मुहांसों के लिए 8 Best Acne Removal Cream
आजकल प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण Skin का बुरा हाल हो जाता है, जिस वजह से फेस पर मुहांसे निकल आते हैं। इन मुँहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग ब्रांड्स की क्रीम का Use करते हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 8 Best Acne Cream in India के आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जाने Best Acne Cream for Face के बारे में डिटेल में।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एक्ने रिमूवल क्रीम क्या होती है, Acne Removal Cream Buying Guide क्या है, Top Acne Removal Cream कौन सी है, बेस्ट एक्ने क्रीम के फायदे क्या हैं, एक्ने रिमूवल क्रीम का Use कैसे करें इत्यादि।
8 Best Acne Cream | Price |
(1) Lotus PhytoRx Pimples and Acne Removal Cream | Check |
(2) L’Oréal Paris Anti-Fine Lines 20+ Cream | Check |
(3) Mamaearth Anti-Pollution Daily Face Cream | Check |
(4) Honest Choice Pigmentation Removal Cream | Check |
(5) Dot & Key Serum for Pimple and Acne | Check |
(6) Re’equil Acne Clarifying Gel | Check |
(7) Bare Body Acne Scar Removal Cream | Check |
(8) Mirah Belle Anti Acne Cream | Check |
एक्ने रिमूवल क्रीम क्या है – What is Acne Removal Cream in Hindi ?
एक्ने रिमूवल क्रीम के Use से मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह त्वचा को Oil Free बनाकर, पोर्स को खोलकर, सूजन कम करने में Help करती है, जिसकी वजह से मुहांसों का निकलना काफी हद तक ठीक हो जाता है।
मुहांसों के लिए क्रीम खरीदने का तरीका – How to Buy Acne Cream ?
यदि आप एक्ने या पिंपल जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए एक्ने रिमूवल क्रीम Buy करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें। ऐसा करने से आप अपने लिए एक सही एक्ने क्रीम खरीद पाएंगे –
- एक्ने या पिंपल रिमूवल क्रीम लेते टाइम अपनी Skin Tone को ध्यान में रखें।
- क्रीम की एक्सपायरी डेट Check करना ना भूलें।
- हमेशा नेचुरल एक्ने रिमूवल क्रीम ही खरीदें।
- मुंहासे वाली क्रीम लेते टाइम यह ज़रूर देखें कि वह स्किन विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित है या नहीं।
- क्रीम में मिले Ingredients पढ़ना ना भूलें।
- हमेशा अच्छी कंपनी की क्रीम ही खरीदें।
- सेंसेटिव स्किन के लिए नॉन एलर्जिक आयुर्वेदिक क्रीम का Use करें।
- क्रीम लेते वक्त पैच टेस्ट ज़रूर करें।
- क्रीम में सैलिसिलिक एसिड हो, क्रीम हाइपोएलजेर्निक और गैर कॉमेडो जेनिक होनी चाहिए।
- SPF वाली एक्ने रिमूवल क्रीम आपको Sun Protection भी देती है।
- जो भी एक्ने क्रीम खरीदें उसके बारे में पहले Online पढ़ लें।
- अगर आप शॉपिंग वेबसाइट से क्रीम Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर देखें।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
मुहांसों के लिए 8 बेस्ट क्रीम – Best Acne Removal Cream in India :
मुंहासों या पिंपल जैसी प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए हमेशा अच्छी क्रीम ही खरीदना चाहिए। आपको अपने लिए बेस्ट एक्ने रिमूवल क्रीम Buy करने में कोई भी परेशानी न हो, इसलिए मैं आपके लिए Best Acne Cream की लिस्ट लेकर आई हूं, जो कि इस प्रकार है –
Best Cream for Acne and Pimples Review –
(1) लोटस फाइटोआरएक्स पिंपल्स एंड एक्ने क्रीम – Lotus PhytoRx Pimples and Acne Removal Cream :
लोटस कंपनी के प्रोडक्ट्स हर तरह से बेहतर होते हैं। उनमें से एक यह Best Pimple Cream भी है। इसे लॉंग, चाय के पेड़ के अर्क, और अजवाइन के फूल का अर्क लेकर तैयार किया गया है। यह Skin के अंदर तक जाकर उसे अच्छे से साफ करके Pores को ठीक करने का काम करते हैं। इस क्रीम को महिला और पुरुष दोनों Use कर सकते हैं, इसलिए इसे Best Acne Cream for Men and Women भी कहते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इस Cream के Use से पोर्स को ठीक करके, कील-मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- यह क्रीम फेस पर पड़े मुहासों के निशान को भी हटाने का काम करती है।
(2) लॉरियल पेरिस एंटी फाइन लाइंस क्रीम – L’Oréal Paris Anti-Fine Lines 20+ Cream :
लॉरियल की यह क्रीम भी बेस्ट एक्ने क्रीम है। इसमें विटामिन-C और विटामिन-E मौजूद है, जो कील मुँहासों को हटाकर, चेहरे की गंदगी को साफ करती है। साथ ही फेस चमकदार बनाने में Help करती है। इसके Use से स्किन को Sun Protection भी मिलता है। इस क्रीम का इस्तेमाल 20 से 30 तक की उम्र वाले लोग ही कर सकते हैं। 30 से ऊपर की Age वालों के लिए 30+ क्रीम आती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से कील मुहांसे, प्रदूषण, डेड सेल जैसी प्रॉब्लम्स से बचा जा सकता है।
- यह स्किन को मुलायम, चिकनी और ग्लोइंग बनाती है।
- यह क्रीम त्वचा को धूप से बचाने का काम भी करती है।
(3) मामाअर्थ एंटी पॉल्यूशन डेली क्रीम – Mamaearth Anti-Pollution Daily Face Cream :
मामाअर्थ की इस क्रीम को भी बेस्ट एंटी एक्ने क्रीम की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें गाजर की जड़ का अर्क, देसी फूल का अर्क और हल्दी मिली हुई है, जो कील मुहांसों को जड़ से ठीक करने में मदद करती है। यह स्किन को Healthy बनाकर सन प्रोटेक्शन देती है। साथ ही प्रदूषण से भी बचाती है। यह त्वचा से तेल को हटाकर स्किन चमकदार बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से Skin Oil Free बनती है।
- यह त्वचा को प्रदूषण और धूप से भी बचाती है।
- यह चेहरे से मुहांसों और दाग-धब्बों को हटाकर Skin Tone एक समान बनाने का काम करती है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
(4) ऑनेस्ट चॉईस पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम – Honest Choice Pigmentation Removal Cream :
यह भी अब तक की मुंहासे को हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम है, जिसे मल्बेरी, डेसी, लिकोरिस और नींबू के रस से बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से स्किन गहराई से साफ होती है, कील मुंहासें ठीक हो जाते हैं और दाग धब्बे भी दूर होते हैं। यह स्किन को प्रदूषण से भी बचाती है। इसे मेन और वूमेन दोनों यूज कर सकते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इसको Daily Use करने से कील-मुंहासे, और दाग-धब्बों से निजात पाई जा सकती है।
- यह स्किन की अंदर तक सफाई करके, उसे Glow देने में हेल्प करती है।
(5) डॉट एंड की सीरम फॉर पिंपल एंड एक्ने – Dot & Key Serum for Pimple and Acne :
यह बेस्ट पिंपल रिमूवल सीरम है। इसे क्लोरी, सैलिसिलिक एसिड और टी ट्री ऑयल का Use करके बनाया गया है। इसमें मौजूद ज़ेट्स कील मुंहासे, निशान, सूजन और डेड सेल्स जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करके, स्किन चमकदार और Healthy बनाने का काम करता है।
फायदे (Advantages) –
- यह Face पर मुहांसों द्वारा होने वाली सूजन और जलन को ठीक करता है।
- इसके यूज से कील मुहांसे, डेड सेल्स और निशान को हटाया जा सकता है।
(6) री-इक्वल एक्ने क्लेरिफाइंग जेल क्रीम – Re’equil Acne Clarifying Gel :
इस जेल को भी Best Acne Gel Cream कहा जाता है। यह जेल क्रीम ड्राय स्किन के लिए परफेक्ट है। इसके उपयोग से चेहरे के मुंहासे और उसके निशान हटाए जा सकते हैं, वह भी स्किन ड्राय करे बिना। इसको डेली यूज़ करने से स्किन टोन एक समान बनती है, साथ ही ग्लो भी आता है। यह क्रीम चेहरे को चमकदार और साफ बनाने में Help करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से स्किन साफ, मुलायम और नमीदार बनती है।
- यह कील-मुहांसे हटाकर मुंहासों के निशान भी साफ करती है।
(7) बार-बॉडी एक्ने स्कार रिमूवल क्रीम – Bare Body Acne Scar Removal Cream :
इसे खास महिलाओं की त्वचा के लिए तैयार किया गया है। इसके यूज से कील मुहांसों को ठीक किया जा सकता है। साथ ही उसके निशान भी हटाए जा सकते हैं। इस क्रीम को रात और दिन में लगाना होता है। यह क्रीम फेस को प्रदूषण से प्रोटेक्ट करती है, इसलिए इसे Best Acne Removal Cream for Face कहा जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से मुहांसों के दाग धब्बों को हटाकर स्किन साफ और ग्लोइंग बनाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट बीबी क्रीम, जो आपको गुड लुकिंग बनाए
(8) मिराह बेले एंटी एक्ने फेस क्रीम – Mirah Belle Anti Acne Cream :
यह एक सबसे अच्छी आयुर्वेदिक एंटी एक्ने फेस क्रीम है। इसे नीम के अर्क, लहसुन के अर्क, चायपत्ती के अर्क और जोजोबा का तेल मिलाकर बनाया गया है। इस क्रीम में विटामिन-A, और विटामिन-C के गुण मौजूद हैं, जो मुहांसों के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स, जलन, खुजली और दाग धब्बों को भी ठीक करने में Help करती है। यह Skin को Oil Free बनाकर उसे मुलायम और चिकनी करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके उपयोग से मुंहासे, डार्क स्पॉट्स, दाग धब्बे, जलन, खुजली आदि को ठीक किया जा सकता है।
एक्ने रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Acne Treatment Cream ?
एक्ने रिमूवल क्रीम का यूज करना बहुत ही आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके मुंहासे हटाने की क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश की हेल्प से अच्छी तरह धो लें।
- उसके बाद पानी को तौलिए की Help से हल्के हाथ से टैप करके सुखा लें।
- अब अपने फेस के हिसाब से क्रीम निकालें।
- क्रीम को अपनी उंगलियों की Help से मुहांसों वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें।
- मसाज धीरे और हल्के हाथ से करें।
- क्रीम को 2 बार यूज करने से ज़्यादा बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी सीसी क्रीम, आपकी स्किन केयर के लिए
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :
प्रश्न – मुंहासे हटाने के लिए क्या करें (What to do to Remove Pimples)?
उत्तर – मुंहासे हटाने के लिए आप एक्ने रिमूवल क्रीम लगाएं।
प्रश्न – एक्ने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है (Which is the Best Cream for Acne)?
उत्तर -इस आर्टिकल में बताई गई सभी क्रीम एक्ने और पिंपल के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – चेहरे पर बहुत सारे मुंहासे हो तो क्या करें (What to Do If Pimples on Face)?
उत्तर – चेहरे पर बहुत सारे मुंहासे होने पर आप मुंहासे दूर करने वाली क्रीम लगाएं।
प्रश्न – मुंहासे निकलने का मुख्य कारण क्या है (What is the Main Cause of Acne)?
उत्तर – मुहांसे निकलना एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है, जो आपकी त्वचा के अंदर बनने वाली तेल ग्रंथियों और हेयर फॉलिकल्स में सूजन आने के कारण होती है।
प्रश्न – चेहरे पर मुंहासे हो तो क्या लगाना चाहिए (What to Do If You Have Pimples on Your Face)?
उत्तर – चेहरे पर मुंहासे हो तो आप फ्रेश एलोवेरा का यूज कर सकते हैं। अगर इससे भी आपके चेहरे के मुंहासे दूर न हो तो आप एक्ने क्रीम का इस्तेमाल करें।
प्रश्न – क्या खाने से मुंहासे नहीं होते (Food that Doesn’t Cause Acne)?
उत्तर – अखरोट, दलिया, मूंगफली, दूध से बनी चीजें, कीवी, संतरा आदि स्किन को हेल्थी रखते हैं, जिससे एक्ने की समस्या से बचा जा सकता है।
प्रश्न – पिंपल्स पर हल्दी लगाने से क्या होता है (What Happens If We Apply Turmeric on Pimples)?
उत्तर – हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों को पैदा करने वाले हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसके अलावा हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो मुहांसों की सूजन को कम करने में हेल्पफुल साबित होते हैं।
प्रश्न – क्या हल्दी और दूध से मुंहासे दूर होते हैं (Does Turmeric and Milk Remove Pimples)?
उत्तर – जी हां, हल्दी और दूध मुंहासे दूर करने में मददगार होते हैं।
प्रश्न – एक्ने क्यों होते हैं (Why Does Acne Occur on Face)?
उत्तर – एक्ने ज्यादा ऑयली स्किन के कारण हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी सनस्क्रीन
आशा है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Acne Removal Cream के नाम पता चल गए होंगे। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी एक्ने क्रीम Buy कर सकते हैं। यदि मुंहासों की क्रीम से सम्बंधित अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट के ज़रिये हमसे पूछ सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 8 Best Acne Removal Cream in India का आर्टिकल सच में Useful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share करें। इस टाइप के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और अपने लिए सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए मेरे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!