8 बेस्ट हेयर जेल, जो आपके बाल करे सेट – Best Gel for Hair

8 Best Hair Gel, जो आपके बाल करे सेट

दोस्तों आजकल लोग बालों की हेयर स्टाइलिंग के लिए हेयर जेल का Use करते हैं। हेयर जेल का इस्तेमाल करके बाल अच्छे से सेट हो जाते हैं। मार्केट में आपको अलग अलग तरह के हेयर जेल मिल जाएंगे, लेकिन क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा हेयर जेल कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 8 Best Gel for Hair के आर्टिकल के द्वारा Best Hair Gel के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं।

8 Best Gel for Hair

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि हेयर जेल क्या होता है, हेयर जेल Buying Guide क्या है, Best Hair Gel कौन सा है, हेयर जेल का उपयोग कैसे करें, बालों में जेल लगाने के क्या फायदे हैं इत्यादि।

8 Best Hair Gels Price
(1) L’Oreal Paris Studio Hair Gel Check
(2) Arata Styling Hair Gel Check
(3) Himalaya Men Anti Dandruff Styling Gel Check
(4) Set Wet Hair Gel Casual Hold Check
(5) Schwarzkopf Taft Looks Marathon Power Gel Check
(6) Enliven De Cheveux Ultimate Hair Gel Check
(7) Gatsby Water Gloss Super Hard Gel Check
(8) Super Smelly Hemp Hold and Style Hair Gel Check

हेयर जेल क्या है – What is Hair Gel ?

हेयर जेल एक ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे बालों पर इस्तेमाल किया जाता है। हेयर जेल का यूज करके बालों को किसी भी स्टाइल में सेट कर सकते हैं। जेल बालों को सख्त बनाने का काम करता है, जिससे बाल लंबे टाइम तक सेट रहते हैं।

हेयर जेल खरीदने का तरीका – How to Buy Hair Gel ?

जब भी आप अपने लिए हेयर जेल खरीदें तो अपने दिमाग में निम्नलिखित पॉइंट्स को जरूर रखें –

  • हेयर जेल अपने बालों को ध्यान में रखकर ही खरीदें।
  • पतले बालों के लिए लाइट होल्ड जेल खरीदें।
  • मोटे बालों के लिए मीडियम होल्ड जेल ले सकते हैं।
  • अच्छी क्वालिटी का हेयर जेल ही खरीदें।
  • कम अल्कोहल वाले हेयर जेल Use करें।
  • हेयर जेल लेते टाइम यह ज़रूर देखें कि जेल डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है या नहीं।
  • कोई भी हेयर जेल लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ लें।
  • अगर आप शॉपिंग साइट से हेयर जेल Buy करना चाहते हैं तो यूजर्स के Reviews पढ़ने के बाद ही Order करें।
  • हेयर जेल हमेशा एक्सपर्ट की सलाह से ही खरीदें।
  • हेयर जेल खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट Check करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

8 सबसे अच्छे हेयर जेल – Best Gel for Hair Styling :

हर कोई अपने बालों के लिए बेस्ट जेल (Best Gel for Hair Hold) खरीदना चाहता है। इसलिए हम आपके लिए बेस्ट हेयर जेल की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आप अपने लिए कोई भी जेल Buy कर सकते हैं –

Best Hair Gel Reviews –

(1) लॉरियल पेरिस स्टूडियो हेयर जेल – L’Oreal Paris Studio Hair Gel :

L'Oreal Paris Studio Hair Gel

लॉरियल पेरिस को ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बेस्ट ब्रांड्स (Top Hair Gel Brands) में से एक माना जाता है। लॉरियल पेरिस कायह प्रो-बी 5 और कई सारे विटामिन्स से मिलकर बना बेस्ट हेयर जेल है। इसके यूज से बाल चमकदार, मज़बूत, टिकाऊ, साफ-सुथरे और लचीले बनते हैं। इसकी Help से बालों को Easily Style किया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता है।
  • इसे लगाने से बाल काफी टाइम तक सेट रहते हैं, क्योंकि इसकी पकड़ मज़बूत होती है।
  • यह बालों में अच्छे से मिल जाता है।
  • यह ट्रैवल फ्रेंडली है और धोने में आसान भी है।

(2) अराटा स्टाइलिंग हेयर जेल – Arata Styling Hair Gel :

Arata Styling Hair Gel

यह प्राकृतिक गुणों से भरपूर टॉप हेयर जेल है। इसमें मौजूद ऑर्गेनिक अलसी, विटामिन-E और अन्य पोषक तत्व बालों को पोषण देकर मुलायम बनाते हैं। यह बालों को सैलॉन जैसी पकड़ देता है, वो भी 12 घंटे तक। इसके इस्तेमाल से बालों का विकास अच्छे से होता है, इसलिए इसे Best Gel for Hair Growth भी कहते हैं । इसे हर तरह के बालों पर यूज किया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह सल्फेट, एसएलएस, रंजन और पैराबेन फ्री जेल है।
  • यह लंबे टाइम तक बालों में टिका रहता है।
  • यह शाकाहारी है और इसमें किसी भी तरह का हानिकारक रसायन नहीं है।
  • इसे Daily Use कर सकते हैं। यह धोने में आसान है।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे

(3) हिमालय मेन एंटी डैंड्रफ स्टाइलिंग जेल – Himalaya Men Anti Dandruff Styling Gel :

हिमालय जेल को बनाने में टी-ट्री ऑयल और बांस के अर्क का उपयोग हुआ है। इसके यूज से बाल हेल्थी बनते हैं और अच्छे से स्टाइल हो जाते हैं। इससे बालों की रूसी और खुजली खत्म की जा सकती है। साथ ही इससे सर को आराम मिलता है। इस जेल की पकड़ काफी मज़बूत है, इसलिए इसे Best Hair Gel for Men कहा गया है।

फायदे (Advantages) –

  • यह पैराबेन, अल्कोहल, और फ्थालेट फ्री जेल है।
  • यह चिपचिपा नहीं है।
  • लगाने पर भीगा हुआ लगता है।
  • यह ट्रैवेल फ्रेंडली जेल है।

(4) सेट वेट हेयर जेल कैजुअल होल्ड – Set Wet Hair Gel Casual Hold : 

Set Wet Hair Gel Casual Hold

यह डेली यूज वाला बेस्ट हेयर स्टाइलिंग जेल है, जो बाल चिकना बनाकर झड़ना रोकता है। साथ ही वालों को अच्छी शाइन देने में Help करता है। यह काफी टाइम तक चलता है। इसका यूज हर तरह के बालों पर किया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह हर तरह के बालों के लिए यूजफुल साबित होता है।
  • यह फ्रिजी बालों को चिकना कर चमकदार बनाता है।
  • सिंपल स्टाइल करने के लिए बेस्ट है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी शेविंग क्रीम, जो शेविंग बनाए आसान

(5) श्वार्जकोफ़ टैफ्ट लुक्स मैराथन पॉवर जेल – Schwarzkopf Taft Looks Marathon Power Gel : 

Schwarzkopf Taft Looks Marathon Power Gel

यह स्पेशली Men के लिए तैयार किया गया है, जो अब तक का सबसे अच्छा हेयर जेल है। इसे Women भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके यूज से घुंगराले बालों को सेट करने में मदद मिलती है। यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है और 48 घंटों तक टिका रहता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसकी पकड़ मज़बूत है। साथ ही चिपचिपा नहीं होता।
  • इसकी बनावट मोटी और चिपचिपी है।

(6) एनलिवेन अल्टीमेट हेयर जेल – Enliven De Cheveux Ultimate Hair Gel :

एनलिवेन अल्टीमेट हेयर जेल

इसे भी Best Gel for Curly Hair की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके यूज से कर्ल को सेट कर सकते हैं और फ्रिज़ी बालों को रोक सकते हैं। इसमें सिलिकॉन, पैराफिन, अल्कोहल, खनिज तेल और सल्फेट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही इसकी पकड़ मज़बूत है।

फायदे (Advantages) –

  • यह घुंघराले बालों को सेट करता है।
  • फ्रीजी बालों को रोकने में हेल्प करता है।

यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट सनस्क्रीन, जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए

(7) गैट्सबी वॉटर ग्लॉस सुपर हार्ड जेल – Gatsby Water Gloss Super Hard Gel :

Gatsby Water Gloss Super Hard Gel

यह भी स्टाइलिंग के लिए बेस्ट हेयर जेल है। इसकी पकड़ काफी मज़बूत होती है। इसके इस्तेमाल से बाल अच्छी तरह सेट होकर काफी टाइम तक चलते हैं। यह चिपचिपा नहीं होता है। इससे बाल चमकदार बनते हैं। यह आपके बालों को गीला लुक देता है, इसलिए इसे Best Hair Gel for Wet Look भी कहते हैं।

फायदे (Advantages) –

  • यह आपके बालों को गीला लुक देता है।
  • इसकी पकड़ मज़बूत है।

(8) सुपर स्मेली हेम्प होल्ड एंड स्टाइल जेल – Super Smelly Hemp Hold and Style Hair Gel :

सुपर स्मेली हेम्प होल्ड एंड स्टाइल जेल

हेम्प होल्ड जेल भी टॉप हेयर जेल की लिस्ट में शामिल है। इसके Use से रूसी, नुकसान, और कणों से प्रोटेक्शन मिलता है। साथ ही जल्दी बाल सफेद होने वाली Problem से भी बचा जा सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना और खुजली जैसी प्रॉब्लम से निजात पाई जा सकती है। इसमें मौजूद अलसी तेल, आंवला, भांग तेल, रोज़मेरी जेल, अंगूर की बीज और एलोवेरा जैसे तत्व बालों को नामीदर, हेल्दी, पोषित, चमकदर बनाकर मैट या गीला लुक देने में मदद करते हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें सल्फेट, पैराबेन, पेट्रोलियम, फॉर्मल डिहाइड नहीं मिला है।
  • यह जेल शाकाहारी होने के साथ-साथ मेडसेफ प्रमाणिक भी है।

यह भी पढ़ें – बालों के लिए 5 सबसे अच्छी मेहंदी

हेयर जेल लगाने का तरीका – How to Apply Hair Gel ?

अपने बालों में सही ढंग से जेल अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. अपने बालों के हिसाब से सही जेल लें।
  2. जेल लगाने से पहले बालों को अच्छे से धोएं।
  3. कभी भी गंदे और ऑयली बालों पर हेयर जेल का Use ना करें।
  4. बालों को धोने के बाद हल्के नम बालों पर जेल लगाना चाहिए।
  5. बालों के हिसाब से थोड़ा सा जेल लें।
  6. उंगलियों पर जेल लेकर हाथों की हेल्प से हाथों पर रगड़ें।
  7. हेयर जेल को शैंपू की तरह बालों पर अप्लाई करें।
  8. ज़्यादा जेल लगाने से बचें।
  9. जेल को हेयरलाइन के ऊपर से लगाकर पीछे गर्दन तक ले जाएं।
  10. जेल को अच्छे से लगाने के लिए कंघी का यूज भी कर सकते हैं।
  11. हेयर जेल लगाकर बालों को अच्छी तरह सेट कर लें।
  12. जेल सूखने के बाद ठोस हो जाता है और बाल सेट करना मुश्किल होता है।
  13. हेयर स्टाइल होने के बाद जेल सूखने का Wait करें। सूखने के बाद आपको मनचाहा लुक मिलेगा, जो लंबे टाइम तक टिका रहेगा।

हेयर जेल लगाने के फायदे – Benefits of Hair Gel :

हेयर जेल लगाने के कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

  • हेयर जेल के इस्तेमाल से बालों को घनापन मिलता है।
  • हेयर जेल बालों को बाउंसी बनाते हैं।
  • इसके यूज से बाल एक साथ बने रहते हैं।
  • जेल घुंघराले बालों को सेट करता है।
  • हेयर जेल से बालों को कर्ल शेप मिलता है।
  • हेयर जेल को बालों में नमी देकर लगाने से अच्छा रिजल्ट मिलता है।
  • हेयर स्टाइल को ज़्यादा समय तक टिकाए रखने के लिए गीले बालों को सेट करके जेल लगाएं।
  • हेयर जेल के उपयोग से मौसम बदलने पर भी बालों की हेयर स्टाइलिंग खराब नहीं होती।
  • यह बालों पर अच्छी पकड़ बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे गुलाब जल, जो आपका चेहरा निखारे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :

प्रश्न – बालों पर जेल क्यों लगाते हैं (Why Use Hair Gel)?

उत्तर – बाल सेट करने या बालों की स्टाइलिंग के लिए जेल का यूज करते हैं।

प्रश्न – बालों के लिए सबसे अच्छा जेल कौन सा है (Which is the Best Gel for Hair)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी जेल बालों के लिए बेस्ट हैं। आप इनमें से कोई भी हेयर जेल खरीद सकते हैं।

प्रश्न – क्या रोजाना हेयर जेल का इस्तेमाल करना अच्छा है (Is It Good to Use Hair Gel Daily)?

उत्तर – हेयर जेल के रोजाना इस्तेमाल से आपको डैंड्रफ या रूसी की प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए इसका ज्यादा यूज करने से बचना चाहिए।

प्रश्न – घुंघराले बालों के लिए कौन सा हेयर जेल अच्छा है (Best Hair Gel for Curly Hair)?

उत्तर – श्वार्जकोफ़ टैफ्ट जेल और एनलिवेन अल्टीमेट जेल घुंघराले बालों के अच्छा होता है।

प्रश्न – क्या पतले बालों पर हेयर जेल लगाना चाहिए (Can You Use Gel on Thin Hair)?

उत्तर – अगर आपके बाल ज्यादा पतले हैं तो आप हल्का हेयर जेल यूज कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या हेयर जेल से बाल घने होते हैं (Does Gel Make Hair Thicker)?

उत्तर – हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बाल घने और मोटे दिखाई देते हैं।

प्रश्न – क्या हेयर जेल बालों को जगह पर रखता है (Does Gel Keep Hair in Place)?

उत्तर – हां, हेयर जेल बालों को एक जगह पर टिकाए रखने का काम करता है।

प्रश्न – बालों में जेल कब लगाना चाहिए (When to Apply Hair Gel)?

उत्तर – बाल धोने के बाद हलके गीले बालों में ही हेयर जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट हेयर सीरम, जो बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी

आशा करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Hair Gels के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से सबसे अच्छा हेयर जेल आराम से Buy कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 8 Best Gel for Hair का आर्टिकल सच में यूजफुल लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और अपने लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट खरीदने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!

Leave a Comment