5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें – Best CCTV Camera in Hindi

5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें (Best CCTV Camera Review in Hindi) –

Top Image

Best CCTV Camera – आजकल के ज़माने में लोगों की ज़िंदगी काफी व्यस्थ (Busy) रहती है। इसलिए लोग अपने घर, ऑफिस और सामान की देखभाल नहीं कर पाते। ऐसे में लोग अपने घर, ऑफिस और सामान की देख-रेख के लिए सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल (Use of CCTV Camera) करते हैं। CCTV Camera के द्वारा आप किसी भी जगह की पल-पल की खबर रख सकते हैं। यह न केवल घर और ऑफिस के अंदर लगाया जाता है, बल्कि इसको आप घर और Office के बाहर भी लगा सकते हैं और अपने आस-पास के एरिया को सुरक्षित कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपके घर और ऑफिस के लिए कौन-कौन से कैमरे बेस्ट होंगे। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि CCTV Camera Kya Hai और सीसीटीवी कैमरे के प्रकार कितने हैं।

5 Best CCTV CameraPrice
(1) CP Plus 360 Degree 1080P 2Mp Ezykam WiFi Security CameraCheck
(2) Sricam WiFi Wireless SP007 2MP 1080p Security CameraCheck
(3) Blurams Dome Pro, 1080p Security Camera with SirenCheck
(4) Hikvision DS-2CE1ACOT-IRPF Turbo HD 720P IR Night Vision Camera Check
(5) CP Plus CP-VAC-T24PL2 2. 4MP HD Outdoor Bullet Camera Check

सीसीटीवी कैमरा क्या है (What is CCTV Camera in Hindi) ?

CCTV Camera Kya Hota Hai ?

CCTV का फुलफॉर्म Close Circuit Television है। इसके अलावा इसे वीडियो सर्वेलन्स के नाम से भी जाना जाता है। सीसीटीवी एक सिक्योरिटी कैमरा होता है, जिसकी हेल्प से आप अपने घर और ऑफिस की सुरक्षा कर सकते हैं। इसकी मदद से आप पिक्चर या वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो कि DVR (Digital Video Recorder) या NVR (Network Video Recorder) पर रिकॉर्ड होता है। सीसीटीवी एक तरह का क्लोज सर्किट सिस्टम है, जिसमें सभी एलिमेंट्स सीधे जुड़े हुए हैं।

सीसीटीवी कैमरे के प्रकार (Types of CCTV Cameras in Hindi) –

सिक्योरिटी के लिए यूज होने वाले CCTV Cameras निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –

Types of CCTV Cameras in India –

(1) हिडेन कैमरा (Hidden Camera) –

हिडेन कैमरा बॉक्स की तरह होता है, जिसमें एक छोर पर लेंस के साथ आयताकार यूनिट होती है। इस कैमरे का अधिकतर यूज़ रिटेल शॉप्स पर होता है। बॉक्स होने की वजह से इस कैमरे को सिक्योरिटी (Security) के लिए ज्यादा यूज किया जाता है। इस प्रकार का कैमरा लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

(2) बुलेट कैमरा (Bullet Camera) –

बुलेट कैमरा दिखने में ट्यूब की तरह होता है। इस सीसीटीवी कैमरे में सिल्वर या एल्युमिनियम शेप के कवर में लेंस लगा रहता है। इसके द्वारा रिकॉर्डिंग यूनिट जुड़ी रहती है। इस कैमरे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है। साइज में छोटा होने की वजह से आप इसे आसानी से बाहर की दीवारों में लगा सकते हैं।

(3) आईटी कैमरा (IT Camera) –

आईटी कैमरा एक डिजिटल कैमरा होता है। इस कैमरे की क्वालिटी (Quality) अन्य एनालॉग कैमरों से 20 गुना अधिक होती है। इस प्रकार का कैमरा लगभग हर जगह पर यूज किया जाता है।

(4) डोम कैमरा (Dome Camera) –

आजकल सबसे ज्यादा लोग डोम कैमरे का ही इस्तेमाल (Use) करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस कैमरे को आसानी से आप अपने घरों में लगा सकते हैं और यह जल्दी किसी को नजर भी नहीं आता है।

(5) इंफ्रारेड कैमरा (Infrared Camera) –

इंफ्रारेड कैमरे के चारों तरफ इंफ्रारेड LED लगी होती है जो कि एक बीग की शक्ल में लाइट मारती है। यह एक ऐसा सीसीटीवी कैमरा है जिसके द्वारा कम रोशनी में भी तस्वीर की रिकॉर्डिंग हो जाती है। Infrared Camera रात के लिए बहुत ही स्पेशल होता है।

(6) पीटीजेड कैमरा (PTZ Camera) –

PTZ कैमरा यानी पैन-टिल्ट-जूम कैमरा। इस तरह के कैमरों को आसानी से रीमोटली ऊपर या नीचे, दाएं या बाएं घुमा सकते हैं। इस प्रकार के कैमरों में ज़ूम-इन और ज़ूम-आउट करने की सुविधा (Facility) भी मिलती है। इस तरह के कैमरे ऑटोमेटिक ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग के साथ उपलब्ध (Available) होते हैं, जो कि कैमरा मोशन का पता लगने पर ज़ूम इन होता है और साथ ही यह ऑब्जेक्ट को फॉलो करता है। इस तरह के कैमरे साइज में बड़े होते हैं और इनके लेंस का साइज भी काफी बड़ा होता है, जो कि आसानी से पूरे एरिया को कवर करके उसे स्कैन करने की क्षमता रखते हैं। PTZ Camera की देखने की क्षमता 360 डिग्री रहती है। इस प्रकार के कैमरों का अधिकतर यूज भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होता है, जैसे – मॉल, चौक-चौराहे, गोदाम इत्यादि।

(7) 360 डिग्री विजन कैमरा (360 Degree Vision Camera) –

360 डिग्री विजन कैमरा चारों ओर घूमता है और इसमें सब जगहों के व्यू को कवर करने की क्षमता होती है। इस प्रकार के कैमरों में स्मॉक डिटेक्टर भी लगा रहता है, जिसका यूज खासतौर से हाई प्रोफाइल जगहों पर होता है।

(8) डिस्क्रीट कैमरा (Discrete Camera) –

डिस्क्रीट कैमरा स्मॉक डिटेक्टर की तरह होता है और इसमें भी सब जगहों के व्यू को कवर करने की क्षमता होती है। इस कैमरे में भी स्मॉक डिटेक्टर लगा रहता है, जिसका यूज खासतौर से हाई प्रोफाइल वाली जगहों पर होता है।

यह भी पढ़ें – Best Hair Dryer in Hindi

ऊपर हमने What is CCTV Camera in Hindi और Types of CCTV Cameras in Hindi के बारे में पढ़ा। अब इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और अपनी पोस्ट के मुख्य टॉपिक पर आते हैं जो कि Best CCTV Camera Review in Hindi है।

5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों की जानकारी (Top CCTV Camera in Hindi) –

Best Security Camera Reviews in Hindi –

(1) CP Plus 360 Degree 1080P 2Mp Ezykam WiFi Security Camera (Color-White) –

Best CCTV Camera

सीपी प्लस सिक्योरिटी के लिए बहुत ही भरोसेमंद कंपनी (Best CCTV Camera Brand) है। इस सीसीटीवी कैमरे में आपको पैन एंड टिल्ट फीचर के साथ ही 360º डिग्री व्यू देखने को मिलता है। CP Plus Ezykam की हेल्प से आप अपने करीबियों को कहीं से भी देख सकते हैं और हमेशा उनसे जुड़े रह सकते हैं। इस कैमरे के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन पर ही दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं। इस सीसीटीवी कैमरे में आपको जूम-इन और जूम-आउट की सुविधा (Facility) भी मिलती है।

(2) Sricam WiFi Wireless SP007 2MP 1080p Waterproof Outdoor Security Camera (Color -White) –

Top CCTV Camera

Sricam भी CCTV Security Camera के लिए एक बहुत ही जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी (Best CCTV Camera Brand) है। यह एक वॉटरप्रूफ आउटडोर सिक्योरिटी कैमरा है, जिसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इस सीसीटीवी कैमरे का IR Cut फीचर अंधेरे वातावरण (Dark Environment) में फुटेज को रोशन करता है और यह 15मी तक देखने की क्षमता रखता है। इस प्रोडक्ट को खरीदने पर कंपनी आपको 6 महीने की वारंटी देगी।

यह भी पढ़ें – यूट्यूब वीडियोज के लिए 5 बेस्ट माइक्रोफोन

(3) Blurams Dome Pro, 1080p Security Camera with Siren –

Best CCTV Camera for Home

सीसीटीवी कैमरे के लिए Blurams भी बेस्ट ब्रांड (Top CCTV Camera Brands) में से एक है। Blurams के इस डोम प्रो, 1080p सिक्योरिटी कैमरे में आपको IR Cut फीचर भी मिलेगा, जो कि अंधेरे वातावरण (Dark Environment) में फुटेज को रोशनी प्रदान करता है। यह कैमरा 22 फीट दूर तक स्पष्ट नाइट विजन प्रदान करने की क्षमता रखता है। इस कैमरे का क्रूज मोड आपको 360º चौड़ा क्षेत्र प्रदान (Provide) करता है, जिसके द्वारा आसानी से आप पूरे कमरे (Room) को स्कैन तथा मॉनिटर कर सकते हैं। इस कैमरे के द्वारा आप कमरे में हुई सारी गतिविधियों (Activities) की जांच कर सकते हैं और माइक्रोफोन तथा स्पीकर के द्वारा उस कमरे में हुई बातचीत को आराम से सुन सकते हैं। यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो इसपर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी देगी।

(4) Hikvision DS-2CE1ACOT-IRPF Turbo HD 720P IR Night Vision Bullet Camera –

Security Camera for Home

Hikvision ब्रांड भी सीसीटीवी कैमरे के लिए बेस्ट ब्रांड (Top CCTV Camera Brands) में से एक है। Hikvision का यह कैमरा IR Night Vision Bullet CCTV Camera है, जिसमें आपको 3.6mm (2.8mm, 6mm Optional) का लेंस मिलेगा। इस कैमरे को खरीदने से पहले आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका DVR इस कैमरे को सपोर्ट करेगा या नहीं। इस प्रोडक्ट की खरीद पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देगी।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर, जो आपको बड़े पर्दे पर दिखाएं फिल्में

(5) CP Plus CP-VAC-T24PL2 2. 4MP HD Outdoor Bullet Camera –

Top Security Camera for Home

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि CP Plus सीसीटीवी कैमरे की बेस्ट ब्रांड (Top CCTV Camera Brands) में से एक है। सीपी प्लस के इस कैमरे में आपको फुल HD IR बुलेट कैमरा प्राप्त होगा। इस कैमरे का IR रेंज 20Mtr का है। इस बुलेट कैमरे को खरीदने से पहले आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका DVR इसको सपोर्ट कर रहा है या नहीं। इस प्रोडक्ट को खरीदने पर कंपनी द्वारा आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी।

ऊपर आपने 5 Best Security Camera Reviews के बारे में पढ़ा। उम्मीद करती हूं कि अब आपको समझ आ गया होगा कि आपके घर या ऑफिस के लिए कौनसा कैमरा बेस्ट रहेगा। चलिए इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और सीसीटीवी कैमरे के फायदे के बारे में भी जानते हैं।

सीसीटीवी कैमरे के फायदे (Benefits of CCTV Camera in Hindi) –

सीसीटीवी कैमरे को अपने घर में या घर के बाहर, ऑफिस में या ऑफिस के बाहर, या फिर अन्य किसी भी जगह पर लगाने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं –

Benefits of CCTV Camera –

(1) Benefits of CCTV Camera at Home –

सीसीटीवी कैमरा लगाकर आप आसानी से अपने घर ऑफिस या दुकान की निगरानी कर सकते हैं।

(2) Benefits of CCTV Camera in Schools –

सीसीटीवी कैमरे को आप स्कूल के क्लास रूम (Advantages of CCTV Cameras in Classrooms) में लगाकर स्टूडेंट्स पर नजर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Best Blood Pressure Machine in Hindi

(3) Benefits of CCTV Cameras in Hospitals –

अस्पताल में कैमरा लगाकर आप अस्पताल के कर्मचारियों के कार्यो पर नजर रख सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाकर आप अस्पताल को चोरी, डकैती और अन्य कई अपराधों से सुरक्षित कर सकते हैं।

(4) Benefits of CCTV Cameras in Business –

यदि आपका एक बहुत बड़ा बिजनेस है और आपके ऑफिस या कंपनी में बहुत सारे कर्मचारी (Employees) काम करते हैं तो उनपर नजर रखने के लिए आपको वहां सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाना चाहिए। इसके द्वारा आप अपने कर्मचारियों के काम पर तो नजर रखेंगे ही साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी रहेगी कि कहीं कोई आपके पीठ-पीछे अवैध कार्य तो नहीं कर रहा।

(5) Benefits of CCTV Camera in Society –

यदि आप एक सोसाइटी में रहते हैं तो वहां पर भी सीसीटीवी कैमरा आपकी पूरी सोसाइटी के लोगों की सुरक्षा करता है। जहां पर वॉचमैन की नजर न पहुंच पाए, ऐसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहती है और सोसाइटी में चोरी, डकैती और अन्य अपराध होने का खतरा ना के बराबर रहता है।

ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा खरीदने के फायदे (Advantages of Buying CCTV Camera Online) –

सीसीटीवी कैमरा ऑनलाइन खरीदने पर आपको वह सभी लाभ प्राप्त होंगे, जो कि बाजार से खरीदने पर मिलते हैं। आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो प्रोडक्ट रिव्यू (Product Review) जरूर पढ़ लें और अच्छे से देखभाल करके ही ऑनलाइन खरीदारी करें। जो भी प्रोडक्ट आप खरीद रहे हैं उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लें। Online खरीदारी करने पर यदि आपको सामान पसंद नहीं आता है तो आप इसे वापस (Return) भी कर सकते हैं और अपने पैसे वापस ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग में आपको कई प्रकार के पेमेंट ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिसके द्वारा आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – सीसीटीवी कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है (How Many Megapixels is a CCTV Camera)?

उत्तर – आम कैमरों की तरह सीसीटीवी कैमरे भी अलग अलग मेगापिक्सल के होते हैं।

प्रश्न – कौन सा सुरक्षा कैमरा सबसे दूर देख सकता है (Which Security Camera Can See the Farthest)?

उत्तर – पीटीजेड सुरक्षा कैमरा सबसे दूर तक देखने में सक्षम होता है। 

प्रश्न – सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा कौन सा है (Which is the Best CCTV Camera)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताये गए सभी कैमरे सबसे अच्छे सीसीटीवी कैमरे कहलाते हैं।

प्रश्न – घर में कौन सा कैमरा लगाना चाहिए (Which Camera is Best for House Security)?

उत्तर – घर की सेक्योरिटी के लिए आपको अपने घर में CCTV कैमरा लगाना चाहिए।

प्रश्न – क्या सीसीटीवी कैमरा आवाज रिकॉर्ड करता है (Does CCTV Camera Record Sound)?

उत्तर – नहीं, CCTV Camera में आवाज़ रिकॉर्ड नहीं होती।

यह भी पढ़ें – 5 Best Microwave Oven in Hindi

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की 5 Best CCTV Camera in Hindi की यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको मेरी आजकी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करें। यदि अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप Comment के द्वारा मुझसे पूछ सकते हैं। Thanks!

2 thoughts on “5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें – Best CCTV Camera in Hindi”

  1. मूल्य सूची नहीं दी, लगवाने पर क्या लागत आएगी?

    Reply

Leave a Comment