20000 रुपए के अंतर्गत बेस्ट 5G स्मार्टफोन – Best 5G Phone under 20000

20000 रुपए के अंतर्गत Best 5G Phone –

इंटरनेट की दुनिया में रोज़ नए-नए टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिसमें से एक 5G फोन भी है। 5g नेटवर्क के लिए मार्केट में 5G फोन आ गए हैं, जो हर तरह से बेहतर हैं और 20000 के अंतर्गत मिल जाते हैं। आजकल अलग-अलग कंपनी के 5G मोबाइल मार्केट में Available हैं, पर क्या आपको पता है कि 5G में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best 5G Phone under 20000 के बारे में विस्तार से।

6 Best 5G Phone under 20000

मेरी इस पोस्ट में आप जानेंगे कि 5G क्या है, 5G Phone Buying Tips क्या है, Best 5G Phone कौन से हैं इत्यादि।

6 Best 5G Phone under 20000 Price
(1) OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Phone Check
(2) Redmi Note 11 5G Phone Check
(3) Samsung Galaxy M33 5G Smartphone Check
(4) Vivo Y33T (Mirror Black)Check
(5) iQOO Z7s 5G by Vivo Check
(6) Vivo T2 5G Smartphone Check

5G क्या होता है – What is 5G in Hindi Language?

वायरलेस कनेक्टिविटी पर Based 5th Generation Network ही 5G कहलाता है। 5g में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम का Use होता है। यानी यह Radio Wave के Use से काम करता है। यह Cellular Network की नई टेक्नोलॉजी कहलाई जाती है। यह 5G Network काफी फास्ट इंटरनेट स्पीड देगा, जिससे Network Issue की प्रॉब्लम से बचा जा सकेगा।

5G फोन खरीदने का तरीका – How to Buy 5G Phone? 

5G फोन दूसरे स्मार्टफोन के Comparison में महंगे होते हैं, इसलिए आप जब भी 5G Smartphone पर पैसे इन्वेस्ट करें तो निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –

5g Phone Buying Guide in Hindi –

  1. फोन Buy करने से पहले अपना बजट सेट करें।
  2. हमेशा मार्केट में आए लेटेस्ट 5G मोबाइल ही खरीदें।
  3. 5G Phone लेते टाइम उसका प्रोसेसर कौन सा है और कितना अच्छा है इस बात का खास ध्यान रखें।
  4. स्मार्टफोन लेते Time बैटरी की कैपेसिटी कितनी है यह चेक करना ना भूलें। 6.5 इंच डिस्प्ले के लिए 5000 Mah और छोटे फोन के लिए 4500 Mah की बैटरी होनी चाहिए।
  5. हमेशा नई अपडेट की फैसिलिटी देने वाला Smartphone ही खरीदें।
  6. 8GB तक का फोन लें, क्योंकि इससे फोन को काफी टाइम तक बिना किसी Problem के Use किया जा सकता है।
  7. कोई भी स्मार्ट फोन लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी ज़रूर ले लें।
  8. फोन लेते टाइम UFS Memory चेक करना ना भूलें। मेमोरी यूएफएस सपोर्टर होनी चाहिए।
  9. 90, 120, 144HZ स्क्रीन रिफ्रेश रेट में से कोई भी एक ले सकते हैं। यह हर तरह से बेहतर होते हैं।
  10. हमेशा फास्ट चार्जिंग का 44 वॉट वाला या उससे ज़्यादा वाला मोबाइल ही खरीदें।
  11. Phone लेते टाइम डॉब्ली इंटीग्रेशन को Check करना ना भूलें।
  12. Online Shopping Site से फोन Buy करते वक्त Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।

यह भी पढ़ेंअब पाएं 10,000 से 15,000 में सबसे अच्छे स्मार्टफोन

20000 में 6 सबसे अच्छे 5G स्मार्टफोन – Best 5G Phone in India :

Best 5G Phone Reviews –

(1) वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G फोन – OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Phone :

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Phone

OnePlus का यह सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाला Best 5G Phone है, जो Under 20000 में से है। इसमें नाइट पोर्ट्रेट, फेस अनलॉक, HDR, पैनोरमा मोड, 30 एफपीएस पर 1080p Video, HDR, स्क्रीन फ्लैश आदि शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही डिस्प्ले 6.59inch 120Hz रिफ्रेश रेट की 2412×1080 Pixel Resolution के साथ मिलती है। इसकी मेमोरी 128 GB की है और कलर ब्लैक है।

वन प्लस नॉर्ड स्पेसिफिकेशन :-

  • डिस्प्ले (Display) – 6.59इंच 120Hz रिफ्रेश रेट 2412×1080 Pixel Resolution।
  • मेमोरी (Memory) – 128GB Storage, 6GB RAM।
  • कैमरा (Camera) – 64 + 2+ 2MP ट्रिपल रियर, 16MP फ्रंट।
  • प्रोसेसर (Processor) – Qualcomm SM 6375 Snapdragon 695 5G Octa Core (2×2.2GHz,6×1.7GHz)।
  • बैटरी (Battery) – 5000mah बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग, USB type – C Port।
  • सिम (SIM) – 5g Support, Dual SIM।

(2) रेडमी नोट 11 – Redmi Note 11 5G Phone :

Redmi Note 11 5G Phone

रेडमी का यह 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग और 6.43 इंच AMOLED Display वाला 20,000 के अंतर्गत सबसे अच्छा 5G मोबाइल है। इसमें आपको 128GB स्टोरेज, 6GB रैम, 6.43 इंच की Screen, क्वालकाम स्नैपड्रेगन 680 ऑक्टा  कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो काफी Fast और Smoothly काम करता है। अब बारी है कैमरा कि इसका कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड पोट्रेर्ट लेंस 50MP क्वाड  रियर कैमरा, 2MP मैक्रो, 13 MP फ्रंट कैमरा है।

रेडमी नोट 11 स्पेसिफिकेशन :-

  • मेमोरी (Memory) – 6GB RAM, 128GB स्टोरेज।
  • स्क्रीन (Screen) – 6.43 इंच।
  • कैमरा (Camera) – 8MP, 13MP फ्रंट कैमरा।

(3) सैमसंग गैलेक्सी M33 5G फोन – Samsung Galaxy M33 5G Smartphone :

Samsung Galaxy M33 5G Smartphone

सैमसंग का यह भी अब तक का Best 5G Phone Under 20000 है, जो 6000 mAh बैटरी और 6.6 इंच LCD Display के साथ आता है। इसमें 6GB रैम, 50MP कैमरा, FHD+रेजोल्यूशन, 128GB स्टोरेज, 1080×2400 पिक्सल गोरिल्ला ग्लास 5 और एंड्राइड वर्जन काफी Smooth होता है। इस 5G Phone का कलर डीप ऑक्न ब्लू है।

सैमसंग गैलेक्सी M33 स्पेसिफिकेशन :-

  • स्क्रीन (Screen) – 6.6 इंच।
  • मेमोरी (Memory) – 128GB स्टोरेज, 6GB RAM।
  • कैमरा (Camera) – 50MP Camera।
  • बैटरी (Battery) – 6000 MAh।

यह भी पढ़ें30 हजार के अंतर्गत बेस्ट लैपटॉप

(4) विवो Y33T (मिरर ब्लैक) – Vivo Y33T (Mirror Black) :

Vivo Y33T (Mirror Black)

Best 5G Phone Under 20000 की लिस्ट में इस फोन को भी शामिल किया गया है। यह अच्छी डिज़ाइन और लुक वाला 8GB RAM का फोन है। इसमें Full HD+Screen, फ्रंट कैमरा 16MP, Back Camera 50MP+2MP+ 2MP, OS 12 जो एंड्रॉइड 11 पर ही बेस्ड है, जिसके ज़रिए Smart Phone काफी बेहतर बनते हैं।

Vivo V33T स्पेसिफिकेशन :-

  • मेमोरी – 8GB RAM, 1000GB स्टोरेज।
  • स्क्रीन – 16.71 सेंटीमीटर।
  • कैमरा – 50MP + 2MP + 2MP Back Camera, Front 16MP।

(5) IQOO जेड7 5G फोन – iQOO Z7s 5G by Vivo :

iQOO Z7s 5G by Vivo

अगर आप 20000 के अंतर्गत बेस्ट 5g फोन तलाश कर रहे हैं तो यह भी एक अच्छा Option है। यह एक 6.38 इंच 2400 डिस्प्ले वाला Best 5G Phone है, जिसमें आपको 6GB RAM, 128GB Storage, 4500 mAh की बैटरी, 64MP+2MP रियर कैमरा, और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी अच्छा बैकअप देती है।

IQOOZ 7 स्पेसिफिकेशन :-

  • मेमोरी – 6GB रैम, 128GB स्टोरेज।
  • स्क्रीन – 6.38 इंच 2400 Display।
  • बैटरी – 4500mAh।
  • कैमरा – Back Camera 64 MP + 2MP, Front 16MP।

(6) विवो टी2 5जी स्मार्टफोन – Vivo T2 5G Smartphone :

Vivo T2 5G Smartphone

Vivo कंपनी जानी-मानी कंपनी है और इसका Vivo T2 5G बेस्ट 5g स्मार्टफोन है। यह आपके बजट में आराम से फिट होगा। इसमें 6GB Ram, 128GB स्टोरेज, 6.38 इंच 1080 Display, 4500mAh बैटरी की कैपेसिटी, रीयर कैमरा-64MP+2MP, फ्रंट कैमरा 16MP का है।

Vivo T2 स्पेसिफिकेशन :-

  • मेमोरी – RAM6GB, स्टोरेज 128GB।
  • स्क्रीन – 6.38 इं , 1080।
  • बैटरी – 4500mAh।
  • कैमरा – 64MP + 2MP रियर, 16MP फ्रंट।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर, जो आपको बड़े पर्दे पर दिखाएं फिल्में

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :

प्रश्न – सबसे अच्छा 5g मोबाइल कौन सा है (Which is the Best 5g Mobile under 20000)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी मोबाइल बेस्ट 5g मोबाइल हैं।

प्रश्न – रेडमी का 5G मोबाइल कितने का आता है (Redmi 5G Mobile Price)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए बेस्ट रेडमी फोन के बटन पर क्लिक करके आप इसका Price देख सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छी कंपनी का मोबाइल कौन सा है (Which is the Best Mobile Company)?

उत्तर – इस आर्टिकल में बताई गई सभी कंपनियां मोबाइल के लिए Best हैं।

प्रश्न – 5G फोन कितने का है (What is the Price of 5g Mobile)?

उत्तर – 5G फोन की कीमत आप पोस्ट में दिए गए Buttons पर क्लिक करके Check कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या 5g फोन में अनलिमिटेड डाटा होता है (Do 5g Phones Have Unlimited Data)?

उत्तर – जी हाँ, 5G फ़ोन में अनलिमिटेड डाटा होता है।

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा 6 Best 5G Phone under 20000 के बारे में पता चल गया होगा। अब आप आराम से इस पोस्ट की हेल्प से अपने लिए सबसे अच्छा 5G फोन Buy कर सकते हैं।

अगर मेरा यह 6 Best 5G Phone in India का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए और अपने लिए बेस्ट Products Buy करने के लिए मेरे इस Blog से Connect रहें, Thanks!

Leave a Comment