चेहरे के लिए 10 सबसे अच्छे क्लींज़र – Best Cleanser for Face

10 Best Cleanser for Face –

दोस्तों बाहर की धूल, मिट्टी, प्रदूषण और धूप से Skin Dull और खराब हो जाती है। इन Problems को दूर करने के लिए लोग क्लींज़र का Use करते हैं। यह स्किन के अंदर जाकर स्किन डीप क्लीन करके उसे हेल्दी और चमकदार बनाता है। त्वचा को साफ करने और Glowing बनाने के लिए लोग अलग-अलग कंपनी के क्लींज़र का इस्तेमाल करते हैं। पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा क्लींजर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 10 Best Face Cleanser in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Cleanser for Face के बारे में पूरी जानकारी।

Best Cleanser for Face

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि क्लींज़र क्या होता है, Cleanser Buying Tips क्या है, Best Cleanser कौन सा है, क्लींजर कैसे यूज़ करते हैं इत्यादि।

10 Best Cleansers for Face Price
(1) Biotique Bio Berberry Hydrating Cleanser Check
(2) Plum Hello Aloe Gentle Cleansing Lotion Check
(3) VLCC Sandal Cleansing Milk Check
(4) Oxyglow Aloe Vera and Citrus Deep Cleansing Milk Check
(5) L’Oreal Paris Skin Expert Rare Flowers Cleansing Milk Check
(6) Minimalist Gentle Cleanser Check
(7) Cetaphil Oily Skin Cleanser Check
(8) L’Oreal Paris Glycolic Bright Face Cleanser Check
(9) The Derma Co Creamy Face Cleanser Check
(10) Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser Check

क्लींजर क्या है – What is Cleanser for Face :

क्लींजर एक ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसका यूज करके स्किन को अंदर से साफ किया जाता है और स्किन ग्लोइंग, हेल्थी और सॉफ्ट बनती है। क्लींज़र के उपयोग से त्वचा एकदम साफ हो जाती है, जिससे Pimple और Acne जैसी प्रॉब्लम्स से बचा जा सकता है।

क्लींज़र खरीदने का तरीका – How to Buy Cleanser :

जब भी आप अपने लिए फेस क्लींजर खरीदें तो नीचे बताई गई बातों को जरूर फॉलो करें –

  • फेस क्लींज़र लेते टाइम अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें।
  • क्लींज़र लेते वक्त एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
  • Oily Skin के लिए जेल क्लींज़र का Use करना चाहिए।
  • Dry Skin के लिए क्रीम क्लींज़र का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपकी स्किन ज़्यादा ऑयली है तो फोम क्लींजर का यूज करें, यह बेस्ट क्लींज़र होता है।
  • फोम क्लींज़र का उपयोग Combination Skin पर भी किया जा सकता है।
  • Sensitive और Dry स्किन वालों के लिए क्लींज़र बाम सबसे अच्छा ऑप्शन है।
  • कोई भी क्लींज़र लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  • अगर आप क्लींज़र को Online खरीदना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
  • खरीदते वक्त यह ज़रूर देखें कि क्लींज़र Dermatologist द्वारा Tested है या नहीं।
  • हमेशा ब्रांडेड क्लींज़र ही खरीदें।
  • कोशिश करें कि कम से कम केमिकल वाला या Chemical Free Cleanser लें।

यह भी पढ़े 7 सबसे अच्छे टोनर, जो चेहरा बनाएं ग्लोइंग

10 सबसे अच्छे क्लींज़र के नाम – Best Cleanser in India :

अपने लिए सही क्लींजर खरीदने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए नीचे मैं आपके लिए बेस्ट फेस क्लींजर की लिस्ट लेकर आई हूं। इनमें से आप अपने लिए कोई भी क्लींजर Buy कर सकते हैं –

Top Cleanser for Face Reviews –

(1) बायोटिक बायो बर्बेरी हाइड्रेटिंग क्लींजर – Biotique Bio Barberry Hydrating Cleanser :

Biotique Bio Berberry Hydrating Cleanser

यह विटामिन सी से भरपूर बायोटिक बायो का सबसे अच्छा क्लींज़र है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे Skin के Renewal Process को बढ़ावा मिलता है, जिससे त्वचा चमकदार, साफ, मुलायम और कोमल बनती है।

(2) प्लम क्लींजिंग लोशन – Plum Hello Aloe Gentle Cleansing Lotion :

Plum Hello Aloe Gentle Cleansing Lotion

यह एक Tonic की तरह काम करने वाला Best Cleanser Milk है, जिसे दूध और एलोवेरा के रस से मिलाकर बनाया गया है। दूध और एलोवेरा के रस से स्किन चमकदार व सॉफ्ट बनती है। साथ ही स्किन को पोषण भी मिलता है।

(3) वीएलएलसी सैंडल क्लींजिंग मिल्क – VLCC Sandal Cleansing Milk :

VLCC Sandal Cleansing Milk

यह भी अब तक का सबसे अच्छा क्लींज़िंग मिल्क है, जिसे दूध और चंदन से मिलाकर तैयार किया गया है। ये दोनो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। यह त्वचा से गंदगी को साफ कर स्किन Oil-Free बनाने में Help करते हैं।

यह भी पढ़े 7 सबसे अच्छे फेस सीरम, जो बढ़ती उम्र को रोके

(4) ऑक्सीग्लो एलोवेरा क्लींजिंग मिल्क – Oxyglow Aloe Vera and Citrus Deep Cleansing Milk :

Oxyglow Aloe Vera and Citrus Deep Cleansing Milk

यह भी Best Cleansing Milk for Face है, जो साइट्रस और एलोवेरा से मिलकर बना है। एलोवेरा से स्किन मॉइश्चराइज और सॉफ्ट होती है। साथ ही साइट्रस से स्किन को अंदर तक साफ किया जा सकता है। इस क्लींज़िंग मिल्क के Use से स्किन की अच्छी देखभाल की जा सकती है।

(5) लॉरियल पेरिस क्लींजिंग मिल्क – L’Oreal Paris Skin Expert Rare Flowers Cleansing Milk :

L'Oreal Paris Skin Expert Rare Flowers Cleansing Milk

L’Oreal के इस क्लींजिंग मिल्क को गुलाब और कमल के अर्क से तैयार किया गया है, जो Skin कोमल, मॉइस्चराइज़ और साफ करने में काफी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से Skin Glowing और Healthy बनाई जा सकती है। इसलिए इसे भी Best Cleanser for Face की लिस्ट में शामिल किया गया है।

(6) मिनिमलिस्ट जेंटल क्लींजर – Minimalist Gentle Cleanser :

Minimalist Gentle Cleanser

विटामिन B5 से भरपूर यह भी बेस्ट क्लींजर इन इंडिया है, जिसे खास फार्मूला से तैयार किया गया है। यह स्किन को Healthy बनाकर डीप क्लीन करने में Help करता है। ड्राई स्किन के लिए यह एकदम परफेक्ट क्लींजर (Best Cleanser for Dry Skin) है। इसका यूज महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। इसलिए इसे Best Cleanser for Men and Women कहा गया है।

(7) सेटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर – Cetaphil Oily Skin Cleanser :

Cetaphil Oily Skin Cleanser

यह एक जेंटल क्लींज़र है, जो ऑयली स्किन (Best Cleanser for Oily Skin) वालो के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके उपयोग से त्वचा Deep Clean होकर Healthy बनती है। इसके इस्तेमाल से स्किन Pimple Free और Glowing बनाई जा सकती है। इस क्लींजर को Daily Use कर सकते हैं। इसलिए यह भी सबसे अच्छा क्लींज़र कहलाता है।

यह भी पढ़े 10 सबसे अच्छे फेस वॉश जो दें निखरी ग्लोइंग स्किन

(8) लॉरियल पेरिस ग्लाइकोलिक ब्राइट फेस क्लींजर – L’Oreal Paris Glycolic Bright Face Cleanser :

लॉरियल पेरिस ग्लाइकोलिक ब्राइट फेस क्लींजर

L’Oreal के इस क्लींजर को भी बेस्ट क्लींजर फॉर फेस की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका यूज करके स्किन को ब्राइट, ग्लोइंग और हेल्थी बनाया जा सकता है। यह स्किन को डीप क्लीन करके डार्क स्पॉट्स को कम करता है। साथ ही स्किन एक्सफोलिएट करके उसे निखारने का काम करता है। इसके अलावा यह पिंपल जैसी Problems से भी छुटकारा दिलाता है।

(9) द डर्मा को क्रीमी फेस क्लींजर – The Derma Co Creamy Face Cleanser :

The Derma Co Creamy Face Cleanser

यह क्रीमी फॉर्मूला वाला बेस्ट क्लींज़र है। यह फेस क्लींज़र स्किन के लिए Safe है। इसका Use करके त्वचा ग्लोइंग (Best Cleanser for Glowing Skin) और Healthy बनाई जा सकती है। साथ ही यह स्किन हाइड्रेट करने में भी Helpful साबित होता है।

(10) न्यूट्रोगेना डीप क्लीन फेशियल क्लींजर – Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser :

Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser

यह क्लींज़र भी सबसे अच्छे क्लींज़र की लिस्ट में शामिल है। इसका उपयोग हर तरह की स्किन (Best Face Cleanser for All Skin Types) के लिए किया जा सकता है। इस क्लींज़र के इस्तेमाल से डेड सेल्स हटाकर स्किन ग्लोइंग बनाई जा सकती है। वहीं यह स्किन के लिए हर तरह से सेफ है। यह अल्कोहल और ऑयल फ्री क्लींज़र है।

यह भी पढ़े 10 सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम

क्लींजर इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Cleanser on Face?

सिर्फ बेस्ट क्लींजर खरीद लेना ही आपके लिए काफी नहीं है। आपको उसका ठीक से यूज करना भी आना चाहिए। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से अपने फेस पर क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले अपने बालों को बांध लें।
  2. अब हाथों को अच्छे से धो लें।
  3. क्लींज़िंग मिल्क निकाल कर उसे स्किन के तापमान इतना गर्म करें।
  4. अब क्लींज़िंग मिल्क को फेस पर लगाएं।
  5. 10 सेकंड तक अपने हाथों को गालों पर रखें।
  6. अब Face को 5 बार आराम से थपकी दें या फिर टैप करें।
  7. हाथों की मदद से क्लींज़िंग मिल्क से फेस पर मसाज करें।
  8. चेहरे को गुनगुने पानी की Help से धोएं।
  9. अगर फेस के कई Parts में मिल्क रह गया हो तो एक गर्म कपड़ा लें और उससे साफ कर लें।
  10. धोने के बाद मॉइस्चराइज़र और टोनर लगाना न भूलें।
  11. क्लींज़िंग मिल्क का इस्तेमाल सुबह और शाम करें।
  12. मेकअप को साफ करने के लिए भी क्लींज़िंग मिल्क एक अच्छा Option है।

क्लींजर के फायदे क्या हैं – Advantages of Cleanser :

चेहरे की त्वचा के लिए क्लींजर काफी कारगर साबित होता है। यह स्किन की गहरे से सफाई करने के साथ ही उसे नेचुरल ग्लो देने में भी मदद करता है। इसके अलावा क्लींजर इस्तेमाल करने के निम्नलिखित लाभ होते हैं –

  • क्लींजर का उपयोग करने से स्किन में जमी धूल-मिटटी साफ़ होती है।
  • यह त्वचा को बैक्टीरिया, वायरस और डेड सेल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • क्लींजर मिल्क त्वचा को फ्रेश, साफ़ और फेयर बनाने में भी हेल्प करता है।
  • क्लींजर का रोज़ इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
  • स्किन को जवां रखने में भी क्लींजर की अहम भूमिका होती है।

यह भी पढ़े 8 सबसे अच्छे फेस पैक, जो आपका चेहरा निखारे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :

प्रश्न – चेहरे पर क्लींजर का क्या काम होता है (Work of Face Cleanser)?

उत्तर – फेस क्लींजर स्किन को गहराई से साफ़ करता है। यह चेहरे की मृत कोशिकाओं, तेल, गंदगी आदि को साफ़ करने में काफी लाभकारी साबित होता है।

प्रश्न – क्लींजर के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए (What to Apply on Face After Cleansing)?

उत्तर – क्लींजर के बाद चेहरे पर हमेशा टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रश्न – चेहरे पर क्लींजर कैसे करते हैं (How to do Cleansing on Face)?

उत्तर – इस पोस्ट में मैंने आपको क्लींजर उपयोग करने का तरीका बताया है।

प्रश्न – क्लींजर कब लगाते हैं (When to Apply Cleanser on Face)?

उत्तर – क्लींजर का इस्तेमाल आप रात में दिन भर की गंदगी निकालने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप मेकअप रिमूव करने के लिए भी क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा क्लींजिंग मिल्क कौन सा है (Which is the Best Cleansing Milk in India)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी क्लींजर मिल्क बेस्ट हैं। आप अपने मुताबिक इनमें से कोई भी Buy कर सकते हैं।

प्रश्न – मुझे किस स्किन क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए (What Skin Cleanser Should I Use)?

उत्तर – आप ऐसे क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें जो हाइपोएलर्जेनिक हो। साथ ही खुशबू, केमिकल और अल्कोहल फ्री हो और जिसमें झाग न बनने वाला फ़ॉर्मूला मौजूद हो। वहीं आपको सैलिसिलिक या ग्लाइकोलिक एसिड जैसे एक्सफ़ोलीएटर्स वाले Antibacterial Cleanser से भी बचना ज़रूरी है, जो आपकी Skin को Dry कर सकते हैं।

प्रश्न – क्लींजिंग क्यों की जाती है (Why is Cleaning Done)?

उत्तर – क्लींजर त्वचा में मौजूद धूल, मिट्टी, कड़, तेल आदि को गहराई से साफ करता है, इसलिए लोग क्लींजिंग करना पसंद करते हैं।

प्रश्न – चेहरे को क्लींजर कैसे करें (How to Make Face Cleanser at Home)?

उत्तर – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आराम से अपने चेहरे पर क्लींजर कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या हम रोजाना क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं (Can We Use Cleansing Milk Daily)?

उत्तर – हां बिल्कुल, आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

प्रश्न – क्लींजिंग मिल्क से कितने मिनट तक मसाज करना चाहिए (Cleansing Milk Massage Time)?

उत्तर – क्लींजिंग मिल्क लगाकर कम से कम 5 मिनट तक अपने चेहरे को मसाज करना चाहिए।

यह भी पढ़े 5 बेस्ट फेस मास्क, जो त्वचा को दे एक अलग निखार

उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस Post के द्वारा Best Cleanser for Face के बारे में पता चल गया होगा। अब आप अपने लिए सबसे अच्छा क्लींज़र आराम से Buy कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 10 Best Face Cleanser in India का आर्टिकल सच में काम का लगा हो तो Please इसे सोशल साइट्स जैसे, Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर Share करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए मेरे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

4 thoughts on “चेहरे के लिए 10 सबसे अच्छे क्लींज़र – Best Cleanser for Face”

  1. I have read some excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to make the sort of excellent informative website.

    Reply
  2. I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble. You are incredible! Thanks!

    Reply

Leave a Comment