8 सबसे अच्छे एयर प्यूरीफायर, जो सांसों को दे आराम – Best Air Purifier 2024

8 Best Air Purifier 2024, जो सांसों को दे आराम 

दोस्तों सर्दियों में एयर पॉल्युशन का खतरा ज़्यादा होता है। ऐसे में बीमारियां ज़्यादा बढ़ती है और लोगों को इन्फेक्शन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए लोग अलग-अलग Company के एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर कौन सा है? अगर नहीं तो आप मेरी इस 8 Best Air Purifier की पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें Best Air Purifier for Home के बारे में डिटेल्स में।

8 Best Air Purifier

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एयर प्यूरीफायर क्या है, Air Purifier Purchase Guide क्या है, Best Air Purifier कौन सा है, एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कैसे करें, एयर प्यूरीफायर के फायदे क्या हैं इत्यादि।

8 Best Air PurifiersPrice
(1) Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter Check
(2) Voltas VAP26TWV Air Purifier, HEPA Filter Check
(3) Philips AC1215/20 Purifier, HEPA Filter Check
(4) Blue Star Air Purifier BS-AP300DAI Check
(5) Kent 15002 Aura Air Purifier, HEPA Technology Check
(6) Amazon Basics Air Purifier with 5-layer Filtration Check
(7) Honeywell Air Touch V2 Indoor Air Purifier Check
(8) Eureka Forbes Aeroguard AP 700EX Purifier, HEPA Filter Check

एयर प्यूरीफायर क्या होता है – What is Air Purifier for Home?

एयर प्यूरीफायर हवा से स्मोक, मिट्टी, पॉल्युशन, धूल और हार्मफुल पार्टिकल को साफ करने में Help करता है। इसके ज़रिए हानिकारक बैक्टीरिया, छोटे-छोटे कण और गंदगी को खत्म कर हवा को साफ बनाया जाता है, जिससे सांस लेना आसान होता है। साथ ही खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है।

एयर प्यूरीफायर खरीदने का तरीका – How to Buy Best Air Purifier?

जब भी आप एयर प्यूरिफायर खरीदें तो आप नीचे बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें। ऐसा करने से आप अपने लिए एक बेस्ट एयर प्यूरिफायर खरीद सकेंगे –

Air Purifier Buying Guide –

  • सबसे पहले अपना बजट सेट करें कि एयर प्यूरिफायर आपको कितने रेंज तक का लेना है।
  • अपने कमरे के साइज़ के हिसाब से ही एयर प्यूरीफायर खरीदें।
  • एयर प्यूरीफायर लेते वक्त टाइमर या बर्जर वाला एयर प्यूरीफायर ही खरीदें, क्योंकि यह रिमाइंड कराता है कि सफाई करना है।
  • हमेशा Powerful मोटर और कम बिजली से चलने वाला एयर प्यूरीफायर ही खरीदें।
  • यह चेक करें कि चाइल्ड लॉक लगा है या नहीं और कम आवाज़ वाला एयर प्यूरीफायर है या नहीं।
  • हमेशा टच बटन या पुश बटन वाला एयर फिल्टर ही खरीदें।
  • आईएसआई मार्क चेक करना ना भूलें।
  • ज़्यादा Warranty वाला एयर प्यूरीफायर ही लें।
  • एयर प्यूरीफायर की परफॉर्मेंस कैसी है यह भी चेक करें।
  • एयर फिल्टर का ध्यान रखें। इसमें दो फिल्टर आते हैं Composite और HEPA। इन दोनों में से HEPA ज़्यादा बेहतर साबित होता है।
  • ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदें जिसमें ऑटो रीस्टार्ट फंक्शन और कंट्रोल पैनल हो, जो आसानी से समझ आ जाए।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए

8 सबसे अच्छे एयर प्यूरीफायर – Best Air Purifier in India :

मार्केट में आपको बहुत सारे एयर प्यूरिफायर मिलेंगे, लेकिन वो आपके लिए बेहतर Options है कि नहीं यह Decide करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में मैं आपके लिए काफी रिसर्च करने के बाद बेस्ट प्यूरिफायर की एक लिस्ट लेकर आई हूं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक टॉप एयर प्यूरिफायर का सेलेक्शन आसानी से कर सकेंगे –

Top Air Purifier in India Review –

(1) एमआई एयर प्यूरीफायर – Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter :

Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter

Best Air Filter in India – यह मार्केट में सबसे ज़्यादा बिकने वाला लोगों का पसंदीदा एयर प्यूरीफायर है। इसमें True HEPA फ़िल्टर, प्राइमरी फ़िल्टर और एक्टीवेटेड कार्बन है, जो Bacteria, Virus, Dust और Smoke Particles को फिल्टर कर हवा साफ बनाता है। साथ ही इसमें आपको OLED Display भी मिलता है, जिसमें पीएम लेवल, टेंपरेचर, ऑपरेटिंग मोड, ह्यूमिडिटी और भी कई चीज़ें दिखाई देती हैं। इसमें CADR रेट 380m3 प्रति घंटे के हिसाब से होता है और इसमें 3 लेयर प्यूरिफिकेशन मैथर्ड का यूज हुआ है। इसलिए इसे सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर कहा जाता है।

(2) वोल्टास एयर प्यूरीफायर – Voltas VAP26TWV Air Purifier, HEPA Filter :

Voltas VAP26TWV Air Purifier, HEPA Filter

यह अब तक का बेस्ट एयर प्यूरीफायर है, जो वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। यह 6 स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर, फ्री फिल्टर, H-13 HEPA फिल्टर और एंटीबैक्टीरियल है, जो हवा साफ करके Healthy Air देने का काम करता है। इसका CADR रेटिंग 200m 3 प्रति घंटा है। साथ ही इसमें डस्ट सेंसर और 3 स्टेप स्पीड कंट्रोल भी है। यह 24 स्क्वायर मीटर तक के रूम के लिए एकदम परफेक्ट है।

(3) फिलिप्स एसी एयर प्यूरीफायर – Philips AC1215/20 Air Purifier, HEPA Filter :

Philips AC1215/20 Air Purifier, HEPA Filter

फिलिप्स एक जानी-मानी कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। फ्लिप्स के प्यूरिफायर में एयर प्यूरीफायर विटाशील्ड इंटेलीजेंट वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी है, जो 4 स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ आती है। इसके यूज से H1N1 वायरस भी फ़िल्टर किया जा सकता है। साथ ही CADR रेट 270 M3 प्रति घंटा तक है। इसमें आपको नाइट मोड, लो लाइट, लो साउंड मोड और चाइल्ड लॉक मिलता है और यह 226 और 333 स्क्वायर फीट के एरिया को अच्छे से Cover करता है। इसलिए यह भी बेस्ट एयर प्यूरीफायर कहलाता है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी किचन चिमनी, जो हेल्थी लाइफस्टाइल करे मेंटेन

(4) ब्लू स्टार एयर प्यूरीफायर – Blue Star Air Purifier BS-AP300DAI :

Blue Star Air Purifier BS-AP300DAI

यह Microbe Deactive+टेक्नोलॉजी और सेंस एयर के साथ मिलने वाला Best Air Purifier है। इसमें डिजिटल टाइमर, रियल टाइमर PM 2.5 रीडिंग, एक्टिव कार्बन फिल्टर, हेपा फिल्टर, 4 स्टेज प्यूरिफिकेशन फिल्टर, फिल्टर चेंज इंडिकेटर, टर्बो, टाइमर मो और 1, 2, 4 और 8 घंटे की सेटिंग भी मिलती है। यह 43 वॉट पॉवर कॉन्ज़्यूम करता है। साथ ही 300 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर कर हेल्थी एयर देने में Help करता है।

(5) केंट औरा एयर प्यूरीफायर – Kent 15002 Aura Air Purifier, HEPA Technology :

Kent 15002 Aura Air Purifier, HEPA Technology

केंट काफी मशहूर कंपनी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस कंपनी का एयर प्यूरीफायर Highly Efficient हेपा टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। वहीं इसमें आपको फिल्टर चेंज इंडिकेटर, एयर क्वालिटी सेंसर, चाइल्ड लॉक, लोनीज़र, टच कंट्रोल, डस्ट कलेक्शन टेक्नोलॉजी भी मिलती है। यह एयर प्यूरीफायर का CADR 180 एम 3/hr तक है। यह 290 स्क्वायर फीट को Cover करता है।

(6) एमाज़ॉन बेसिक्स एयर प्यूरीफायर – Amazon Basics Air Purifier with 5-layer Filtration :

अमेज़ॉन बेसिक्स एयर प्यूरीफायर

यह भी एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। यह शानदार डिज़ाइन वाला सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर है। यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे एक रूम से दूसरे रूम में शिफ्ट करना आसान होता है। इसमें लो साउंड मोड, ऑटोमैटिक मोड, ट्रू हेपा फिल्टर 5 प्लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, क्वालिटी इंडिकेटर, PM 2.5 डिस्प्ले इंडिकेटर और चाइल्ड मोड भी मिलता है। यह बेडरूम (Best Air Purifier for Bedroom) के लिए एकदम Perfect है, क्योंकि यह 35db लो नॉइस लेवल पर चलता है।

(7) हनीवेल एयर टच एयर प्यूरीफायर – Honeywell Air Touch V2 Indoor Air Purifier :

हनीवेल एयर टच एयर प्यूरीफायर

यह 99.99% माइक्रो एलजीरियन्स और एयर बोर्न पॉल्यूटेंट को फिल्टर करने की कैपेसिटी रखने वाला बेस्ट एयर प्यूरीफायर है। यह पैट डेंगर, बैक्टीरिया, स्मोक डस्ट, VOC वायरस, और पॉल्यूशन से घर में मौजूद लोगों को प्रोटेक्ट करने में Help करता है। साथ ही इसमें 3 स्टेज फिल्ट्रेशन प्रोसेसर हाई ग्रेड H13 HEPA, एक्टिवेटर कार्बन और फ्री फिल्टर होता है। इसमें CADR 250m 3 प्रति घंटे का है और 388 स्क्वायर फीट का कवरेज एरिया है। साथ ही इसमें आपको Real-Time पीएम 2.5 लेवल इंडिकेटर भी मिलता है।

(8) यूरेका फोर्ब्स ऐरोगार्ड प्यूरीफायर – Eureka Forbes Aeroguard AP 700EX Air Purifier, HEPA Filter :

यूरेका फोर्ब्स ऐरोगार्ड प्यूरीफायर

यह 6 स्टेट फिल्ट्रेशन फॉर फिल्टर मैक्स टेक्नोलॉजी वाला प्यूरीफायर है। इस एयर प्यूरीफायर में यूनिक H1N1 स्वाइन फ्लू रेजिस्टेंट फ़िल्टर, कंपलीट डिजीज प्रोटेक्शन सिस्टम, एंटी बैक्टीरिया फ़िल्टर, लंग फ़िल्टर, अल्ट्रा साइलेंट स्लीप मोड, चाइल्ड लॉक मोड, टाइमर मोड और ऑटो मोड भी मिलता है। यह 56m2 एरिया कवरेज और अस्थमा सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) सर्टिफाइड है।

यह भी पढ़ेंसबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा

एयर प्यूरीफायर के फायदे – Benefits of Air Purifier :

अपने घर, ऑफिस या जहां भी आप रहते हैं वहां पर एयर प्यूरिफायर लगाने के बहुत सारे लाभ हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बताने जा रही हूं –

  • एयर प्यूरीफायर के Use से हवा से पालतू जानवरों की रूसी और गंध को खत्म किया जाता है।
  • इसके इस्तेमाल से धूल, एलर्जी और पराग खत्म कर हवा को साफ किया जा सकता है।
  • यह तंबाकू और सिगरेट के धुएं को भी ट्रैप कर उससे होने वाली फेफड़ों की गंभीर बीमारियों से बचाता है।
  • यह रेडॉन गैस से सांस लेने से रोककर बॉडी के फेफड़ों को कैंसर से बचाने में Help करता है।
  • इसके उपयोग से इंडोर स्पेस के अंदर अस्थमा ट्रिगर के खतरे को कम किया जा सकता है। यह प्रॉब्लम खाने की स्मेल, परफ्यूम, छींखना, खाँसना और एयर फ्रेशनर के यूज से होती है।
  • एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल से बाहर के धुएं और प्रदूषण को रोककर फेफड़ों की Problems या फिर सांस लेने की दिक्कत से निजात पाई जा सकती है।

एयर प्यूरीफायर का उपयोग – Use of Air Purifier :

एक अच्छा एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले आपको उसके इस्तेमाल करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। आइए मैं आपको नीचे बताती हूं कि एयर प्यूरिफायर यूज करते वक्त किन किन बातों का ख्याल रखें –

  1. सबसे पहले एयर प्यूरीफायर को सही जगह पर लगाएं।
  2. जहां आप सोते हो या काम करते हैं, वहीं पर एयर प्यूरीफायर को लगाएं।
  3. एयर प्यूरीफायर चलाने से पहले सारे खिड़की-दरवाज़े अच्छे से बंद कर दें।
  4. जब आप घर पर हो तभी एयर प्यूरीफायर का Use करें।
  5. एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को साफ करना और सही टाइम पर बदलना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह धूल और बहुत सारी अशुद्धियों को दूर करने में मेन रोल निभाते हैं।
  6. कार्बन फिल्टर को कम से कम 3 महीने और हेपा फिल्टर को 12 से 18 महीने में बदलें।
  7. एयर प्यूरीफायर को दीवार से सटाकर या ढक कर ना रखें।

यह भी पढ़ें8 सबसे अच्छे एग्जॉस्ट फैन, जो दूषित हवा करे बाहर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :

प्रश्न – एयर प्यूरीफायर का मतलब क्या होता है (What does Air Purifier Mean)?

उत्तर – एयर प्यूरीफायर एक ऐसी मशीन या एयर क्लीनर होता है, जो बंद जगह जैसे घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में अंदर की हवा में मौजूद दूषित पदार्थों को अलग करके हवा को साफ करने में मदद करता है।

प्रश्न – एयर प्यूरीफायर का रेट क्या है (What is the Price of Air Purifier)?

उत्तर – एयर प्यूरीफायर का रेट आप ऊपर दिए गए बेस्ट एयर प्यूरीफायर के बटन्स पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – एयर प्यूरीफायर का क्या काम है (What is the Function of Air Purifier)?

उत्तर – एयर प्यूरीफायर हवा से अशुद्धियां दूर करता है।

प्रश्न – मुझे एयर प्यूरीफायर का उपयोग कब करना चाहिए (When Should I Use an Air Purifier)?

उत्तर – जब आपके आस पास का वातावरण अशुद्ध हो और आपको साफ हवा न मिले, तब आपको एयर प्यूरीफायर का उपयोग कब करना चाहिए।

प्रश्न – सबसे अच्छी एयर प्यूरीफायर तकनीक कौन सी है (Which is the Best Air Purifier Technology)?

उत्तर – सबसे अच्छी एयर प्यूरीफायर तकनीक HEPA तकनीक है।

प्रश्न – क्या फिलिप्स एयर प्यूरीफायर अच्छा है (is Philips Air Purifier Good)?

उत्तर – हां, इस पोस्ट में बताया गया फिलिप्स एसी एयर प्यूरीफायर एक बेस्ट प्यूरिफायर है।

प्रश्न – एयर प्यूरीफायर कहां लगाते हैं (Where to Put Air Purifiers)?

उत्तर – एयर प्यूरीफायर को हमेशा वहां लगाना चाहिए, जहां पर आप अपना अधिक समय बिताते हैं। ताकि आप ज्यादा देर तक शुद्ध हवा का आनंद उठा सकें।

प्रश्न – क्या एयर प्यूरीफायर सच में काम करता है (Do Air Purifiers Really Work)?

उत्तर – हाँ, एयर प्यूरीफायर सच में काम करता है। यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को साफ़ करके आपको फ्रेश एयर देता है।

यह भी पढ़ेंमच्छर मारने की 7 सबसे अच्छी मशीन

उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Air Purifiers के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छा एयर प्यूरीफायर आराम से Buy कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 8 Best Air Purifier in India का आर्टिकल सच में हेल्पफुल लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products Buy करने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!

2 thoughts on “8 सबसे अच्छे एयर प्यूरीफायर, जो सांसों को दे आराम – Best Air Purifier 2024”

Leave a Comment