रूखी त्वचा के लिए 12 सबसे अच्छे बॉडी लोशन – Best Body Lotion

रूखी त्वचा के लिए Top 12 Body Lotion

मौसम चाहे सर्दियों का हो या फिर गर्मियों का अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो आपको रूखी-सूखी और पपड़ीदार त्वचा का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है। त्वचा की Dryness से निपटने के लिए आज ही घर ले आएं सबसे अच्छा बॉडी लोशन, जो आपकी स्किन की बेहतर देखभाल करके Skin में नमी को लॉक करे। बॉडी लोशन अंदर से पोषण देता है और त्वचा को सॉफ्ट, मुलायम और खिली-खिली सी बनाता है। तो आइए फ्रेंड्स हम आगे बढ़ते हैं और Best Body Lotion for Winter के बारे में जानते हैं।

12 Best Body Lotion

दोस्तों इस पोस्ट के ज़रिए आपको बॉडी लोशन किस तरह का प्रोडक्ट है, बॉडी लोशन कैसे खरीदें, बेस्ट बॉडी लोशन कौन सा है, फेयरनेस बॉडी लोशन के नाम क्या हैं, बॉडी लोशन को कैसे लगाते हैं, बॉडी लोशन के फायदे कितने हैं आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।

12 Best Body LotionsPrice
(1) POND’S Niacinamide Nourishing Body LotionCheck
(2) NIVEA Nourishing Body MilkCheck
(3) Vaseline Intensive Care Deep Restore LotionCheck
(4) ST. D’VENCÉ Winter Edition Body LotionCheck
(5) Himalaya Cocoa Butter Intensive Body LotionCheck
(6) Parachute Advansed Deep Nourish Body LotionCheck
(7) Vaseline Intensive Care Cocoa Glow LotionCheck
(8) Biotique Winter Cherry Rejuvenating LotionCheck
(9) Boroplus Doodh, Badam & Kesar Body LotionCheck
(10) WOW Skin Science Aloe Vera LotionCheck
(11) Mamaearth Skin Repair Natural Winter LotionCheck
(12) Nivea Rose and Argan Oil Lotion Check

बॉडी लोशन किस तरह का प्रोडक्ट है – What Kind of Product is Body Lotion ?

बॉडी लोशन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में से एक है। यह सर्दियों में आपकी Skin की नमी को खोने नहीं देता और स्किन की अच्छी तरह Care करता है। इससे त्वचा, कोमल, मुलायम, और पोषित बनती है। साथ ही बॉडी लोशन के उपयोग से स्किन की रंगत भी नहीं खोती।

बॉडी लोशन चुनने का सही तरीका – How to Choose Body Lotion ?

बॉडी लोशन आपकी त्वचा के लिए काफी जरूरी होता है। खासतौर से तब जब आपकी स्किन ड्राय हो। ऐसे में अपनी बॉडी को कोमल और मुलायम बनाने के लिए आपको एक बेहतर बॉडी लोशन चुनने की जरूरत है। अपनी बॉडी को सॉफ्ट बनाने और बेस्ट बॉडी लोशन का चुनाव करने के लिए आप इन बातों को फॉलो करें –

  1. जब भी बॉडी लोशन खरीदें तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदें।
  2. कोशिश करें केमिकल फ्री बॉडी लोशन का Use करें।
  3. अगर स्किन ऑयली है तो आप ऑयल फ्री बॉडी लोशन लें।
  4. Dry Skin के लोगों को ग्लिसरीन, गुलाब जल, शिया बटर और ऑयल से बने बॉडी लोशन लेने चाहिए।
  5. बॉडी लोशन की एक्सपायरी डेट चेक करें बिना बॉडी लोशन ना खरीदें।
  6. सेंसेटिव स्किन के लिए हमेशा रोज़ वॉटर, ग्लिसरीन, विटामिन-E और कैमोमाइल से बने बॉडी लोशन इस्तेमाल करने चाहिए।
  7. बॉडी लोशन में मिले ग्रेडिएंट्स की लिस्ट पढ़ना ना भूलें।
  8. ब्रांडेड बॉडी लोशन स्किन केयर करने में ज्यादा सक्सेसफुल साबित होता है, इसलिए ब्रांडेड बॉडी लोशन ही खरीदें।
  9. बॉडी लोशन मॉइस्चराइज़ करने के साथ-साथ त्वचा को पोषण देने में भी यूजफुल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लिप बाम

12 बेस्ट बॉडी लोशन के नाम – Best Body Lotion : 

हर इंसान अपनी बॉडी की केयर करना चाहता है, जिसके लिए वो एक बेहतरीन बॉडी लोशन अप्लाई करना चाहता है। एक अच्छा बॉडी लोशन चुनना कभी कभी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि मैं उन लोगों की हेल्प करने के लिए बेस्ट बॉडी लोशन की लिस्ट लाई हूं, जो अपने लिए टॉप बॉडी लोशन खरीदना चाहते हैं –

Top Body Lotion Review – 

(1) पॉन्ड्स नियासिनमाइड नरिशिंग बॉडी लोशन – POND’S Niacinamide Nourishing Body Lotion : 

POND'S Niacinamide Nourishing Body Lotion

यह ट्रिपल विटामिन फार्मूला वाला पॉन्ड्स कंपनी का सबसे अच्छा बॉडी लोशन है। इसको बनाने में विटामिन B-3, E और C का Use किया गया है। यह स्किन के अंदर जाकर उसे मॉइस्चराइज़ करता है। साथ ही त्वचा को तीन गुना सुरक्षा देने का काम भी करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बॉडी लोशन स्किन को मुलायम, नरम और चमकदार बनाने में Help करता है। साथ ही स्किन में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है।
  • पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन स्किन को सन प्रोटेक्शन देने का काम करता है।
  • इसके उपयोग से स्किन पोषित होती है और स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा मिलता है।

(2) निविया नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क – NIVEA Nourishing Body Lotion, Body Milk : 

NIVEA Nourishing Body Milk

इस बेस्ट बॉडी लोशन को बादाम तेल मिलाकर तैयार किया गया है, जो स्किन के अंदर तक जाकर बेजान और रूखी-सूखी स्किन को ठीक करता है। यह बॉडी लोशन त्वचा को नमी देकर उसे पोषित करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बॉडी लोशन लम्बे टाइम तक नमी बनाए रखता है।
  • इस प्रोडक्ट को महिला और पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं।
  • इसे खासकर ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है।
  • यह त्वचा को मुलायम और नरम बनाने में Helpful साबित होता है।

(3) वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन – Vaseline Intensive Care Deep Restore Body Lotion :

Vaseline Intensive Care Deep Restore Body Lotion

वैसलीन काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है, जो स्किन केयर के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाती है। उन प्रोडक्ट्स में से एक वैसलीन का यह सबसे अच्छा बॉडी लोशन भी है। इस बॉडी लोशन को खासतौर से ड्राई स्किन (Best Body Lotion for Dry Skin) वालों के लिए बनाया गया है। इस बॉडी लोशन में ओट्स अर्क मिला है, जो स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करता है।

फायदे (Advantages) – 

  • यह बॉडी लोशन स्किन में ब्लेंड होकर उसे काफी टाइम तक Moisturize रखता है। 
  • यह त्वचा को मुलायम, चमकदार और सॉफ्ट बनाता है।
  • यह बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • यह लोशन क्लिनिकली प्रमाणित है।

यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट फुट क्रीम

(4) सेंट डी’वेंस’ विंटर एडिशन बॉडी लोशन – ST. D’VENCÉ Winter Edition Body Lotion :

ST. D'VENCÉ Winter Edition Body Lotion

इस बॉडी लोशन को स्पेशली रूखेपन की प्रॉब्लम्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें मौजूद बादाम, शिया बटर, टी ट्री ऑयल, ज़ैतून, विटामिन-A, B और E स्किन की अच्छी देखभाल करने में हेल्प करते हैं। इसलिए यह Best Body Lotion for Dry Skin कहलाता है। 

फायदे (Advantages) –

  • इस बॉडी लोशन के इस्तेमाल से स्किन पोषित, कोमल, ग्लोइंग और मुलायम बनती है।
  • यह स्किन में अच्छे से मिल जाता है और ड्रायनेस से होने वाली खुजली को दूर करता है।
  • इस बॉडी लोशन के इस्तेमाल से डेड और रूखी स्किन को रिपेयर किया जा सकता है।

(5) हिमालया कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन – Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion :

Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion

बात करें सबसे अच्छे बॉडी लोशन की तो हिमालया कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन भी एक Best Option है। इसको बनाने में व्हीट जर्म ऑयल और कोको बटर का Use हुआ है, जो स्किन को लंबे समय तक नमी देते हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इस बॉडी लोशन को Women और Men दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह स्किन को नरम बनाकर उसको प्राकृतिक तरीके से लोचदार बनाता है।
  • यह बॉडी लोशन पोषण और प्रोटेक्शन देकर त्वचा को Repair करने में हेल्प करता है।

(6) पैराशूट एडवांस्ड डीप नरिश बॉडी लोशन – Parachute Advansed Deep Nourish Body Lotion :

Parachute Advansed Deep Nourish Body Lotion

सर्दियों के लिए आप एक सही बॉडी लोशन ढूंढ रहे हैं तो पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन का चुनाव कर सकते हैं। यह एक Best Body Lotion for Winter है, जो 100% नैचुरल मॉइस्चराइज़िंग के साथ आता है। इसे इस्तेमाल करके रूखेपन से निजात पाई जा सकती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह हर तरह की स्किन के लिए यूज  किया जा सकता है।
  • यह बॉडी लोशन त्वचा में अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
  • यह स्किन को नरम, मुलायम, पोषित, नमीदार और प्राकृतिक चमक बरकरार रखने में Help करता है।

(7) वैसलीन इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लोशन – Vaseline Intensive Care Cocoa Glow Body Lotion : 

Vaseline Intensive Care Cocoa Glow

सबसे अच्छे बॉडी लोशन की लिस्ट में इस वैसलीन बेस्ट बॉडी लोशन को भी शामिल किया गया है। इस बॉडी लोशन को शिया बटर और कोको बीन्स द्वारा बनाया गया है। इसके उपयोग से सर्दी में फुल प्रोटेक्शन पाया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बॉडी लोशन त्वचा को नमी और नैचुरल चमक देकर अच्छी तरह त्वचा में ब्लेंड हो जाता है।
  • इसे ड्राय स्किन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • इसमें स्मार्ट पंप लगा हुआ होता है, जो आसानी से लॉक होता है।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम

(8) बायोटिक विंटर चेरी रिजूवनेटिंग बॉडी लोशन – Biotique Winter Cherry Rejuvenating Body Lotion :

Biotique Winter Cherry Rejuvenating Body Lotion

यह भी अब तक का बेस्ट बॉडी लोशन है, जो रूखी-सूखी और बेजान स्किन के लिए यूजफुल साबित होता है। इस बॉडी लोशन को तैयार किया गया है कुसुम्बी, बादाम, सरसों, सूरजमुखी, अश्वगंधा और जटामांसी के साथ, जो स्किन को अच्छे से मुलायम, चमकदार और Soft बनाने में मदद करते हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इसे हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसे वूमेन और मेन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह अच्छे से ब्लेंड होकर Skin रिपेयर करके पोषण देता है।
  • इसका असर काफी टाइम तक रहता है।

(9) बोरो प्लस दूध, केसर, बादाम बॉडी लोशन – Boroplus Doodh, Badam & Kesar Body Lotion : 

Boroplus Doodh, Badam & Kesar

बोरोप्लस काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। इसमें ज़रा भी शक नहीं है कि इस कंपनी का बॉडी लोशन सबसे ज़्यादा Use होने वाला बेस्ट बॉडी लोशन है। यह एक एंटीसेप्टिक गुण वाला जड़ी बूटियों से बना बॉडी लोशन है, जिसे केसर और दूध द्वारा तैयार किया गया है। इस बॉडी लोशन से स्किन को प्रोटेक्शन और त्वचा के रूखेपन से छुटकारा मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह लोशन स्किन को पोषण और नमी देकर उसे मुलायम, चमकदार और सॉफ्ट बनाता है।
  • इस बॉडी लोशन के यूज से स्किन में होने वाली चुभन और जलन जैसी प्रॉब्लम्स को ठीक किया जा सकता है।
  • इसको हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

(10) वाओ स्किन साइंस एलोवेरा बॉडी लोशन – WOW Skin Science Aloe Vera Body Lotion :

WOW Skin Science Aloe Vera Body Lotion

वाओ बॉडी लोशन को बनाने में आर्गन ऑयल, बादाम तेल, शिया बटर, कोको बटर और एलोवेरा अर्क का Use किया गया है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह एक लाइटवेट और टॉप बॉडी लोशन है, जो प्राकृतिक लोच बनाए रखता है। इसे बनाने में सिलिकॉन और पैराबेन जैसे नुकसानदायक केमिकल व मिनरल ऑयल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

फायदे (Advantages) –

  • यह स्किन में अच्छे से समाकर नमी देता है और स्किन रिपेयर करने में हेल्प करता है।
  • यह एक नॉन स्टिकी बॉडी लोशन है, जो सूजन, चकत्ते और खुजली जैसी दिक्कतों को ठीक करने में असरदार है।
  • इसे गर्मी या सर्दी दोनों ही मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

(11) मामाअर्थ स्किन रिपेयर नैचुरल बॉडी लोशन – Mamaearth Skin Repair Natural Winter Body Lotion : 

Mamaearth Skin Repair Natural Winter

मामाअर्थ के इस बॉडी लोशन को खासतौर से ड्राय और सेंसेटिव स्किन के लिए बनाया गया है। यह सर्दियों में स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इस बेस्ट बॉडी लोशन को बनाने में कोकम, शिया बटर, मैंगो, लैवेंडर ऑयल और दूध का उपयोग किया गया है।

फायदे (Advantages) –

  • यह स्किन को पोषण, और नमी पहुंचा कर रुखेपन से होने वाली खुजली और जलन को दूर कर सकता है।
  • यह बॉडी लोशन डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • इस लोशन में एसएलएस, पैराबेंस और सल्फेट जैसे केमिकल नहीं हैं।
  • इसमें मिनरल ऑयल का भी यूज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम

(12) निविया रोज एंड आर्गन ऑयल बॉडी लोशन – Nivea Rose and Argan Oil Body Lotion : 

Nivea Rose and Argan Oil

यह अब तक का No.1 बॉडी लोशन है, जो Dry Skin के लिए ही बना है। कंपनी का मानना है कि यह लोशन 24 घंटे तक स्किन पर नमी बनाए रखता है। इस बॉडी लोशन में रोज़ और आर्गन ऑयल मिला है, जो बेजान और रूखी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह लोशन अच्छे से ब्लेंड हो जाता है और इसकी स्मेल भी काफी अच्छी होती है।
  • यह निविया बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

फेयरनेस बॉडी लोशन के नाम – Best Body Lotion for Skin Whitening : 

हम आपको कुछ फेयरनेस बॉडी लोशन के नाम भी बताने जा रहे हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के साथ-साथ स्किन टोन भी Fair करते हैं। आप चाहें तो इन्हें भी खरीदकर यूज कर सकते हैं। यह रहे फेयरनेस बॉडी लोशन के कुछ नाम –

  1. निविया बॉडी लोशन, व्हाइटनिंग इवन टोन।
  2. निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर एसपीएफ 15।
  3. लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग लोशन।
  4. गार्नियर स्किन नेचुरल्स लाइट लोशन।
  5. वैसलीन हेल्दी ब्राइट डेली ब्राइटनिंग बॉडी लोशन।
  6. वीएलसीसी डी – टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइज़िंग बॉडी लोशन एसपीएफ 30।
  7. ओरिफ्लेम एसेंशियल फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन।

बॉडी लोशन लगाने के फायदे – Benefits of Applying Body Lotion : 

हर कोई नही जानता कि बॉडी लोशन यूज करने के क्या क्या फायदे हो सकते हैं। अगर आप बॉडी लोशन के फायदों के बारे में जान जायें तो शायद उसका इस्तेमाल करने से खुद को नहीं रोक पाएं। तो आइए आगे जानते हैं बॉडी लोशन लगाने के क्या क्या लाभ हैं –

  • बॉडी लोशन के Use से स्किन को Healthy बनाया जा सकता है।
  • बॉडी लोशन स्किन पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
  • यह सेंसिटिव स्किन को आराम देकर शांत करने में कारगर साबित होता है।
  • इसकी मनमोहक खुशबु से आपको दिनभर फ्रेश महसूस होता है।
  • बॉडी लोशन खुरदरे पैच को मुलायम और आरामदायक बनाने का काम करता है।
  • इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट होती है।
  • नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाने से त्वचा कोमल और नमीदार बनती है।

यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

बॉडी लोशन लगाने का तरीका – How to Apply Body Lotion Properly?

हो सकता है आप यह सोचते हों कि बॉडी लोशन लगाना कौन सा मुश्किल काम है। जी हां, बिल्कुल आप ठीक सोच रहे हैं। लेकिन अगर आप बॉडी लोशन को सही तरीके से यूज करते हैं, जैसे कि हमने आपको नीचे बताया है, तो वह आपकी स्किन पर ज्यादा इफेक्टिव तरीके से काम करेगा। तो आइए आगे जानते हैं कि बॉडी लोशन का इस्तेमाल कैसे करें – 

Step-1: बॉडी लोशन लगाने के लिए स्किन को साफ और धुला हुआ होना ज़रूरी है।

Step-2: अपने हाथ पर अपनी ज़रूरत के हिसाब से बॉडी लोशन लें।

Step-3: उसके बाद उंगलियों की हेल्प से डॉट-डॉट बनाएं।

Step-4: डॉट बनाने के बाद हल्के हाथ से मसाज करें।

Step-5: Skin पर तब तक मसाज करें जब तक लोशन स्किन में अच्छी तरह मिल ना जाए।

बॉडी लोशन से रिलेटेड सवाल – FAQs :

प्रश्न – बॉडी लोशन क्या काम में आता है (What is Body Lotion Used for)?

उत्तर – बॉडी लोशन आपकी रूखी-सूखी, खुजली वाली, पपड़ीदार स्किन और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है। 

प्रश्न – बॉडी लोशन कब लगाएं (When to Apply Body Lotion)?

उत्तर – बॉडी लोशन आप नहाने के बाद या रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।

प्रश्न – क्या रोज लोशन लगाना अच्छा है (Is It Good to Apply Lotion Everyday)?

उत्तर – जी हां, अगर आप अपनी स्किन में नमी बनाए रखना चाहते हैं, तो बॉडी लोशन का रोज उपयोग करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

प्रश्न – गोरा होने वाला बॉडी लोशन कौन सा है (What is the Best Whitening Body Lotion)?

उत्तर – बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं, जो गोरा होने वाला बॉडी लोशन बनाती हैं। इस आर्टिकल में आप ऊपर उन कंपनियों के गोरा होने वाले बॉडी लोशन के नाम देख सकते हैं। साथ ही पसंद आने पर आप उन्हें Buy भी कर सकते हैं।

प्रश्न – बॉडी लोशन लगाने के क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Using Body Lotion)?

उत्तर – बॉडी लोशन लगाने के कई फायदे होते हैं, जैसे – रूखी त्वचा से राहत दिलाने के साथ ही यह बढ़ती उम्र को रोकता है। बॉडी हेल्थ अच्छा करता है, स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही इसको अप्लाई करने से अन्य कई लाभ भी मिलते हैं।

प्रश्न – बॉडी लोशन की कीमत क्या है (Price of Body Lotion)?

उत्तर – मार्किट में आपको अलग अलग प्राइस के बॉडी लोशन मिल जायेंगे। कुछ बहुत महंगे होते हैं तो कुछ सस्ते। बॉडी लोशन की कीमत उसकी क्वालिटी और ब्रांड पर भी निर्भर करती है। आप इस पोस्ट में जिस भी बॉडी लोशन का दाम जानना चाहते हैं उसकी कीमत आप Buy Now बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम

मैं आशा करती हूं कि एक अच्छा बॉडी लोशन Buy करने के लिए यह सारी Information काफी होगी तो देर किस बात की आज ही घर ले आएं अपना पसंदीदा बॉडी लोशन।

और इसी के साथ अलविदा लेने से पहले यह Confirm करना चाहूंगी कि आपको मेरी यह 12 Best Body Lotions In India की पोस्ट पसंद आई है कि नहीं? अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो Please इस आर्टिकल को WhatsApp, Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram आदि पर शेयर करते जाएं। ऐसे प्रोडक्ट रिव्यू वाले और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें और सारे सवालों के जवान पाते रहें, Thank You!

2 thoughts on “रूखी त्वचा के लिए 12 सबसे अच्छे बॉडी लोशन – Best Body Lotion”

Leave a Comment