा रिच अंडर आई क्रीम – The Moms Co. Natural Vita Rich Under Eye Cream :
Best Under Eye Cream for Dark Circles and Fine Lines – यह क्रीम भी सबसे अच्छी अंडर आई क्रीम की लिस्ट में शामिल है। इसमें कॉफी ऑयल, विटामिन बी 3, विटामिन ई और चिया सीड ऑयल मौजूद हैं, जो पफीनेस, काले घेरे और फाइन लाइन्स को हटाने में Help करते हैं। साथ ही Skin Tone Bright बनाते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह एक Natural Cream है, जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।
- इसके Use से डार्क सर्कल, पफीनेस और Fine Lines को ठीक किया जा सकता है।
- इसका इस्तेमाल करके Skin Tone को बेहतर बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे कंसीलर, जो चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाएं
(7) एम कैफ्फीन कॉफी अंडर आई क्रीम – mCaffeine Coffee Under Eye Cream for Dark Circles :
Dark Circle Cream for Sun Damaged Skin – इसके इस्तेमाल से काले घेरे, Sun Damage और आंखों के नीचे की Skin को साफ करने में Help मिलती है। साथ ही इससे स्किन हाइड्रेट होती है। इसलिए इसे भी बेस्ट अंडर आई क्रीम कहा जाता है।
फायदे (Advantages) –
- यह एक कॉफी से बनी क्रीम है, जो स्किन के लिए काफी अच्छी होती है।
- इसके यूज से काले घेरे और सन डैमेज को ठीक किया जा सकता है।
डार्क सर्कल क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Dark Circle Cream?
डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम लगाना बहुत आसान है। आप नीचे बताए गए तरीके को Follow करके Dark Circle Cream का उपयोग कर सकते हैं –
- सबसे पहले चेहरे को Face Wash या क्लिंज़र की Help से साफ करें।
- गीले फेस को तौलिए से हल्के हाथों की मदद से सुखा लें।
- अब क्रीम निकाले और उंगलियों पर रखें।
- अब हल्के हाथों से डार्क सर्कल पर मसाज करें।
- बड़ी ही सावधानी के साथ क्रीम लगाएं।
- आंखों के अंदर क्रीम नहीं जानी चाहिए।
- क्रीम को लगाने के बाद थोड़ी देर छोड़ दें।
- कभी भी क्रीम लगाने के बाद धूप में ना जाएं, या तो चश्मा लगाकर बाहर निकलें।
- रात को लगाने से बेहतर रिज़ल्ट मिलता है, इसलिए सोने से 30 मिनट पहले डार्क सर्कल क्रीम लगाएं।
- क्रीम के Use से आपकी स्क्रीन पर चकत्ते, सूजन या लालिमा पड़े तो क्रीम का Use ना करें और डॉक्टर से सलाह मशवरा करें।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पैक, जो आपका चेहरा निखारे
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है (Which is the Best Dark Circle Removal Cream)?
उत्तर – ऊपर बताई गई सभी क्रीम डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम हैं।
प्रश्न – आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए क्या करें (What to do to Remove Dark Circles Under Eyes)?
उत्तर – आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम या अंडर आई क्रीम का यूज करें।
प्रश्न – आंखों के नीचे काले घेरे होने का कारण क्या है (What is the Reason for Dark Circles under the Eyes)?
उत्तर – आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते हैं जैसे – आनुवंशिकता, उम्र का बढ़ना, ज्यादा आंसू बहना, Dry Skin का होना, कंप्यूटर के सामने देर तक काम करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, पौष्टिक भोजन की कमी, नींद में कमी होना इत्यादि।
प्रश्न – आंखों के नीचे का कालापन कैसे हटाएं (How to Remove Blackness Under Eyes)?
उत्तर – डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके आंखों के नीचे का कालापन हटाएं।
प्रश्न – डार्क सर्कल हटाने में कौन सी क्रीम मदद करती है (Which Cream Helps to Remove Dark Circles)?
उत्तर – डार्क सर्कल हटाने में डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम मदद करती है।
प्रश्न – किस कमी से काले घेरे होते हैं (What Deficiency Causes Dark Circles)?
उत्तर – विटामिन-A, D, E, K, और विटामिन B-12 की कमी से आँखों के नीचे काले घेरे की समस्या हो जाती है।
प्रश्न – क्या काले घेरे हटाना संभव है (Is It Possible to Remove Dark Circles)?
उत्तर – जी हाँ, डार्क सर्कल क्रीम का इस्तेमाल करके काले घेरे हटाना बिल्कुल संभव है।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा Best Dark Circle Creams के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी मदद से आप आसानी से अपने लिए डार्क सर्कल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 7 Best Dark Circle Removal Cream का आर्टिकल सच में अच्छा लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products Buy करने के लिए मेरे इस Blog से Connect रहें, Thanks!
Hi there! I just want to give you a big thumbs up for the great info you’ve got right here on this post. I am returning to your website for more soon.
Thanks for this beautiful appreciation, keep visiting.
I love it when folks come together and share ideas. Great blog, stick with it!
Thank you, please keep visiting
Helpful article, thanks
My pleasure