खूबसूरत चेहरे के लिए 7 Sabse Accha Foundation Review –
Sabse Accha Foundation in India – फाउंडेशन मेकअप का एक अहम हिस्सा होता है, जिसके बिना आपका मेकअप अधूरा सा लगता है। फाउंडेशन न केवल आपके चेहरे को निखारता है, बल्कि आपके चेहरे की छोटी-मोटी खामियों को भी छुपाता है। जो लोग मेकअप नहीं भी करते, वो भी अपने चेहरे पर सिर्फ फाउंडेशन (Best Foundation) लगा सकते हैं। इससे उनके चेहरे को एक अलग और खास लुक मिलता है।
कुछ लोग मेकअप फाउंडेशन का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं, लेकिन उनको इसका ठीक से उपयोग करना नहीं आता है। साथ ही उनको सही फाउंडेशन (Best Foundation Cream) का सेलेक्शन करने में भी परेशानी होती है। उनको यह भी नहीं पता होता है कि सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है।
अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं और आपको नहीं पता है कि कौन सा फाउंडेशन आपको खरीदना चाहिए। तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको Sabse Accha Foundation कौन सा है, इसके बारे में बताने जा रही हूं। साथ ही मैं आपको यह भी बताउंगी कि फाउंडेशन कैसे लगाएं, और फाउंडेशन लगाने के फायदे क्या हैं। लेकिन उससे पहले हम फाउंडेशन (Foundation Makeup) की और भी ज़रूरी बातों के बारे में जान लेते हैं। जैसे – Makeup Foundation क्या है, फाउंडेशन कैसे बनता है, फाउंडेशन के प्रकार कितने हैं, सही फाउंडेशन कैसे चुने इत्यादि।
7 Sabse Accha Foundation | Price |
(1) Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation | Check |
(2) Lakme Perfecting Liquid Foundation for Skin | Check |
(3) Rimmel London Lasting Finish Skin Foundation | Check |
(4) Lotus Herbals Naturalblend Comfort Liquid Foundation | Check |
(5) Wet n Wild Foundation for Skin | Check |
(6) L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation | Check |
(7) M.A.C Studio Fix Fluid Foundation for Skin | Check |
फाउंडेशन क्या होता है (What is Foundation in Hindi) ?
फाउंडेशन क्या काम आता है – फाउंडेशन एक प्रकार का लिक्विड या पाउडर मेकअप कलर होता है। इसे चेहरे पर लगाया जाता है। यह आपकी त्वचा को ईवन टोन करके, उसके कॉम्पलेक्शन को बदलता है। अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि होते हैं तो फाउंडेशन लगाने से वे छुप जाते हैं। साथ ही आपके चेहरे पर निखार दिखाई देने लगता है।
यानी फाउंडेशन से आपकी Skin पर एक तरह की परत चढ़ाई जाती है। इससे आपको अपने चेहरे पर मन चाहा रंग मिलता है। मतलब आपका रंग अगर सांवला है तो आप उसको फाउंडेशन के द्वारा गोरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आपकी खूबसूरत आंखों के लिए 12 सबसे अच्छे काजल
फाउंडेशन कैसे बनता है (How Makeup Foundation is Made) ?
Foundation Kaise Banta Hai – मेकअप फाउंडेशन एक मॉइस्चराइजिंग बेस होता है, जो पानी, तेल या वैक्स से बनता है। यह Powder की तरह आपकी त्वचा को ईवनटोन कर फेस पर एक चिकनी सी लेयर बना देता है। इसमें आयरन ऑक्साइड जैसे पिगमेंट भी होते हैं, जिससे कि फाउंडेशन स्किन टोन से मैच हो सके।
फाउंडेशन के प्रकार (Types of Foundation in Hindi) :
Types of Foundation Makeup – अक्सर लोग यह सवाल करते हैं कि फाउंडेशन कितने प्रकार के होते हैं। तो यहां मैं आपको बता दूं कि अलग अलग स्किन के लिए अलग अलग प्रकार का फाउंडेशन होता है। जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, वे अक्सर फाउंडेशन खरीदने में गलती कर देते हैं। इस वजह से उनका मेकअप ठीक से नहीं हो पाता।
मुख्य रूप से चार प्रकार के फाउंडेशन मार्केट में Available हैं। क्रीम, पाउडर, केक और Liquid Foundation। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको क्रीम या लिक्विड वाला फाउंडेशन यूज करना चाहिए। इसके अलावा यदि आपकी स्किन Oily है तो आपको केक या पाउडर फाउंडेशन यूज करना चाहिए। वहीं नॉर्मल स्किन वालों को केक और लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए। इस तरह फाउंडेशन का चुनाव करने से आप अपने मेकअप को एकदम परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छे हाइलाइटर
फाउंडेशन खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें (Foundation Buying Tips in Hindi) :
Face Foundation खरीदने से पहले आपको फाउंडेशन के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो गलत फाउंडेशन खरीदने के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है। यदि आप फाउंडेशन खरीदने जा रहे हैं तो निम्नलिखित बातों का ज़रूर ख्याल रखें –
(1) फॉर्मूला का रखें ध्यान (Take Care of the Formula) –
कोई भी नया फाउंडेशन खरीदने से पहले आपको उसके Formula के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। आपको यह ज़रूर पता होना चाहिए कि आपकी स्किन पर कौन से फॉर्मूले का फाउंडेशन ज्यादा सूट करता है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि बड़ी उम्र और Dry Skin वालों को मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज वाला फाउंडेशन (Best Foundation for Dry Skin) सूट करता है। इसके अलावा ऑइली स्किन वाले लोग अपने लिए Matte Formula का फाउंडेशन (Best Foundation for Oily Skin) खरीदें।
(2) अंडरटोन को पहचानें (Identify Undertones) –
फाउंडेशन खरीदने से पहले आपको अपने अंडरटोन के बारे में भी पता होना चाहिए। फाउंडेशन दो ग्रुप में डिवाइड होते हैं – (1) कोल्ड टोन तथा (2) वॉर्म टोन। इनमें से आपका अंडरटोन कौन सा है यदि आप यह पहचान जाएं तो आपको अपने लिए सही फाउंडेशन सेलेक्ट करने में आसानी हो जाएगी।
अंडरटोन को पहचानने का सबसे अच्छा और आसान तरीका आपकी नस है। यदि आपकी अंडरटोन कोल्ड है तो आपकी कलाई के पीछे वाले हिस्से पर नीली नसें दिखाई देंगी। वहीं वॉर्म टोन वालों की नसें हरी रंग की दिखती हैं।
(3) कितना कवरेज होना चाहिए (How Much Coverage Should Be) –
फाउंडेशन लेते समय कवरेज का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। सबकी स्किन पर एक ही तरह का फाउंडेशन सूट नहीं करता है। कुछ लोगों के चेहरे पर ब्लेमिश होते हैं तो कुछ लोगों की त्वचा स्मूद रहती है। आप फाउंडेशन किस उद्देश्य से खरीदना चाहते हैं, इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप लाइट लुक पाना चाहते हैं तो आप मीडियम कवरेज का फाउंडेशन सेलेक्ट करें। इसके अलावा अगर आप Acne या फिर दाग-धब्बे छुपाना चाहते हैं तो Full Coverage Foundation आपके लिए बेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
(4) फाउंडेशन को टेस्ट जरूर कर लें (Make the Foundation a Test) –
फाउंडेशन खरीदते वक्त उसे ट्राइ करना न भूलें। टेस्ट करने के दौरान आप लाइट में रहने की बजाए एक बार सूरज की रौशनी में भी उसे जरूर देख लें। ताकि यह बात साफ हो जाए कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन का वह शेड सूट कर रहा है या नहीं। ऐसा करने में आप थोड़ा भी न हिचकिचाएं, क्योंकि यदि आप गलत फाउंडेशन खरीद लेते हैं तो बाद में आपको ही दिक्कत होगी।
(5) परेशानी है तो लाइट फाउंडेशन लें (Take the Light Foundation if you have Trouble) –
यदि आपको यह Decide करने में परेशानी हो रही है कि आपके लिए डार्कर टोन सही है या लाइट टोन। तो ऐसे में आप लाइटर फाउंडेशन का चुनाव करें। ऐसा इसलिए करें क्योंकि Light Foundation आपके चेहरे पर बेस बना देता है, जिसके पश्चात आप ब्लशर तथा ब्रॉन्जर से शेड को आराम से बैलेंस कर सकते हैं।
ऊपर आपने जाना Foundation Kya Hota Hai, फाउंडेशन के प्रकार, फाउंडेशन कैसे बनता है, फाउंडेशन खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें इत्यादि। अब आगे हम Sabse Best Foundation konsa Hai इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट कलर करेक्टर
7 सबसे अच्छे मेकअप फाउंडेशन (Best Foundation in India) :
Top Foundation Brands in India –
(1) Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation for Skin, 335 Classic Tan, 30ml –
मेबेलिन एक बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड (Top Foundation Brands) है। इस कंपनी के बहुत सारे Products मार्केट में Available हैं। इन्हीं में से एक Maybelline New York Fit Me Matte फाउंडेशन भी है। 30ml का यह फाउंडेशन आपको 16 अलग-अलग Shades में मिलता है। कंपनी यह दावा करती है कि इसे भारतीय महिलाओं की स्किन टोन के मुताबिक बनाया गया है। यह फाउंडेशन आपके चेहरे को मीडियम कवरेज देने में सक्षम है। साथ ही यह चेहरे को मैट फिनिश देकर Oily होने से भी बचा सकता है।
गुण (Quality) –
- यह एक लाइट फाउंडेशन है।
- यह फाउंडेशन Normal से ऑयली स्किन वालों के लिए उपयुक्त (Best Foundation for Oily Skin) है।
- यह चिपचिपा फाउंडेशन नहीं है।
- एक मखमली फिनिश तथा नैचुरल लुक देने में सक्षम है।
- यह फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड हो सकता है।
- Company के मुताबिक यह फाउंडेशन रोमछिद्रों को ढक सकता है।
- यह एक नॉन-एलर्जिक फाउंडेशन है।
- लंबे समय तक आसानी से टिक सकता है।
- यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड फाउंडेशन है।
- यह फाउंडेशन ट्यूब पैक में भी उपलब्ध (Available) है।
अवगुण (Demerit) –
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स, जो बालों को दें मजबूती और खूबसूरती
(2) Lakme Perfecting Liquid Foundation for Skin, Coral, 27ml –
Top Foundation Brands in India – लैक्मे एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी है, जो काफी पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड है। इसके कई कॉस्मेटिक्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, जिनमें से एक लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन (Lakme Ka Sabse Accha Foundation) भी है। यह 27ml का फाउंडेशन है, जो ऑयल फ्री है। यह आसानी से फैलकर आपके चेहरे के दाग-धब्बों, डार्क सर्कल तथा पैची स्किन को छुपा सकता है। इस फाउंडेशन का Price भी आपके बजट में है। विटामिन-E से युक्त इस फाउंडेशन को आप किसी खास मौके पर या रेगुलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अन्य फाउंडेशन की तुलना में यह सबसे सस्ता फाउंडेशन (Sabse Sasta Foundation) है।
गुण (Quality) –
- यह एक लाइट फाउंडेशन है।
- यह वाटर रेसिस्टेंट फाउंडेशन है।
- यह फाउंडेशन ऑयल फ्री है।
- यह आपकी त्वचा को पोषण दे सकता है।
- यह फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड हो सकता है।
- किफायती फाउंडेशन है।
- यह फाउंडेशन आसानी से उपलब्ध है।
अवगुण (Demerit) –
- इस फाउंडेशन में ज्यादा शेड्स उपलब्ध नहीं हैं।
- इस फाउंडेशन में सिलिकॉन है।
- इस फाउंडेशन की बोतल कांच की है, जिससे टूटने का खतरा हो सकता है।
(3) Rimmel London Lasting Finish Skin Foundation, 25 Hour (Soft Beige) 30ml (1 fl.oz) –
Sabse Accha Foundation – यह फाउंडेशन भी सबसे अच्छे फाउंडेशन (Best Foundation in India) की लिस्ट में आता है। आसानी से मेकअप के साथ घुलने वाला यह फाउंडेशन आपके Dark Circles को भी छुपा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह फाउंडेशन 25 घंटों तक असरदार रहता है। इसके साथ ही यह फाउंडेशन गर्मी और नमी वाले मौसम में भी चेहरे पर बरकरार रह सकता है। यह आपको मीडियम से फुल कवरेज तक देने में सक्षम है। साथ ही मेकअप के लिए यह एक परफेक्ट बेस का कार्य कर सकता है। 30 ml का यह फाउंडेशन आपको थोड़ा सा महंगा लग सकता है।
गुण (Quality) –
- यह फाउंडेशन Waterproof है।
- यह एक लाइट फाउंडेशन है।
- इस फाउंडेशन में विटामिन-E है, जो स्किन के लिए सुरक्षा परत की तरह अपना काम कर सकता है।
- यह स्किन को आराम देने के साथ ही उसे Hydrate भी कर सकता है।
- इस फाउंडेशन में SPF 20 है।
- यह फाउंडेशन पंप पैकेजिंग में उपलब्ध है।
अवगुण (Demerit) –
- इस फाउंडेशन में पैराबेन है।
- यह फाउंडेशन कुछ ही Shades में उपलब्ध है।
- कई लोगों को यह फाउंडेशन थोड़ा महंगा लग सकता है।
यह भी पढ़ें – आपके खूबसूरत नाखूनों के लिए 5 सबसे अच्छे नेल पेंट
(4) Lotus Herbals Naturalblend Comfort Liquid Foundation for Skin, SPF-20, Buff, 30ml –
Sabse Accha Foundation – लोटस एक बहुत ही प्रसिद्ध हर्बल कॉस्मेटिक ब्रांड है, जिसके बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध (Available) हैं। उन्हीं में से एक Lotus Herbals Natural Blend Comfort Liquid फाउंडेशन भी है। यह फाउंडेशन ऑयल फ्री है। यह आपकी स्किन के पोर्स को बिना बंद करे एक फ्लॉलेस लुक दे सकता है। 30ml का यह फाउंडेशन अंगूर के बीज और सोया लेसितिण से युक्त है, जो त्वचा को निखारने में सहायक हो सकता है। इसका उपयोग करने से आप एक खूबसूरत और चमकदार लुक पा सकते हैं।
गुण (Quality) –
- यह एक ऑयल फ्री फाउंडेशन है।
- यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है।
- इस फाउंडेशन में एसपीएफ 20 है।
- यह फाउंडेशन आपको फुल कवरेज दे सकता है।
- यह एक Herbal Product है और इसकी भीनी-भीनी सी खुशबू बहुत मनमोहक है।
- इससे आपकी त्वचा चमकदार बन सकती है।
- यह फाउंडेशन पंप बोतल में उपलब्ध है।
अवगुण (Demerit) –
- यह लाइट फाउंडेशन नहीं है।
- यह Blend होने में थोड़ा समय ले सकता है।
- यह फाउंडेशन कम शेड्स में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पाउडर
(5) Wet n Wild Foundation for Skin, Bronze Beige, 30 ml –
बेस्ट फाउंडेशन (Top Foundation in India) की लिस्ट में वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन को भी शामिल किया जा सकता है। यह एक 30ml का फाउंडेशन है। कंपनी के अनुसार, इस फाउंडेशन को खासतौर पर एक बेहतरीन कैमरा लुक देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में यह फाउंडेशन आपको कैमरा रेडी मेकअप देने में सहायक हो सकता है। साथ ही किसी भी पार्टी के लिए आपको एक खूबसूरत लुक देने में यह मददगार हो सकता है। यह आपके मेकअप लुक को बेहतर बनाकर अलग-अलग तरह की लाइट में भी आपको एक पिक्चर परफेक्ट लुक देने में सक्षम हो सकता है। यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है। इसके अलावा यह कीमत (Price) में भी ठीक है।
गुण (Quality) –
- यह फाउंडेशन चिपचपा नहीं है।
- इस फाउंडेशन को आसानी से लगा सकते हैं।
- यह आपको मीडियम से फुल कवरेज दे सकता है।
- यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में सक्षम है।
- आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों तथा दाग-धब्बों को आसानी से छुपा सकता है।
- यह फाउंडेशन आपको बेदाग व चिकना लुक दे सकता है।
अवगुण (Demerit) –
- इसके कुछ ही शेड्स उपलब्ध हैं।
- यह फाउंडेशन लाइट नहीं है।
- कुछ लोगों को इस फाउंडेशन की गंध तेज लग सकती है।
(6) L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation for Skin, White, 28ml –
सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन (Sabse Accha Foundation) में L.A GIRL PRO Coverage HD Foundation का नाम भी लिया जाता है। इस फाउंडेशन से मेकअप के लिए आपके चेहरे को एक चिकना व नैचुरल बेस मिल सकता है। इसके साथ ही यह फाउंडेशन फुल कवरेज के साथ आपके चेहरे को बेदाग लुक देने में सहायक हो सकता है। 28ml का यह फाउंडेशन हर तरह की त्वचा पर सूट (Best Foundation for All Skin Type) करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह एक लंबे समय तक टिके रहने वाला फाउंडेशन है।
गुण (Quality) –
- यह लाइट फाउंडेशन है।
- यह हर तरह की त्वचा को सूट करता है।
- यह फाउंडेशन आपकी Skin को हाइड्रेट करने में सहायक हो सकता है।
- यह पैराबेन फ्री फाउंडेशन है।
- इस फाउंडेशन से आपकी त्वचा को निखरा व चमकदार लुक मिल सकता है।
अवगुण (Demerit) –
- यह वाटरप्रूफ फाउंडेशन नहीं है।
- ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोगों को इस फाउंडेशन से मिलने वाला चमकदार लुक पसंद न आए।
यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट दुल्हनों द्वारा पहनी जाने वाली चूड़ियां
(7) M.A.C Studio Fix Fluid Foundation for Skin, SPF15 NC42, 30ml –
Sabse Accha Foundation – सबसे अच्छे फाउंडेशन में मैक ब्रांड (Top Foundation Company) भी शामिल है। मैक का यह लाइट फाउंडेशन मेकअप के लिए आपको एक बेहतर बेस बनाकर अच्छा व नैचुरल लुक दे सकता है। 30ml का यह फाउंडेशन लगाने में बहुत ही आसान है। यह लंबे समय तक फेस पर टिकने वाला फाउंडेशन है।
गुण (Quality) –
- यह एक लाइट फाउंडेशन है।
- इस फाउंडेशन को लगाना आसान है।
- कंपनी के मुताबिक, इसके साथ आपको कंसीलर लगाने की आश्यकता नहीं पड़ती।
- इस फाउंडेशन में SPF-15 है।
- बिना Primer लगाए यह लंबे समय तक टिका रह सकता है।
अवगुण (Demerit) –
- यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को Dry कर सकता है।
- अन्य बेस्ट फाउंडेशन के मुकाबले यह एक महंगा फाउंडेशन (Sabse Mahanga Foundation) है।
ऊपर हमने Sabse Best Foundation के बारे में जाना। जिसे पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि कौन सा फाउंडेशन आपके लिए बेहतर होगा। अब आगे हम जान लेते हैं कि फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है।
चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका (Right Way to Apply Foundation) :
सही फाउंडेशन खरीदने के बाद, फाउंडेशन लगाने का सही तरीका भी आना चाहिए। गलत तरीके से फाउंडेशन लगाने से आपका मेकअप खराब हो सकता है, तो आइए हम बताते हैं फाउंडेशन लगाते समय ध्यान देने वाली बातों के बारे में –
- सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज कर लें। फिर कुछ समय के लिए आप मॉइश्चराइजर को अब्जॉर्व होने दें।
- उसके बाद आप चेहरे व गर्दन पर प्राइमर लगाएं। मेकअप में प्राइमर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यह आपके चेहरे के छिद्रों को बंद करने का काम करता है, और इससे मेकअप अधिक देर तक आपके चेहरे पर टिका रहता है।
- अब फाउंडेशन से अपने पूरे चेहरे तथा गर्दन पर डॉट-डॉट बनाएं। उसके बाद जॉ-लाइन व चिन पर फाउंडेशन लगाना न भूलें। इतना करने के बाद ब्रश से अच्छी तरह अपने चेहरे पर फाउंडेशन को एकसार करें। अपनी आंखों के नीचे फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें, जिससे कि सिकुड़न में फाउंडेशन भरा हुआ न दिखाई पड़े।
- अब आखिर में मुलायम ब्रश या फिर स्पंज से फाउंडेशन को पूरा एकसार करें। फिर रोशनी में इसे एक बार जरूर चेक कर लें कि इसकी परत न दिखाई पड़े। अब आप कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
मेकअप फाउंडेशन के फायदे (Benefits of Applying Foundation on the Face) :
मेकअप फाउंडेशन लगाने के बहुत सारे लाभ हैं। इसलिए अगर आप इसका यूज नहीं करते तो नीचे बताए गए फायदों को पढ़ने के बाद करने लगेंगे –
Foundation Benefits for Skin –
- फाउंडेशन आपके चेहरे को एक समान रंगत देने में मदद करता है।
- यह चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाकर आपके मेकअप को परफेक्ट लुक देता है।
- जो लोग मेकअप नहीं भी करते, वो भी फाउंडेशन लगाकर एक Natural Look पा सकते हैं।
- फाउंडेशन आपको एक Smooth Finish और Healthy Shine प्रदान करता है।
- कुछ अच्छी क्वालिटी वाले फाउंडेशन में ऐसे Ingredients भी मौजूद होते हैं, जो आपकी Skin Tone को Improve करते हैं। साथ ही स्किन की Natural Shine को भी बढ़ाते हैं।
- Makeup Foundation चेहरे को Glowing दिखाने में भी मददगार साबित होता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे कंसीलर, जो चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाएं
अक्सर पूछे जाने वाले क्वेश्चन (FAQs) :
प्रश्न – फाउंडेशन लगाने से क्या होता है (Why Do We Apply Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन लगाने से आपको बेदाग़ और निखरा हुआ लुक मिलता है।
प्रश्न – फाउंडेशन क्रीम कब लगाया जाता है (When Should I Apply Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन क्रीम को मेकअप के दौरान लगाया जाता है।
प्रश्न – सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सी कंपनी का होता है (Best Foundation Company)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताई गयीं सभी कंपनियां मेकअप फाउंडेशन के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – रोजाना कौन सा फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं (Which Foundation is Best for Daily Use)?
उत्तर – रोजाना आप Lakme Perfecting Liquid Foundation का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न – फाउंडेशन से पहले कौन सी क्रीम लगानी चाहिए (What Cream to Use Before Applying Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन से पहले आप सनस्क्रीन, कंसीलर, या Moisturizing क्रीम लगा सकते हैं।
प्रश्न – फाउंडेशन के बाद चेहरे पर क्या लगाएं (What to Apply on Face after Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन के बाद आप अपने चेहरे पर कलर करेक्टर का यूज कर सकते हैं।
प्रश्न – फाउंडेशन में क्या मिलाकर लगाना चाहिए (What to Mix with Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन में आप हल्का सा कंसीलर मिलाकर लगा सकते हैं।
प्रश्न – फाउंडेशन का काम क्या होता है (What is the Work of Foundation)?
उत्तर – फाउंडेशन का काम चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग लुक देना होता है।
प्रश्न – ग्लोइंग स्किन के लिए फाउंडेशन में क्या मिलाएं (What to Mix in Foundation for Glow)?
उत्तर – अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो फाउंडेशन में एक बूंद तेल की मिलकर उसे गीले स्पंज की मदद से ब्लेंड करें।
प्रश्न – गर्मियों में कौन सा फाउंडेशन सबसे अच्छा होता है (Which Foundation is Best in Summer)?
उत्तर – गर्मियों के लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन अच्छे माने जाते हैं। ये आपके मेकअप को बहने नहीं देते।
यह भी पढ़ें – 4 बेस्ट नेकलेस, जो आपकी खूबसूरती बढ़ाएं
मैं आशा करती हूं कि यह पोस्ट पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि आपके लिए Sabse Accha Foundation Kaun Sa Hai। अगर आपको मेरी आज की यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करना न भूलें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स का Notification पाने के लिए और अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स Buy करने के लिए आप मेरे Blog को Subscribe करें या फिर Bell Icon को Press करें, Thanks!