10 Best Shaving Cream, जो शेविंग बनाए आसान
शेविंग करते टाइम दाढ़ी के मोटे बाल निकालना मुश्किल होता है। इस मुश्किल को आसानी में बदलने के लिए मार्केट में बहुत सारी शेविंग क्रीम आती है। शेविंग क्रीम आपके दाढ़ी के बालों को बिना दर्द के स्मूथली निकालने का काम करती है। पर क्या आपको पता है कि सबसे अच्छी शेविंग क्रीम कौन सी होती है? अगर नही, तो इसका पता करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बेस्ट शेविंग क्रीम के बारे में जानने के लिए आप मेरे इस Top 10 Shaving Cream in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Shaving Cream for Men के बारे में विस्तार से।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि शेविंग क्रीम क्या होती है, शेविंग क्रीम Buying Guide क्या है, सबसे अच्छी शेविंग क्रीम कौन सी है, शेविंग क्रीम का उपयोग कैसे करें इत्यादि।
10 Best Shaving Creams for Men | Price |
(1) NIVEA MEN Sensitive Shaving Cream | Check |
(2) Dettol Cool Shaving Cream | Check |
(3) Park Avenue Cool Blue Shaving Cream | Check |
(4) Neutrogena Men Skin Clearing Shaving Cream | Check |
(5) Bombay Shaving Company Shaving Cream | Check |
(6) AXE Denim Lather Shaving Cream | Check |
(7) Yardley London Gold Shaving Cream | Check |
(8) Godrej Cool Menthol Shaving Cream | Check |
(9) AXE Ice Chill Shaving Cream | Check |
(10) The Body Shop Softening Shaving Cream | Check |
शेविंग क्रीम क्या है – What is Shaving Cream in Hindi?
शेविंग क्रीम दाढ़ी के मोटे बालों को मुलायम बनाने, नामी देने, जलन कम करने, सुरक्षा परत बनाने का काम कर कटने, जलने से बचाती है। इसके Use से शेविंग करना काफी आसान हो जाता है।
शेविंग क्रीम खरीदने का तरीका – How to Buy Shaving Cream?
शेविंग क्रीम खरीदते वक्त आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं –
- हमेशा अच्छे ब्रांड की शेविंग क्रीम खरीदें।
- कोई भी शेविंग क्रीम लेते टाइम उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
- शेविंग क्रीम लेते वक्त उसमें मिले इंग्रेडिएंट्स ज़रूर देखें।
- शेविंग क्रीम में बादाम, एवोकाडो, और नारियल का तेल होना चाहिए।
- ऐसी शेविंग क्रीम लें जिसे यूज करना आसान हो।
- शेविंग क्रीम चिकनी और चमकदार होनी चाहिए।
- शेविंग क्रीम लेते समय एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
- अगर आप शेविंग क्रीम Online Buy करना चाहते हैं तो यूजर्स के Reviews ज़रूर पढ़ें।
- अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही शेविंग क्रीम खरीदें।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
10 सबसे अच्छी शेविंग क्रीम – Best Shaving Cream in India :
नीचे मैं आपके लिए बेस्ट शेविंग क्रीम इन इंडिया की लिस्ट लेकर आई हूं, जिसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी शेविंग क्रीम खरीद सकते हैं –
Best Shaving Cream Review –
(1) निविया मेन सेंसिटिव शेविंग क्रीम – NIVEA MEN Sensitive Shaving Cream :
निविया कंपनी काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स अच्छी क्वालिटी के होते हैं, जिनमें से एक शेविंग क्रीम भी है। निविया की यह क्रीम भी बेस्ट शेविंग क्रीम है। यह Sensitive Skin के लिए परफेक्ट होती है। शेविंग करते वक्त यह दाढ़ी को नर्म करके शेविंग को आसान बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से जलन नहीं होती। साथ ही Skin Healthy और चिकनी बनती है।
- इसमें विच हेज़ल और कैमोमाइल अर्क मिला हुआ है।
(2) डेटॉल कूल शेविंग क्रीम – Dettol Cool Shaving Cream :
Dettol Shaving Cream जीवाणुरोधी गुण से भरपूर बेस्ट क्रीम है, जो शेविंग करते टाइम चिकना झाग बनाने का काम करती है। साथ ही यह रेज़र बर्न और कटने से बचाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम और फ्रेश हो जाती है।
- यह क्रीम कटने और रेज़र बर्न से बचाकर स्किन को हेल्थी बनाती है।
यह भी पढ़ें – पुरुषों की त्वचा के लिए 13 बेस्ट फेयरनेस क्रीम
(3) पार्क एवेन्यू कूल ब्लू शेविंग क्रीम – Park Avenue Cool Blue Shaving Cream :
यह भी अब तक की सबसे अच्छी दाढ़ी बनाने वाली क्रीम कहलाती है। यह शेविंग करते समय अच्छा खासा झाग बनाती है। साथ ही ठंडक और फ्रेशनेस देने का काम भी करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज से स्किन मॉइस्चराइज़ होती है।
- इसमें मौजूद परफ्यूम और मेंथॉल फ्रेश फील कराते हैं।
- इसके उपयोग से रेज़र बर्न से बचा जा सकता है।
(4) न्यूट्रोजेना मेन शेविंग क्रीम – Neutrogena Men Skin Clearing Shaving Cream :
न्यूट्रोजेना मेन शेविंग क्रीम को भी बेस्ट शेविंग क्रीम फॉर मेन की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके Use से मोटे बालों और रेज़र बर्न से बचा जा सकता है। साथ ही यह जलन कम करके स्किन को आराम देती है।
फायदे (Advantages) –
- यह एक Oil-Free और नॉन फ़ोमिंग फ़ॉर्मूला वाली शेविंग क्रीम है।
- इस शेविंग क्रीम में मॉइस्चराइज़र और ग्लिसरीन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे शैम्पू, जो बाल बनाए हेल्थी
(5) बॉम्बे शेविंग कंपनी शेविंग क्रीम – Bombay Shaving Company Shaving Cream :
यह सेंसेटिव स्किन के लिए अच्छी क्रीम मानी जाती है। इसलिए इसे Best Shaving Cream for Sensitive Skin भी कहा जाता है। इसे एलोवेरा, मेंथॉल और टी ट्री ऑयल के गुणों से मिलाकर तैयार किया गया है, जो शेविंग को आसान बनाने का काम करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- टी ट्री ऑयल आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है।
- इसके यूज से Skin Swelling और मुहांसों से बचा जा सकता है।
(6) एक्स डेनिम लेदर शेविंग क्रीम – AXE Denim Lather Shaving Cream :
यह शेविंग क्रीम भी बेस्ट शेविंग क्रीम में से एक है। इसके इस्तेमाल से स्किन खूबसूरत और नमीदार बनती है। यह शेविंग के टाइम पर अच्छी तरह झाग बनाकर स्टबल के खुरदूरे पैच को साफ करने में Help करती है।
फायदे (Advantages) –
- यह Fresh Feel कराकर स्किन नमीदार और मुलायम बनाती है।
- यह क्रीम क्रीमी झाग और मॉइस्चराइज़िंग से भरपूर है।
(7) यार्डली लंदन गोल्ड शेविंग क्रीम – Yardley London Gold Shaving Cream :
यह एक मॉइस्चराइजिंग झाग वाली बेस्ट शेविंग क्रीम है। इसमें ग्लिसरीन और मुसब्बर वेरा मौजूद है, जो दाढ़ी चिकनी और मुलायम बनाने में मदद करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से रेज़र बर्न और जलन से बचा जा सकता है।
- इसके यूज से दाढ़ी चिकनी और मुलायम होती है।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट कंडीशनर, जो बालों को दे खूबसूरती
(8) गोदरेज कूल मेंथॉल शेविंग क्रीम – Godrej Cool Menthol Shaving Cream :
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए गोदरेज कूल मेंथॉल शेविंग क्रीम सबसे अच्छी शेविंग क्रीम मानी जाती है। इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज़ और पोषित होती है। साथ ही स्मूथ और सॉफ्ट शेविंग मिलती है।
फायदे (Advantages) –
- इसको ब्रश से लगाने पर चिपकती नहीं है।
- यह चिकने झाग बनाती है, जो फेस पर हल्की महसूस होती है।
(9) एक्स आइस चिल शेविंग क्रीम – AXE Ice Chill Shaving Cream :
यह शेविंग क्रीम भी बेस्ट शेविंग क्रीम फॉर मेन है। यह क्रीम आपको ठंडक महसूस कराती है, साथ ही Freshness भी देती है। इसके उपयोग से Skin Moisturize और शांत बनती है। यह शेविंग करना Easy बनाती है।
फायदे (Advantages) –
- इसका कॉलिंग फार्मूला स्किन फ्रेश बनाता है।
- इसके Use से इरिटेशन फ्री और स्मूथ शेविंग के लिए अच्छा झाग बनता है।
यह भी पढ़ें – 9 बेस्ट शेविंग मशीन
(10) द बॉडी शॉप सॉफ्टनिंग शेविंग क्रीम – The Body Shop Softening Shaving Cream :
इसे पेरुवियन मैका रूट से मिलाकर तैयार किया गया है। यह एक Cruelty Free और Vegetarian शेविंग क्रीम है। इसके यूज से त्वचा चिकनी, कोमल और दाग धब्बों से फ्री रहती है। इसलिए इसे भी बेस्ट शेविंग क्रीम इन इंडिया कहा जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसे तिल और अखरोट के तेल से बनाया गया है, जो स्किन की गंदगी को नर्म करने में हेल्प करते हैं।
- इसके इस्तेमाल से शेविंग के बाद स्किन चिकनी और मुलायम हो जाती है।
शेविंग क्रीम से शेविंग कैसे करें – How to Use Shaving Cream on Face :
शेविंग क्रीम का यूज करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने Face को अच्छी तरह धो लें।
- फेस धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना ज़्यादा बेहतर होता है।
- अब अपनी दाढ़ी के हिसाब से शेविंग क्रीम निकालें।
- क्रीम निकालने के बाद ब्रश की Help से क्रीम को अच्छी तरह से दाढ़ी के पार्ट्स पर लगाएं।
- अब रेज़र लें, जो तेज धार का हो।
- अब रेज़र से शेव करना स्टार्ट करें।
- ध्यान रहे कि हमेशा आराम से शेव करें, जल्दी में शेव करने से कटने का खतरा रहता है।
- शेव करने के बाद फेस को पानी से धोएं।
- अब तौलिए की मदद से हल्के हाथ से फेस को पोंछ लें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे साबुन, जो आपकी त्वचा को निखारे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :
प्रश्न – सबसे अच्छी शेविंग क्रीम कौन सी है (What is the Best Shaving Cream)?
उत्तर – इस पोस्ट में ऊपर बताई गई सभी शेविंग क्रीम बेस्ट शेविंग क्रीम कहलाती है।
प्रश्न – शेविंग का कौन सा तरीका बेहतर है (What is the Best Way to Shave)?
उत्तर – अपनी दाढ़ी के बालों के स्ट्रेट में शेव करना और फिर स्मूथ फिनिश के लिए उल्टे डायरेक्शन में शेव करना बेहतर तरीका है।
प्रश्न – हफ्ते में कितनी बार शेविंग करनी चाहिए (How Many Times a Week Should You Shave)?
उत्तर – स्किन पर किसी तरह का कोई नुकसान न हो, इसलिए हफ्ते में एक बार शेव करना फायदेमंद माना जाता है।
प्रश्न – क्या इलेक्ट्रिक शेविंग बेहतर है (Is Electric Shaving Better)?
उत्तर – हां बिल्कुल, इलेक्ट्रिक शेविंग आपको एक बेहतर लुक देने में हेल्प करती है।
प्रश्न – शेविंग करने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए (What to Apply on Face Before Shaving)?
उत्तर – शेविंग करने से पहले आपको अपने चेहरे पर शेविंग क्रीम लगाना चाहिए।
प्रश्न – शेविंग करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए (What to Apply on Face After Shaving)?
उत्तर – शेव करने के बाद आपको जलन, खुजली, रैशेज आदि से राहत मिले, इसलिए आपको अपने फेस पर बर्फ लगाना चाहिए।
प्रश्न – शेविंग क्रीम से क्या फायदा है (What is the Benefits of Shaving Cream)?
उत्तर – शेविंग क्रीम से आपकी दाढ़ी नम और मुलायम होती है। इसके द्वारा रेजर बड़ी ही आसानी से आपके बालों को शेव कर पाता है।
प्रश्न – क्या हम शेविंग क्रीम की जगह साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं (Can We Use Soap Instead of Shaving Cream)?
उत्तर – शेविंग क्रीम बालों को मुलायम करती है, जबकि साबुन स्किन को ड्राय कर देता है। इसलिए क्रीम की जगह साबुन का इस्तेमाल करना बेहतर नहीं है।
प्रश्न – शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कब करना चाहिए (When to Use Shaving Cream)?
उत्तर – हमेशा दाढ़ी बनाने से पहले अपने चेहरे पर शेविंग क्रीम लगानी चाहिए, फिर शेव करना चाहिए।
प्रश्न – शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करने से क्या होता है (What Happens If You Don’t Use Shaving Cream)?
उत्तर – अगर शेविंग करने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते तो रेज़र द्वारा आपकी स्किन जल सकती है। साथ ही त्वचा के कटने और छिलने का खतरा भी रहता है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स
आशा है कि आपको मेरी इस पोस्ट के द्वारा Best Shaving Cream for Men’s Face in India के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी Help से आप अपने लिए सबसे अच्छी शेविंग क्रीम आसानी से Buy कर सकते हैं। यदि आपको शेविंग क्रीम से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप बिना परेशानी के कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 10 Best Shaving Cream for Men in India का आर्टिकल सच में पसंद आया हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर Share करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products खरीदने के लिए मेरे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!
Best best best..