12 Best Cold Cream जो आपकी त्वचा करे मुलायम –
सर्दियों का मौसम आते ही Skin रूखी सूखी होने लगती है। इस Problem से स्किन अपनी रंगत खोने लगती है। ऐसे में त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और खोई रंगत को वापस पाने के लिए लोग अलग-अलग कंपनी की कोल्ड क्रीम का Use करते हैं, पर उनको यह पता नही होता कि सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम कौन सी है? अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आप हमारे इस 12 Best Cold Cream के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Top Cold Cream के बारे में विस्तार से।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कोल्ड क्रीम क्या होती है, कोल्ड क्रीम Buying Tips क्या है, Best Cold Cream कौन सी है, कोल्ड क्रीम का उपयोग कैसे करें इत्यादि।
12 Best Cold Cream | Price |
(1) Lakme Peach Milk Soft Cream | Check |
(2) Himalaya Clear Complexion Day Cream | Check |
(3) NIVEA Soft Light Moisturizer Cream | Check |
(4) Nivea All Season Multi-Purpose Cream | Check |
(5) Joy Skin Fruits Moisturizing Cream | Check |
(6) Fair & Lovely Winter Glow Face Cream | Check |
(7) Pond’s Honey and Milk Protein Face Cream | Check |
(8) Khadi Omorose Herbal Cold Cream | Check |
(9) Ayur Herbal Cold Cream | Check |
(10) VLCC Liquorice Cold Cream | Check |
(11) Himalaya Nourishing Skin Cream | Check |
(12) Dove Deep Moisturisation Cream | Check |
कोल्ड क्रीम क्या है – What is Cold Cream ?
कोल्ड क्रीम एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जो स्किन को मॉइस्चराइज़ करने का काम करता है। यह स्किन को रिपेयर कर उसकी अच्छे से देखभाल करती है और खोई हुई रंगत वापस लौटाती है।
कोल्ड क्रीम खरीदते समय ध्यान – How to Choose Cold cream?
आप जब भी अपने लिए कोल्ड क्रीम चुनें तो नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखकर ही कोल्ड क्रीम लें। ऐसा करने से आप अपने लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम Buy कर पायेंगे –
Best Cold Cream Buying Guide –
- Without Chemical – बिना केमिकल वाली कोल्ड क्रीम ही लें।
- Best Company – हमेशा अच्छी कंपनी की कोल्ड क्रीम खरीदें।
- Natural Ingredients – प्राकृतिक तत्वों से बनी कोल्ड क्रीम ही खरीदें।
- Expiry Date – कोल्ड क्रीम लेते टाइम एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
- Dermatologist Tested – कोल्ड क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड होनी चाहिए।
- Check Ingredients – कोल्ड क्रीम लेते टाइम इंग्रेडिएंट्स चेक करना ना भूलें।
- Read About Cream – कोई भी कोल्ड क्रीम लेने से पहले उसके बारे में ज़रूर पढ़ें।
- User Reviews – अगर Online Buy करना चाहते हैं तो यूजर्स के रिव्यूज ज़रूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
12 सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम – Best Cold Cream Name List :
आप अपने लिए एक बेस्ट कोल्ड क्रीम आसानी से खरीद सकें, इसलिए हम आपके लिए टॉप कोल्ड क्रीम की एक पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप कोई भी कोल्ड क्रीम अपने लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन Buy कर सकते हैं –
Best Cold Cream Reviews –
(1) लैक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रीम – Lakme Peach Milk Soft Cream :
लैक्मे एक जाना माना ब्रांड है। इस कंपनी की कोल्ड क्रीम सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Dry Skin) कहलाती है। इसे क्रीम को बनाने में दूध और पिच का यूज किया गया है, जो स्किन को गहराई से पोषण देते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल करके सर्दी में होने वाली Problems से बचा जा सकता है। इसका यूज करके त्वचा कोमल, नमीदार और चमकदार बनाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम 24 घंटे तक नमी बनाए रखती है।
- यह स्किन में अच्छे से मिल जाती है, साथ ही इसकी स्मेल भी काफी अच्छी है।
(2) हिमालया क्लियर कॉम्प्लेक्शन ब्राइटनिंग डे क्रीम – Himalaya Clear Complexion Day Cream :
यह भी एक बेस्ट कोल्ड क्रीम है। इसमें मौजूद हर्बल और मुलेठी के अर्क स्किन टोन लाइट, स्किन हाइड्रेट और रंग गोरा करने में Help करते हैं। इस क्रीम से Sun Protection भी मिलता है। यह स्किन से धब्बों को साफ करती है और त्वचा डीप मॉइस्चराइज़ करती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं है।
- इसके उपयोग से स्किन मुलायम होती है और इसे Men, Women दोनों Use कर सकते हैं।
- यह स्किन में अच्छे से मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे लिप लाइनर
(3) निविया सॉफ्ट लाइट मॉश्चराइजर क्रीम – NIVEA Soft Light Moisturizer Cream :
यह एक नंबर-1 कोल्ड क्रीम है, जो विटामिन-E और जोजोबा ऑयल से मिलकर बनी है। इस क्रीम के Use से Fresh और निखरी हुई स्किन पाई जा सकती है। यह क्रीम स्किन में अच्छे से मिलकर स्किन को मॉइस्चराइज़ करने में Help करती है। इसको हर तरह की Skin के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से स्किन का रूखापन खत्म होता है और स्किन मुलायम बनती है।
- यह बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं है। साथ ही इसे Women और Men दोनों Use कर सकते हैं।
(4) निविया ऑल सीजन मल्टी-पर्पज क्रीम – Nivea All Season Multi-Purpose Cream :
यह क्रीम भी सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम की लिस्ट में शामिल है। इसके इस्तेमाल से सर्दियों में स्किन मॉइस्चराइज़ और Healthy रहती है। इस क्रीम को हर तरह के मौसम में यूज कर सकते हैं। इससे स्किन कोमल और चमकदार बनती है और रूखेपन से छुटकारा मिलता है। इसे हर तरह की त्वचा पर यूज कर सकते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है और इसकी स्मेल भी काफी अच्छी है।
- यह कोल्ड क्रीम ट्रैवल फ्रेंडली है।
यह भी पढ़ें – रूखी त्वचा के लिए 12 सबसे अच्छे बॉडी लोशन
(5) जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम – Joy Skin Fruits Moisturizing Cream :
यह फ्रूट क्रीम अब तक की सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Face) है। इसमें जोजोबा ऑयल, बादाम ऑयल और सेब का अर्क मौजूद है। यह क्रीम स्किन के रूखेपन को खत्म कर स्किन नरम, मुलायम, चमकदार, रेशमी और मॉइस्चराइज़ बनाने में हेल्प करती है। इसके उपयोग से स्किन Young और हाइड्रेट रहती है।
फायदे (Advantages) –
- यह एक टोनर का काम करती है। साथ ही स्किन में जल्दी मिल जाती है।
- इसमें हानिकारक केमिकल नहीं है।
- यह क्रीम चिपचिपी नहीं होती है।
(6) फेयर एंड लवली विंटर ग्लो फेस क्रीम – Fair & Lovely Winter Glow Face Cream :
इस क्रीम को Specially सर्दी (Best Cold Cream for Winter) के लिए तैयार किया गया है। इसके Use से स्किन सर्दी में मॉइस्चराइज़ होती है और स्किन का रूखापन खत्म होता है। इसे बनाने में ग्लिसरीन, मिनरल ऑयल और मल्टीविटामिन आदि का यूज हुआ है, जो स्किन को कोमल और मुलायम बनाते हैं। यह क्रीम सन प्रोटेक्शन भी देती है।
फायदे (Advantages) –
- यह स्किन की नमी बनाए रखती है और स्किन को निखारने का काम करती है।
- यह स्किन में अच्छे से मिल जाती है और ट्रैवल फ्रेंडली भी है।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी सीसी क्रीम, आपकी स्किन केयर के लिए
(7) पॉन्ड्स हनी एंड मिल्क फेस क्रीम – Pond’s Honey and Milk Protein Face Cream :
पॉन्ड्स की यह क्रीम भी Best Cold Creams में से एक है, जो खासकर सर्दियों के लिए बनाई गई है। इसके यूज से स्किन कोमल, मुलायम और चमकदार होती है। इसे बनाने में दूध, प्रोटीन, शहद और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन के रूखेपन को खत्म करने का काम करते हैं। इस कोल्ड क्रीम में हाइपोएलर्जेनिक प्रभाव है।
फायदे (Advantages) –
- इसके उपयोग से स्किन का फटना और पोर्स का बंद होना रोका जा सकता है।
- यह स्किन को नर्म बनाती है।
(8) खादी ओमोरोज़ हर्बल कोल्ड क्रीम – Khadi Omorose Herbal Cold Cream :
खादी की इस क्रीम को सेब, गेहूं, एलोवेरा और हल्दी जैसे प्रकृति तत्वों से मिलाकर बनाया गया है। इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन के रूखेपन से छुटकारा मिलता है और स्किन चमकदार, मुलायम, नरम और पोषित बनती है। इसको हर तरह की त्वचा पर यूज कर सकते हैं। इसलिए यह भी बेस्ट कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Winter) कहलाती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम चिपचिपी नहीं है और ट्रैवल फ्रेंडली है।
- इस कोल्ड क्रीम को डेली इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट बीबी क्रीम, जो आपको गुड लुकिंग बनाए
(9) अयूर हर्बल कोल्ड क्रीम – Ayur Herbal Cold Cream :
इस क्रीम के यूज से स्किन में नमी लॉक होती है और स्किन कोमल, हाइड्रेट और नर्म रहती है। इसमें एलोवेरा, बी वैक्स और विटामिन-E मौजूद है। यह क्रीम स्किन में अच्छी तरह से मिल जाती है। इसलिए यह भी सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream) मानी जाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से स्किन टोन बढ़ती है।
- यह क्रीम चिपचिपी नहीं होती है।
(10) वीएलसीसी लिकोरिस कोल्ड क्रीम – VLCC Liquorice Cold Cream :
वीएलसीसी को भी बेस्ट कोल्ड क्रीम की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसको बनाने में मुलेठी और गुलाब की पंखुड़ी जैसे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन को कई Problems से बचाते हैं और स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे स्किन नर्म और नमीदार बनती है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम SPF-10 से भरपूर है।
- यह अच्छी पैकेजिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लिप बाम
(11) हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम – Himalaya Nourishing Skin Cream :
हिमालया की यह क्रीम सर्दियों के लिए नंबर 1 कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Winter) है। यह विंटर चेरी, इंडियन किनो ट्री, इंडियन पेनीवोर्ट और एलोवेरा अर्क से बनी है। इसके यूज से स्किन सूखे मौसम और प्रदूषण से बचती है। इसे हर तरह की त्वचा (Best Cold Cream for All Skin Type) पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम Dermatologist द्वारा टेस्टेड है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से स्किन एलर्जी से बची रहती है।
- इसे Women और Men दोनों Use कर सकते हैं।
- यह क्रीम स्किन सेल्स को फिर से जिंदा करती है।
(12) डव डीप मॉइस्चराइज़ेशन क्रीम – Dove Deep Moisturisation Cream :
डव की यह भी सबसे अच्छी डीप मॉइस्चराइज़िंग क्रीम है। यह त्वचा को डीप मॉइस्चराइज़ करती है। यह स्किन को हेल्दी और पोषित बनाती है। इसके इस्तेमाल से स्किन कोमल, यंग और निखरी हुई बनती है। यह 24 घंटे तक अपना असर दिखाती है और इसकी Smell भी काफी अच्छी है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम स्किन को मुलायम और रेशमी बनाती है।
- इसे हर तरह की त्वचा पर यूज कर सकते हैं और यह चिपचिपी भी नहीं है।
यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम
कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Cold Cream?
अगर आप चाहते हैं कि कोल्ड क्रीम आपकी स्किन में जाकर अच्छे से मिल जाए और आपकी त्वचा को मुलायम बनाए तो आप नीचे बताई गई चीजों का ख्याल रखें –
- कोल्ड क्रीम लगाने से पहले Face को धो लें।
- Face धोने के बाद तौलिए से हल्के-हल्के पोंछ लें।
- फेस के हिसाब से क्रीम लें।
- उंगलियों की Help से फेस पर डॉट-डॉट करके क्रीम लगा लें।
- हांथों से धीरे-धीरे Face पर मसाज करें।
- लास्ट में Skin में क्रीम को थोड़ी देर समाने दें।
- नहाने के बाद भी कोल्ड क्रीम लगा सकते हैं।
- फेशियल के बाद भी कोल्ड क्रीम का Use कर सकते हैं।
- कोल्ड क्रीम को मसाज क्रीम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोल्ड क्रीम के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :
प्रश्न – ठंडी में कौन सी क्रीम लगाना चाहिए चेहरे पर (Which Winter Cream is Best for Face)?
उत्तर – ठंडी में हमेशा अपने चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाना। इससे रूखी सूखी त्वचा से राहत मिलती है।
प्रश्न – सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम कौन सी है (Which is Best Cold Cream)?
उत्तर – इस पोस्ट में जितनी भी कोल्ड क्रीम के नाम बताए गए हैं सभी बेस्ट कोल्ड क्रीम हैं।
प्रश्न – कोल्ड क्रीम क्या काम आती है (What is the Use of Cold Cream)?
उत्तर – कोल्ड क्रीम ड्राय स्किन को नमी पहुंचाकर, स्किन मुलायम बनाकर, उन्हें काला पड़ने से रोकती है।
प्रश्न – क्या कोल्ड क्रीम चेहरे के लिए अच्छी होती है (Is Cold Cream Good for Face)?
उत्तर – हां, अगर आप भी चेहरे की ड्रायनेस से परेशान हैं तो कोल्ड क्रीम आपके लिए अच्छी साबित होगी।
प्रश्न – कोल्ड क्रीम कब लगाई जाती है (When to Use Cold Cream)?
उत्तर – कोल्ड क्रीम आप कभी भी लगा सकते हैं। बस अगर आप चेहरा धोने के फौरन बाद कोल्ड क्रीम का यूज करते हैं तो यह आपकी स्किन में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाती है।
प्रश्न – क्या कोल्ड क्रीम सिर्फ सर्दी के लिए है (Is Cold Cream Just for Colds)?
उत्तर – नहीं, सर्दी के साथ साथ अगर आपकी त्वचा गर्मी या अन्य मौसम में भी ड्राय होती है तो आप इसका यूज हमेशा कर सकते हैं।
प्रश्न – कोल्ड क्रीम के क्या फायदे हैं (Benefits of Cold Cream on Skin)?
उत्तर – कोल्ड क्रीम लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। यह आपकी स्किन में जाकर स्किन को नमी पहुंचाती है, उसे मुलायम बनाती है, रूखी सूखी त्वचा से छुटकारा दिलाती है। इससे स्किन का कालापन दूर होता है और स्किन ग्लो भी करती है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट से Best Cold Creams के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी। इसकी मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम आराम से Buy कर सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह 12 Best Cold Cream in India का आर्टिकल काम का लगा हो तो Please इसे सोशल मीडिया साइट्स जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। ऐसे Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए और बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!