10 Best Toothpaste in India जो दांतों को करे साफ और चमकादार
मुंह की कई सारी Problems को दूर करने और दांतो को खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के टूथपेस्ट का Use करते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि दांतो की खूबसूरती और अच्छी देखभाल के लिए सबसे अच्छा टूथपेस्ट कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 10 Best Toothpaste in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Toothpaste for Teeth के बारे में।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि टूथपेस्ट क्या होता है, Toothpaste Buying Guide क्या है, बेस्ट टूथपेस्ट कौन सा है, टूथपेस्ट का उपयोग कैसे करें, टूथपेस्ट के फायदे (Benefits) क्या हैं इत्यादि।
10 Best Toothpaste in India | Price |
(1) Dabur Red Paste | Check |
(2) Himalaya Sparkling White Toothpaste | Check |
(3) Sensodyne Fresh Mint | Check |
(4) Dabur Red Toothpaste | Check |
(5) Colgate Swarna Vedshakti Toothpaste | Check |
(6) Vantej Toothpaste Hypersensitive | Check |
(7) Sensodyne Sensitive Toothpaste Repair & Protect | Check |
(8) Colgate Visible White Sparkling Mint Whitening Toothpaste | Check |
(9) Colgate Charcoal Clean Toothpaste, Bamboo Charcoal & Mint | Check |
(10) Dabur Meswak Toothpaste | Check |
टूथपेस्ट क्या है – What is Toothpaste in Hindi?
टूथपेस्ट एक ऐसा पेस्ट होता है, जो मुंह और दांतो के कीटाणु, बदबू, पीलेपन को दूर करता है। वहीं यह दांतो को खूबसूरत, चमकदार बनाने के साथ ही मुंह को फ्रेश करने का काम भी करता है। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से दांत मज़बूत होते हैं और दांतों के सड़ने, गिरने का खतरा नहीं रहता।
टूथपेस्ट खरीदने का सही तरीका – How to Buy Toothpaste?
एक बेस्ट टूथपेस्ट खरीदते समय आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान में जरूर रखें –
Tips for Buying Toothpaste –
- टूथपेस्ट लेते टाइम ट्यूब के नीचे वाले हिस्से को ज़रूर चेक करें। काली लाइन है तो ज़्यादा केमिकल है। लाल लाइन वाला कम केमिकल वाला टूथपेस्ट होता है। वहीं नीले रंग की लाइन वाले में प्राकृतिक तत्व के साथ मेडिकेशन भी होता है। हरे रंग की लाइन वाला टूथपेस्ट एकदम Natural Toothpaste होता है।
- टूथपेस्ट हमेशा अपने दांत और मुंह की Problems को ध्यान में रखकर ही खरीदें।
- टूथपेस्ट पर दिए गए लेबल को पढ़े और इंग्रेडिएंट्स के बारे में जानें।
- Expiry Date चेक करना ना भूलें।
- कोई भी टूथपेस्ट लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
- टूथपेस्ट लेने से पहले डेंटिस्ट से राय लें।
- हमेशा प्राकृतिक तत्वों वाला टूथपेस्ट ही खरीदें।
- अगर आप टूथपेस्ट Online Buy करना चाहते हैं तो पहले Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
- टूथपेस्ट लेते टाइम यह भी Check करें कि टूथपेस्ट डेंटिस्ट द्वारा प्रमाणित है या नहीं।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे साबुन, जो आपकी त्वचा को निखारे
10 सबसे अच्छे टूथपेस्ट – Best Toothpaste in India :
टूथपेस्ट के बारे में कुछ जरूरी बातें जानने के बाद अब हम अपने आज के मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं और जानते हैं Best Toothpaste in India के बारे में –
Top Toothpaste Reviews –
(1) डाबर लाल दंत मंजन – Dabur Red Paste :
डाबर लाल पेस्ट 13 आयुर्वेदिक तत्वों से तैयार किया गया Best Toothpaste in India है। यह सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाला मंजन है। इसके उपयोग से सांस की बदबू खत्म कर दांतो की कई सारी Problems को ठीक किया जा सकता है। साथ ही दांत वाइट, चमकदार और मज़बूत होते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इससे सांस की बदबू दूर की जा सकती है, इसलिए इसे Best Toothpaste for Bad Breath माना जाता है।
- यह एक फ्लोराइड फ्री टूथपेस्ट है।
- यह 13 आयुर्वेदिक तत्वों से बना है, जो दांतो के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।
(2) हिमालया स्पार्कलिंग व्हाइट टूथपेस्ट – Himalaya Sparkling White Toothpaste :
हिमालया एक जाना माना Brand है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। हिमालया स्पार्कलिंग व्हाइट टूथपेस्ट के यूज से दांतो की सड़न और Cavity को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद लॉन्ग और मिस्वाक कीटाणुओं से दांतों को Protect करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इस दंत मंजन के इस्तेमाल से जमा को दूर करने में Help मिलती है।
- यह पेस्ट आपको ताज़ा सांस दिलाता है, जो काफी टाइम तक चलती है।
- यह मसूड़ों की Problems को कम करने में मदद करता है।
(3) सेंसोडाइन फ्रेश मिंट – Sensodyne Fresh Mint :
सेंसोडाइन भी अब तक का सबसे अच्छा टूथपेस्ट है। इसके यूज से दांतों की सेंसिटिविटी को ठीक किया जा सकता है, इसलिए इसे Best Toothpaste for Sensitivity भी कहा जाता है। यह दांतों को तेज़ी से राहत देने का काम करता है। इस टूथपेस्ट को डेंटिस्ट भी Recommend करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह टूथपेस्ट Sensitivity और Cavity जैसी Problems को कम करने में मदद करता है।
- यह दांतो को Healthy और साफ बनाकर ताज़ा सांस दिलाता है।
(4) डाबर रेड टूथपेस्ट – Dabur Red Toothpaste :
डाबर रेड एक फ्लोराइड फ्री टूथपेस्ट है, जो पूरे मुंह की अच्छे से देखभाल करता है। इसमें मौजूद जड़ी बूटियाँ दांतो की Problems को ठीक करती हैं। साथ ही दांत मज़बूत बनाकर सांसों को ताज़गी देने का काम करती हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह शाकाहारी मंजन है, जो दांतो की कई प्रॉब्लम्स से लड़ने का काम करता है।
- यह प्लाक बिल्डअप को कम कर सांस ताज़ा करता है, जो कि लंबे समय तक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे कंडीशनर, जो बालों को दे खूबसूरती
(5) कोलगेट स्वर्ण वेद शक्ति टूथपेस्ट – Colgate Swarna Vedshakti Toothpaste :
यह एक Perfect Family Pack है, जो दांत और मसूड़ों की कई सारी Problems को ठीक कर Protection देता है। साथ ही ताज़ा सांस भी देने का काम करता है। इसमें नीम, आंवला, तुलसी, शहद और लॉन्ग मौजूद हैं, जो दांतों और मसूड़ों के लिए Helpful होते हैं। इसलिए इसे भी सबसे अच्छा टूथपेस्ट माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके उपयोग से दांत और मसूड़े Healthy बनते हैं।
- इससे आपके दाँतों को प्रोटेक्शन मिलता है।
- यह दन्त मंजन आयुर्वेदिक तत्वों से बना है।
(6) वंतेज टूथपेस्ट हाइपरसेंसेटिव ट्यूब – Vantej Toothpaste Hypersensitive :
यह सेंसिटिविटी प्रॉब्लम्स के लिए बेस्ट टूथपेस्ट है। इसके Use से मसूड़ों की कई बीमारियों और कैविटी की Problems को ठीक किया जा सकता है, जिस कारण इसे Best Toothpaste for Cavity भी कह सकते हैं। यह फ्लोराइड फ्री टूथपेस्ट है, जो दांतो को मज़बूत और चमकदार बनाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से सतह के जमवात और सजीले टुकड़ों को हटाया जा सकता है।
- यह कैविटी और सेंसिटिविटी की Problems को ठीक करता है, इसलिए इसे Best Toothpaste for Sensitive Teeth भी कहा जाता है।
(7) सेंसोडाइन सेंसेटिव रिपेयर एंड प्रोटेक्ट टूथपेस्ट – Sensodyne Sensitive Toothpaste Repair & Protect :
यह डेंटिस्ट का रेकमेंड किया गया बेस्ट टूथपेस्ट है। इसके Use से सेंसिटिविटी को कम कर दातों को मज़बूत, चमकदार और वाइट बनाया जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से इनेमल, दांत और मसूड़ों की देखभाल की जा सकती है।
- इस मंजन को इस्तेमाल करके सेंसिटिविटी को खत्म किया जा सकता है।
(8) कोलगेट विज़िबल वाइट स्पार्कलिंग मिंट व्हाइटनिंग टूथपेस्ट – Colgate Visible White Sparkling Mint Whitening Toothpaste :
यह टूथपेस्ट दांतों से प्लाक के जमाव को साफ करके पीलेपन से निजात दिलाता है। साथ ही मुलायम जमा को भी हटाता है। इसके Use से दांत चमकदार और Healthy होते हैं, और मुंह की स्वच्छता बनी रहती है। यह खूबसूरत मुस्कान देने के साथ-साथ ताज़ा सांसे भी देता है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो आपको दें निखरी और ग्लोइंग स्किन
फायदे (Advantages) –
- यह एक ग्लूटेन फ्री शाकाहारी और शुगर फ्री टूथपेस्ट है।
- यह कैविटी, मलबा और प्लाक को हटाता है।
- इसमें मिला पुदीना सांस को ताज़गी देता है।
- इस टूथपेस्ट को Best Toothpaste for Yellow Teeth in India भी माना जाता है।
(9) कोलगेट चारकोल टूथपेस्ट बंबू चारकोल और मेंट – Colgate Charcoal Clean Toothpaste, Bamboo Charcoal & Mint :
यह दुर्लभ मेस्वाक के चारकोल से तैयार किया गया बेहतरीन टूथपेस्ट है। यह दंत मंजन Specially दांतो की देखभाल के लिए बनाया गया है। इसे Use करके दांत चमकदार और मज़बूत बनते हैं। साथ ही खूबसूरत मुस्कान भी मिलती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें विंट रग्रीन मिंट है, जो ताज़गी देकर सांसो की बदबू को खत्म करता है।
- यह टूथपेस्ट ग्लूटेन फ्री, शाकाहारी और शुगर फ्री है।
- यह दांतो को अच्छे से साफ करके चमक देता है।
(10) डाबर मिस्वाक टूथपेस्ट – Dabur Meswak Toothpaste :
यह दुर्लभ मेस्वाक की जड़ी बूटियों वाला सबसे अच्छा दंत मंजन है, जो मुंह की पूरी देखभाल करने में Help करता है। साथ ही सिलिका दांतों के जमा को भी हटाता है। इसके Use से रोगाणुओं को बढ़ने से रोका जा सकता है और दांतों व मसूड़ों की अच्छी देखभाल की जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- यह रोगाणुओं, कैविटी, दांतों की सड़न, पट्टीका, संचय को ठीक करता है।
- यह दातों को मज़बूत बनाने में भी हेल्पफुल है।
- यह एक फ्लोराइड फ्री टूथपेस्ट है।
टूथपेस्ट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Toothpaste?
बेस्ट टूथपेस्ट Buy करने के बाद उसका सही इस्तेमाल करना भी जरूरी है। टूथपेस्ट का उपयोग करते वक्त आप निम्नलिखित बातों का ख्याल रखें –
Correct Way to Use Toothpaste in Hindi –
- कभी भी ज़्यादा टूथपेस्ट का यूज नहीं करना चाहिए।
- हमेशा कम टूथपेस्ट का इस्तेमाल ही करें।
- आपके टूथपेस्ट की मात्रा मटर के दाने के बराबर होनी चाहिए।
- ब्रश हमेशा 2 मिनट से ज़्यादा नहीं करना चाहिए।
- मुंह को अच्छे से साफ करना चाहिए। ऐसा करने से हार्ट प्रॉब्लम से बचा जा सकता है।
- कभी भी रगड़ कर ब्रश नहीं करें।
- टूथपेस्ट इस्तेमाल करने से पहले ब्रश को पानी से धोएं।
- टूथपेस्ट निकालने के बाद मुंह में डालें और धीरे-धीरे दांतो को साफ करें।
- टूथपेस्ट को दांतों के अंदरूनी और बाहरी हिस्से दोनों पर लगाएं। ऐसा करने से दांत अच्छे से साफ होंगे और मज़बूत भी।
- 2 मिनट तक ब्रश करें। उसके बाद पानी से कुल्ला करते हुए टूथपेस्ट को बाहर निकालें और मुंह साफ करें।
टूथपेस्ट के फायदे – Benefits of Toothpaste :
दांतों के लिए टूथपेस्ट यूज करने के बहुत सारे लाभ हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रही हूं –
Advantages of Toothpaste –
- टूथपेस्ट के यूज से दांतों के बैक्टीरिया, बदबू, मसूड़ों की बीमारी आदि से छुटकारा मिलता है।
- इसके इस्तेमाल से दांत मज़बूत चमकदार और साफ होते हैं।
- टूथपेस्ट से सांसे तरोताज़ा होती हैं।
- दंत मंजन से दांत Healthy बनते हैं। साथ ही यह दांतों की अच्छी देखभाल करने में मदद करता है।
- टूथपेस्ट के इस्तेमाल से स्किन पर मुंहासे, दाग, धब्बे और झुर्रियों को भी ठीक करने में Help मिलती है।
- टूथपेस्ट का यूज करने से दांतों की खूबसूरती बढ़ती है और दांत मोतियों जैसे चमकते हैं।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे शैम्पू, जो बाल बनाए हेल्थी
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :
प्रश्न – मुझे कौन सा टूथपेस्ट लेना चाहिए (Which Toothpaste Should I Buy)?
उत्तर – आपको अपने दांतो से संबंधित जो भी Problem है, आपको उससे संबंधित टूथपेस्ट लेना चाहिए।
प्रश्न – भारत का सबसे बेस्ट टूथपेस्ट कौन सा है (Which is the Best Toothpaste in India)?
उत्तर – ऊपर बताए गए सभी टूथपेस्ट भारत के बेस्ट टूथपेस्ट हैं।
प्रश्न – फ्लोराइड टूथपेस्ट कौन सा है (What is Fluoride Toothpaste)?
उत्तर – Parodontax एक Daily Used फ्लोराइड टूथपेस्ट है, जो मसूड़ों की Problems को रोकने में Help करता है।
प्रश्न – दुनिया का सबसे अच्छा टूथपेस्ट कौन सा है (What is the Best Toothpaste in the World)?
उत्तर – कोई भी टूथपेस्ट दुनिया का सबसे अच्छा टूथपेस्ट नहीं है। जो टूथपेस्ट आपके दांतों की Problems से लड़ने में आपकी मदद करे, वही टूथपेस्ट आपके लिए World Best Toothpaste है।
प्रश्न – दांत दर्द के लिए कोलगेट कौन सा अच्छा है (Which Colgate is Good for Toothache)?
उत्तर – दांत दर्द के लिए Colgate PainOut अच्छा है।
प्रश्न – सबसे महंगा टूथपेस्ट कौन सा है (Which is the Most Expensive Toothpaste)?
उत्तर – किसी भी एक टूथपेस्ट को सबसे महंगा कहना तो मुश्किल है, लेकिन मार्केट में आपको बहुत सारे ऐसे टूथपेस्ट मिल जाएंगे जिनका Price जानकर आपको लगेगा कि हां यह सबसे महंगा टूथपेस्ट है।
प्रश्न – दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है (Which Colgate is Good for Brushing Teeth)?
उत्तर – दांत साफ करने के लिए Colgate Waxed Dental Floss अच्छा है।
प्रश्न – टूथपेस्ट में किसका प्रयोग किया जाता है (What is Used in Toothpaste)?
उत्तर – डेंटिस्ट के मुताबिक, दांतों से कीटाणुओं को हटाने के लिए अब टूथपेस्ट में कैल्शियम कार्बोनेट और डिहाइड्रेटेड सिलिका जेल मिलाया जाता है। वहीं इसमें फ्लोराइड की भी मात्रा होती है, जो आपके दातों को टूटने से बचाती है और उन्हें मजबूत बनाती है।
प्रश्न – टूथपेस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं (What is Toothpaste Called in Hindi)?
उत्तर – टूथपेस्ट को हिंदी में दंतमंजन कहा जाता है।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे सुरमा, जो आंखों को रखे हेल्थी
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Toothpastes के बारे में पता चल गया होगा। अब आप इसकी हेल्प से अपने लिए बेस्ट टूथपेस्ट फॉर टीथ Buy कर सकते हैं।
यदि आपको मेरा यह 10 Best Toothpaste in India का आर्टिकल सच में अच्छा लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर Share करें। इस प्रकार के Product Reviews के और भी Articles पढ़ने के लिए हमारे इस Blog से जुड़े रहें, Thanks!