Best CC Cream, आपकी स्किन केयर के लिए
दोस्तों खूबसूरत दिखने के लिए लोग कॉस्मेटिक्स का Use करते हैं। पर अब जो कॉस्मेटिक्स मार्केट में मिलते हैं वो खूबसूरती देने के साथ-साथ स्किन की देखभाल के लिए भी Useful साबित होते हैं। इन कॉस्मेटिक्स में से एक सीसी क्रीम भी है, जो फेस को खूबसूरती देने के साथ-साथ Skin Care भी करती है। खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाने के लिए लोग किसी भी सीसी क्रीम का Use कर लेते हैं, क्योंकि शायद उनको यह न पता हो कि सबसे अच्छी सीसी क्रीम कौन सी है? अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप मेरे इस 6 Best CC Cream के आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और Best CC Cream for Face के बारे में डिटेल्स में जानें।
मेरी इस पोस्ट में आप जानेंगे कि सीसी क्रीम क्या होती है, सीसी क्रीम Buying Tips क्या है, Best CC Cream कौन सी है, सीसी क्रीम का उपयोग कैसे करें, सीसी क्रीम के फायदे क्या हैं इत्यादि।
6 Best CC Cream | Price |
(1) It Cosmetics Your Skin But Better Cream | Check |
(2) Lakme 9 to 5 Complexion Care CC Cream | Check |
(3) Supergoop Daily Correct CC Cream with Spf 35 | Check |
(4) La Roche-Posay Rosaliac Best CC Cream | Check |
(5) Juice Beauty Stem Cellular CC Cream, Natural Glow | Check |
(6) LAKMÉ 9 To 5 Natural CC Cream | Check |
सीसी क्रीम क्या है – What is CC Cream in Hindi?
सीसी क्रीम को कलर करेक्शन क्रीम भी कहा जाता है। इसके यूज फेस की रंगत को ठीक कर खूबसूरत और Healthy Skin पाई जा सकती है। यह फेस के दाग, धब्बों आदि को छुपाकर स्किन को एक समान बनाने का काम करती है। साथ ही Skin की देखभाल के लिए एक Perfect Option है।
सीसी क्रीम खरीदने का तरीका – How to Buy CC Cream?
अगर आपने सीसी क्रीम खरीदने का मन बना लिया है तो आप नीचे बताई गई बातों को दिमाग में जरूर से रखें –
CC Cream Buying Guide in Hindi –
- सीसी क्रीम लेते टाइम अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें।
- सीसी क्रीम खरीदते वक्त SPF चेक करना ना भूलें।
- हमेशा Lightweight CC Cream ही खरीदें।
- सीसी क्रीम लेते समय आपकी स्किन टाइप क्या है इसका भी खास ध्यान रखें।
- Dry Skin के लिए मॉइश्चराइज़र वाली सीसी क्रीम लें।
- Oily Skin वालों को Oil-Free CC Cream लेनी चाहिए।
- कोई भी सीसी क्रीम लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
- खरीदते टाइम क्रीम किन-किन सामग्रियों से बनी है यह Check करना ना भूलें।
- अगर आपकी Sensitive Skin है तो पहले पैच टेस्ट करके ज़रूर देखें।
- हमेशा अच्छी कंपनी की ही सीसी क्रीम खरीदें।
- अगर आप Online CC क्रीम Buy कर रहे हैं तो Users के Reviews ज़रूर से पढ़ लें। इससे आपको क्रीम के फायदे और नुकसान का पता चल जाएगा।
- जब भी आप सीसी क्रीम खरीदें तो उसकी एक्सपायरी डेट भी ज़रूर चेक करें।
- FDA और USDA चेक करना ना भूलें।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
6 सबसे अच्छी सी सी क्रीम – Best CC Cream in India :
सीसी क्रीम खरीदने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए मैं आपके लिए Top CC Cream in India की लिस्ट लेकर आई हूं, जो कि इस प्रकार हैं –
Best CC Cream Reviews –
(1) इट कॉस्मेटिक्स योर स्किन बट बेटर क्रीम – It Cosmetics Your Skin But Better Cream :
अगर सी सी क्रीम की बात करें तो यह एक Best CC Cream with SPF है। क्योंकि इसमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाईऑक्साइड मिनरल्स मौजूद हैं, जो असरदार सनस्क्रीन की तरह स्किन की देखभाल करते हैं। इसके यूज से चेहरे की प्राकृतिक नमी बनी रहती है। साथ ही स्किन को अच्छे से कवर कर सकते हैं। इसको बनाने में संतरे, लेमन ऑयल और अंगूर का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह सीसी क्रीम फेस के Pores को कम करके त्वचा के दाग-धब्बों को Hide करने का काम करती है।
- यह SPF-50+वाली सीसी क्रीम स्किन को पोषण देकर उसे खूबसूरती देने में Help करती है।
- इस क्रीम के थोड़े से यूज से ही फेस सुंदर दिखाई देता है।
(2) लैक्मे 9 टू 5 कांप्लेक्शन केयर सीसी क्रीम – Lakme 9 to 5 Complexion Care CC Cream :
लैक्मे एक बहुत ही बड़ा ब्रांड (Best CC Cream Brand) है। और इसमें कोई शक नहीं कि लैक्मे की सीसी क्रीम सबसे अच्छी सीसी क्रीम है। लैक्मे की यह क्रीम पार्टी, आउटिंग के लिए परफेक्ट है, जो पूरे फेस की स्किन टोन को एक जैसा बनाकर खूबसूरत लुक देती है। अगर आप मेकअप का उपयोग नहीं करना चाहते तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम का Price आपके बजट में आराम से फिट हो जाएगा।
- यह काफी लाइटवेट क्रीम है, जिसे किसी भी फंक्शन में यूज किया जा सकता है।
- इसके इस्तेमाल से फेस को प्राकृतिक चमक और नमी मिलती है। साथ ही सन प्रोटेक्शन भी मिलता है।
- यह स्किन के दाग, धब्बे, काले घेरे को छुपाकर Skin को एक जैसा बनाने में Helpful साबित होती है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट बीबी क्रीम
(3) सुपरगूप डेली करेक्ट एसपीएफ 35 सीसी क्रीम – Supergoop Daily Correct CC Cream with Spf 35 :
यह 100% मिनरल्स पदार्थों से बनी अब तक की बेस्ट सीसी क्रीम में से एक है। इसमें मौजूद SPF 35 Skin को Sun Protection देने में Help करता है। साथ ही स्किन यंग बनाए रखता है। इसके यूज से काले घेरे और दाग-धब्बे छुपाकर स्किन टोन एक समान बनाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- इसका थोड़ा सा इस्तेमाल फेस के लिए काफी होता है।
- इसके यूज से काफी अच्छा मेकअप बेस बनता है। वहीं यह गर्मियों के लिए एकदम सही है।
- इसे बनाने में समुद्री जड़ी बूटी और सेब के अर्क का उपयोग किया गया है, जो फाइन लाइंस और दाग धब्बों को छुपाकर Skin Care करते हैं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम, जो हाथों को करे फेयर
(4) ला रोशे-पोसे रोजैलिक बेस्ट सीसी क्रीम – La Roche-Posay Rosaliac Best CC Cream :
यह ब्रांड फ्रांस की जानी-मानी ब्रांड्स में से एक है और इसकी सीसी क्रीम सबसे अच्छी सीसी क्रीम की लिस्ट में शामिल है। यह सेंसेटिव स्किन (Best CC Cream for Sensitive Skin) के लिए अच्छी और सुरक्षित क्रीम है। इसके उपयोग से फेस से झाइयां छुपाई जा सकती हैं और स्किन टोन एक जैसी बनाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें मौजूद एंबोफेनॉल अर्क Skin की Redness को कम करके Skin Tone एक जैसी बनाने में Help करता है।
- यह Skin में जल्दी मिल जाती है और इसकी स्मेल भी काफी अच्छी है।
- इस क्रीम का SPF 30 सूरज की नुकसानदायक किरणों से बचाने का काम करता है।
(5) जूस ब्यूटी स्टेम सेल्युलर सीसी क्रीम – Juice Beauty Stem Cellular CC Cream, Natural Glow :
यह क्रीम भी बेस्ट सीसी क्रीम इन इंडिया मानी जाती है। क्योंकि इसमें अंगूर के रेसवेरेट्रॉल नामक प्राकृतिक तत्व मौजूद हैं, जो Face से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में Help करते हैं। इस क्रीम के यूज से स्किन लोचदार और चिकनी बनती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और SPF 30 मौजूद है, जो स्किन को सन प्रोटेक्शन और निखार देकर Young बनाने का काम करते हैं। साथ ही हानिकारक फ्री रेडिकल्स से Skin को Protect करते हैं।
यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन के लिए 10 सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम
(6) लैक्मे 9 टू 5 नेचुरल सीसी क्रीम – LAKMÉ 9 To 5 Natural CC Cream :
इस क्रीम को प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। इसको बनाने में शुद्ध एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को प्रदूषण के बुरे प्रभावों से बचाने में हेल्प करता है। यह क्रीम प्राकृतिक चमक बरकरार रखकर फेस को Makeup Look देती है। इसलिए इसे भी Best CC Cream की लिस्ट में शामिल किया गया है।
फायदे (Advantages) –
- स्किन में अच्छी तरह मिलकर स्किन मुलायम, नमीदार, कोमल और चमकदार बनाकर उसे पोषण देने में Helpful साबित होती है।
- यह Face को Protection देने के साथ-साथ प्रदूषण से भी बचाती है।
- यह आलमंड और हनी के दो शेड्स में मिलती है।
- यह काफी सस्ती क्रीम है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट सनस्क्रीन, सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए
सीसी क्रीम लगाने का तरीका – How to Apply CC Cream on Face?
सीसी क्रीम खरीदने के बाद आपको उसका सही से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। सीसी क्रीम का उपयोग सही तरह कैसे करते हैं आइए नीचे मैं आपको बताती हूं –
- सबसे पहले टोनर या क्लींजिंग मिल्क को कॉटन बॉल पर लेकर फेस को अच्छे से साफ करें या फेसवॉश से धोकर चेहरे को सुखा लें।
- अब CC क्रीम लें और उसे फेस पर डॉट-लगा लें।
- अब ब्लेंडर या मेकअप ब्रश की Help से क्रीम को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
- आपको क्रीम एकदम बराबर लगानी है, ताकि Skin Tone एक तरह दिखे।
- अब फेस पर हल्का सा Face Powder लगा लें, ताकि आपको Perfect Look मिल सके।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – सीसी क्रीम कौन सी सबसे अच्छी होती है (Which CC Cream is Best)?
उत्तर – इस पोस्ट में मैंने जितनी भी सीसी क्रीम के नाम बताए हैं, वो सभी क्रीम बेस्ट सीसी क्रीम हैं।
प्रश्न – क्या सीसी क्रीम रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं (Can CC Cream be Used Daily)?
उत्तर – जी हां, आप बिल्कुल सीसी क्रीम का उपयोग रोजाना कर सकते हैं, क्योंकि यह आपकी त्वचा की देखभाल करती है और आपकी स्किन को प्रोटेक्शन देती है।
प्रश्न – सीसी क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है (What is the Benefits of Using CC Cream)?
उत्तर – सीसी क्रीम चेहरे पर लगाने से Skin साफ और ग्लोइंग होती है। साथ ही यह आपकी त्वचा को सूर्य की किरणों से होने वाले Damage से भी बचाती है।
प्रश्न – सीसी क्रीम से पहले मुझे क्या लगाना चाहिए (What Should I Apply Before CC Cream)?
उत्तर – सीसी क्रीम हमेशा साफ स्किन पर ही लगाना चाहिए, इसलिए सीसी क्रीम अप्लाई करने से पहले आप अपने मन चाहे क्लींजर से त्वचा की सफाई करें। उसके बाद अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप टोनर का उपयोग करें, और अगर ड्राय है तो मॉइश्चराइजर लगाएं।
प्रश्न – सीसी क्रीम कितने रुपए की है (Price of CC Cream)?
उत्तर – सीसी क्रीम का Price आप ऊपर बताई गई बेस्ट सीसी क्रीम के Buttons पर क्लिक करके देख सकते हैं।
प्रश्न – लक्मे सीसी क्रीम का रेट कितना है (What is the Cost of Lakme CC Cream)?
उत्तर – इस पोस्ट में मैंने आपको दो तरह की लक्मे क्रीम के बारे में बताया है। आप उनमें से जिस भी क्रीम का Rate देखना चाहते हैं उसके बटन पर Click करके चेक कर सकते हैं।
प्रश्न – सीसी क्रीम कब लगाया जाता है (When is CC Cream Used)?
उत्तर – अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट, स्किन ड्राई या रेड हो तब आप फेस पर CC क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे गुलाब जल, जो आपका चेहरा निखारे
आशा करती हूं कि आपको मेरी आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद Best CC Cream in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। मेरे इस आर्टिकल की हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी सीसी क्रीम आराम से Buy कर सकते हैं।
यदि आपको मेरा यह 6 Best CC Cream in Hindi का आर्टिकल थोड़ा सा भी Useful लगा हो तो प्लीज इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और अपने लिए Best Products Buy करने के लिए मेरे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!